Pm suraksha Bima Yojana in Hindi | Pradhan mantri suraksha Bima Yojana 2023 | Pradhan mantri Bima Yojana | prime minister Bima Yojana in Hindi | pradhan mantri ramban suraksha bima yojana apply online | pradhan mantri suraksha bima yojana pdf
दुर्घटना कभी भी हो सकती है जिससे लोगों की जिंदगी बदल जाती है और ज्यादातर तबाह हो जाती है। दुर्घटना से मौत और दिव्यांगता का दर्द तो महसूस होता ही है साथ में आर्थिक भोज, मेडिकल का खर्चा, आय का नुकसान, आग पर घी का काम करते हैं।
यह समस्या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए और भी दर्दनाक है जिनके पास कोई बीमा योजना का लाभ नहीं होता और उनकी जिंदगी पहले से ही मुश्किल होती है।
ऐसी समस्या के समाधान करने के लिए भारतीय सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को शुरू किया जिसके अंतर्गत हर व्यक्ति को बीमा योजना की सहायता से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई है ताकि लोगों को दुर्घटना के समय वित्तीय बोझ की मार न सहनी पड़े।
Pm suraksha Bima Yojana in Hindi में घर बैठे कैसे registration करें, यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसमें आवेदन देने के लिए क्या आवश्यकता है, क्या जरूरतें हैं और इससे कैसे लाभ लें।
अगर आप prime minister Bima Yojana से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Pradhan mantri suraksha Bima Yojana me kaise apply kare.
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana details
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है?
PMSBY (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) भारतीय सरकार द्वारा 9 मई 2015 को लांच किया गया था। इस योजना के अंतर्गत सरकार दुर्घटना मौत या दिव्यांगत की स्तिथि में नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। यह योजना सुनिश्चित करती है कि लाभार्थियों के पास किफायती insurance coverage की सुविधा है और वह आर्थिक बोझ से उठ सकते हैं अगर किसी दुर्घटना से प्रभावित हो जाते हैं तो।
इस योजना को Public Sector General Insurance Companies या कोई दूसरी General Insurance Company द्वारा पेश किया जाता है जो बैंक के साथ साझेदारी में काम करती हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कितने रुपए का होता है? PM Suraksha Bima Yojana premium
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक सरकारी योजना है इसलिए इसका premium low है और इसमें कम रुपए लगते हैं।
- इसका सालाना premium है ₹12.
- इस योजना में premium खुद-ब-खुद लाभार्थी के बैंक खाते से हर साल डेबिट कर लिया जाता है।
- यह premium 1 June या उससे पहले बैंक में “auto debit” facility के जरिए ले लिया जाएगा।
Also Read: Vishwakarma shram samman yojana
PMSBY coverage duration
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की कवरेज duration हर साल 1 जून से 31 मई तक होगी हालांकि कुछ जगहों पर अगर “auto debit” facility के कारण 1 जून के बाद डेबिट होता है तो अगली बार coverage महीने की पहली date से होगी।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा की समाप्ति | PMSBY termination
इन स्थितियों के कारण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना insurance cover की समाप्ति हो सकती है जिनमें लाभार्थी को कोई लाभ नहीं मिलेगा-
- 70 साल की उम्र पहुंचने पर।
- बैंक खाता बंद करने पर या insurance को चलाए रखने के लिए न्यूनतम balance ना बनाने पर।
- अगर कोई व्यक्ति एक से ज्यादा अकाउंट बनाकर insurance cover का लाभ उठाता है तो उसका insurance सिर्फ एक ही अकाउंट तक सीमित कर दिया जाएगा और दूसरा अकाउंट का premium ले लिया जाएगा।
- अगर किसी टेक्निकल या administrative issue के कारण insurance cover समाप्त होता है तो वह सालाना premium की रसीद द्वारा दोबारा खोला जा सकता है।
- बैंक लाभार्थी के खाते से खुद पैसे debit करेंगे इसी महीने में जिसमें auto debit facility रखी गई है (ज्यादातर मई में) और उसी महीने insurance कंपनी को वह premium भेज देंगे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्या अंतर है?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में काफी अंतर है।
PMJJBY | PMSBY | |
Premium | ₹330 | ₹12 |
प्रकार | Life insurance | Accident insurance |
लाभ | गुजरने पर परिवार को ₹2 लाख | गुजरने पर परिवार को ₹2 लाख,Permanent दिव्यांगता पर ₹2 लाख, partial दिव्यांगता पर ₹1 लाख |
उम्र | 18 साल से 50 साल | 18 साल से 70 साल |
Age extend | 50 साल से 55 तक बढ़ाया जा सकता है | 70 साल |
Also Read: Mukhyamantri Yuva swarojgar Yojana UP
Pm suraksha Bima Yojana Overview
Terms | Details |
State | All India |
Website | https://jansuraksha.gov.in/Default.aspx |
Launch year | 2015 |
Department | Department of Financial Services |
Objective | दुर्घटना मौत या दिव्यांगत की स्तिथि में नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा |
Helpline | 100 180 11118 |
Prime minister Bima Yojana in Hindi उद्देश्य
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य है-
👉 वित्तीय सुरक्षा– किसी भी दुर्घटना से मौत हो सकती है या दिव्यांगता की स्थिति में पहुंच सकते हैं जिससे एक व्यक्ति और उसके परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ता है। यह योजना इन परिवारों को दुर्घटना के समय वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है जिससे परिवार अपने मेडिकल का खर्चा उठा सकें, आय के नुकसान और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर सकें।
👉 पिछड़े वर्ग के समुदाय को शामिल करना– प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य है उन लोगों तक पहुंचना जो पिछड़े वर्ग से संबंधित है और जिन पर कई आर्थिक प्रतिबंध हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार काफी कम रुपए में premium प्रदान करते हैं जिससे हर व्यक्ति के लिए यह किफायती बनता है।
👉 आसान प्रोसेस– ऐसी योजना की सबसे बड़ी विशेषता है कि इससे जुड़ना बहुत ही सरल और आसान है जो नागरिक के बैंक अकाउंट से किया जा सकता है। यह 18 से 70 साल उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है जिनका खाता उस बैंक में है जो इस योजना से जुड़े हुए हैं।
👉 सरकार का सपोर्ट– यह एक सरकारी योजना है इसलिए लोगों को इसमें विश्वास है। यह योजना बैंक द्वारा चलाई जाती है जो insurance कंपनियों से जुड़े हैं और सरकार इनको promote करती है, premium प्रदान करती है।
Also Read: Rojgar Mela List check
Pradhan mantri suraksha Bima Yojana eligibility
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना insurance scheme है जो भारतीय सरकार ने शुरू की है ताकि नागरिकों को मौत या दिव्यांगता बीमा coverage मिल सके। इस योजना की पात्रता है
- आवेदक की उम्र 18 साल से 70 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास उस बैंक में खाता होना चाहिए जो योजना के लिए पात्र हो।
Documents required Pradhan mantri Bima Yojana
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर ID, passport, driving लाइसेंस, pan कार्ड)
- आधार कार्ड से जुड़ा बैंक अकाउंट
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Apply online
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपने बैंक की online net banking वेबसाइट पर जाएं।
- Netbanking के होमपेज पर PMSBY खोजें।
- योजना मिल जाने पर उसको खोल लें।
- आवेदन पत्र में basic details और nominee की जानकारी भरें।
- आवेक को auto debit facility की अनुमति देनी होगी।
Also Read: Mid day meal yojana

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Apply offline
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में offline आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने savings अकाउंट बैंक ब्रांच में जाना होगा और वहां PMSBY फॉर्म भरना होगा।
- या वह इस लिंक के ज़रिए फॉर्म download कर सकता है।
- फॉर्म में details भरें और जरूरी दस्तावेज जोड़ें।
- इस आवदेन पत्र को बैंक में submit करें।
- आवेदन पूर्ण हो जाने पर आवेदक को Acknowledgement Slip-cum-certificate of Insurance मिलेगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना claim
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में claim लेने के लिए
- लाभार्थी की मौत या दुर्घटना होने के 30 दिन के अंदर लाभार्थी/ nominee को claim file करनी होगी। Claim form यहां चेक करें।
- बैंक/ post office को चेक करना होगा कि claim मौत/ दिव्यांगता के लिए है।
- बैंक/ post office को चेक करना होगा कि claim form भरा जा चुका है जिसमें यह दतावेज जुड़े हैं
- मौत या दिव्यांगता का proof
- लाभार्थी या nominee का आधार कार्ड और pan card
- KYC document (आधार, pan कार्ड, passport, driving लाइसेंस, mgnrega कार्ड)
- पासबुक के पहले 2 page
- कानूनी वारिस होने का proof (अगर nominee के इलावा कोई और claim कर रहा है)
- बैंक/ post office का अधिकारी claim form की सारी जानकारी चेक करेगा, बैंक खाते में जानकारी चेक करेगा और claim फॉर्म में उस जानकारी को भरेगा।
- बैंक/ post office अधिकारी KYC document को चेक करेगा।
- फिर वह उसे 7 दिन के अंदर insurance कंपनी को भेज देगा।
- Insurance कंपनी सत्यापन करेगी कि लाभार्थी का नाम policy से जुड़ा है। साथ में यह चेक करेगी कि claim किसी दूसरी insurance कंपनी द्वारा चुका दिया गया है या नहीं।
- 7 दिनों के अंदर claim को प्रोसेस कर दिया जाएगा और बैंक तक पहुंच जाएगा।
- Claim पूर्ण हो जाने पर बैंक और लाभार्थी के पास message पहुंच जाएगा।
मौत का proof– Death certificate/ hospital discharge/ post mortem रिपोर्ट/ FIR/पंचनामा
दिव्यांगता का proof– 1. FIR/पंचनामा, साथ में 2. Disability certificate और 3. Hospital record
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana benefits
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी की दुर्घटना मौत के बाद उसके nominee को ₹2 लाख मिलेंगे।
- अगर दुर्घटना के दौरान लाभार्थी की दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर चले जाते हैं तो उसे ₹2 लाख मिलते हैं। एक हाथ/ एक आंख/ एक पैर चला जाता है तो उसे ₹2 लाख मिलते हैं।
- अगर दुर्घटना के दौरान लाभार्थी का एक हाथ/ एक आंख या एक पैर चला जाता है तो उसे ₹1 लाख मिलते हैं।
Also Read: Viklang pension list
Pradhan mantri suraksha Bima Yojana Helpline
✅ Toll Free Number: 100-180-11118, 1800-110-001
✅ State wise toll free number: https://jansuraksha.gov.in/files/STATEWISETOLLFREE.pdf
PMSBY Important links
Download PMSBY Certificate
PMSBY Consent-Cum-Declaration
PMSBY Claim procedure
PMSBY Claim-cum-discharge Form
Rules for PMSBY-Hindi
Rules for PMSBY – English
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कब शुरू किया गया?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को 9 मई 2015 को शुरू किया गया था।
बीमा योजना के लाभार्थी की मौत हो जाने पर पैसे किसके खाते में जाते हैं?
बीमा योजना के लाभार्थी के मौत हो जाने पर insurance claim को nominee ले सकता है या लाभार्थी का कानूनी वारिस अगर को nominee नहीं चुना गया है।
Claim का mode of payment क्या है?
Claim करने पर राशि सीधा claimant/ लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचा दी जायेगी।
क्या लाभार्थी के suicide पर परिवार को claim मिलेगा?
नहीं, यह योजना सिर्फ accidents/ दुर्घटनाओं के लिए है।
क्या कोई लाभार्थी योजना को exit करके दोबारा join कर सकता है?
जी हां, कोई भी लाभार्थी इस योजना को सालाना premium भर के दोबारा join कर सकता है।
क्या joint बैंक अकाउंट के अंदर सभी लोग योजना में जुड़ सकते हैं?
जी हां, joint account के अंदर सभी लोग ₹20/person premium लेकर auto debit facility से join कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंदर कौन से बैंक अकाउंट योग्य हैं?
Institutional अकाउंट के इलावा सभी बैंक अकाउंट इस योजना के योग्य हैं।
क्या NRI इस योजना के योग्य हैं?
कोई भी NRI इस योजना में किसी भारतीय बैंक से जुड़कर लाभ ले सकता है। हालांकि claim के वक्त उसे भारतीय मुद्रा में claim दिया जाएगा।
क्या लाभार्थी के missing होने पर परंतु death verify ना होने पर claimant को insurance claim मिल सकता है?
यह योजना सिर्फ दुर्घटना से हुई मौतों का claim प्रदान करती है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI
SBI bank प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ा है इसलिए इस बैंक के खाते में आप योजना का लाभ ले सकते हैं।
7 thoughts on “Pradhan Mantri Suraksha Bima yojana apply”