Rojgar Mela List check

बेरोजगारी भारत की एक प्रमुख समस्या है जो दशकों से चिंता का कारण बनी हुई है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में बेरोजगारी का रेट 6.9% पर है जिससे लाखों और करोड़ों युवक नौकरी पाने में असफल रहते हैं। यह समस्या ग्रामीण इलाकों में और भी ज्यादा देखने को मिलती है जहां रोजगार और ट्रेनिंग की सुविधाएं बहुत कम होती है। 

इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय सरकार ने 2015 में स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत रोजगार मेला योजना को लांच किया जिसमें एक मंच प्रदान किया जाता है जहां नौकरी ढूंढने वाले और नियोक्ता एक ही जगह पर आकर एक दूसरे को समझ सकते हैं और रोजगार का अवसर प्रदान कर सकते हैं।

रोजगार मेला जिला लेवल, राज्य लेवल और राष्ट्रीय लेवल पर किया जाता है। अभी तक हजारों और लाखों लोगों को इस योजना की मदद से नौकरी पाने में सफलता प्राप्त हुई है।

Rojgar mela में घर पर बैठे कैसे apply कर सकते हैं यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसका आवेदन कैसे करें, और list check कैसे करें।

अगर आप Rojgar mela 2023 से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Pm Rojgar mela online registration kaise kare.

Rojgar Mela details 2023

Rojgar mela kya hai? रोजगार मेला क्या है?

रोजगार मेला एक जॉब फेयर या जॉब फेस्टिवल है जो सरकार द्वारा या किसी प्राइवेट संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें नौकरी ढूंढने वाले युवकों और नियोक्ताओं को एक ही जगह पर मिलाया जाता है जिससे लोगों को नौकरी पाने का मौका मिलता है

रोजगार मेले में एक युवक कंपनियों और नियोक्ताओं के बारे में जान पाता है और अपना talent और skills दिखाकर नौकरी पा सकता है। वहीं दूसरी ओर नियोक्ता युवकों के interview ले सकते हैं और हर व्यक्ति को evaluate कर सकते हैं।

कुछ रोजगार मेलों में ट्रेनिंग भी कराई जाती है जिससे नौकरी चाहने वालों की skills बढ़ सकें और उनके नियुक्त होने का अवसर बढ़ सके। 

Rojgar mela 2023 Overview

TermsDetails
StatePan India
Websitehttps://nsdcindia.org/rozgarmela 
DepartmentDirectorate of Employment
Objectiveनौकरी ढूंढ रहे युवकों को नियोक्ताओं के साथ कनेक्ट करना
रोजगार मेला helpline8800055555

Rojgar mela march 2023 objective | रोजगार मेला उद्देश्य

रोजगार मेले का उद्देश्य होता है देश में बेरोजगारी कम करना और नौकरी ढूंढ रहे युवकों को कंपनियों या नियोक्ताओं के साथ कनेक्ट करना। यह रोजगार मेला आमतौर पर सार्वजनिक स्थानों में आयोजित किया जाता है जैसे स्कूल, कॉलेज, कम्युनिटी सेंटर आदि।

रोजगार मेला सिर्फ एक राज्य तक ही सीमित नहीं होता बल्कि अलग-अलग समय पर देश के अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेले आयोजित किए जाते हैं। यह सिर्फ सरकार की तरफ से ही नहीं बल्कि निजी संगठनों द्वारा भी आयोजित किए जाते हैं और इनमें कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य से आवेदन कर सकता है।

Next rojgar mela 2023 updates

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंस पर 71,000 युवकों को रोजगार मेला में नौकरी पाने का अवसर दिया है। इस रोजगार मेले के अंतर्गत युवकों को Train मैनेजर, स्टेशन मास्टर, इंस्पेक्टर, sub inspector, constable, स्टेनोग्राफर, assistant, tax असिस्टेंट, teacher, नर्स, probationary ऑफिसर, आदि जैसी पोस्ट पर लगने का मौका मिलेगा।

इन 71,000 posts में 2300 पोस्ट railway द्वारा रोजगार मेले में भरी जाएंगी जहां CSMT, Pune और नागपुर में नौकरी मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2022 में रोजगार मेले से 10 लाख नौकरियां देने के लिए पहला चरण शुरू किया। इस योजना में हर महीने करीब 75000 युवकों को रोजगार मेले से नौकरी दी जाएगी। इसके लिए UPSC, SSC, Railway, IBPS, और अन्य सरकारी नौकरियां शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर नौकरियां group C और group D वर्ग की है।

18 और 19 अप्रैल 2023 को Delhi University युवकों के लिए रोजगार मेला आयोजित करेगी। मेले में कोई भी युवक Delhi University की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकता है। यह मेला सुबह 10 बजे शुरू होगा और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति रजिस्टर कर सकता है। आवेदन करने के लिए मात्र ₹100 की फीस है।

Rojgar mela eligibility | रोजगार मेला पात्रता

हर रोजगार मेले की अलग पात्रता होती है क्योंकि हर जॉब अलग होती है और अलग-अलग skills demand करती है। आमतौर पर पात्रता होती है –

  • उम्र– रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम उम्र होनी चाहिए 18 साल
  • Qualification– हर रोजगार मेले में अलग स्किल और qualification चाहिए होती है आमतौर पर युवक को 10वीं, 12वीं या graduation पूरी की होनी चाहिए।
  • Work experience– कुछ रोजगार मेले में नियोक्ताओं को युवकों से work experience की मांग होती है।
  • Same place– कुछ रोजगार मेले राष्ट्रीय स्तर पर होते हैं तो कुछ जिला स्तर पर। कोई रोजगार मेलों में पात्रता होती है कि युवक उसी जिले से हो

Also Read: Udan yojana | Udan yojana latest update

Rojgar mela 2023 requirements | रोजगार मेला के लिए आवश्यकताएं

हर राज्य और रोजगार मेले में अलग दस्तावेज चाहिए होते हैं जो जॉब पर निर्भर करते हैं। यहां कुछ common दस्तावेज है जो आमतौर पर युवक को आवेदन के लिए चाहिए होते हैं-

  • Resume या CV
  • Qualification certificate
  • ईमेल id
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट size फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • Work experience certificate

Rojgar mela apply online | रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन 

हर राज्य के रोजगार मेले में आवेदन करने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। हर राज्य की अलग वेबसाइट होती है जहां पर लोग आवेदन कर सकते हैं। सरकार ही नहीं बल्कि private कम्पनी भी रोजगार मेला को आयोजित करते हैं जिनमें आवेदन करने की प्रक्रिया अलग होती है।

आप जिस राज्य में रहते हैं और जिस तरह की job चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आज मैं आपको हरियाणा में रोजगार मेला योजना मैं कैसे apply करें, इसकी जानकारी दूंगा।

  1. हरियाणा रोजगार मेला में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको रोजगार निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या आप इस लिंक से सीधा जा सकते हैं।
rojgar mela com
  1. फिर आपको Account पर क्लिक करना है और Register बटन पर दबाना है।
  2. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपको “Job Seeker” ऑप्शन का चयन करना है।
  3. फिर आपको अपना नंबर भरना है और OTP से verify करना है।
  4. अगले पेज पर आपको कुछ जानकारी भरनी है जैसे नाम, ईमेल id, पासवर्ड और captcha कोड
  5. फिर आपकी email Id पर activation link आयेगा, उसपर क्लिक करें।

लिंक पर click करते हैं आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपने email ID और पासवर्ड की मदद से sign in करना होगा।

pm rojgar mela online registration
  1. यहां profile बटन पर दबाएं और आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगी-
    1. Outside Haryana
    2. Resident Haryana
  2. इनमें से ऑप्शन चुनें। अगर आप हरियाणा से नहीं हैं तो अगले पेज पर एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको सारी डिटेल्स भरनी होगी जैसे आधार कार्ड नंबर, माता पिता का नाम, जन्म तिथि, वैवाहिक स्थिति, लिंग, जाति, धर्म, आदि। इसके बाद आपको अपनी communication details, qualification, experience, आदि सभी जानकारी भरनी है।
  3. अगर आप हरियाणा से हैं तो आपके सामने पहचान पत्र ID भरने की जगह होगी, वह भरते हैं आपकी सारी डिटेल्स खुद भर जाएंगी।
  4. फॉर्म submit करते ही आपका आवेदन पूरा हो जायेगा। 

Rojgar mela website login | रोजगार मेला लॉगिन 

रोजगार मेला वेबसाइट से अपनी रोजगार की जानकारी लेने के लिए और अपनी प्रोफाइल देखने के लिए वेबसाइट में login करने की जरूरत पड़ेगी।

  1. इसके लिए आपको हरियाणा रोजगार मेला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और Account बटन पर क्लिक करना होगा।
  2. उसमें sign in पर क्लिक करें। 
  3. फिर आपके सामने username और पासवर्ड करने की ऑप्शन आएगी आपको अपनी email id और पासवर्ड भरना है साथ में captcha कोड भरना है।
  4. Submit बटन पर क्लिक करते ही आप login कर पाएंगे।

Rojgar mela list check | रोजगार मेला सूची

रोजगार मेला सूची में आप आने वाली jobs के बारे में पता कर सकते हैं। रोजगार मेले में जिन jobs को लाया जाएगा, आप उनके लिए पहले ही तैयारी कर सकते हैं। 

  • Rojgar mela list को देखने के लिए आपको रोजगार हरियाणा की वेबसाइट पर जाना है।
  • होमपेज पर आपको Upcoming job fairs schedule ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आपके सामने रोजगार की लिस्ट खुल जाएगी
  • इस सूची में आप जॉब को ढूंढ सकते हैं। 

Also Read: Dhara girdawari | Rajasthan girdawari nakal online kaise nikale  

Rojgar mela list Download

Rojgar mela list को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले रोजगार मेला हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • यहां होम पेज पर Upcoming job fairs schedule ऑप्शन पर दबाएं। 
  • इसके बाद आपके सामने हरियाणा रोजगार मेला की pdf file खुल जाएगी जिसमें बहुत प्रकार के रोजगार लिखे होंगे।
  • इस pdf file में डाउनलोड बटन की मदद से आप रोजगार की सूची को अपने फोन में डाउनलोड कर पाएंगे।
  • अगर download बटन उपलब्ध नहीं है तो आप अपने फोन के ऊपरी right corner पर 3 dots की मदद से settings में जाकर Share के बटन पर click करें फिर Print की ऑप्शन का चयन करें। 
  • इसके बाद आपके सामने Print Preview खुल जाएगा जिसमें आप Save as Pdf ऑप्शन को दबाकर अपने फोन में रोजगार मेला की सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

PM rojgar mela 2023 benefits | रोजगार मेले के लाभ

“रोजगार मेला योजना” के कई लाभ हैं जिससे नियोक्ता, युवक और अर्थव्यवस्था सबको लाभ मिलता है।

👉 रोजगार का अवसर– रोजगार मेले से नियोक्ता और नौकरी ढूंढने वाले युवकों को एक मंच मिलता है जिस पर दोनों एक दूसरे के साथ मिल सकते हैं। इससे लोगों को नौकरी पाने का अवसर मिलता है।

👉 गरीबी हटना हमारे देश में आज भी बहुत से लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं जो अच्छा जीवन व्यतीत नहीं कर पाते। इसका समाधान है रोजगार प्राप्त करना जो रोजगार मेले की मदद से संभव होता है।

👉 स्किल विकास– रोजगार मेले के दौरान लोगों को नौकरी पाने का मौका ही नहीं मिलता पर ट्रेनिंग का भी मौका मिलता है जिसमें लोग नए कौशल को सीख सकते हैं और नौकरी पाने के अवसर को बढ़ा सकते हैं।

👉 नियोक्ता के साथ engagement– इस योजना के जरिए युवक नियोक्ताओं से बात कर सकते हैं। उनको दूसरी जॉब्स के बारे में भी पता लगता है और रोजगार के ज्यादा साधनों के बारे में पता लगता है

👉 ग्रामीण रोजगार– ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर रोजगार प्रदान नहीं हो पाता क्योंकि वहां शिक्षा और सही कौशल उपलब्ध नहीं होता। इस योजना के जरिए ग्रामीण इलाके से लोग रोजगार मेले में शामिल होकर रोजगार पाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

👉 आर्थिक विकास– रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ यह योजना गरीबी हटाने में मदद करती है जिससे देश में विकास होता है और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।

Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale ?

Rojgar melava helpline number

Helpline number: +91 8800055555
सोमवार- शुक्रवार 9am से 6pm 

शिकायत नंबर
1800-309-1920
सोमवार- शुक्रवार 9am से 6pm

Rojgar mela Haryana Important Links 

Home
About Us
Contact Us
Right to Service Act
RTI

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

Rojgar mela jharkhand

Jharkhand रोजगार मेला में सहभागी होने के लिए आपको Rojgar.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाना है। फिर आपको New Job Seeker बटन पर क्लिक करना है जहां पर आपको मोबाइल नंबर भरके OTP से verify करना है। यहां आपको अपना पंजीकरण करना है और सारी details भरनी हैं।

फिर अपने साथ ज़रूरी दस्तावेज और जानकारी लेकर रोजकार्ड मेले के address पर जाएं।

Rojgar mela bihar

Bihar rojgar mela मैं पंजीकरण करने के लिए आपको National Career Service की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
यहां होम पेज पर आपको Job Seeker ऑप्शन का चयन करना है और register बटन पर दबाना है। अगले पेज पर आपको पंजीकरण करने के लिए details भरनी होंगी।

इनको भरते ही आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है। जानकारी भरने के बाद आपको username और पासवर्ड भरना होगा और Terms and Conditions को मानना होगा। इसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप एड्रेस पर जाकर रोजगार मेले में सहभागी हो सकते हैं।

Rojgar mela delhi

दिल्ली के रोजगार मेले में पंजीकरण करने के लिए आपको jobfair.delhi.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद Job Seekers में Registration बटन दबाना है। फिर आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है और submit पर क्लिक करना है। 

इसके बाद आपको किसी Vacancy में आवेदन देना होगा। इसके लिए आपको Vacancies पर क्लिक करना है और अच्छी जॉब ढूंढनी है। फिर उसके सामने Apply Now बटन पर क्लिक करके आप आवेदन दे सकते हैं।

UP rojgar mela

UP रोजगार मेला में आवेदन करने के लिए Sewayojan.up.nic.in वेबसाइट पर जाना है और Jobs पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने जॉब्स की बड़ी सूची खुल जाएगी यहां पर आपको रोजगार मेला नौकरियां की ऑप्शन का चयन करना है। आप किसी भी जॉब का विवरण देखकर उसमें आवेदन कर सकते हैं।

Sewayojan.up.nic.in rojgar mela 2023

Sewayojan.up.nic.in UP रोजगार मेला की अधिकारी वेबसाइट है जहां पर युवक नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पर नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए जॉब की पूरी जानकारी होती है जो नियोक्ता द्वारा दी जाती है।

Rajasthan rojgar mela bharatpur

24 March 2023 को राजस्थान के भरतपुर में रोजगार मेला लगाया जा रहा है जहां पर 10,000 पदों की नियुक्ति की जाएगी। इस रोजगार मेला का आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इस रोजगार मेले में 47 से अधिक कंपनियां भाग ले रही है जो construction, पर्यटन, security, टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों में रोजगार प्रदान कर रही है। इस रोजगार मेले की आवेदन फीस नहीं है इसलिए इसमें कोई भी पंजीकरण कर सकता है।

Rojgar mela railway क्या है?

Railways की तरफ से निरंतर रोजगार मेला लगाया जाता है जिसमें हजारों पोस्ट के लिए नियुक्ति होती है। जो युवक रेलवे में नौकरी लेना चाहता है और उसकी योग्य है वह इस रोजगार मेले का हिस्सा बन सकता है और नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Rojgar mela modi

प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2022 में रोजगार मेले से 10 लाख नौकरियां देने के लिए पहला चरण शुरू किया। इस योजना में हर महीने करीब 75000 युवकों को रोजगार मेले से नौकरी दी जाएगी। इसके लिए UPSC, SSC, Railway, IBPS, और अन्य सरकारी नौकरियां शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर नौकरियां group C और group D वर्ग की है।