CSC Digital Seva Kendra online apply | VLE कैसे बने?

CSC Digital Seva Kendra login | Digital Seva Kendra registration | CSC kendra requirements | Jan Seva kendra elgibility | Grahak seva kendra benefits | VLE application process

आज के युग में technology और ऑनलाइन सेवाओं की पहुंच हर व्यक्ति बहुत ही महत्वपूर्ण बन गई है। हमारे देश में आज भी ऐसे कई शहर, गांव, कोने हैं खान बैंकिंग सुविधाएं, सरकारी योजनाओं की पहुंच नहीं है। सरकार इन लोगों के लिए योजनाएं तो बनाती हैं पर वे इन तक कभी पहुंच ही नहीं पाती क्योंकि इन जगहों पर infrastructure developed नहीं है। इस कारण इन लोगों से gap बढ़ता जाता है चाहे वह digital हो या financial। 

इस समस्या का समाधान निकालने के लिए भारतीय सरकार ने digital seva kendra की शुरुआत की जिसका कार्य है देश के कोने कोने में नागरिकों को सरकारी योजनाओं और वित्तीय सेवाओं से जोड़ना। 

Digital Seva Kendra VLE के पात्र कौन है, इसके बारे में नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस yojna के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप digital seva kendra के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि विद्यार्थी प्रोत्साहन digital seva kendra vle में कैसे apply kare।

Google NewsJoin
Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Digital Seva Kendra 2023

VLE का मतलब होता है Village level entrepreneurs, यह लोग अपने गांव/ शहर में digital seva kendra को शुरू कर रोजगार कमाने का मौका प्राप्त कर सकते हैं और दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं। इन केंद्रों में नागरिक सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।  

डिजिटल सेवा केंद्र क्या है? Digital seva kendra kya hai?

Digital seva kendra एक one stop केंद्र है जहां सभी नागरिक सरकारी डिजिटल और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इन्हें CSC common service centers के नाम से भी जाना जाता है। Digital India Programme के अंर्तगत इस पहल को शुरू किया गया है जहां देश के कोने कोने को सरकारी सेवाओं के साथ connect किया जाता है। 

यह centers sarkari, समाजिक और वित्तीय सहायता को प्रदान करते हैं कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, entertainment, payments, आदि क्षेत्रों में। भारत में ऐसे कई हजारों केंद्र हैं जो विभिन्न प्रकार की सुविधाओं प्रदान की जाती हैं-

  • आधार– aadhaar enrollment, आधार update, आधार से बैंक खाता जोड़ना
  • Pan card– pan card आवेदन, pan card update, pan संबंधित सवाल
  • Passport– पासपोर्ट आवेदन, पासपोर्ट tracking, passport renew
  • Driving लाइसेंस– driving license आवेदन, ड्राइविंग license renew, driving license संबंधित सवाल
  • Election सेवा
  • जन्म प्रमाण पत्र– जन्म प्रमाण पत्र बनवाना
  • बीमा/ insurance– जीवन बीमा, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
  • Ration card– आवेदन, details update
  • Bus ticket, flight ticket– ticket booking, ticket cancellation, दर्शन बुकिंग

डिजिटल सेवा केंद्र नागरिकों के लिए बेहतर जरिया है कि वह सरकारी सेवाओं से जुड़ सकें क्योंकि हर व्यक्ति सरकारी दफ्तर में नहीं जा सकता। इसलिए इन डिजिटल सेवा केंद्रों की मदद से नागरिकों तक सरकार की सेवाएं पहुंचाई जा सकती हैं और उन्हें डिजिटल साक्षरता प्रदान की जा सकती है।

Also Read: Grahak Seva Kendra CSP Registration | Eligiblity, requirements, income, charges

Digital gramin seva kendra yojana details

TermsDetails
State All India 
Website csc.gov.in 
DepartmentMinistry of Electronics and Information Technology
Year2023
Objectiveदेश के सभी कोनों में सरकारी सुविधाएं पहुंचाना
Launched byGovt of India
Helpline1800 121 3468

CSC digital seva kendra objective (डिजिटल सेवा केंद्र उद्देश्य) 

Digital seva kendra का उद्देश्य है-

  • डिजिटल सेवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य है नागरिकों को सशक्त बनाना खासकर जो लोग गांव और बीहड़ इलाकों में रहते हैं। इस पहल के अंतर्गत लोगों को digital सेवाओं से परिचित कराया जाता है ताकि वे डिजिटल दुनिया की साक्षरता प्राप्त कर सकें। इससे लोगों को digital economy में समान अवसर प्राप्त होता है।
  • इस केंद्र के कारण नागरिक सरकारी सेवाओं का बेहतर लाभ उठा पाएंगे। यह सेवा केंद्र नागरिकों की पहुंच में होते हैं और तेजी से काम करते हैं। जब लोगों को दूर जाना पड़ता है तो वे अपनी तरफ से दिलचस्पी नहीं लेते पर जब यह सेवाओं नजदीक होंगी तो वे योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहेंगे।
  • डिजिटल सेवा केंद्र नागरिकों की मदद तो करता ही है साथ में यह कई लोगों को रोजगार प्रदान करता हैVillage level entrepreneurs अपना उद्योग शुरू कर सकते हैं और इनमें काम करने वाले कर्मचारी नौकरी पा सकते हैं।
  • Digital सेवाओं का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें पारदर्शिता, प्रभावशीलता और सुरक्षा बनी रहती है। इसमें भ्रष्टाचार कम होता है, paperwork कम होता है, और स्पीड बढ़ती है।
  • डिजिटल सेवा केंद्र की मदद से नागरिक बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इनकी मदद से लोग insurance, loan, वित्तीय योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। 

Also Read: मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023

Digital seva kendra VLE eligibility (डिजिटल सेवा केंद्र बनाने के लिए पात्रता)

Digital seva kendra खोलने के लिए पात्रता चाहिए-

  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक जहां डिजिटल सेवा केंद्र खोलना चाहता है उस जगह का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास TEC नंबर होना चाहिए या SHG, RDD जैसी योजनाओं के अंर्तगत पंजीकृत होना चाहिए।
  • Valid आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक न्यूनतम 10वी कक्षा पार होना चाहिए।
  • आवेदक का criminal record साफ होना चाहिए।
  • कंप्यूटर, laptop, technical knowledge होनी चाहिए
  • आवेदक परिश्रमी स्वभाव का होना चाहिए।

ALso Read: PM kisan yojana list | 14th Installment beneficiary list check 2023

CSC Seva kendra requirements (जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यकताएं)

एक डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए इन आवश्यकताओं को पूरा करना जरूरी है-

  • 120GB या अधिक hard disk drive
  • 512MB से ज्यादा RAM
  • CD, DVD drive
  • 4 घंटे से ज्यादा की battery backup
  • Scanner
  • Printer, color printer
  • Webcam या डिजिटल camera
  • न्यूनतम एक computer जिसमें Licensed Operating system और UPS हो 
  • Internet connection होना चाहिए कम से कम 128kbps uploading speed के साथ
  • बिजली के backup का प्रावधान होना चाहिए

Also Read: Pradhan Mantri Suraksha Bima yojana apply

Documents required (जन सेवा केंद्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज) 

  • TEC number (Telecentre Entrepreneur Course)
  • Email id
  • Mobile number
  • Bank खाता- Cancelled check या पासबुक की copy 
  • पासपोर्ट size photo
  • निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार, वोटर id)
  • आधार कार्ड
  • Educational qualification certificates 
  • Character police verification certificate

Digital Seva Kendra के लिए आवेदन कैद करें? (CSC Digital Seva Kendra registration)

Digital Seva Kendra में आवेदन करने के लिए आपको csc.gov.in या digitalseva.csc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 

digital seva kendra
  1. यहां Connect ऑप्शन में Registration लिंक पर click करें।
  2. अगले पेज आप आपको Apply बटन के नीचे New Registration पर click करना है। Registration form direct link↗️
  3. फिर आपको Registration form भरना है। इसमें application type > CSC VLE चुनें।
  4. फिर अपना TEC certificate number लिखें। TEC का मतलब है Telecentre Entrepreneur Course जिसमें एक व्यक्ति को VLE बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
  5. इसके बाद मोबाइल नंबर और captcha code भरें
  6. आपका registration पूर्ण हो जायेगा।
  7. Registration के बाद आवेदक को Personal, residential, kiosk, banking, document, infrastructure, certification, आदि की details भरनी होंगी। 
  8. सभी details को review करें और Submit बटन पर दबाएं।
  9. इसके बाद एक application ID आपको मिलेगी और इसका acknowledgement email पर भी भेजा जायेगा।
  10. इसके बाद आपके आवेदन की पुष्टि होगी और सत्यापन के बाद आपको Village level Entrepreneur बना दिया जाएगा।
  11. साथ ही email पर आपको CSC ID भेजी जाएगी।

यह प्रक्रिया निशुल्क/ free है, इसका कोई खर्चा नहीं है।

Google NewsJoin
Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

VLE की duties (VLE responsibilities)

एक village level entrepreneur की जिम्मेदारियां हैं-

  • Digital seva kendra में सेवाएं smoothly प्रदान करना
  • Kiosk केंद्र को 8am से 8pm तक कार्यशील रखना।
  • यह सुनिश्चित करना कि kendra पूरी सुरक्षा और सुविधा के साथ public place पर हो। 

VLE Application status check (Digital Seva kendra स्टेटस चेक कैसे करें)

अपनी digital seva kendra VLE application status को जांचने के लिए csc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  1. फिर VLE Registration पर दबाएं और Apply बटन पर click करें।
  2. फिर Status check ऑप्शन पर दबाएं और अपनी application id भरें। Check status direct link↗️
  3. अब captcha code भरें और Submit बटन पर दबाएं।

डिजिटल सेवा केंद्र सेवाएँ (Digital Seva Kendra Services)

Aadhaar

  • Aadhaar Demographic Update
  • Aadhaar Mobile Update
  • Best Finger Detection
  • Aadhaar eKYC PVC Print

Agriculture

  • Agricultural Machine Store
  • Online Store
  • Farmer Registration
  • Marketplace

Banking And Pension

  • RAP Registration
  • Basic Banking Course
  • Life Certificate (LIC)
  • Pin Pad Device Payment Service

Education

  • SCLM Registration
  • SCLM Admission
  • Tally Certification
  • eLegal Consultancy

Election

  • Punjab Election Services
  • Uttarakhand Election Services
  • Meghalaya Election Services
  • Rajasthan Election Services

Electricity

  • Online Bill Payment (Non-RAPDRP)
  • Online Bill Payment (RAPDRP)
  • Online Bill Payment

Government

  • Birth and Death Application
  • Forest Services
  • Online FIR
  • Ration Card Services

Health

  • Super Speciality Consultation
  • Telemedicine
  • Jan Aushadhi Registration
  • Jiva Telemedicine

Insurance

  • Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna
  • Farmer Package Policy
  • Life Insurance
  • Personal Accidental

Skills

  • CAD Registration
  • Self Animation Course
  • Digital Unnati
  • Training Courses

Travel

  • Darshan Booking
  • Bus Ticket Booking
  • Flight Tickets
  • Bus Tickets

Others

> PM kanya ashirwad yojana
> Swayam Sahayta Samuh | Self Help Groups क्या हैं?
> Atal gramin Jan Kalyan yojana details | Online apply
> Free silai machine yojana 2023 | Apply now

डिजिटल सेवा केंद्र के लाभ (Digital grameen Seva Kendra benefits) 

डिजिटल सेवा केंद्र के कई लाभ हैं जैसे-

  • डिजिटल सेवा केंद्र आपकी सेवाओं को जल्दी प्रोसेस कर सकते हैं। सरकारी कायलयों के विपरीत डिजिटल सेवा केंद्र में इतनी भीड़ नहीं होती, वहां नागरिकों को बड़ी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ता
  • डिजिटल सेवा केंद्र आपकी जानकारी को सुरक्षित रहते हैं। अगर किसी को इंटरनेट और डिजिटल दुनिया की साक्षरता नहीं है, तो उसे आसानी से कोई भी फंसा सकता है। पर डिजिटल सेवा केंद्र में कर्मचारी इस कार्य में trained होते हैं और वह आपकी जानकारी को सुरक्षित रखते हैं।
  • डिजिटल सेवा केंद्र देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित हैं जिन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। सरकारी कार्यालयों के विपरीत से ज्यादा मात्रा में हैं इसलिए कोई भी व्यक्ति इन्हें आसानी से ढूंढ सकता है।
  • इन सेवा केंद्रों में सेवाओं की लागत नाममात्र दर पर होती है। इससे नागरिकों के यात्रा का खर्चा भी कम होता है और इन केंद्रों में कागज़ का न्यूनतम उपयोग होता है। ज्यादातर काम यहां ऑनलाइन mode से होता है जो खर्च को कम करता है।
  • डिजिटल केंद्रों की मदद से पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ती है। Online process की वजह से भ्रष्टाचार कम होता है और सभी transactions को digital record या track किया जा सकता है।
  • डिजिटल सेवा केंद्र की मदद से village level entrepreneurs को रोजगार का मौका मिलता है। वे खुद तो paise कमाते ही हैं साथ में कर्मचारियों को भी काम पर रखते हैं जिनको नौकरी मिलती है।
  • इन केंद्रों के करना नागरिकों को डिजिटल साक्षरता प्राप्त होती है। वे डिजिटल अवसरों का फायदा ले सकते हैं और सशक्त बन सकते हैं।

Important links

Digital Seva Kendra VLE Registration
TEC Certificate

Google NewsJoin
Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Helpline number

Toll free number: 1800 121 3468, 011-49754923, 011-49754924
9:30am- 6pm all working days

Address: Ministry of Electronics & Information technology
Electronics Niketan, 6, CGO Complex, Lodhi Road, CGO Complex, Pragati Vihar
New Delhi, 110003

Email: helpdesk@csc.gov.in

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Questions

क्या आवेदन दोबारा कर सकते हैं?

हां, आवेदन को reject होने पर फिर दे सकते हैं।

VID क्या है?

Virtual ID एक 16 अंक का temporary number है जो आधार कार्ड पर आधार कार्ड नंबर के इलावा उपस्थित होता है।

CSC id को surrender कैसे करें?

CSC id को surrender करने के लिए इस लिंक पर दबाएं। इस फॉर्म को download करें और भरें। Sign करके इसे state team head को submit करें जो इसे CSC से साझा करेंगे। फिर सभी details की पुष्टि होगी और CSC id deactivate कर दी जायेगी।

2 thoughts on “CSC Digital Seva Kendra online apply | VLE कैसे बने?”

Leave a Comment