Samagra ID download: Online apply, Status check

दुनिया आज कई समस्याओं से जूझ रही है जैसे गरीबी, भूख, सामान्य स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा न होना, आदि। दुनिया भर की सरकारें इन समस्याओं को हटाने और सामाजिक योजनाओं को लाने का प्रयास कर रही है। हालांकि यह योजनाएं तभी सही से काम करती हैं जब इनमें नागरिकों की सटीक जानकारी हो। यहीं पर समग्र आईडी काम आती है।

नागरिकों को एक unique नंबर देकर और परिवार की सारी डिटेल्स लिखकर समग्र आईडी सरकार मि मदद करता है कि हर इंसान को पहचाने, उसकी जरूरत और डिटेल्स को देखें और उन तक पहुंच सके ताकि जन कल्याण योजना को प्रदान कर सकें। एक expert के तौर पर आज इस विषय में मैं आपको डिटेल में जानकारी दूंगा जिसमें समग्र आईडी के लाभ के बारे में और इसको अप्लाई कैसे करते हैं यह मैं आपको बताऊंगा।

अगर आप Samagra id Madhya pradesh से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Madhya Pradesh Samagra id status check kaise kare.

परिवार ID और सदस्य ID

Samagra portal पर आपको 2 तरह की समग्र id मिलेंगी-

समग्र id में एक परिवार id होती है जो 8 अंकों की है और पूरे परिवार के लिए होती है। राज्य के सभी परिवारों को समग्र पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के बाद उनको खुद एक समग्र फैमिली id मिल जाएगी।

फिर परिवार के हर सदस्य को 9 अंकों की एक सदस्य Id मिलेगी। इस समग्र Id और member Id के जरिए कोई भी नागरिक सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकता है।

Samagra Id kya hai?

समग्र Id एक नंबर है जो “समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन” के अंतर्गत मध्यप्रदेश के हर नागरिक को दिया जाता है। इस 8 अंकों के नंबर में परिवार के सदस्यों की सारी जानकारी होती है जैसे नाम पिता का नाम, कास्ट, रोजगार, आर्थिक स्थिति, आदि। यह सारी जानकारी समग्र Id से linked होती है और इस जानकारी को आप समग्र portal पर जाकर देख सकते हैं। 

इस पोर्टल पर अलग-अलग सामाजिक जनकल्याण योजनाएं, प्रोग्राम, जैसे संबल कार्ड योजना जिससे असंगठित श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जननी सुरक्षा योजना जिंसमें मातृत्व सहायता प्रदान की जाती है, pension योजना जिंसमें लाभ कार्यों को पेंशन दी जाती है, आदि प्रदान किए जाते हैं। समग्र आईडी को सरलता से बनाया जा सकता है और इसके जरिये सामाजिक योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

Overview

TermsDetails
StateMadhya Pradesh
WebsiteSamagra.gov.in
Departmentसमाज कल्याण विभाग
Samagra Id DownloadDownload link
Sambal card helpline0755- 2700800

Objective

समग्र पोर्टल को नागरिकों के जनकल्याण हेतु खोला गया जिंसमें सरकार की तरफ से अलग-अलग योजनाओं को प्रदान किया जाता है जैसे पेंशन मैं सहायता, विवाह में सहायता स्कॉलरशिप, शिक्षा प्रोत्साहन, insurance, मातृत्व सहायता, अंत्येष्टि सहायता, खाद्य सुरक्षा, आदि। 

इसमें बीपीएल परिवार, प्राथमिकता परिवार, श्रमिक कार्ड धारी, वृद्ध आश्रम निवासी, विकलांग छात्र, अनाथालय में निराश्रित बच्चे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही, मानसिक रूप से विकलांग, आदि नागरिकों को समग्र पोर्टल में प्राथमिकता पर पंजीकृत किया जा चुका है।

पंजीकरण होने के बाद नागरिकों को सरकारी योजनाओं की तरफ से सहायता मिलती है।

Imp links

समग्र आईडी जाने

समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी
सदस्य आईडी से जानकारी देखें
परिवार आईडी से
परिवार सदस्य आईडी से
मोबाइल नंबर से
जिलेवार पेंडेंसी रिपोर्ट

समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें

परिवार को पंजीकृत करें
सदस्य पंजीकृत करें
समग्र कार्ड प्रिंट करे
समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे

समग्र प्रोफाइल अपडेट करें

e-KYC करें
ई-केवायसी स्थिति जानें
अपनी प्रोफाइल अपडेट करे
डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें

नगरीय निकाय:- कॉलोनी/वार्ड खोजें

अपना वार्ड (कालोनी) जाने
वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें
ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची देखें

नवीन/अस्थाई परिवार/ सदस्य खोजें

नवीन/अस्थाई पंजीक्रत सदस्य
नवीन/अस्थाई पंजीक्रत परिवार
अस्थाई परिवार आई डी से
अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से
मोबाइल नंबर से

अनुरोध की स्थिति जानें

मोबाईल नंबर द्वारा खोजें
परिवार आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
समग्र आईडी द्वारा अनुरोध खोजें
अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध खोजें

Eligibility

समग्र Id बनाने के लिए जो पात्रता है आपको उसे पूरा करना होगा तभी आपकी समग्र portal पर Id बन पाएगी-

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश का एक नागरिक होने जरूरी है। अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी नहीं है तो इस Id को नहीं बना सकते।
  • दूसरा आपके पास ऐसा प्रमाण पत्र होना चाहिए जिससे यह साबित हो सके कि आप मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी हैं।

Required documents

समग्र आईडी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों में से जरूरत पड़ेगी। इनमें से आप किसी भी एक दस्तावेज की मदद से ही समग्र आईडी बना सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • शासकीय परिचय पत्र
  • मतदाता परिचय पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्मित विकलांग प्रमाण पत्र

Samagra Family Id MP apply

समग्र परिवार आईडी को दो तरीके से आवदेन किया जा सकता है- Online और offline।

How to apply

समग्र Id का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाना होगा। इसके लिए समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएं। 

ध्यान दें की समग्र आईडी बनाते समय जिसकी जानकारी आप डालेंगे, वह खुद-ब-खुद परिवार का मुखिया चुन लिया जाएगा। उसके बाद में आपको सदस्यों को जोड़ने का विकल्प मिलेगा। 

samagra id
  • इसके बाद आपके सामने समग्र पोर्टल का homepage खुल जायेगा। 
  • यहां समग्र में परिवार/ सदस्य पंजिकृत करें सेक्शन में जाएं। 
  • यहां परिवार को पंजिकृत करें, ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जहां आपको अपने आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर को लिखना होगा। इसपर otp verify करें।

ध्यान दें कि अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तभी इस नंबर पर आपको OTP मिलेगा, यदि आप किसी दूसरे राज्य से हैं तो इस पर OTP नहीं आएगा।

  • उसके बाद आपके सामने समग्र आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है।
  • यहां आपके आधार कार्ड से पहले ही अंग्रेज़ी में कुछ details भर जाएंगी, हिंदी की जानकारी को आपको खुद भरना होगा जैसे पहला नाम, आखरी नाम, लिंग, email, जाती, धर्म, वैवाहिक स्थिति और मोबाइल नंबर
  • अपनी निजी जानकारी भरने के बाद आपको पते से संबंधित जानकारी भरनी है जैसे जिला, स्थानीय निकाय, गांव, कॉलोनी, पिन कोड, अस्थायी पता, आदि।
  • आखिर में आपको captcha कोड भरना है और Next पर दबाना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा कि जिस व्यक्ति की डिटेल आपने भरी है उसको परिवार का मुखिया चुन लिया गया है

इसके बाद एक और मैसेज आएगा जिसमें आपको Request ID मिलेगी। इस request Id को आपको संभाल कर रखना है जिससे आप अपने समग्र id को search कर सकते हैं और status check कर सकते हैं।

Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale ?

Samagra Id add member

अपनी पारिवारिक समग्र ID बनाने के बाद कुछ ही दिनों में आपकी समग्र Id आपके पास पहुंच जाएगी। इस Id के मिलते ही आप अपने परिवार के सदस्यों को इसमें जोड़ सकते हैं। 

  • इसके लिए आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और होम पेज खोल लेना है। 
  • यहां “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजिकृत करेंसेक्शन में जाएं।
  • फिर “सदसय पंजिकृत करें” विकल्प को चुनें। इस लिंक की मदद से आप सीधा पहुंच सकते हैं।
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपको समग्र परिवार आईडी भरनी होगी।
  • समग्र आईडी भरने के बाद captcha को भरें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें परिवार के मुखिया की जानकारी होगी और अगर किसी सदस्यों को पहले जोड़ा होगा तो उसकी भी जानकारी लिखी होगी।
  • इसी के साथ आपको “Add member” सदस्य जोड़ने की ऑप्शन भी मिलेगी।
  • अगले पेज पर आपको पहला नाम, अंतिम नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, वैवाहिक स्थिति, परिवार के मुखिया से संबंध, ईमेल और मोबाइल नंबर लिखना है। 
  • यह सारी जानकारी भरकर आपको सदस्य जोड़ें/ Add member की option पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने दस्तावेज अपलोड करने का विकल्प होगा। यहां आपको नाम संबंधित दस्तावेज अपलोड करना है जिसकी list मैंने ऊपर आपको पहले ही दे दी है। साथ में दस्तावेज़ का नाम, जारीकर्ता, जारी दिनांक, आदि जानकारी भी भरनी है।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें Enrolment Id लिखी होगी और आपके दिए मोबाइल नंबर की पुष्टि करने के लिए OTP से सदस्य को verify करना होगा।
  • इसके बाद आपके आपने एक पेज खुलेगा जिसमें व्यक्तिगत विवरण लिखा होगा, यहां आपको OTP और Captcha भरना है।
  • इसके बाद आपके सामन एक request Id आएगी जिसको आप note कर लेना है। 

Offline apply

समग्र परिवार Id और सदस्य Id का offline आवेदन करने के लिए आप अपने area के ग्राम पंचायत, जनप्तकपंचायत या नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पंचायत में जाकर आवेदन कर सकते हैं। हर जिले में आपको कई केंद्र मिल जाएंगे जहां पर आप समग्र Id का आवेदन कर सकते हैं।  

  • इसके लिए आपको नज़दीकी केंद्र में जाना है या किसी सरकारी दफ्तर में जाना है। 
  • यहां आपको समग्र आवेदन का form भरना है जिसके पश्चात आप की सामग्री आईडी तैयार हो जाएगी।

Request online status | अनुरोध स्तिथि

समग्र id का status देखने के लिए या अपनी id search करने के लिए आपको request Id की ज़रूरत पड़ेगी। जब आप पारिवारिक समग्र में पंजीकरण करते हैं या किसी सदस्य का पंजीकरण करते हैं तो फॉर्म भरने पर आखिर में एक Request Id मिलती है। 

यह Id मैसेज के ज़रिए भी आपको भेजी जाती है तो अगर आप अपने request Id को भूल गए हैं तो sms में जाकर चेक कर सकते हैं। 

इसके बाद समग्र Id को सर्च करने के लिए-

  1. Samagra Id portal पर जाएं फिर “अनुरोध की स्थिति जानें” सेक्शन में जाएं।
  2. यहां आपको “अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध खोजें” विकल्प दिखेगा, उसे चुनें।
  3. अपनी अनुरोध स्तिथि देखने के लिए आपको यह ऑप्शन ही नहीं बल्कि अलग-अलग विकल्प मिलते हैं जैसे मोबाइल नम्बर द्वारा खोजें, परिवार id से, समग्र id से, आदि।
  4. आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको request Id भरनी होगी।
  5. साथ ही captcha code भरें और submit करदें।
  6. पेज पर आपके सामने अनुरोध की स्थिति दिखेगी जहां सदस्य के नाम के सामने Current Status लिखा होगा।

Also Read: SSY (Sukanya Samriddhi Yojana)

Samagra e-KYC kaise kare?

अपने समग्र आईडी पर KYC(Know Your Customer) करना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपके समग्र id में kyc पूरी नहीं हुई है तो आपको सिकरी योजनाओं का लाभ उठाने में मुश्किल हो सकती है।

samagra id portal
  • अपनी kyc पूरी करने के लिए आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • यहां पर आपको “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” सेक्शन में जाना है और e-KYC करें विकल्प को चुनना है। 
  • इसको चुनते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसके अंदर कुछ आवश्यक निर्देश लिखे होंगे और उसके बाद आपको समग्र id भरनी होगी। साथ में captcha कोड भरें।

अगर आपकी समग्र id में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है तो आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। 

  • OTP से पुष्टि करने के बाद अगले पेज पर सारी महत्वपूर्ण जानकारी खुल जायेंगी।
  • इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन होंगी- aadhar या VID(Virtual Id), यह दोनों संख्याएं आपके आधार कार्ड पर लिखी होती हैं।
  • नम्बर भरने के बाद आपके सामने पुष्टि करने की 2 ऑप्शन आएंगी- OTP या Biometric fingerprint , अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट लॉक की ऑप्शन है तो आप दूसरा विकल्प चुन सकते हैं।
  • अगले पेज पर आपको महत्वपूर्ण जानकारी खुल जाएगी जहां एक तरफ समग्र के अनुसार जानकारी होगी और दूसरी तरफ आधार के अनुसार। 
  • इसके नीचे “मैं अपना नाम, जन्मतिथि एवं लिंग को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहता हूं मैंने अपने ही समग्र आईडी में आधार लिंक किया है” ऑप्शन को चुनें।
  • अंत में आपको स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजे विकल्प को चुनना है और आपकी ekyc  पूरी हो जाएगी।

समग्र id e-kyc स्टेटस चेक कैसे करें

आप e-kyc का आवेदन करने के बाद उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका आवेदन सफलतापूर्वक हुआ या नहीं तो यह एक महत्वपूर्ण स्टेप है।

  • E-kyc status जानने के लिए samgra.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर समग्र प्रोफाइल अपडेट करें सेक्शन में जाएं और ई-केवाईसी स्थिति जाने लिंक पर क्लिक करें।
  • वहां अपनी समग्र आईडी दर्ज करें और उसके बाद कैप्चा कोड को भरे।
  • अगले स्क्रीन पर आपको e-KYC का स्टेटस दिख जाएगा। 

Samagra Id download मध्य प्रदेश

समग्र id को डाउनलोड करने के 2 option हैं-

  1. परिवारिक id
  2. सदस्य id

Download Samagra card

samgra id
  • इसके लिए आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और होम पेज खोल लेना है। 
  • यहां समग्र में परिवार/ सदस्य पंजिकृत करें सेक्शन में जाएं।
  • फिर समग्र कार्ड प्रिंट करें विकल्प को चुनें। इस लिंक की मदद से आप सीधा पहुंच सकते हैं।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल किया जाएगा जिसमें आपको परिवार id लिखनी है और फिर captcha code भरना है।
  • फिर आपको अपना समग्र id कार्ड दिखेगा। इसी के साथ प्रिंट बटन होगा। 
  • अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर से डाउनलोड कर रहे हैं तो सीधा कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं अन्यथा अगर आप मोबाइल में चला रहे हैं तो प्रिंट बटन पर दबाकर “Select a Printer” ऑप्शन पर दबाए “Save as Pdf” बटन पर क्लिक करें।

Also read: Rajasthan Ration card download

Download member card | सदस्य कार्ड download करें

  • इसके लिए आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और होम पेज खोल लेना है। 
  • यहां “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजिकृत करेंसेक्शन में जाएं।
  • फिर “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करेंविकल्प को चुनें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल किया जाएगा जिसमें आपको परिवार id लिखनी है और फिर captcha code भरना है।
  • फिर आपको अपना समग्र सदस्य id कार्ड दिखेगा। इसी के साथ प्रिंट बटन होगा। 
  • अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर से डाउनलोड कर रहे हैं तो सीधा कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं अन्यथा अगर आप मोबाइल में चला रहे हैं तो प्रिंट बटन पर दबाकर “Select a Printer” ऑप्शन पर दबाए “Save as Pdf” बटन पर क्लिक करें। 

Benefits

समग्र id के कई लाभ हैं जो मद्धय प्रदेश के नागरिकों को प्रदान किये जाते हैं। 

  • समग्र id की मदद से sambal कार्ड बन सकता है जिससे असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के कई लाभ मिलते हैं जैसे अन्तयेष्टि राशि, रोजगार, पढ़ने का मौका, आदि।
  • पात्रता के अनुसार नागरिक को क्षेत्राधिकार के रूप में फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।
  • जैसे ही किसी नागरिक का पोर्टल में पंजीयन हो जाएगा और उसे सहायता अनुदान हो जाएगी तो उसको बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिए उसे एकदम सहायता मिलेगी। उसको खुद ऑफिस चल कर बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • पोर्टल में सारी जानकारी नागरिक के पास हर पल उपलब्ध रहेगी जिससे योजना पारदर्शिता बन पाएगी।
  • समग्र पोर्टल में राज्य के सभी निवासी और परिवस्रों का data है जैसे नाम, रोजगार, आय, आर्थिक स्थिति, आदि।
  • जब भी कोई बच्चा में राज्य में पैदा हॉट है तो उसकी जानकारी पोर्टल में लिखी जाती है और साथ ही माओं को मातृत्व सहायता प्रदान की जाती है।
  • क्योंकि बच्चों का data जन्म से ही भर दिया जाता है तो 3 साल और 5 साल की उम्र में उनका data खुद anganwadi और स्कूल के लिए तैयार हो जाता है। इस data से उनको टीकाकरण में भी सहायता मिलती है। 
  • जिन लड़किओं की उम्र 18 साल से ज़्यादा होती है और वह गरीबी रेखा के नीचे आती हैं, उनको शादी-ब्याह के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।
  • गरीबी रेखा से नीचे वाले नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है उनको पेंशन दी जाती है। 
  • एक कामकाजी आदमी के मरने पर औरत को widow पेंशन और राष्ट्रीय परिवार सहायता दी जाती है।

Helpline number

Contact: Mr. Abhijeet Agarwal, IAS
Mission Director
(Directorate of Social Justice)

Email: md.samagra@mp.gov.in , samagra.support@mp.gov.in

Address: MPSEDC State IT Center, 74, Opposites Maida Mill, Arera Hills, Bhopal, Madhya Pradesh 462004

Phone No: 0755- 2700800

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

How to know Samagra Id?

You can search your Samagra Id with the help of various methods like family id, family member id, mobile number, etc on the website samagra.gov.in

Samagra id portal

Samagra id portal की आधिकारिक वेबसाइट है samagra.gov.in

परिवार समग्र आईडी

परिवार id 8 अंकों की है और पूरे परिवार के लिए होती है। राज्य के सभी परिवारों को समग्र पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के बाद उनको खुद एक समग्र फैमिली id मिल जाएगी।

परिवार समग्र आईडी बनाने के लिए समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आधार कार्ड नंबर के जरिए अपनी समग्र आईडी पंजीकृत करें।

Samagra id search

समग्र id सर्च करने के लिए आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आप किसी का भी चयन कर सकते हैं जैसे परिवार id से सर्च करें, सदस्य id से, मोबाइल नम्बर, आदि।

Samagra id download

समग्र id डाउनलोड करने के लिए समग्र पोर्टल के “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजिकृत करें” सेक्शन में समग्र कार्ड प्रिंट करें विकल्प को चुनें। 

फिर परिवार id भरें और अगले पेज प्रिंट बटन की मदद से समग्र कार्ड प्रिंट करें। 

Samagra id by name

समग्र आईडी को नाम से नहीं ढूंढा जा सकता। इसके लिए आपको परिवार आईडी, सदस्य आइडिया या मोबाइल नंबर चाहिए होगा।

Samagra ekyc

अपने समग्र आईडी पर KYC(Know Your Customer) करना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपके समग्र id में kyc पूरी नहीं हुई है तो आपको सिकरी योजनाओं का लाभ उठाने में मुश्किल हो सकती है।

KYC पूरी करने के लिए समग्र पोर्टल पर जाएं और “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” सेक्शन में e-KYC करें चुनें।

समग्र id भरें, फिर दो ऑप्शन होंगी- aadhar या VID(Virtual Id), यह दोनों संख्याएं आपके आधार कार्ड पर लिखी होती हैं।

दोनों में से एक भरें फिर OTP से पुष्टिकरण करें। इसके बाद अपनी details चेक करें और अंत में स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजे विकल्प को चुनें।

18 thoughts on “Samagra ID download: Online apply, Status check”

Leave a Comment