KUSUM Solar pump yojana

Solar pump yojana | Kusum solar pump yojana | PM solar yojana | Mukhyamantri solar pump yojana | kisan solar yojana 

कृषि भारत का मुख्य क्षेत्र है जो अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान देता है। यह आधे भारत से ज्यादा भारतीयों को रोजगार प्रदान करता है। हालांकि इस क्षेत्र में बहुत सी चुनौतियां हैं जैसे सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध ना होना, सही ब्याज पर ऋण ना मिलना, अच्छी गुणवत्ता का बीज ना मिला, आदि।

बिजली की महंगाई और महंगे डीजल पंप का उपयोग खेती-बाड़ी से मुनाफा कमाने में एक बड़ी बाधा रही है। साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है और हवा प्रदूषण, greenhouse effect का बड़ा योगदानकर्ता है।

इस समस्या का समाधान निकालने के लिए भारतीय सरकार ने 2019 में PM KUSUM Solar Pump योजना को शुरू किया जिसका उद्देश्य है कृषि में renewable energy के उपयोग में वृद्धि लाना और solar pump लगाने के लिए किसान को financial और technical मदद करना

इस योजना में संभावना है कि किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा supply कर सके जो कृषि क्षेत्र को पूरी तरह से बदल सकता है। इससे किसानों को महंगी और हानिकारक diesel pumps पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह योजना सिर्फ किसानों को ही मदद नहीं करती पर देश के विकास में भी काम आती है जिससे रोजगार मिलता है।

Kusum solar pump yojana क्या है यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप Mukhyamantri solar pump yojana के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Solar pump yojana me apply kaise kare। 

Table of Contents

Kusum Solar Pump yojana 2024

कुसुम सोलर पंप योजना क्या है? What is PM Kusum solar pump Yojana?

PM Kusum (Kisan Urja Suraksha Evam Utthan Mahabhiyan) solar pump yojana एक सरकारी scheme है जिसे भारतीय सरकार ने 2019 में लांच किया था। इस योजना का उद्देश्य है किसानों को वित्तीय और टेक्निकल सहायता प्रदान करना ताकि वे अपने खेतों में solar pump और solar plant लगा सके।

इस योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है जिसमें total cost का 60% से 90% खर्चा बचता है जो pump की capacity पर निर्भर करता है। Pump कि बाकी cost किसान को खुद उठानी होगी loan या savings से जरिए।

यह योजना किसानों को रोजगार कमाने का मौका भी देती है जिसमें बंजर जमीन पर solar power plant लगाया जाता है। इसमें सरकार किसानों को बंजर जमीन पर grid connected solar connection लगाने के लिए सब्सिडी देती है। प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना का उद्देश्य सिर्फ किसानों के बिजली बिल को कम करना ही नहीं है बल्कि ऊर्जा के renewable स्त्रोत को बढ़ाना भी है जिससे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

ONLINE APPLY LINK: pmkusum.mnre.gov.in/landing-farmer_registration

Also Read: Rojgar Mela List check

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान Overview 

TermsDetails
StatePan India
Website mnre.gov.in
Launch year2019
Period Till 31 Dec 2026
DepartmentMinistry of New and Renewable Energy 
Objectiveकिसानों को सोलर पंप लगाने में वित्तीय और टेक्निकल सहायता प्रदान करना
Helpline1800 180 3333

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना update

Kisan solar pump योजना features

इस योजना का उद्देश्य है 2022 तक 30800 MW सूर्य और renewable energy capacity को लगाना जिसमें ₹34,422 करोड़ का खर्चा होगा।

इस योजना के तीन हिस्से होंगे-

Component A2MW के छोटे capacity वाले solar pumps लगाकर 10,000 MW solar capacity उत्पन्न करना

Component B 20 लाख सोलर powered कृषि pumps को इंस्टॉल करना

Component C15 लाख ग्रिड connected कृषि pump को सोलर ऊर्जा में बदलना।

  • सोलर ऊर्जा का उपयोग करें और डीजल के खर्चे और प्रदूषण से मुक्ति पाएं
  • केंद्र से 30% और राज्य सरकार से 30% की सब्सिडी पाएं
  • इसके अंतर्गत बैंकों से 30% तक ऋण की सुविधा पाएं
  • Loan का भुगतान डीज़ल पर होने वाले खर्चे की बचत से 5-6 सालों में हो जायेगा।
  • सोलर pump 25 साल तक चलेगा और इसकी maintenance भी आसान है।
  • बंजर ज़मीन पर सोलर प्लांट लगाएं
  • सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली को power company (DISCOM) खरीदेंगी।
  • इससे landowner यानी आपको हर साल प्रति एकड़ ₹60,000 से ₹1 लाख तक की आमदनी होगी और वह भी अगले 25 साल तक।
  • किसान सोलर प्लांट स्वयं लगवा सकते हैं या डेवलपर को ज़मीन lease पर देकर लगवा सकते है।
  • Pump को सोलर ऊर्जा की मदद से फ्री में चला सकते हैं, जितनी ज्यादा गर्मी होगी उतना लाभ होगा। 
  • दिन के समय सिंचाई का लाभ उठा सकते हैं पर शाम को नहीं।

Also Read: Mahila kisan sashaktikaran pariyojana

Pradhanmantri kusum yojana objective | उद्देश्य

प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पंप योजना का प्रमुख उद्देश्य है किसानों को सोलर पंप लगाने में वित्तीय और टेक्निकल सहायता प्रदान करना जिससे renewable ऊर्जा का प्रोत्साहन हो सके। इस योजना के 3 हिस्से हैं-

Component A: बंजर जमीन पर Solar power plant लगाना।

Component B: पुराने diesel pump की जगह नए solar pump लगाना।

Component C: पुराने grid connected कृषि pumps को solar power में बदलना।

इस योजना के उद्देश्य हैं-

  • किसानों को grid connected solar power plant लगाने के लिए वित्तीय सहायता और टेक्निकल assistance प्रदान करना।
  • योजना का उद्देश्य है किसानों का diesel pump और ग्रिड बिजली से निर्भरता कम करना
  • बिजली बनाने के लिए नवीकरणीय स्त्रोत का कृषि में इस्तेमाल करना जिससे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • बंजर जमीन पर लगे सोलर पावर प्लांट से उत्पन्न हुई फालतू बिजली से किसानों को रोजगार प्रदान करने का मौका देना।
  • सिंचाई क्षेत्रों में खासकर दूरदराज शुष्क क्षेत्रों में ज़मीन में पानी के स्तर को बढ़ाना। 
  • जिन क्षेत्रों में ग्रिड बिजली की सप्लाई नहीं है उन जगहों पर भी सिंचाई सुविधा प्रदान करके फसल की गुणवत्ता को बढ़ाना
  • ग्रामीण इलाकों में solar plant लगाने के लिए  और उसकी देखभाल के लिए लोगों को रोजगार का मौका प्रदान करना।
  • Green revolution के अंतर्गत भारत के मिशन को 2030 तक 500GW उत्पादन को नवीकरणीय स्त्रोत की मदद से पूरा करना।

Also Read: Mukhyamantri kanya suraksha yojana apply

कन्या सुमंगला योजना आवश्यक दस्तावेज | Required documents

  • Aadhar कार्ड 
  • Mobile नंबर 
  • Email id
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट size photo
  • जमीन के कागज़

PM kisan solar yojana पात्रता | Eligibility 

  • ➡️ आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • ➡️ सोलर प्लांट लगवाने के लिए ज़मीन विद्युत सब-स्टेशन से 5 km तक के दायरे में होनी चाहिए
  • ➡️ Component A के लिए पात्र हैं किसान/ किसानों का समूह/ cooperatives/ पंचायत/ Farmer Producer Organisation (FPO)/Water User associations (WUA)
  • ➡️ Component B के लिए पत्र हैं किसान, Water User Associations और सामुदायिक/cluster based सिंचाई
  • ➡️ Component C के लिए पत्र हैं किसान, Water User Associations और सामुदायिक/cluster based सिंचाई

Also Read: Pradhan Mantri Suraksha Bima yojana apply

Madhya Pradesh

Kusum solar pump yojana Madhya Pradesh Online application rules

  1. Solar pump को सिर्फ सिंचाई के काम के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और सिर्फ कृषि के काम में उपयोग होगा।
  2. वे सभी किसान योग्य होंगे जिनके पास कृषि के लिए बिजली कनेक्शन नहीं है।
  3. लाभार्थी किसान सोलर pump की सुरक्षा और maintenance के खुद जिम्मेदार होंगे।
  4. सोलर pump को कृषक बेच या transfer नहीं कर सकता
  5. किसान के पास सिंचाई का permanent सोत्र होना चाहिए और स्टोरेज भी होनी चाहिए।
  6. अगर pump लगाने के बाद टूट जाता है या चोरी हो जाता है तो वह किसान की जिम्मेदारी होगी। (तकनीकी समस्या छोड़कर)
  7. सोलर प्लेट लगाने के लिए छाया रहित जगह देना किसान का काम है
  8. अगर भविष्य में कुआं सूख जाता है या पानी कम हो जाता है तो सोलर pump को उसी खेत में shift किया जा सकता है, उसका खर्चा किसान द्वारा होगा।

बाकी नियमों को आप यहां पढ़ सकते हैं।

Madhya Pradesh solar pump yojana application process

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में आवेदन करने के लिए 

  1. आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट cmsolarpump.mp.gov.in पर जाना है।
  2. यहां Apply New या नवीन आवेदन पर दबाएं।
solar pump yojana
  1. अब आपको कुछ सामान्य जानकारी भरनी है जैसे नाम, पिता का नाम, जिला, तहसील, गांव, लोकसभा, पिनकोड, मोबाइल नंबर और ईमेल
  2. इस मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिससे मोबाइल नंबर सत्यापन होगा।
  3. अगले पेज पर eKYC की जानकारी भरनी होगी। इसमें आधार कार्ड नंबर लिखना होगा और उस number पर OTP आयेगा जो आधार से जुड़ा है।
  4. फिर आपको बैंक अकाउंट जानकारी लिखनी है। यह इसलिए देनी है की अगर प्रकरण स्वीकृत नहीं होता है या कृष्ण भविष्य में योजना का लाभ नहीं उठाना चाहता है तो उसको पंजीकरण शुल्क/जमा किए कृषक अंश वापस कर दिए जायेंगे। 
  5. अब आपका समग्र सत्यापन होगा इसके लिए समग्र id और परिवार id भरनी होगी।
  6. फिर जाती की जानकारी भरनी है, इसमें अपना जातिवर्ग चुनें जैसे सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदि।
  7. अगले पेज पर खसरा मैपिंग की जानकारी दर्ज करनी है। यहां आपको अपने आधार से जुड़े खसरे दिखेंगे। चूंकि इस योजना का लाभ कृषि जमीन पर ही हो सकता है इसलिए खसरे मैपिंग के जरिए जमीन सत्यापन होगा।
  8. फिर आपको solar pump जानकारी चुन्नी है। जिस pump की आप आशा रखते हैं उसे चुनें।
  9. चुनने के बाद आपके सामने pump की राशि aa जाएगी।
  10. अंत में सारी जानकारी को चेक करें। फिर आपके सामने शर्तें आयेंगी, उनको पढ़कर tick पर दबाना है।
  11. Application form पूर्ण होते ही आपको एक मैसेज आएगा जिसमें application number होगा।
  12. इसके बाद आपको payment करनी है। आपको ₹5000 का भुगतान करना होगा और शेष भुगतान आवेदन के अनुमोदन के बाद दिया जाएगा।

आप net banking, debit/credit card, UPI, wallet, IMPS, आदि से पेमेंट कर सकते हैं।

Madhya Pradesh में electric substation ki list

👉 इस योजना की पात्रता के लिए solar plant की जगह सब-स्टेशन से 5 किलोमीटर तक के दायरे में होनी चाहिए।

👉 इसलिए इस लिंक पर जाकर आप अपना जिला और तहसील चुनें और इन sub station की जगह चेक करें।

Uttar Pradesh

Kusum solar pump yojana Uttar Pradesh application process

Kusum yojna में आवेदन करने के लिए प्रधान मंत्री ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और सौर्य ऊर्जा में कुसुम योजना पर दबाना है।

  • आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके लिए कुसुम योजना में आवेदन के लिए Apply Online पर दबाएं या इस लिंक पर दबाएं।
  • सबसे पहले राज्य चुनें, फिर DISCOM चुनें, substation और capacity लिखें। 
  • फिर आपको आवश्यक details भरनी होंगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता, email address, आदि।
  • फिर Survey number, जमीन के जानकारी दें।
  • इसके बाद वित्तीय जानकारी दें जैसे कौनसे बैंक से apply करना चाहते हैं या किसी भी बैंक को चुनना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज upload करने होंगे जैसे LoA, पहचान प्रमाण पत्र

ALso Read: Parivarik labh yojana|Parivarik labh yojana check status

Uttar pradesh Kusum yojana list check

अगर आपने कुसुम योजना में आवेदन किया है और आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आसानी से list में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको mnre वेबसाइट search करना है।
  • फिर आपको main website के नीचे pm kusum लिखा दिखेगा उसपर click करें।
  • यहां से आप kusum योजना के आधिकारिक पेज पर पांच जायेंगे। 
  • यहां menu में public information पर क्लिक करें।
  • फिर Scheme beneficiary list पर दबाएं या सीधा इस link पर दबाएं। 
  • अगले पेज पर आपको राज्य चुनना है, फिर जिला चुनें और सोलर pump की capacity चुनें।
  • फिर आपके सामने आपके जिले में सभी लाभार्थियों की list खुल जाएगी।  
  • इस list में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। 
  • यहां आपको application number और सोलर pump की सभी details मिलेंगी जैसे category, pump type, agency, installation का वर्ष, capacity, आदि।

UP Solar pump rate list check कैसे करें?

उत्तर प्रदेश में सभी agency की details और सोलर pump की जानकारी जैसे rate, capacity, category, आदि जानने के लिए mnre सर्च करें।

  • फिर आपको main website के नीचे pm kusum लिखा दिखेगा उसपर click करें।
  • यहां से आप kusum योजना के आधिकारिक पेज पर पहुंच जायेंगे। 
  • यहां menu में public information पर क्लिक करें।
  • फिर State wise vendor list and Rate card पर दबाएं या सीधा इस link पर दबाएं। 
  • यहां अपना राज्य चुनें, उसके बाद अगर आपको capacity, pump type, category चुनना है तो चुनें करें नहीं तो All पर रहने दें और Go पर दबाएं।
  • अब आपके सामने राज्य में सभी agency, pump type, category, आदि की जानकारी आ जायेगी।
  • हर pump के आगे GST निकालकर total cost लिखी होगी।

Rajasthan

Rajasthan Kusum योजना online apply 

Kusum yojna में आवेदन करने के लिए प्रधान मंत्री ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और सौर्य ऊर्जा में कुसुम योजना पर दबाना है।

kusum solar pump yojana
  • आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके लिए कुसुम योजना में आवेदन के लिए Apply Online पर दबाएं या इस लिंक पर दबाएं।
  • सबसे पहले राज्य चुनें, फिर DISCOM चुनें, substation और capacity लिखें। 
  • फिर आपको आवश्यक details भरनी होंगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता, email address, आदि।
  • फिर Survey number, जमीन के जानकारी दें।
  • इसके बाद वित्तीय जानकारी दें जैसे कौनसे बैंक से apply करना चाहते हैं या किसी भी बैंक को चुनना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज upload करने होंगे जैसे LOA, पहचान प्रमाण पत्र।

Also Read: Dhara girdawari | Rajasthan girdawari nakal online kaise nikale  

Rajasthan Kusum yojana list check

अगर आपने कुसुम योजना में आवेदन किया है और आप राजस्थान के निवासी हैं तो आसानी से list में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको mnre वेबसाइट search करना है।
  • फिर आपको main website के नीचे pm kusum लिखा दिखेगा उसपर click करें।
  • यहां से आप kusum योजना के आधिकारिक पेज पर पहुंच जायेंगे। 
  • यहां menu में public information पर क्लिक करें।
  • फिर Scheme beneficiary list पर दबाएं या सीधा इस link पर दबाएं। 
  • अगले पेज पर आपको राज्य चुनना है, फिर जिला चुनें और सोलर pump की capacity चुनें।
  • फिर आपके सामने आपके जिले में सभी लाभार्थियों की list खुल जाएगी।  
  • इस list में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। 
  • यहां आपको application number और सोलर pump की सभी details मिलेंगी जैसे category, pump type, agency, installation का वर्ष, capacity, आदि।

ALso Read: Indira rasoi yojana 2023-24| Indira rasoi yojana online apply

राजस्थान Solar pump rate list check कैसे करें?

उत्तर प्रदेश में सभी agency की details और सोलर pump की जानकारी जैसे rate, capacity, category, आदि जानने के लिए mnre सर्च करें।

  • फिर आपको main website के नीचे pm kusum लिखा दिखेगा उसपर click करें।
  • यहां से आप kusum योजना के आधिकारिक पेज पर पांच जायेंगे। 
  • यहां menu में public information पर क्लिक करें।
  • फिर State wise vendor list and Rate card पर दबाएं या सीधा इस link पर दबाएं। 
  • यहां अपना राज्य चुनें, उसके बाद अगर आपको capacity, pump type, category चुनना है तो चुनें करें नहीं तो All पर रहने दें और Go पर दबाएं।
  • अब आपके सामने राज्य में सभी agency, pump type, category, आदि की जानकारी आ जायेगी।
  • हर pump के आगे GST निकालकर total cost लिखी होगी।

Mukhyamantri solar pump yojana form pdf | kusum योजना pdf

  • 🔰 Kusum योजना का pdf देखने के लिए इस लिंक पर जाएं।
  • 🔰 इसे download करने के लिए pdf खोलकर डाउनलोड बटन पर दबाएं।

किसान solar योजना benefits

North-eastern राज्यों, पहाड़ी राज्यों/UTs और Island UTs, को छोड़कर 30% सब्सिडी केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी, बाकी का 40% किसान को खुद निवेश करना होगा savings या ऋण के ज़रिए। 

North-eastern राज्यों, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Jammu & Kashmir/Ladakh और Island UTs के लिए 50% सब्सिडी केंद्रीय सरकार द्वारा दी जाएगी, कम से कम 30% राज्य सरकार से और किसान को सिर्फ 20% या उससे कम निवेश करना होगा।

  • किसानों को grid connected solar power plant लगाने के लिए वित्तीय सहायता और टेक्निकल assistance प्रदान करना।
  • योजना का उद्देश्य है किसानों का diesel pump और ग्रिड बिजली से निर्भरता कम करना।
  • बिजली बनाने के लिए नवीकरणीय स्त्रोत का कृषि में इस्तेमाल करना जिससे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
  • बंजर जमीन पर लगे सोलर पावर प्लांट से उत्पन्न हुई फालतू बिजली से किसानों को रोजगार प्रदान करने का मौका मिलता है क्योंकि सारी बिजली DISCOM कंपनी खरीद लेती है।
  • सिंचाई क्षेत्रों में खासकर दूरदराज शुष्क क्षेत्रों में ज़मीन में पानी के स्तर को बढ़ाना। 
  • जिन क्षेत्रों में ग्रिड बिजली की सप्लाई नहीं है उन जगहों पर भी सिंचाई सुविधा प्रदान करके फसल की गुणवत्ता को बढ़ाना।
  • ग्रामीण इलाकों में solar plant लगाने के लिए  और उसकी देखभाल के लिए लोगों को रोजगार का मौका प्रदान करना।
  • Green revolution के अंतर्गत भारत के मिशन को 2030 तक 500GW उत्पादन को नवीकरणीय स्त्रोत की मदद से पूरा करना।
  • इससे बार बार डीजल pump का खर्चा बचता है और एक बार इंस्टॉल करके फ्री में pump चला सकते हैं।
  • 40 पैसा पेटी unit बिजली या ₹6.6 lakh प्रति MW प्रति वर्ष, जो भी कम होगा, इस रेट पर DISCOM बिजली खरीदेगी 5 साल के लिए। और यह 25 वर्ष तक होगा।

Mukhyamantri solar pump yojana Helpline

Address: Ministry of New and Renewable Energy
Atal Akshay Urja Bhawan,
CGO Complex, Lodhi Road,
New Delhi – 110003, India

Email: jethani.jk@nic.in 

Helpline number: 011 – 24365666

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

कुसुम योजना में कितना खर्चा आता है?

कुसुम योजना में खर्चा pump की capacity पर निर्भर करता है। अगर आप 1 HP pump लगाएंगे तो उसका खर्चा 1 लाख तक जा सकता है और आगर आप 10HP वाला pump लगाएंगे तो आपक खर्चा 4.5 लाख तक जा सकता है। हलाकि आपको इसका सिर्फ 40% देना होगा और अगर आप पहाड़ी इलाके या UT या island पर रहते हैं तो आपको 20% से भी कम खर्चा देना होगा।

कुसुम योजना के लिए कौन पात्र है?

1. आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
2. सोलर प्लांट लगवाने के लिए ज़मीन विद्युत सब-स्टेशन से 5 किलोमीटर तक के दायरे में होनी चाहिए
3. Component A के लिए पात्र हैं किसान/ किसानों का समूह/ cooperatives/ पंचायत/ Farmer Producer Organisation (FPO)/Water User associations (WUA)
4. Component B के लिए पत्र हैं किसान, Water User Associations और सामुदायिक/cluster based सिंचाई
5. Component C के लिए पत्र हैं किसान, Water User Associations और सामुदायिक/cluster based सिंचाई

कुसुम योजना कब तक चलेगी?

PM kisan solar yojana 31 Dec 2026 तक चलेगी।

कुसुम योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं?

Kusum yojna में आवेदन करने के लिए प्रधान मंत्री ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जान है और सौर्य ऊर्जा में कुसुम योजना पर दबाना है।

आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। 
इसके लिए कुसुम योजना में आवेदन के लिए Apply Online पर दबाएं या इस लिंक पर दबाएं।
सबसे पहले राज्य चुनें, फिर DISCOM चुनें, substation और capacity लिखें। 
फिर आपको आवश्यक details भरनी होंगी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता, email address, आदि।
फिर Survey number, जमीन के जानकारी दें।
इसके बाद वित्तीय जानकारी दें जैसे कौनसे बैंक से apply करना चाहते हैं या किसी भी बैंक को चुनना चाहते हैं।
इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज upload करने होंगे जैसे LOA, पहचान प्रमाण पत्र।

क्या पीएम कुसुम योजना अभी भी उपलब्ध है?

PM kisan solar yojana 31 Dec 2026 तक चलेगी।