STARS yojana program details

Stars yojana kya hai | Stars program | Stars project | Stars yojana full form

शिक्षा सबके विकास के लिए महत्वपूर्ण है पर इसमें कई चुनौतियां हैं। पुराने तरीके, outdated syllabus, खराब संचालन, विविधता की कमी, सीमित विषयों पर ध्यान, आदि। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए शिक्षा नीति में सुधार करने की आवश्यकता है। इसी चीज को ध्यान देते हुए सरकार ने National Educational Policy के साथ स्टार प्रोग्राम को लांच किया है जिसका उद्देश्य है शिक्षा में बदलाव लाना

स्टार कार्यक्रम क्या है, यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप stars yojana rajasthan के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे Stars project के बारे में।  

STARS yojana details 2023

STARS योजना क्या है? 

STARS योजना केंद्रीय कैबिनेट द्वारा शुरू की गई एक scheme है जिसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा को बेहतर करना और साक्षरता को बचाना। इस योजना के 5 वर्ष के दौरान outcome based learning model का उपयोग किया जायेगा जिसमें 5718 करोड़ की लागत लगेगी। इस लागत का बड़ा हिस्सा विश्व बैंक की तरफ से दिया जाएगा जो है 3700 करोड़ (USD 500 million)। 

इस योजना के लिए 6 राज्यों को चुना गया है जिनमें यह योजना सबसे पहले लागू होगी और इनके अनुभव पर बाकी राज्यों में भी इस योजना को लाया जाएगा। इस योजना के दौरान सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को public private partnership में शामिल किया जाएगा ताकि सिर्फ degree देने के बजाय real skill development हो सके।

इस योजना को 2020 की NEP (National Educational Policy) के साथ सुव्यवस्थित किया जाएगा। 

Also Read: Pradhan Mantri Suraksha Bima yojana

Stars yojana full form

STARS yojana का full form है Strengthening Teaching Learning and Results for States

Star project Overview 

TermsDetails
StateKerala, Rajasthan, Himachal Pradesh, Odisha, Madhya Pradesh, Maharashtra 
Website https://dsel.education.gov.in/dsel 
Launch year2021
DepartmentDepartment of School Education and Literacy 
Objectiveविद्यालय शिक्षा बढ़ाने में प्रत्यक्ष रूप से सहायता
Helpline+91-1123382587

Stars yojana का उद्देश्य

स्टार योजना का उद्देश्य है शिक्षा में बदलाव लाना ताकि विद्यार्थियों में skill develop हो सके और वह नौकरियों के लिए कौशल पा सकें।

stars yojana

इस योजना के उद्देश्य है-

  • अध्यापकों को ट्रेनिंग देना ताकि वह बेहतर तरीके से सिखा सकें।
  • राज्यों को सपोर्ट देना ताकि वह विकास कर सकें, implement कर सकें, improve कर सकें, आदि।
  • शिक्षा मंत्रालय के लिए accurate डाटा लाना और बच्चों के completion rates की जांच करना
  • Grants के जरिए राज्यों का index बेहतर करना
  • Learning assessment system को सपोर्ट करना
  • बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करना
  • Counselling और internships के जरिए विद्यालयों में vocational education को मजबूत करना 
  • कुछ राज्यों में न्यूनतम Grade 3 भाषा में बच्चों की वृद्धि
  • Secondary school completion rate में वृद्धि

Also Read: Bihar rajya fasal sahayata yojana

 Star project मुख्य बिंदु

  • इस योजना के लिए 15% लागत विश्व बैंक से आयेगी, 53% लागत केंद्रीय सरकार से और 32% लागत राज्यों की तरफ से आयेगी। 
  • एक रिपोर्ट एक अनुसार इसे 6 राज्यों में चलाया जाएगा जिसमें पहले से अच्छे और बुरे स्तिथि वाले राज्य शामिल हैं, फिर इस योजना को बाकी राज्यों में भी लाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत एक National assessment centre  का निर्माण और सपोर्ट दिया जाएगा जिसका नाम PARAKH होगा।
  • इस योजना को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अंतर्गत Centrally sponsored scheme की तरह चलाया जाएगा।
  • इस योजना के अलावा एक और ADB funded प्रोजेक्ट बनाया जाएगा जिसके अंदर पांच राज्य होंगे और वह सभी अपने तजुर्बे और तरीकों को एक-एक राज्य के साथ साझा करेंगे। यह राज्य हैं Tamil Nadu, Gujarat, Jharkhand, Uttarakhand और Assam
  • यह योजना input के बजाय outcomes पर ध्यान केंद्रित करती है ताकि quality results को पाया जा सके।

STARS योजना में किन राज्यों को चुना गया है?

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 6 राज्यों को उनके Performing Grading Index के आधार पर चुना गया है। 

इनमें से 3 राज्यों को Lighthouse राज्य माना गया है जो अन्य राज्यों को मार्गदर्शन देंगे 

  • Rajasthan 
  • हिमाचल प्रदेश
  • Kerala

बाकी 3 राज्यों को Learning राज्य माना गया है जो पहले राज्यों से सीखेंगे

  • मध्य प्रदेश
  • Odisha
  • Maharashtra  

Also Read :Rojgar Mela List check

योजना की चुनौतियां | Challenges 

  • जस्टिस वर्मा कमिशन के मुताबिक देश में ऐसे लाखों संस्थाएं हैं जो अच्छी शिक्षा प्रदान करने की बजाय सिर्फ degree बेचती हैं
  • NEP 2020 के अंतर्गत परख की कार्य पद्धति के बारे में संशय बना हुआ है कि यह निकाय वित्तीय प्रबंधन करेगी, अध्यापकों को ट्रेनिंग देगी या राज्यों के GPI का मूल्यांकन करेगी।
  • Stars project शुरू में काफी चर्चा में थी हालांकि कोविड महामारी के कारण इस योजना को सफलतापूर्वक अमल में लाना एक बड़ी चुनौती रही है।

Stars yojana की जरूरत

इस समय भारतीय स्कूली शिक्षा सिस्टम की जरूरतों को 4 हिस्सों में बांटा जा सकता है-

शिक्षा की पहुंच– इस क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान ने सफलता हासिल की है।

संचालन– यह क्षेत्र पहले से बेहतर हुआ है पर इसमें अभी भी सुधार की जरूरत है।

गुणवत्ता– इस क्षेत्र में आज भी कई सुधारों की जरूरत है क्योंकि बच्चों में कौशलता की कमी है जिससे वे नौकरियां पा सकें।

शिक्षा में निष्पक्षता– इसका मतलब है हर समुदाय और समाज के हर वर्ग को निष्पक्षता से शिक्षा प्रदान।

Also Read: Mukhyamantri Yuva swarojgar Yojana UP

Stars program Helpline number

Address: Ministry of Education
Department of School Education & Literacy
Shastri Bhawan, Dr Rajendra Prasad Rd, Rajpath Area, Central Secretariat
New Delhi- 110001

Sh. Sanjay Kumar (Secretary)
Helpline number: +91-1123382587, +91-1123381104

Email id: secy.sel@nic.in 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

स्टार्स योजना क्या है?

STARS योजना केंद्रीय कैबिनेट द्वारा शुरू की गई एक scheme है जिसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा को बेहतर करना और साक्षरता को बचाना। इस योजना के 5 वर्ष के दौरान outcome based learning model का उपयोग किया जायेगा जिसमें 5718 करोड़ की लागत लगेगी। इस लागत का बड़ा हिस्सा विश्व बैंक की तरफ से दिया जाएगा जो है  3700 करोड़ (USD 500 million)।

स्टार कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?

स्टार कार्यक्रम की शुरआत 23 फरवरी 2021 को 5 सालों के लिए हुई।

भारत सरकार की स्टार योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

स्टार योजना का उद्देश्य है शिक्षा में बदलाव लाना ताकि विद्यार्थियों में skill develop हो सके और वह नौकरियों के लिए कौशल पा सकें।

भारत सरकार की स्टार योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

स्टार योजना शिक्षा प्रणाली को बदलने के लिए बनाई गई है ताकि गुणवता और संचालन बढ़ सके। इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से आवेदन नहीं कर सकता। यह योजना पूरे समाज के कल्याण के लिए बनाई गई है जिसमें राज्यों और शिक्षा मंत्रालय को लक्षित किया जाता है।

1 thought on “STARS yojana program details”

Leave a Comment