Divyang pension list | Viklang pension list | Viklang pension 2023
विकलांगता के कारण एक व्यक्ति के जीवन में बहुत कठिनाइयां आती है और उसकी जिंदगी पूरी तरीके से बदल जाती है। उसका रोजगार छूट जाता है और वह कभी भी एक नॉर्मल जिंदगी व्यतीत नहीं कर सकता। जो विकलांग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं उनके लिए समस्याएं और भी ज्यादा है क्योंकि वह जीवन के सामान्य जरूरतों को भी पूरा नहीं कर सकते और अपने मेडिकल का खर्चा नहीं निकाल सकते।
इसी समस्या का समाधान करने के लिए विकलांग पेंशन योजना को शुरू किया गया जिसमें सरकार एक दिव्यांग आदमी को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। दिव्यांग को हर महीने कुछ राशि दी जाती है जो उसके रोजगार का माध्यम बन सकती है और उसके जीवन का स्तर बढ़ा सकती है। इस पेंशन की मदद से वह आत्मनिर्भर बन सकता है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है।
Viklang pension list को घर बैठे कैसे देखें यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि यह योजना किस बारे में है, इसे कैसे चेक करें, डाउनलोड कैसे करें।
अगर आप viklang pension से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि viklang pension list kaise check kare.
विकलांग पेंशन लिस्ट 2023
विकलांग पेंशन स्कीम को भारतीय सरकार ने 2009 में launch किया था। इस योजना को Indira Gandhi National Disability Pension scheme के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा निर्मित किया गया था जिसके अंतर्गत विकलांग लोगों को हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना में हर महीने 18 से 59 उम्र के लोगों को जो गरीबी रेखा के नीचे हैं ₹200 प्रदान किए जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य है समाज में विकलांग लोगों को समान अवसर प्रदान करवाना और जिनके पास रोजगार नहीं है और वह गरीबी रेखा से नीचे है उनको किसी तरह से सहायता प्रदान करना।
विकलांग पेंशन योजना दो तरह की होती है –
- पहली Indira Gandhi National disability pension scheme जो राष्ट्रीय स्तर पर है।
- दूसरी राज्य सरकार की पेंशन स्कीम जो हर राज्य में अलग-अलग है।
पहली योजना में आपको सिर्फ ₹200 हर महीने मिलते हैं पर राज्य सरकार की योजना में हर महीने ₹2500 से ₹3000 मिलते हैं जो हर राज्य के लिए अलग-अलग राशि होती है।
एक दिव्यांग व्यक्ति इन दोनों योजनाओं में से सिर्फ एक का ही लाभ ले सकता है क्योंकि इन योजनाओं में पात्रता है कि व्यक्ति सिर्फ एक पेंशन scheme का ही लाभ ले सकता है।
Also Read: Udan yojana | Udan yojana latest update
SSPY gov in pension list Overview
Terms | Details |
State | All India |
Scheme type | Central Government scheme |
Website | https://nsap.nic.in/ |
Department | Ministry of Rural Development |
Objective | विकलांग लोगों के वित्तीय सहायता प्रदान करना |
Helpline | 1800-111-555 |
विकलांग पेंशन लिस्ट 2023 objective | विकलांग
दिव्यांग पेंशन स्कीम सरकार द्वारा निर्मित एक बेहतरीन योजना है जो विकलांग लोगों के वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसमें इतने पैसे तो नहीं होते कि पूरा घर चल सके पर इतने जरूर होते हैं कि विकलांग हर महीने अपनी सपोर्ट के लिए चीजों को खरीद सके और थोड़ा बहुत खर्चा निकाल सके।
इस योजना का उद्देश्य है-
- जीवन स्तर को बढ़ाना– यह योजना विकलांग की जीवन स्तर को बढ़ाने में मदद करती है उनको हर महीने कुछ राशि प्रदान करके जो वह अपने इलाज और सामान खरीदने में लगा सकते हैं।
- वित्तीय सहायता प्रदान करना– इस योजना से दिव्यांग को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो पात्रता पूरी करते हैं।
- सामाजिक सुरक्षा देना– यह योजना विकलांग नागरिक को रोजगार देकर सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने में मदद करती है।
- दिव्यांग को सशक्त बनाना– ऐसी योजना की मदद से विकलांग आत्मनिर्भरता और गरिमा के साथ जी सकता है।
- समान अवसर प्रदान करना– यह योजना सुनिश्चित करती है कि हर आदमी को समान अवसर प्राप्त हो चाहे वह विकलांग क्यों ना हो।
दिव्यांग के लिए मासिक Amount– ₹1000
Leprosy patient के लिए मासिक अमाउंट– ₹3000
ध्यान दें कि हर योजना, राज्य में अलग राशि मिलती है।
Also Read:
Viklang pension ki list eligibility | विकलांग
विकलांग पेंशन लिस्ट की पात्रता है
- आवेदक एक विकलांग होना चाहिए और सरकार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय एक limit से कम होनी चाहिए जो सरकार द्वारा रखी गई है।
- गांव में– ₹46,080
- शहर में– ₹56,460
- आवेदक सरकार की तरफ से प्रदान की गई किसी दूसरी पेंशन योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
- आवेदक की विकलांगता 40% से ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
Viklang pension list requirement | विकलांग
विकलांग पेंशन आवेदन के लिए हर राज्य में अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है। ऐसे कुछ दस्तावेज जिनकी आमतौर पर हर राज्य में जरूरत पड़ती है वे हैं-
- विकलांग प्रमाण पत्र– यह पत्र एक मेडिकल अफसर द्वारा बनाया जाता है जिसमें विकलांगता का प्रकार और स्तर लिखा होता है। आप इसे online भी बना सकते हैं।
- Identity proof (आधार कार्ड, pan कार्ड, वोटर ID, passport)
- Address proof (आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिल, driving लाइसेंस)
- आय प्रमाण पत्र (salary slip, income tax return, बैंक स्टेटमेंट)
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी (शहर में) , ग्राम सभा का प्रस्ताव (गांव में)
- पासपोर्ट size photo
Viklang pension KYC
👉 अपनी विकलांग पेंशन में KYC करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के pension portal पर जाना है।
👉 इस वेबसाइट खोलते ही आपको दिव्यांग पेंशन को चुनना है।
👉 फिर दिव्यांग पेंशन के अंदर login करना है। यह आप Registration ID और पंजीकृत मोबाइल नंबर की मदद से कर सकते हैं।
👉 लॉग इन करने के बाद आपको आधार सत्यापन ऑप्शन पर दबाना है।
👉 यहां अपना नाम लिखना है और आधार कार्ड नंबर लिखें। (वही नाम लिखे जो आपके आधार कार्ड में है)
👉 उसके बाद captcha कोड भरे और OTP की मदद से आधार verify करें।
👉 इसको करते ही आपकी विकलांग pension KYC पूर्ण हो जाएगी।
Viklang pension list online apply |
राज्य सरकार की विकलांग पेंशन योजना में जुड़ने के लिए और अपना आवेदन करने के लिए अपने राज्य की पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें विकलांग पेंशन का चयन करें।
- उसके बाद ऑनलाइन आवेदन का चयन करें।
- आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होंगी जैसे जिला, तहसील, नाम, लिंग, जन्मतिथि, पिता का नाम, जाति वर्ग, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स, आय प्रमाण पत्र, रोजगा,र विकलांगता, विकलांगता के प्रकार, आदि।
- फिर आपको जरूरी दस्तावेज जोड़ने हैं जैसे पासपोर्ट size फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर दबाना है। इसी के साथ आपको एक registration नंबर मिलेगा।
- फिर आपको इस registration number और अपने मोबाइल नंबर की मदद से login करना है।
- आपको अपने आवेदन पत्र में सारी details ko lock करना है।
- इसके बाद आपको अपना आधार KYC करना है जिसके बारे में मैंने ऊपर जानकारी दी है।
- इसको पूर्ण करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और एक महीने बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे आने लगेंगे।
Divyang pension list kaise check kare |
दिव्यांग पेंशन लिस्ट चेक करने के दो तरीके हैं-
अगर आप IGNDPS के लाभार्थी हैं–
अगर आप इंदिरा गांधी पेंशन योजना के लाभार्थी है तो दिव्यांग पेंशन लिस्ट को देखने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और NSAP सर्च करना है।
- NSAP की वेबसाइट के नीचे State Dashboard New का ऑप्शन होगा उसका चयन करें।
- आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमें राज्य, योजना का नाम, area- rural/urban और captcha code भरें।
- अगले पेज पर आपके राज्य के लाभार्थियों का data लिखा होगा और जिलों की सूची होगी।
- यहां अपना जिला चुनें, ब्लॉक चुनें और फिर पंचायत चुनें।
- फिर आपके सामने आपके पंचायत में जितने भी लाभार्थी हैं उनकी सूची खुल जाएगी।
- यहां आप अपने नाम के सामने sanction order no. पर क्लिक करें।
- फिर आप अपनी details देख पाएंगे।
Also Read: Jagananna Videshi Vidya deevena scheme details
अगर आप राज्य सरकार पेंशन योजना के लाभार्थी हैं–
अगर आप किसी राज्य सरकार पेंशन योजना के लाभार्थी हैं तो आपको गूगल पर जाना है और “राज्य का नाम” + दिव्यांग पेंशन list लिखना है।
- जैसे haryana divyang pension list लिखें।
- फिर आपके सामने हरियाणा social justice की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
- इसे खोलें और अपना जिला, area, ब्लॉक, गांव, पेंशन का नाम और captcha code भरें।
- अगले पेज पर आपको आपके गांव में सभी लाभार्थियों का नाम दिखेगा, साथ में उन्हें कितनी पेमेंट मिली है, आयु, आदि।
Divyang pension list jharkhand
Jharkhand राज्य में दिव्यांग पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए-
- NSAP की वेबसाइट पर State Dashboard New का ऑप्शन चुनें।
- फिर राज्य, योजना का नाम, area- rural/urban चुनें।
- उसके बाद जिला चुनें, ब्लॉक, पंचायत चुनें।
- फिर आपके सामने आपके पंचायत में सभी लाभार्थी की सूची खुल जाएगी।
Also Read: Jharkhand Ration card online apply
Viklang pension list UP
Uttar Pradesh की divyang pension list को चेक करने के लिए गूगल पर up divyang pension list सर्च करें।
- फिर आपके सामने sspy-up.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी। इस लिंक का इस्तेमाल करें।
- यहां पर अपना जिला चुने फिर ब्लॉक और फिर गांव चुनें।
- फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपके गांव के सारे लाभार्थियों की सूची होगी।
- यहां पर आप अपना नाम भूल सकते हैं और उसकी जांच कर सकते हैं कि पेमेंट निकली है या नहीं। साथ ही में राशि भी देख सकते हैं।
Divyang pension list rajasthan
Rajasthan में दिव्यांग पेंशन सूची चेक करने के लिए-
- NSAP की वेबसाइट पर State Dashboard New का ऑप्शन चुनें।
- फिर राज्य, योजना का नाम, area- rural/urban चुनें।
- उसके बाद जिला चुनें, ब्लॉक, पंचायत चुनें।
- फिर आपके सामने आपके पंचायत में सभी लाभार्थी की सूची खुल जाएगी।
Divyang pension list haryana
अगर आप हरियाणा पेंशन योजना के लाभार्थी हैं तो आपको गूगल पर haryana divyang pension list लिखना है।
- फिर आपके सामने हरियाणा social justice की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी। सीधा इस लिंक से वेबसाइट तक पहुंचें।
- इसे खोलें और अपना जिला, area, ब्लॉक, गांव, पेंशन का नाम और captcha code भरें।
- अगले पेज पर आपको आपके गांव में सभी लाभार्थियों का नाम दिखेगा, साथ में उन्हें कितनी पेमेंट मिली है, आयु, आदि।
Also Read: Parivar pehchan patra Haryana | PPP @meraparivar.haryana.gov.in
Divyang pension list maharashtra
Maharashtra दिव्यांग पेंशन लिस्ट को देखने के लिए-
- NSAP की वेबसाइट पर State Dashboard New का ऑप्शन चुनें।
- फिर राज्य, योजना का नाम, area- rural/urban चुनें।
- उसके बाद जिला चुनें, ब्लॉक, पंचायत चुनें।
- फिर आपके सामने आपके पंचायत में सभी लाभार्थी की सूची खुल जाएगी।
Divyang pension list mp
मध्य प्रदेश दिव्यांग पेंशन लिस्ट को देखने के लिए गूगल पर MP दिव्यांग पेंशन लिस्ट सर्च करें और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की अधिकारिक वेबसाइट खोलें।
- यहां पारदर्शी प्रशासन सेक्शन में जाएं और “पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची- जिले-वार, स्थानीय निकाय-वार, ग्राम पंचायत/वार्डवार” ऑप्शन पर क्लिक करें। या इस लिंक का इस्तेमाल करें।
- अगले पेज आप अपना जिला चुनें, स्थानीय निकाय, ग्रामपंचायत, गांव, पेंशन प्रकार में Indira Gandhi National Disability pension scheme चुनें।
- फिर आपके सामने आपके गांव के सभी लाभार्थियों की पेंशन सूची खुल जाएगी जिसमें अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
Viklang pension list download | विकलांग
विकलांग पेंशन लिस्ट को download करने के लिए आपको अपने राज्य की पेंशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसे खोलें और अपना जिला, area, ब्लॉक, गांव, पेंशन का नाम और captcha code भरें।
- अगले पेज पर आपको आपके गांव में सभी लाभार्थियों का नाम दिखेगा, साथ में उन्हें कितनी पेमेंट मिली है, आयु, आदि।
- इस सूची को डाउनलोड करने के लिए अपने फोन में ऊपर right corner में 3 dots की मदद से settings खोलें और share के बटन पर दवाएं।
- फिर print के ऑप्शन पर क्लिक करें और Save as Pdf बटन पर दबाएं।
- Save के बटन पर दबाएं और विकलांग पेंशन सूची आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी।
Viklang pension 2023 benefits | विकलांग
दिव्यांग पेंशन योजना के कई फायदे हैं जैसे-
- यह योजना विकलांग को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
- इस योजना की मदद से विकलांग को रोजगार मिलता है और उनके जीवन का स्तर बढ़ता है।
- इस योजना के मदद से विकलांग अपने मेडिकल का खर्चा निकाल सकता है और उसको दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ती।
- विकलांग पेंशन योजना की मदद से सामाजिक सुरक्षा बनी रहती है।
- विकलांग पेंशन योजना की मदद से दिव्यांग आदमी को दूसरे पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है और वह आत्मनिर्भरता और गरिमा के साथ जीवन व्यतीत कर सकता है।
Viklang pension status helpline number
Contact:
Shri Praveen Mahto , Chief Economic Adviser
011-23073776
p.mahto@nic.in
Technical Support:
1800-111-555
https://servicedesk.nic.in
Department of Rural Development:
National Social Assistance Programme Division
Krishi Bhawan, Dr. Rajendra Prasad Marg, New Delhi – 110114
1800-111-555
mis-nsap@nic.in
Important Links
Online Registration/Application for Pension
Track Pension Payment Status
Track Registration/Application Status
UP Pensioner List (2022-23)
Haryana Divyang pension list
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
Who are eligible for up Divyang pension?
1. सरकार द्वारा certified viklang होना चाहिए।
2. Indian होना चाहिए
3. पारिवारिक आय एक limit से कम होनी चाहिए
3.1. गांव में- ₹46,080
3.2. शहर में- ₹56,460
4. सरकार की तरफ से दूसरी पेंशन योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
5. विकलांगता 40% से ज्यादा होनी चाहिए।
6. उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
Who is eligible for Bihar Viklang pension?
1. 3 साल से बिहार का निवासी होना चाहिए।
2. विकलांगता 40% से ज्यादा होनी चाहिए
3. सालाना आय ₹48000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
4. आवेदक किसी दूसरी पेंशन योजना के लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
How much is disability pension Uttarakhand?
In Uttarakhand Disability pension is ₹1000 per month which is given after every 6 months.
विकलांगता पेंशन उत्तराखंड कितनी है?
उत्तराखंड में विकलांगता पैंशन है ₹1000 जो हर 6 महीने बाद मिलती है।
2 thoughts on “Viklang pension list”