Jhatpat yojana new connection Online apply

Jhatpat connection yojana, Jhatpat yojana status check, Payment, Eligibility, Documents required, Application process (झटपट योजना, झटपट योजना की स्थिति जांच, भुगतान, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया)

आज की तेज तरार दुनिया में जहां बिजली एक बुनियादी आवश्यकता बन गई है उत्तर प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र में नागरिकों के जिंदगी बदलने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। झटपट कनेक्शन स्कीम एक ऐसी पहल है जो राज्य में घरों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का अक्षय रखती है।

इस योजना में आवेदन, भुगतान और पंजीयन की प्रक्रिया बेहद सरल और तेज बनाई गई है ताकि कोई भी व्यक्ति इसको आसानी से ऑपरेट कर सके। इस योजना की मदद से लोग 10 दिनों के अंदर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं और मात्र ₹10 के शुल्क से बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

Jhatpat yojana Uttar Pradesh के पात्र कौन है, इसके बारे में नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस yojna के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप Jhatpat yojana new connection के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि UPPCL jhatpat yojana में कैसे apply kare।

Table of Contents

Jhatpat connection yojana 2023

झटपट योजना क्या है? Jhatpat yojana kya hai?

Jhatpat yojana उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पहल है जिसके जरिए आवेदक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नया बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। 

यह कनेक्शन uppcl website के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। झटपट कनेक्शन पोर्टल पर जाने के लिए इस लिंक (https://jhatpat.uppcl.org/) का उपयोग करें। 

Types of Electrical connection

S.No.Type of Electrical ConnectionMinimum Load (in KW)Maximum Load (in KW)
1.Domestic (BPL Card Holder) घरेलू (बीपीएल कार्ड धारक)0101
2.Domestic (Non-BPL) घरेलू (गैर-बीपीएल)011000
3.Commercial व्यावसायिक0120
4.Industrial औद्योगिक0120
5.Institutional संस्थागत0120
6.Temporary अस्थायी0120
7.Electric Vehicle Charging इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग0120

Jhatpat yojna details

TermsDetails
State All states
Website jhatpat.uppcl.org
DepartmentUttar Pradesh Power Corporation Limited
Objectiveबिजली कनेक्शन सेवा को ऑनलाइन प्रदान करना
Helpline1912
App downloadLink

Jhatpat yojana objective (झटपट योजना का उद्देश्य) 

  • इस पोर्टल के जरिए उत्तर प्रदेश के नागरिक 1 kilowatt से 1000 kilowatt तक बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल की मदद से नागरिक प्रक्रिया शुल्क और ऑनलाइन भुगतान भर सकते हैं।
  • साथ ही वे site और मीटर निरीक्षण के लिए तिथि चुन सकते हैं
  • इस पोर्टल की मदद से नागरिक आवेदन की स्थिति जान सकते हैं और कनेक्शन से संबंधित sms पा सकते हैं।

Jhatpat new connection eligibility (झटपट योजना पात्रता)

इस योजना की पात्रता की आवश्यकता है-

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

> Mukhyamantri Awas Yojana Uttar Pradesh apply
> Free silai machine yojana 2023 | Apply now
> Uttar Pradesh e-ganna app download
> BC Sakhi yojana online apply

Jhatpat bijli yojana documents required (आवश्यक दस्तावेज) 

  • पहचान प्रमाण पत्र (Aadhar Card/Driving License/PAN Card/Passport/Ration Card/Voter ID)
  • निवास प्रमाण पत्र (House Registry/House Allotment Letter/House Tax Receipt/Rent Agreement) अगर rent agreement में NOC/ Indemnity bond भी अनिवार्य है।
  • Work Completion Certificate/ B&L form (Electrical Fitting Certificate) 
  • अगर घरेलू कनेक्शन है तो B&L form की जगह स्व-घोषणा पत्र submit किया जा सकता है। स्व-घोषणा पत्र का format आवेदन पत्र में ही मिल जायेगा।
  • BPL card (अगर आवेदक BPL वर्ग से है)
  • Email
  • मोबाइल नंबर

Jhatpat new connection Online apply (झटपट योजना ऑनलाइन आवेदन) 

jhatpat yojana

झटपट कनेक्शन में आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले jhatpat portal पर पंजीकरण करना होगा।

jhatpat connection yojana
  1. Jhatpat.uppcl.org वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और New Registration पर क्लिक करें।
  2. अगले पेज पर नाम, जन्मतिथि, email, mobile नंबर, captcha भरें।
  3. आपके नंबर पर OTP आयेगा, उसे भरें और verify करें।
  4. अब आपका registration पूरा हो जायेगा और login ID और पासवर्ड mobile नंबर और email पर भेजा जायेगा।
  5. Login के बाद आवेदक को अपनी details जैसे नाम, पता, आदि भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों को साथ में जोड़ना होगा।
  6. आवेदक को प्रक्रिया शुल्क भरना होगा online mode के जरिए जैसे debit/ credit कार्ड, net banking, wallet, आदि। साथ ही आवेदक को शुल्क भुगतान करने के 7 दिनों में 3 दिन चुनने होंगे जिसमें site inspection होगी।
  7. आवेदक को dates चुनने हैं, उनमें से site inspection के लिए एक दिन चुना जायेगा और उसके बारे में sms और email के जरिए alert भेजा जायेगा।
  8. Site inspection पूरा होने के बाद आवेदक पोर्टल पर कनेक्शन का खर्चा (headwise estimation cost) देख पाएगा।
  9. आवेदक ऑनलाइन या offline mode के जरिए इसकी payment कर सकता है।
  10. भुगतान करने के बाद आवेदक को 3 दिन चुनने होंगे अगले 14 दिनों में से, जिस दिन मीटर लगाया जा सके। जो दिन चुना जायेगा, उसका alert sms या email द्वारा भेज दिया जाएगा।
  11. मीटर लगने के बाद आवेदक को account ID भेजी जाएगी sms के जरिए। साथ ही वह dashboard में login करके User Manual डाउनलोड कर सकता है जिसमें मीटर की details लिखी होंगी।

ध्यान दें-

  • आवेदक अपना email login करने के बाद बदल सकता है
  • एक ही मोबाइल नंबर और email को दोबारा पंजीयन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता

UPPCL new connection fees

Uppcl नए कनेक्शन के लिए फीस है-

UPPCL new connection status (आवेदन स्तिथि जानें)

आवेदन स्तिथि जानने के लिए आपको jhatpat portal पर login करना होगा।

  • पहले jhatpat.uppcl.org website पर जाएं।
  • यहां login ID और पासवर्ड के जरिए login करें।
  • फिर आपके सामने dashboard खुल जायेगा।
  • यहां आप आवेदन स्तिथि को हर समय जांच सकते हैं
  • साथ ही आवेदन के हर कदम पर आपको sms और email से alert किया जायेगा।

> Online challan payment UP Rajkosh
> UPBOCW | Upbocw.in login new registration| UPBOCW renewal 2023
> UP Ration card online apply
> CSC Digital Seva Kendra online apply | VLE कैसे बने?

UPPCL Forgot password

अगर आवेदक अपना लॉगिन password भूल जाता है तो वे इस तरह से पासवर्ड reset कर सकता है-

  • Login पेज पर जाएं और Forgot password ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल जायेगा, यहां login Id और captcha भरें फिर Submit बटन पर दबाएं।
  • एक OTP पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ जाएगा, उसे भरें।
  • OTP verify होने के बाद नया पासवर्ड बनाएं।

नया पासवर्ड न्यूनतम 8 अक्षरों का होना चाहिए जिसमें न्यूनतम 1 नंबर, 1 बड़ा अक्षर, 1 छोटा अक्षर और 1 special character होना चाहिए।

Permanent disconnect (स्थाई विच्छेदन)

अपने बिजली कनेक्शन का स्थाई रूप से विच्छेदन करने के लिए आपको login पेज पर जाना है।

  • फिर Permanent disconnect लिंक पर दबाना है।
  • आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • यहां account number, password लिखें फिर captcha code भरें।
  • अब login करलें और अगले पेज पर My accounts पर दबाएं फिर Service request पर क्लिक करें।
  • Request type में Other Customer Services को चुनें, Request में Permanent Disconnection ऑप्शन को चुनें।
  • फिर division और sub division चुनें। अगर आपकी payment बची है तो उसे पूरा करलें।
  • फिर आपको 2 दस्तावेज जोड़ने हैं- No Dues certificate जो Notary से बनेगा और Latest bill की कॉपी।
  • फिर आपको Register बटन पर दबाना है। इसके बाद आपकी request चली जायेगी और आपको रसीद print/ download करनी है।
  • सत्यापन होने के बाद आपका connection कट जायेगा और आपके account के Service Status में Permanently Disconnected लिखा दिखेगा।

झटपट योजना के लाभ (Jhatpat yojana benefits) 

Jhatpat yojna connection के कई लाभ हैं।

  • इस पोर्टल की मदद से आप 24/7 सेवा प्राप्त कर सकते हैं और complaint/ सेवा पंजीकरण कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल से आप अपना बिल देख सकते हैं, बिल generate कर सकते हैं और बिजली बचत युक्तियां पा सकते हैं।
  • आवेदक नए घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए 1kw से 500 kw load तक आवेदन कर सकते हैं।
  • सरकारी संस्थानों और temporary कारणों के लिए 1kw से 49 kw Load का आवेदन कर सकते हैं। 
  • BPL और non BPL नागरिक दोनों 1kw कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना सबसे बड़ा लाभ है कि आवेदक बिना बिजली बोर्ड जाए ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है। आवेदन प्रक्रिया के सभी चरण जैसे आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेज अपलोड, भुगतान, ऑनलाइन रूप से ही पूरे किए जा सकते हैं।
  • आवेदक अपनी मर्जी से कोई भी 3 दिन चुन सकता है जिसमें site निरीक्षण और मीटर install किया जा सके।
  • आवेदक अपने आवेदन को हर चरण पर track कर सकता है online portal की मदद से। दिव्यांग, senior citizens, महिलाएं, आदि घर बैठे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 
  • ताकि आवेदक किसी चरण को भूल न जाए इसलिए उसको हर चरण पर sms और email के जरिए alert किया जाता है।

Jhatpat yojana 2023 News

Important links

Official website
Portal registration
Login
Forgot password
Delete connection
App download

Google NewsJoin
Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Jhatpat app download (झटपट ऐप डाउनलोड)

अगर आप झटपट बिजली कनेक्शन को app के जरिए आवेदन करना चाहते हैं और स्थिति जांचना चाहते हैं तो इस तरीके से app download करें।

  • Google Play Store पर “UPPCL Jhatpat Connection” लिखें या इस लिंक पर दबाएं।
  • इस डाउनलोड करें और नाम, email, mobile नंबर के सतह पंजीयन करें।

Helpline number

Email: info@uppcl.org
Helpline number: 1912 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Questions

झटपट योजना क्या है?

Jhatpat yojana उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पहल है जिसके जरिए आवेदक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नया बिजली कनेक्शन ले सकते हैं।

झटपट कनेक्शन कैसे होता है?

Jhatpat.uppcl.org वेबसाइट पर जाएं और New Registration पर क्लिक करें। अपना नाम, जन्मतिथि, email, mobile नंबर, captcha भरें। OTP verify करें, login ID और पासवर्ड आपके mobile नंबर और email पर भेजा जायेगा। Login के बाद अपनी details भरें और आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ें।

शुल्क भरें और site inspection का दिन चुनें। Site inspection पूरा होने के बाद कनेक्शन का भुगतान करें और कनेक्शन लगाने का दिन चुनें। मीटर लगने के बाद sms के जरिए account ID भेजी जाएगी।

घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे करें?

Jhatpat.uppcl.org वेबसाइट पर जाएं और New Registration पर क्लिक करें। अपना नाम, जन्मतिथि, email, mobile नंबर, captcha भरें। OTP verify करें, login ID और पासवर्ड आपके mobile नंबर और email पर भेजा जायेगा। Login के बाद अपनी details भरें और आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ें।

शुल्क भरें और site inspection का दिन चुनें। Site inspection पूरा होने के बाद कनेक्शन का भुगतान करें और कनेक्शन लगाने का दिन चुनें। मीटर लगने के बाद sms के जरिए account ID भेजी जाएगी।

मैं यूपी में अपने बिजली कनेक्शन की स्थिति कैसे देख सकता हूं?

Jhatpat portal पर जाएं और login करें। Dashboard खोलते ही आप आवेदन स्तिथि को जांच सकते हैं।

अगर jhatpat department को स्पष्टीकरण चाहिए तो क्या करें?

अगर jhatpat विभाग को स्पष्टीकरण चाहिए तो आवेदक को 7 दिनों के अंदर जवाब देना होगा। अगर आवेदक ने जवाब नहीं दिया तो उसका आवेदन reject कर दिया जायेगा।

Jhatpat login kaise kare

Jhatpat website पर पंजीयन करने में बाद sms और email के जरिए आपको login id और पासवर्ड भेजा जायेगा। इससे jhatpat website के होमपेज पर जाएं और login करें।

कनेक्शन का भुगतान कैसे कर सकते हैं?

कनेक्शन के लिए भुगतान online mode (debit card/credit card/net banking/wallet) या offline mode (Demand draft/Cheque) से कर सकते हैं। Offline रूप से भुगतान करने में बाद आवेदक को DD/Cheque की कॉपी upload करनी होगी। संबंधित विभाग इस भुगतान का सत्यापन करेगा, उसी के बाद payment माननीय होगी।

Leave a Comment