दोस्तों अगर आप कोई बिजनेस करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो अब आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि Pm aadhar card loan yojana प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी की गई है इसमें आपको बिना किसी गारंटी के कम ब्याज पर सब्सिडी वाला लोन मिलना शुरू हो गया है।
इस योजना की शुरुआत बहुत साल पहले की गई थी लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज मैं आपको PM aadhar card loan yojana के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। अगर आप भी Pm aadhar card loan yojana के द्वारा लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ी है आपको आपके सारे सवालों के जवाब इस लेख के अंदर मिल जाएंगे।
Pm aadhar card loan kya hai ?
PM Aadhar card loan yojana सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। सरकार ने यह योजना उन लोगों के लिए निकाली गई है जो लोग एक छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और उनके पास पैसे नहीं है वह बिजनेस शुरू करने के लिए तो सरकार द्वारा आपको लोन दिलाया जाएगा। जो भी लोग हैं छोटा बिजनेस या नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह इस योजना के अंदर आवेदन करके बिना गारंटी के लोन उठा सकते हैं।
Pm aadhar card loan का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के जितने भी छोटे व्यापारी हैं या जो कोई भी छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिनको कहीं से भी लोन नहीं मिलता तो सरकार उन लोगों को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन प्रदान करेगी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि छोटे व्यापारियों को बहुत ही कम ब्याज पर लोन प्रदान किया जाए।
आज के समय में हमारे देश में लगभग 4 करोड़ 25 लाख छोटे व्यापारी हैं। सरकार चाहती है कि इनके काम के अंदर बढ़ाते हुए और बढ़ोतरी करने के लिए पैसे की जरूरत होती है इसीलिए सरकार द्वारा यह लोन दिया जा रहा है ताकि वह अपने काम को बढ़ा सके और अपने परिवार को एक अच्छा जीवन प्रदान कर सके ।
Pm aadhar card loan yojana के अंतर्गत आपको 7.3 से लेकर 12% तक का ब्याज बैंक द्वारा प्रदान किया जाएगा और हर बैंक के हिसाब से आपको ब्याज दर अलग-अलग मिलेगा। लेकिन हर बैंक में आपको बाकी लोगों से कम ब्याज मिलेगा क्योंकि यह योजना सरकार द्वारा चलाई गई है। और आपका प्यार आपकी लोन की राशि में भी डिपेंड करता है अगर आप कम लोन लेते हैं तो आपको कम ब्याज देना पड़ेगा और अगर आप ने बैंक से ज्यादा लोन लिया है तो आपको उसका प्यार थोड़ा ज्यादा देना पड़ेगा।
इस योजना के तहत आपको तीन प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं
शिशु
अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो बस अभी शुरू ही हुआ है जिसमें कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है। तो व्यापारी इस लोन के तहत व्यापारी को 50000 बैंक से ले सकता है।
शिशु अतिरिक्त दस्तावेज़:-
- पहचान प्रमाण-पैन/आधार/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र
- निवास प्रमाण-टेलीफोन/बिजली बिल, संपत्ति कर
- रसीद (2 महीने से अधिक पुरानी नहीं)/बैंक पासबुक/
- खाता विवरण
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- चतुर्थ . खरीदी जाने वाली मशीनरी/अन्य चीजों का कोटेशन में।
- आपूर्तिकर्ता का नाम/मशीनरी या सामग्री का विवरण/मूल्य:
- व्यावसायिक पते का प्रमाण और कोई पंजीकरण या लाइसेंस
- सातवीं. श्रेणी प्रमाण जैसे एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक आदि
किशोर
किशोर लोन से वह लोग लोन ले सकते हैं जिन लोगों के पहले से ही बिजनेस है और वह उस बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं। इस लोन के के तहत व्यापारी को 50000 से 5 लाख के अंदर लोन प्रदान किया जाता है।
किशोर अतिरिक्त दस्तावेज़
- बैंक स्टेटमेंट (6 महीने), आईटीआर, एसटीआर
- द्वितीय. बैलेंस शीट (पिछले 2 वर्ष) – आप इसे स्वयं कर सकते हैं
- अनुमानित बैलेंस शीट
- पिछले वित्तीय वर्ष में बिक्री
- वी. परियोजना रिपोर्ट (आर्थिक एवं वित्तीय व्यवहार्यता)
- रेग पेपर, लाइसेंस, पार्टनरशिप डीड, रेंट एग्रीमेंट
- संपार्श्विक/सुरक्षा – आवश्यक नहीं
तरुण
इस लोन के तहत व्यापारी 5 लाख से 10 लाख तक का लोन ले सकता है। यह लोन लेने से पहले आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनानी पड़ेगी बिना प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आपको लोन नहीं मिलेगा। और बहुत सारे लोगों का लोन इसीलिए अप्रूव नहीं होता क्योंकि उनकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट खराब होती है तो आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट बहुत अच्छे से तैयार करनी है ताकि आपको पहली बार में ही लोन मिल हो जाए।
तरूण योजना अतिरिक्त दस्तावेज़
- बैंक स्टेटमेंट (6 महीने), आईटीआर, एसटीआर
- द्वितीय. बैलेंस शीट (पिछले 2 वर्ष) – आप इसे स्वयं कर सकते हैं
- अनुमानित बैलेंस शीट
- पिछले वित्तीय वर्ष में बिक्री
- वी. परियोजना रिपोर्ट (आर्थिक एवं वित्तीय व्यवहार्यता)
- रेग पेपर, लाइसेंस, पार्टनरशिप डीड, रेंट एग्रीमेंट
- संपार्श्विक/सुरक्षा – आवश्यक नहीं
Pm aadhar card loan कैटेगरी
शिशु | किशोर | तरुण |
शिशु कैटेगरी के अंदर आपको 50000 तक तक का लोन बैंक द्वारा दिया जाएगा | किशोर कैटेगरी के अंदर आपको 50,000 से 5 लाख तक का लोन दिया जाएगा। | तरुण कैटेगरी के अंदर आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा। |
Pm aadhar card loan किस व्यवसाय के लिए लोन मिलेगा
- ट्रांसपोर्ट के लिए लोन
- सामुदायिक सामाजिक और व्यक्तिगत सेवा गतिविधियों के लिए लोन
- भावना उत्पादन क्षेत्र
- कपड़ा उत्पादन क्षेत्र
- कृषि के सहयोग व्यवसाय के लिए लोन
- व्यापारियों और दुकानदारों के लिए लोन
- सूक्ष्म उद्योगों के लिए लोन
Pm aadhar card loan विशेषताएं
- छोटे और नए बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोहार दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत छोटे बिजनेस करने वालों को अपने काम में बढ़ोतरी करने का मौका मिलेगा।
- Pm aadhar card loan मैं आपको 7.3 से लेकर 12%तक ब्याज दर मिलेगा। और अलग-अलग बैंक के द्वारा आपको अलग-अलग ब्याज दर मिलेगा।
- इस योजना के अंदर लोन लेने के लिए किसी भी तरीके की गारंटी नहीं मांगी जाएगी।
- इस योजना के अंदर तीन प्रकार के रूप में प्रदान किए जाएंगे शिशु लोन, किशोर लोन, तरुण लोन
- सरकार द्वारा ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
Pm aadhar card loan online apply
अगर आप pm aadhar card loan yojana के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इस चीज को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Click here>>
Business activity loan कैटेगरी को चुने

- अब आपके सामने 5 कैटेगरी निकाला जाएंगी जैसे कि
- Education loan
- agri loan – Kisan credit card
- agri infrastructure loan
- business activity loan
- livelihood loan
इनमें से आपने जिस कैटेगरी में लोन लेना है उस कैटेगरी में क्लिक करें। हम business activity loan पर क्लिक करेंगे।
Lets check your eligibility मैं पूछी गई जानकारी भरे

- अब आपके सामने नया पेज खुल कर आजाएगा वहां पर कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे कि
- “Select suitable option which help us to guide butter scheme for you” इस विकल्प मैं आपको “loan for street vendors” विकल्प पर क्लिक करना है
- “can we know your social category to suggest a better scheme for you” इसके अंदर आपको अपनी कैटेगरी लिखनी है
- “what is your gender” इस विकल्प में आपको अपना लिंग बताना है
- “what is your required loan” इस विकल्प के अंदर आपको जितना लोन चाहिए उतना लोन लिखना है। 10000 से 50000 के बीच में आप अपना लोन ले सकते हैं।
- आपको सारी जानकारी भरकर “calculate eligibility” पर क्लिक करना है ।
Login to apply विकल्प पर क्लिक करें

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको “login to apply” विकल्प पर क्लिक करना है। वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है “captcha” नंबर डालके “get otp” विकल्प पर क्लिक करना है। OTP भरने के बाद “Proceed” विकल्प पर क्लिक करना है।
PM SVanidhi ऑफिशियल वेबसाइट

- अब यहां से आप सीधा PM SVanidhi की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे। “Apply lor cum loan” उस विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और OTP वेरीफाई करना है।
Vendors category चुने

- आपके सामने नया प्लीज खुल कर आ जाएगा वहां पर आप अपनी कैटेगरी चुने।कैटेगरी चुनने के बाद “Next” विकल्प पर क्लिक करें।
Aadhar card verify करें

- अब आपको यहां पर अपना aadhar card नंबर डालना है और “verify OTP” विकल्प पर क्लिक करें।
Fill application form

- अब आपको अपनी सारी जानकारी भरनी है जैसे की:-
- ULB information
- Personal information
- KYC documents
- Address as per e-KYC
- Documents
- सारी जानकारी भरने के बाद “Submit” विकल्प पर क्लिक करें। सबमिट करने के बाद आपको Applicant photo, passbook अपलोड करनी है और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
Submit Application

- यहां पर आकर आप “preferred lender” विकल्प पर क्लिक करना है और सिलेक्ट करना है कि आप कौन से बैंक द्वारा लोन लेना चाहते हैं ।यह सारी जानकारी भरने के बाद “submit” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा उस एप्लीकेशन नंबर को आप को कॉपी करके रखना है।
आपका आवेदन पूरी तरीके से हो चुका है अब कुछ समय बाद आपको अपने आप बैंक वाले कांटेक्ट करेंगे आपकी सारी डिटेल चेक करेंगे उसके बाद आपको लोन के लिए पैसे आपके अकाउंट में डाल दिए जाएंगे।
Offline Avedan
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सीधा बैंक मैं जाना होगा। जिस भी बैंक से आपकोआधार कार्ड से लोन लेना है। उसकी सबसे नजदीक ब्रांच में जाकर विजिट करना है वहां जाकर आपको बैंक के कर्मचारी को बताना होगा कि आप यह लोन अपना बिजनेस शुरू करने के लिए या फिर अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए ले रहे हैं।
बैंक में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी इस फॉर्म के अंदर भरनी है और बैंक द्वारा मांगे गए सारे दस्तावेज आपको अपने फॉर्म के साथ अटैच करके वह फॉर्म सबमिट करना है। अब उस बैंक के द्वारा कुछ समय बाद ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके बैंक खाते में सीधा पैसे डाल दिए जाएंगे।
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 6 महीने की बैंक की स्टेटमेंट
- बिजनेस ऐड्रेस प्रूफ
- बिजनेस के बारे में जानकारी = इसके अंदर आपको एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी जिसमें आपके बिजनेस के बारे में सारी जानकारी दी होगी कि आप कितने टाइम से बिजनेस चला रहे हैं और आपको पिछले 2 साल या 1 साल में क्या प्रॉफिट हुआ है वह सारी रिपोर्ट आपको बैंक को देनी होगी।
इसके अलावा भी बैंक आपसे और भी डाक्यूमेंट्स की मांग कर सकते हैं और यह सारे आपके जरूरी जरूरी दस्तावेज है जिसकी जरूरत आपको पड़ेगी।
पात्रता
- इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- खेती के अलावा आप किसी भी तरीके का बिजनेस कर रहे हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
- इसके अंतर्गत आवेदक 10 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
- पहले किसी भी बैंक के द्वारा आपका लोन नहीं होना चाहिए
लोन से जुड़ी जानकारी
लोन की राशि | शिशु लोन के अंदर आपको ₹50000 तक का लोन मिलेगा।किशोर लोन के अंदर आपको 50000 से 500000 तक का लोन मिलेगा।तरुण लोन के अंदर 500000 से 1000000 तक का लोन मिल सकता है। |
प्रक्रमण संसाधन शुल्क | शिशु लोन और किशोर लोन के लिए किसी भी तरीके का शुल्क आपको नहीं भरना पड़ेगा लेकिन तरुण लोन के अंदर जितना लोन आपने लिया है उसका 0.5% आपको देना पड़ेगा। |
पात्रता | जो अपना नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं या जिनका पहले से ही बिजनेस है और वह अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं इन लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। |
चुकौती | 3 से 5 साल के अंदर आप अपना लोन चुका सकते हैं। |
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
इन्हें भी पढ़ें
- PDF Download- [2023]
- Rhreporting.nic.in New list | Pradhan Mantri Awaas Yojana
- Gruha Jyoti scheme- How to apply [200 units Free electricity]
- M ration mitra [2023] | Parchi download, सत्यापन रिपोर्ट
- Samagra ID portal: Apply, eKYC, Download- [2023]
धन्यवाद……..।
Frequently asked Question
Pm aadhar card loan kya hai ?
PM Aadhar card loan yojana सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। सरकार ने यह योजना उन लोगों के लिए निकाली गई है जो लोग एक छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और उनके पास पैसे नहीं है वह बिजनेस शुरू करने के लिए तो सरकार द्वारा आपको लोन दिलाया जाएगा। जो भी लोग हैं छोटा बिजनेस या नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह इस योजना के अंदर आवेदन करके बिना गारंटी के लोन उठा सकते हैं।
Pm aadhar card loan app
Pm aadhar card loan app भी उपलब्ध है आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं अपना।
Pm aadhar card loan कितने रुपए तक मिल सकते हैं?
Pm aadhar card loan yojana के अंदर आपको 50,000 से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।
gud information