Viklang praman patra online | Viklang praman patra kaise banaye | Disability certificate online apply | Viklang praman patra online status check |
World Health Organisation के अनुसार दुनिया में 15% लोग किसी ना किसी विकलांगता से गुजर रहे हैं। अपने शरीर में विकलांगता होने के बावजूद इन लोगों को दुनिया से लड़ना पड़ता है क्योंकि इनको जीवन के हर चरण में कोई ना कोई दिक्कत आती है खासकर जब इनको शिक्षा रोजगार और सामाजिक सेवा का लाभ उठाना हो।
ज्यादातर दिव्यांग लोगों को सामान्य अधिकार भी नहीं दिए जाते। किसी समस्या का समाधान करने के लिए सरकार ने विकलांग प्रमाण पत्र को शुरू किया जो सरकार द्वारा प्रमाणित किया जाता है। इसकी मदद से एक दिव्यांग सरकारी योजनाओं और रियायत का लाभ उठा सकता है। आज इस लेख में मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा।
Disability certificate in Hindi को घर बैठे कैसे apply कर सकते हैं यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि यह योजना किस बारे में है, इसे कैसे चेक करें, डाउनलोड कैसे करें।
अगर आप viklang praman patra online से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि viklang certificate online kaise check kare.
Viklang praman patra certificate 2023
विकलांग प्रमाण पत्र भारतीय सरकार द्वारा निर्मित एक सर्टिफिकेट है जो दिव्यांग लोगों के लिए बनाया जाता है जिससे वह रियायतों और आरक्षण का लाभ ले सकें।
यह प्रमाण पत्र Persons with Disabilities Act, 1995 के तहत बनाया जाता है जिसमें हर विकलांग व्यक्ति को एक ID मिलती है। यह प्रमाण पत्र जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा शुरू किया जाता है जिसमें विकलांगता का प्रकार और स्तर के बारे में जानकारी होती है। विकलांग प्रमाण पत्र शिक्षा में आरक्षण, रोजगार में आरक्षण और सरकारी योजनाओं में रियायत लेने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
विकलांग प्रमाण पत्र को बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसमें 30 दिन के अंदर approve हो जाता है। यह प्रमाण पत्र 5 साल के लिए valid होता है जिसके बाद इसको renew करवाना पड़ता है।
Viklang praman patra online Overview
Terms | Details |
State | All India |
Scheme type | Central Government scheme |
Website | https://www.swavlambancard.gov.in/ |
Department | Department of Empowerment of Persons with Disabilities, Ministry of Social Justice & Empowerment |
Objective | विकलांग लोगों को पहचानना और उनको सरकारी रियायतों का लाभ प्रदान करना |
Helpline | 011-24365019 |
Disability certificate objective | विकलांग प्रमाण पत्र उद्देश्य
विकलांग प्रमाण पत्र का उद्देश्य है-
- विकलांग लोगों को पहचानना और उनको सरकारी रियायतों का लाभ प्रदान करना।
- विकलांग लोगों को रोजगार, वित्तीय सहायता, टैक्स से छूट प्रदान करना।
- सार्वजनिक स्थानों पर दिव्यांग की मदद के लिए सपोर्ट बनाना।
- विकलांग को सामान अवसर प्रदान करना, उनको आत्मनिर्भर बनने का मौका देना।
- इससे लोगों में विकलांग लोगों के प्रति जागरूकता फैलती है।
Types of disability | दिव्यांग के प्रकार
Rights of persons with disabilities Act, 2016 के तहत विकलांग प्रमाण पत्र इन कारणों के लिए बनाया जाता है।
- Physical disability
- Locomotor disability– leprosy, cerebral palsy, dwarfism, muscular dystrophy, acid attack victims, etc .
- Visual impairment– blindness, low vision, etc.
- Hearing impairment– deaf, hard of hearing, etc.
- Speech, language disability
- Intellectual disability– autism, learning disability, etc.
- Mental disorder – mental illness, multiple sclerosis, parkinson’s disease, etc.
- Blood disorder– hemophilia, thalassemia, sickle cell diseases, etc.
- Multiple disabilities
इसमें हर विकलांगता को डॉक्टर या मेडिकल अफसर खुद चेक करता है और फिर उसके आधार पर percentage of disability तैयार करता है। इसी percentage के मुताबिक दिव्यांग को लाभ मिलते हैं।
Viklang praman patra eligibility | विकलांग प्रमाण पत्र पात्रता
विकलांग प्रमाण पत्र की पात्रता के लिए यह आवश्यकताएं पूरी होनी चाहिए
- व्यक्ति को विकलांगता होनी चाहिए जो Persons with Disabilities Act 1995 की कैटेगरी में आता हो जैसे अंधापन, सुनने में खराबी, दिमागी परेशानी, बौद्धिक विकलांगता, आदि।
- हर तरह की विकलांगता के लिए एक न्यूनतम परसेंटेज रखी गई है। इससे ज्यादा विकलांगता होने पर ही प्रमाण पत्र मिलता है। जैसे visual impairment में 40% से ज्यादा विकलांगता होनी चाहिए।
- विकलांगता को सरकारी मेडिकल अफसर द्वारा प्रमाणित क्या होना चाहिए।
- विकलांग भारत का निवासी होना चाहिए।
अगर ऊपर लिखी सारी आवश्यकताएं पूरी हो जाती है तो 1 विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकता है।
Disability certificate requirement | विकलांग प्रमाण पत्र आवश्यकताएं
विकलांग प्रमाण पत्र में आवेदन देने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
- एक मेडिकल अथॉरिटी से प्रमाणित मेडिकल certificate जिसमें विकलांगता का प्रकार और परसेंटेज हो।
- Email id
- Signature
- पासपोर्ट size फोटो
- Address proof (voter ID, आधार कार्ड, कोई बिल, जाती प्रमाण पत्र, passport, driving लाइसेंस, ECHS कार्ड, पेंशन कार्ड, आदि)
- Identity proof (pan card, आधार कार्ड, driving लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, आदि)
Viklang certificate kaha banta hai? विकलांग प्रमाण पत्र कहां बनता है?
विकलांग प्रमाण पत्र को अब आप अपने घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं। इसमें जो दस्तावेज अपलोड करने होते हैं उनके बारे में मैंने आपको ऊपर बता दिया है।
विकलांग प्रमाण पत्र बनाते समय एक जरूरी चीज चाहिए वह है विकलांगता की percentage। अगर आपको पहले से percentage पता है तो आप उसे विकलांग प्रमाण पत्र online बनाते समय लिख सकते हैं। अगर आपको नहीं पता तो आप सरकारी अस्पताल के मेडिकल officer या शहर के CMO office में जाकर चेक करवा सकते हैं।
Viklang प्रमाण पत्र बनाने के 3 तरीके हैं-
1. Online viklang प्रमाण पत्र– Online तरीके से आपको disability certificate और UDID card मिलता है।
2. CMO (Chief medical office)– यहां आप अपनी treatment की files, history, दिखाकर disability certificate बनवा सकते हैं। साथ ही यहां से आप disability percentage भी चेक करवा सकते हैं।
3. RPWD Act, 2016 के तहत UDID कार्ड को उस अस्पताल में बनाया जा सकता है जहां दिव्यांग treatment ले रहा है।
Viklang praman patra online apply | विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
अगर आप विकलांग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो स्वावलंबन कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- इस website के होमपेज पर जाएं।
- फिर Apply for disability certificate and UDID card ऑप्शन पर click करें।

- आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आप अपने बारे में सारी जानकारी लिख सकते हैं।
- यहां नाम, माता- पिता का नाम, निवास, qualification, रोजगार, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, जाती वर्ग, लिंग, व्यवाहीक स्तिथि, के बारे में लिखें।
- फिर विकलांगता की जानकारी जैसे percentage, date of issue, disability certificate नंबर, type, आदि चुनें।
- अंत में आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं और आपका फॉर्म पूरा हो जाएगा।
आवेदन पत्र भरने के बाद आपको enrolment ID मिलेगी। इस नंबर को note करें, इसकी मदद से आप application status check कर सकते हैं।
Viklang praman patra status check | विकलांग सर्टिफिकेट चेक
अपने विकलांग आवेदन पत्र को पूरा करने के बाद आपको एक enrolment ID मिलेगी। इस enrolment ID की मदद से आप अपना विकलांग प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले स्वावलंबन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track your application status का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपके सामने enrolment ID/ मोबाइल नंबर/ आधार नंबर/ भरने की जगह होगी।
- वहां पर अपनी डिटेल भरकर “GO” बटन पर क्लिक करें और आप अपना विकलांग प्रमाण पत्र status चेक कर पाएंगे।
Viklang certificate download | विकलांग सर्टिफिकेट डाउनलोड
विकलांग प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए svavlambancard.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
👉 फिर Download your e-Disability card and e-UDID card पर दबाएं।
👉 अगले पेज पर अपनी enrolment ID लिखें, जन्मतिथि और captcha code भरें।
👉 Login के बटन पर क्लिक करें।
👉 फिर आपके सामने काफी सारे options की सूची खुल जाएगी, इसमें Download your e-Disability certificate पर क्लिक करें।
👉 फिर आपका विकलांग प्रमाण पत्र खुल जायेगा और वह खुद ही डाउनलोड हो जाएगा।
👉 UDID कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सूची में Download your e-UDID card को चुनें, और उसे खोलते ही वह खुद डाउनलोड हो जायेगा।
Viklang certificate benefits | विकलांग प्रमाण पत्र लाभ
एक विकलांग प्रमाण पत्र विकलांग आदमी को कई लाभ और रियायत दिला सकता है जैसे-
🔰 शिक्षा में आरक्षण– विकलांग लोग शिक्षण संस्थानों में आरक्षण पा सकते हैं जैसे एडमिशन, स्कॉलरशिप, फीस माफी, आदि। विकलांग प्रमाण पत्र की मदद से आप यह सारे लाभ उठा सकते हैं।
🔰 रोजगार में आरक्षण– विकलांग लोग सरकारी नौकरी में ही नहीं बल्कि private सेक्टर में भी आरक्षण का लाभ ले सकते हैं।
🔰 वित्तीय सहायता– अलग-अलग सरकारी योजनाओं के अंतर्गत विकलांग लोग वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं जैसे self employment के लिए loan लेना, skill development, free ट्रेनिंग आदि।
🔰 परिवहन पर रियायत– दिव्यांग आदमी सार्वजनिक परिवहन पर रियायत पा सकता है जैसे रेलवे, रोडवेज, हवाई यात्रा, आदि।
🔰 टैक्स से छुटकारा– एक दिव्यांग आदमी विकलांग प्रमाण पत्र दिखाकर अपनी आय पर टैक्स से छुटकारा पा सकता है साथ ही assisting devices को खरीदने के लिए वित्तीय सहायता भी ग्रहण कर सकता है।
🔰 सार्वजनिक जगहों पर बदलाव– सरकार विकलांग लोगों के लिए सार्वजनिक जगहों पर बदलाव करती है ताकि उनको accessibility में सहायता मिल सके जैसे रेलिंग, रैंप, लिफ्ट, आदि।
Viklang certificate government schemes | विकलांग प्रमाण पत्र सबंधित सरकारी योजनाएं
सरकार ने ऐसी योजनाएं और प्रोग्राम बनाएं हैं जो विकलांग प्रमाण पत्र से जुड़े होते हैं और दिव्यांग को लाभ दे सकते हैं।
- Education– दिव्यांग educational institutions में स्कॉलरशिप, reservation, फीसमाफी पा सकते हैं। यह लाभ उनको National scholarship scheme for personal with disabilities के अंतर्गत मिलता है। यही नहीं परीक्षाओं में भी उनको छूट मिलती है जिसमें ज्यादा समय और कम cutoff चाहिए होती है।
- रोजगार– National Handicapped Finance और Development Corporation (NHFDC) scheme कहते हैं दिव्यांग लोगों को सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलता है साथ ही self employment के लिए वित्तीय सहायता और ट्रेनिंग मिलती है।
- Transport– विकलांग को सार्वजनिक परिवहन में रियायत मिलती है जैसे रेलवे, हवाई यात्रा, roadways, आदि।
- स्वास्थ्य– राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत विकलांग सरकारी अस्पताल में मुफ्त चेकअप, सर्जरी और इलाज करवा सकते हैं।
- वित्तीय सहायता– विकलांग लोगों को helping devices खरीदने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो उनके स्वास्थ्य को बढ़ाने में मदद करती है।
- सामाजिक सुरक्षा– राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों में दिव्यांग लोगों, बूढ़ों, विद्वाओं, को सहायता प्रदान करती है।
Viklang UDID helpline number
Helpline number: 011-24365019
Shri Vineet Singhal
Director
Department of Empowerment of Persons with Disabilities, Ministry of Social Justice & Empowerment
Address: Room No. 517, B-II Block, Antyodaya Bhawan,
CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003 (India)
Email id: disability-udid@gov.in
Svavlambancard.gov.in Important Links
Apply for Disability Certificate & UDID Card
Apply for Disability Certificate & UDID Card Renewal
Apply for Lost UDID Card
Track Your Application Status
Download your e-Disability Card & e-UDID Card
Update Personal Profile
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
Viklang praman patra kaise banaye? Viklang praman patra online registration
Viklang praman patra बनाने के लिए svavlamban card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Apply for Disability certificate and UDID card ऑप्शन पर दबाएं।
आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आप अपने सारी डिटेल से भर सकते हैं और अंत में जरूरी दस्तावेजों को जोड़ सकते हैं। आवेदन पूर्ण करने के बाद आपको एक enrolment id मिलेगी जिसकी मदद से आप आवेदन status चेक कर सकते हैं।
Viklang praman patra online aavedan bihar
Viklang प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए एक ही वेबसाइट है जो पूरे भारत के लिए मौजूद है। Bihar में विकलांग प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए आप इसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले svavlamban card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Apply for Disability certificate and UDID card ऑप्शन पर दबाएं।
आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आप अपने सारी डिटेल से भर सकते हैं और अंत में जरूरी दस्तावेजों को जोड़ सकते हैं। आवेदन पूर्ण करने के बाद आपको एक enrolment id मिलेगी जिसकी मदद से आप आवेदन status चेक कर सकते हैं।
Viklang praman patra mp
Viklang प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए एक ही वेबसाइट है जो पूरे भारत के लिए मौजूद है। MP में विकलांग प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए आप इसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले svavlamban card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Apply for Disability certificate and UDID card ऑप्शन पर दबाएं।
आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आप अपने सारी डिटेल से भर सकते हैं और अंत में जरूरी दस्तावेजों को जोड़ सकते हैं। आवेदन पूर्ण करने के बाद आपको एक enrolment id मिलेगी जिसकी मदद से आप आवेदन status चेक कर सकते हैं।
Rajasthan viklang praman patra
Viklang प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए एक ही वेबसाइट है जो पूरे भारत के लिए मौजूद है। Rajasthan में विकलांग प्रमाण पत्र में आवेदन करने के लिए आप इसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले svavlamban card की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Apply for Disability certificate and UDID card ऑप्शन पर दबाएं।
आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आप अपने सारी डिटेल से भर सकते हैं और अंत में जरूरी दस्तावेजों को जोड़ सकते हैं। आवेदन पूर्ण करने के बाद आपको एक enrolment id मिलेगी जिसकी मदद से आप आवेदन status चेक कर सकते हैं।
4 thoughts on “Viklang praman patra online apply”