Family Id download pdf | Family ID download Haryana | Parivar Pehchan Patra download
भारत की बड़ी जनसंख्या सरकारी योजनाओं पर सामान्य जरूरतों के लिए निर्भर रहती है जैसे मेडिकल शिक्षा सामाजिक जन कल्याण वित्तीय सहायता आदि परंतु इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जैसे भ्रष्टाचार, कम लोगों को टारगेट करना, पैसों की लीकेज, आदि।
इन समस्याओं से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने एक नया सिस्टम शुरू किया है जिसमें हर परिवार को एक फैमिली आईडी दी जाती है। यह आईडी राज्य में रह रहे नागरिकों की अर्थव्यवस्था, समाजिक व्यवस्था, शिक्षा, आदि चीजों को जानने में मदद करती है और योजना को लाभार्थियों तक पहुंचाने में बड़ा योगदान देती है। जिसके कारण भ्रष्टाचार कम हो जाता है और जिनको जरूरत होती है उन्ही के पास लाभ पहुंचता है।
Family ID को घर पर बैठे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसका आवेदन कैसे करें, और id को डाउनलोड कैसे करें।
अगर आप family id haryana से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि family id download kaise kare.
Family ID Haryana details
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र एक महत्वपूर्ण नंबर है जिसकी मदद से आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस नंबर की मदद से आपको ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती और आप एक ही id के मदद से पंजीकरण कर सकते हैं।
Family Id kya hai? हरियाणा फैमिली id क्या है?
Family ID एक unique identification नंबर है जो राज्य के हर परिवार को दिया जाता है। यह family id घर के मुखिया के आधार कार्ड से linked होती है और इससे सरकार की अलग अलग योजनाओं को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो परिवार के कल्याण से संबंधित होती है।
इस आईडी को “नागरिक संसाधन सूचना विभाग” द्वारा issue किया जाता है। यह विभाग राज्य के सभी परिवारों के डेटाबेस को मैनेज करने के लिए जिम्मेदार होता है और हर परिवार को आईडी बना कर देता है जिससे सरकार योजना के लाभार्थियों को ट्रैक कर सकती है और अलग-अलग जनकल्याण स्कीम के बारे में लोगों को बता सकती है।
Also Read: Haryana Ration Card Download
हरियाणा Family ID 2023 Overview
Terms | Details |
State | Haryana |
Website | https://meraparivar.haryana.gov.in/ |
Department | Citizen Resource Information Department |
Objective | महफूज, सटीक और सरल डाटाबेस बनाना जिसमें राज्य के सभी परिवारों की जानकारी हो |
Family Id helpline | 0172-3968400 |
Family id objective | फैमिली कार्ड उद्देश्य
फैमिली id का उद्देश्य है एक महफूज, सटीक और सरल डाटाबेस बनाना जिसमें राज्य के सभी परिवारों की जानकारी हो और सभी विभाग इसको जन कल्याण योजनाओं को प्रदान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। इसमें जानकारी होती है जैसे परिवार का structure, उसका निवास स्थान, उसकी आर्थिक स्थिति, सामाजिक स्थिति, जिससे योजनाओं को बनाने में आसानी मिलती है।
फैमिली id 8 अंक का नंबर होता है जो राज्य में हर परिवार को दिया जाता है। इसकी मदद से राज्य में सभी परिवार अलग-अलग योजनाओं में पंजीकरण कर सकते हैं।
Family id Haryana eligibility | फैमिली id पात्रता
हरियाणा का कोई भी परिवार फैमिली आईडी को बनवा सकता है। इसको बनवाना बहुत सरल है। फैमिली आईडी बनवाने के लिए पात्रता है-
- व्यक्ति को हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
- परिवार के मुखिया के पास valid आधार कार्ड नंबर होना चाहिए।
Also Read: Apply Ration card Haryana online
Family Id requirements | फैमिली id आवश्यकताएं
Family id में एक परिवार के सभी सदस्य जोड़े जाते हैं। इसलिए फैमिली id बनाते समय आपके पास ही यह दस्तावेज होने चाहिए-
- 👉आधार कार्ड
- 👉Voter ID कार्ड (18 साल से ऊपर के लिए)
- 👉बैंक पासबुक/statement (बैंक खाते में और परिवार पहचान पत्र में नाम same होना चाहिए)
- 👉Pan card (optional)
- 👉BPL कार्ड (optional)
- 👉Birth proof (जन्म प्रमाण पत्र/ मेडिकल certificate/ matric certificate/ School leaving certificate/ Voter id कार्ड)
Family ID types | फैमिली id के प्रकार
Family ID 2 तरह की होती है-
- Permanent family: जो परिवार इस समय हरियाणा में निवास कर रहा है उसको permanent family ID मिलेगी जो 8 अंक की आईडी होती है।
- Temporary family: जो परिवार हरियाणा के बाहर निवास कर रहा है पर हरियाणा की योजना में पंजीकरण करना चाहता है उसको 9 अंक की Temporary family ID मिलती है और इस id की शुरुआत “T” से होती है।
Family Id apply? फैमिली आईडी आवेदन कैसे करें
Family ID के लिए apply करने के लिए 3 तरीके हैं
- CSC VLE: Common Service सेंटर जो Village level entrepreneurs द्वारा प्रबंधित किया जाते हैं।
- सरल केंद्र: अंत्योदय सरल केंद्र जो राज्य सरकार द्वारा विनियमित किया जाता है।
- PPP ऑपरेटर: परिवार पहचान पत्र के काम के लिए स्पेशल operators।
इन तीनों में से किसी भी तरीके में कोई fees नहीं लगती क्योंकि यह राज्य सरकार द्वारा पहले ही भर दी जाती है।
नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए Family id update या edit करने की सुविधा है पर New Apply करने के लिए online सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। इसलिए नागरिकों को केंद्र में जाकर ही Family id बनवानी पड़ती है।
फैमिली आईडी का आवेदन करते समय आपको जरूरी दस्तावेज ले जाने पड़ते हैं और साथ में परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर भी चाहिए होता है जिसपर सभी OTP message आते हैं।
Also Read: Udan yojana | Udan yojana latest update
Family ID Download PDF

अपने कंप्यूटर या मोबाइल में फैमिली आईडी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले meraparivar.haryana.gov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां Login option पर username और पासवर्ड की मदद से login करें।
- या Mobile login पर दबाकर अपना मोबाइल नंबर लिखें।
- फिर आपके फोन पर OTP आयेगा, उसे भरकर आप family id का dashboard खोल सकेंगे।
- उसके बाद अपनी फैमिली आईडी पर दबाएं जब वह खुल जाएगी तो Print के बटन पर दबाएं।
- फिर आपके सामने एक Print preview खुल जाएगा जिसमें आपको Destination में “Save as Pdf” पर दबाना है और आपके फोन में Family id डाउनलोड हो जाएगी।
Family ID search by name
अगर आपको अपने नाम या परिवार के मुखिया के नाम के जरिए फैमिली आईडी सर्च करनी है तो यह मुमकिन नहीं है क्योंकि एक राज्य में आपके नाम से बहुत सारे लोग हो सकते हैं। हालांकि आप अपने आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर की मदद से फैमिली आईडी को जरूर सर्च कर सकते हैं।
Search करने के बाद परिवार के मुखिया के फोन पर OTP आएगा जिसको verify करके आप परिवार पहचान पत्र का dashboard खोल सकते हैं।
Family ID login | Family ID Haryana Login

अपने कंप्यूटर या मोबाइल में फैमिली आईडी को login करने के लिए सबसे पहले meraparivar.haryana.gov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसे खोलते ही आपके सामने login का मैसेज आयेगा जिसमें आप username और पासवर्ड की मदद से login कर सकते हैं।
अगर आपके सामने कोई मैसेज नहीं आता तो आप Menu में login ऑप्शन पर क्लिक करके username और पासवर्ड भर सकते हैं।
- Login करने का दूसरा तरीका है अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना। इसे आप menu में जाकर Mobile login पर दबाकर try कर सकते हैं।
- Login करने का तीसरा तरीका है Citizen Corner ऑप्शन पर click करके Update Details पर क्लिक करें। यहां आप family id या आधार कार्ड का नंबर भर सकते हैं।
यह भरने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आयेगा, उसे यहां भरके आप finally Family ID login कर पाएंगे।
Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale ?
Family Id benefits | फैमिली id के लाभ
PPP या फैमिली आईडी के कई लाभ है जैसे –
✅ फैमिली आईडी की मदद से सरकार को लाभार्थियों को चुनने और जांचने में मदद मिलती है। वह सुनिश्चित कर सकते हैं कि राज्य में कितने लोगों को योजना में लाभ मिलेगा। यह योजनाएं शिक्षा, वित्तीय सहायता, मेडिकल, आदि से संबंधित हो सकती हैं।
✅ फैमिली आईडी की वजह से भ्रष्टाचार कम होता है क्योंकि पूरे प्रोसेस में पारदर्शिता बनी रहती है और जो योजनाएं सरकार को जनता तक पहुंचाने होती है वह इस id की मदद से बड़ा सरल हो जाता है।
✅ फैमिली आईडी की मदद से सरकार को ही नहीं बल्कि जनता को भी योजनाओं में पंजीकरण करने में आसानी होती है। फैमिली आईडी के कारण उनको बहुत सारे दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें सारे प्रमुख दस्तावेज पहले से ही linked होते हैं।
✅ फैमिली आईडी आधार कार्ड के साथ जुड़ा होता है जिससे राशन बांटने में सहायता मिलती है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि चावल, गेहूं, चीनी, तेल जैसी चीजें सही लोगों को पहुंच रही हैं या नहीं।
✅ Family ID के कारण सरकार योजनाओं को लाघू ही नहीं कर सकती बल्कि उन को लागू करने के बाद लोगों से data भी collect कर सकती है। इससे योजनाओं की प्रभावशीलता को जांचने में मदद मिलती है।
Family Id helpline number
Helpline Number: 0172-3968400
9:00 AM – 6:00 PM (Monday to Saturday)
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
Family ID search by Aadhar no
आधार नंबर की मदद से फैमिली आईडी सर्च करने के लिए आपको सबसे पहले मेरा परिवार हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहां आपको Citizen Corner में Update Details पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक मैसेज आएगा “Do you know Parivar pahchan Patra?” इसमें No दबाकर आपको आधार कार्ड का नंबर लिखना है जिसके बाद OTP verify करके आप फैमिली id को देख सकते हैं।
Family ID search by mobile number
Mobile number की मदद से अपनी फैमिली id को ढूंढने के लिए सबसे पहले आपको मेरा परिवार हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहां आपको Login में mobile login ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर लिखना है जिसका OTP verify करके आप अपनी फैमिली id को देख सकते हैं।
परिवार पहचान पत्र में कितनी बार जानकारी बदली जा सकती है?
परिवार पहचान पत्र या फैमिली आईडी में जानकारी कुछ इस तरीके से बदलती है-
परिवार पहचान पत्र में जब भी कोई data update किया जाता है तो वह दूसरे दस्तावेजों से online पुष्टिकरण करता है। जिन चीजों की एक बार पुष्टि हो जाए उनको दोबारा edit नहीं कर सकते।
हर नागरिक को जानकारी बदलने का सिर्फ एक ही मौका होता है जिसके बाद वह info lock हो जाती है और पुष्टि होने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता।
क्या दो परिवारों को मिलाया जा सकता है?
जी हां, दो परिवारों को मिलाया जा सकता है पर यह ऑनलाइन नहीं किया जा सकता, इसको केंद्र में जाकर ही करवाना पड़ता है। साथ ही परिवार का मुखिया भी चुनना पड़ता है और मुखिया के साथ सबके relation को लिखवाना पड़ता है।
bahut acha article likha aapne. thanks for sharing