भारत की आजादी के इतने साल बाद भी आज है देश गरीबी से जूझ रहा है। एक समय जिस देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था उसमें आज करोड़ों लोग रोज सड़कों पर सोते हैं जिनके पास खाने के लिए पैसे भी नहीं है। बहुत से लोग दिन-रात श्रम करते हैं ताकि वह कुछ पैसे कमा सकें। ऐसी परिस्थिति में महिलाओं की स्थिति और भी दूरी है क्योंकि उन्हें गरीबी के साथ-साथ अपराधों का सामना भी करना पड़ता है।
इस समस्या का समाधान निकालने के लिए देश की कई सरकारों ने सिलाई मशीन योजना को शुरू किया है जिसके अंतर्गत श्रमिक परिवारों को सिलाई मशीन के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाती है ताकि वह अपने उद्योग शुरू कर सकें और अपने जीवन का स्तर बढ़ा सकें।
Free silai machine yojana के बारे में यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस yojna के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।
अगर आप Silai machine yojana के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि free silai machine yojana me apply kaise check kare।
Free silai machine yojana 2023
Silai machine yojana kya hai?
देश की अलग- अलग राज्य सरकारों द्वारा प्रदान की गई सिलाई मशीन योजना में श्रमिकों को मुफ्त में सिलाई मशीन या उसे खरीदने के लिए राशि दी जाती है ताकि नागरिक उसकी मदद से अपना उद्योग चला सकें और रोजगार कमा सकें।
Free silai machine yojana Overview
Terms | Details |
State | Haryana, Uttar Pradesh |
Website | saralharyana.gov.in, diupmsme.upsdc.gov.in |
Department | हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय |
Objective | महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन खरीदने हेतु वित्तीय सहायता |
Helpline | Haryana: 0172-3968400, Uttar Pradesh: 18001800-888 |
Haryana free silai machine yojana
सिलाई मशीन योजना objective | उद्देश्य
सिलाई मशीन योजना के उद्देश्य है-
- यह योजना महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देगी क्योंकि महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान करके उनको उद्योग शुरू करने का मौका मिलेगा जिससे वह आत्म निर्भर बन सकेंगी।
- सिलाई मशीन योजना के कारण पुरुषों और महिलाओं को जो सिलाई का काम का कौशल रखते हैं, उनको रोजगार कमाने का अवसर मिलेगा। इससे उनके घर में पैसे आयेंगे।
- इससे जीवन का स्तर बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी।
- इस योजना से लघु उद्योग में भी वृद्धि होगी जिससे बड़े बिजनेस को भी फायदा होगा। इससे देश के हर क्षेत्र में विकास आयेगा और अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
Free silai machine yojana 2023 eligibility | पात्रता
- आवेदक की मासिक आय ₹18,000 या उससे कम होनी चाहिए।
- योजना के अंदर श्रमिक की सेवा अवधि 2 वर्ष निर्धारित की गई है।
- सेवा का अधिकार समय सीमा 90 दिन है।
आवश्यक दस्तावेज | Required documents
- नियोजन प्रमाण पत्र
- पिछले महीने की मजदूरी पर्ची
- Affidavit
- Parivar पहचान पत्र id (अनिवार्य)
- आधार कार्ड नंबर
- 90 दिन का work experience प्रमाण पत्र (BOCW के लिए)
Fees
- सरकारी फीस– निशुल्क
- Kendra सर्विस charges– ₹10
- अटल सेवा केंद्र सर्विस charges– ₹10
Free silai machine yojana apply online
Free silai machine yojana में apply करने के लिए आपको सबसे पहले saral haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- यहां पंजीकरण करें। इसके बाद id और पासवर्ड की मदद से login करें।
- अगले पेज पर Apply for Services के नीचे View all available services पर दबाएं।
- यहां search box में sewing type करें। आपके सामने दो योजनाएं खुल जाएंगी।
- एक उनके लिए जो हरियाणा श्रम कल्याण विभाग (Haryana Labour Welfare Board- HLWB) का हिस्सा हैं और दूसरी उनके लिए जो भवन एवं अन्य संनिम्रान कर्मकार कल्याण बोर्ड (Building and Other Construction Workers Board- BOCW) का हिस्सा हैं।
- इनके लिंक पर दबाते ही आपके सामने परिवार पहचान पत्र लिखने का स्थान आ जायेगा, यहां id भरें और फिर आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- आवेदन पत्र में अपनी सारी details भरें और Attach enclosures में नीचे दिए affidavit को upload करें।
सत्यापन के बाद आपको सिलाई मशीन के लिए राशि उपलब्ध करवाई जायेगी।
Also Read: Mukhyamantri yuva internship yojana Online apply
Gov nic in silai machine online form
आपको ⬇️ यह affidavit डाउनलोड करना है और इसे online आवेदन फॉर्म में upload करना है।
Free silai machine Check status
Free silai machine yojana online का status check करने के लिए saral haryana की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां Track Application/ Appeal पर दबाएं।
- अगले पेज पर Building and Other Construction Workers (BOCW) Board या Haryana Labour Welfare Board (HLWB) चुनें, फिर Sewing machine scheme चुनें।
- इसके बाद अपना application number डालें और status check करें।
अपना application status SMS के जरिए चेक करने के लिए अपने पंजीरकित मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SARAL या SARAL<space>Application ID लिखें।
मुफ्त सिलाई मशीन योजना benefits | योजना के लाभ
- योजना के अंतर्गत श्रमिक आवेदक को ₹3500 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- श्रमिक को योजना का लाभ हर 5 साल के अंतराल में दिया जाएगा।
- हरियाणा सरकार की तरफ से श्रमिक परिवारों को फ्री सिलाई मशीन प्रदान करके रोजगार प्रदान करवाया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत परिवारों को सिलाई मशीन के लिए राशि प्रदान की जाती है जिससे वह सिलाई मशीन खरीद कर अपना उद्योग शुरू कर सकते हैं।
- इस योजना की मदद से श्रमिकों की परिवार के जीवन का स्तर बढ़ता है और वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं।
- इसकी मदद से वह अपनी गरीबी से बाहर आ सकते हैं क्योंकि सिलाई के बिजनेस को अपनी मेहनत और प्रभावशीलता से कितना भी आगे बढ़ाया जा सकता है।
- योजना की मदद से लघु उद्योग में वृद्धि आती है जो एक अर्थव्यवस्था के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन लघु उद्योग के होने से ही बड़े उद्योग चल पाते हैं।
Also Read: Mukhyamantri Yuva swarojgar Yojana UP
Important links
Sewing machine scheme instructions
Official website
Check application status
Uttar Pradesh free silai machine yojana
सिलाई मशीन योजना objective | उद्देश्य
सिलाई मशीन योजना के उद्देश्य है-
- यह योजना महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देगी क्योंकि महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान करके उनको उद्योग शुरू करने का मौका मिलेगा जिससे वह आत्म निर्भर बन सकेंगी।
- सिलाई मशीन योजना के कारण पुरुषों और महिलाओं को जो सिलाई का काम का कौशल रखते हैं, उनको रोजगार कमाने का अवसर मिलेगा। इससे उनके घर में पैसे आयेंगे।
- इससे जीवन का स्तर बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी।
- इस योजना से लघु उद्योग में भी वृद्धि होगी जिससे बड़े बिजनेस को भी फायदा होगा। इससे देश के हर क्षेत्र में विकास आयेगा और अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
Free silai machine yojana 2023 eligibility | पात्रता
इस योजना के पात्र बनने के लिए इन आवश्यकता को पूरा करना जरूरी है-
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक Uttar Pradesh का निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए educational qualification अनिवार्य नहीं है।
- आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से पिछले 2 साल में toolkit जैसा कोई लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
- इस योजना में एक परिवार सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है चाहे वह महिला हो या पुरुष।
- इस योजना के अंतर्गत जाती ही पात्रता के लिए कारक नहीं होगा परंतु इस योजना के लिए वह भी पात्र होंगे जो पारंपरिक कारीगरी करते हैं ऐसे आवेदकों को गांव के मुखिया या पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है जिससे उनके पारंपरिक कारीगरी का प्रमाण मिल सके।
आवश्यक दस्तावेज | Required documents
सारे दस्तावेज फोटो खींचकर/scan करके अपलोड करें, size 300kb से कम होना चाहिए।
- Affidavit
- पासपोर्ट size photo (20kb से कम)
- बैंक पासबुक
- हस्ताक्षर/ अंगूठे का निशान
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर id card, राशन कार्ड, बिजली बिल)
- जाती प्रमाण पत्र (अनु जाती, अनु जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक)- अनिवार्य नहीं है।
- परंपरागत कारीगिरी से जुड़े होने का प्रमाण पत्र
Also Read: Ek parivar ek naukri yojana apply | Haryana official notice
Free silai machine yojana apply online
इस योजना में आवेदन करने के लिए duipmsmse वेबसाइट पर जाएं।
- यहां login बटन पर दबाएं फिर applicant login पर दबाएं।
- अगले पेज पर New User Registration पर दबाएं और योजना, नाम, पिता का नाम, जिला, मोबाइल नंबर, लिखें। अगर आपने पहले से पंजीकरण किया हुआ है तो user id और password से लॉगिन करें।
- Login करने के बाद अपना पासवर्ड बदलें और आवेदन फॉर्म भरें।
- इसमें सारी details भरें और जरूरी दस्तावेज upload करें।
- अगर कोई शपथ पत्र है तो उसे download करें, notary से सत्यापन करवाएं फिर upload करें।
- इस फॉर्म को submit करें और आवेदन संख्या को लिखलें।
- आपने आवेदन फॉर्म का printout लेकर रखें।
यह आवेदन विभाग के पास पहुंच जाएगा, वह सत्यापन करेंगे और फिर आपको toolkit/ सिलाई मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी।
आवेदन की स्तिथि जानें | Check application status
आवेदन पत्र भरने के बाद अपने आवेदन की स्तिथि जानने के लिए diupmsme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां login पर दबाएं फिर applicant login पर click करें।
- अगले पेज पर Application Status के नीचे आवेदन संख्या भरें।
- आपके आवेदन की स्तिथि दिखने लगेगी।
Free sewing machine scheme benefits | योजना के लाभ
मुफ्त सिलाई मशीन योजना के कई लाभ है जैसे-
- यह योजना महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देती है क्योंकि औरतों को कौशल बढ़ाने का अवसर देकर और उनको उद्योग शुरू कराने में मदद करके यह योजना महिला सशक्तिकरण को सुनिश्चित करती है जो उनके बढ़ते सामाजिक और आर्थिक स्तर का कारक बनता है।
- यह योजना skill development में मदद करती है क्योंकि इसके कारण लोग सिलाई के काम में ट्रेनिंग ले सकते हैं और मशीन की मदद से अपना उद्योग शुरू कर सकते हैं। इससे उनको नया रोजगार कमाने का मौका मिलता है।
- इस योजना की मदद से बहुत से श्रमिक परिवारों को रोजगार प्रदान किया जा सकता है जो गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। उनको सिलाई की मशीन के उद्योग के लिए प्रोत्साहन देकर यह योजना सुनिश्चित करती है कि उनके जेब में रोटी खाने के लिए पैसे हो।
- सिलाई मशीन के लिए अनुदान प्रदान करके इस योजना की मदद से श्रमिक परिवार सिलाई का काम करके पैसे कमा सकते हैं और अपने जीवन का स्तर बढ़ा सकते हैं। इससे वह गरीबी से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि सिलाई का काम अपने हाथ में होता है। अगर इस काम को मेहनत और प्रभावशीलता से किया जाए तो एक बड़ा बिजनेस बनाया जा सकता है।
- इस योजना से भारत के लघु उद्योग क्षेत्रों में बढ़ावा होता है। इन उद्योग में वृद्धि आने से ही देश का विकास होता है।
Also Read: Mukhyamantri laghu udyog protsahan yojana PDF download
Important links
Official website
Login/ New registration
Important instructions
Sewing machine yojana Helpline number
Haryana
Toll free number: 0172-3968400
7am – 8pm (Monday to Saturday, excluding Government Holidays)
Email: saral.haryana@gov.in
Uttar Pradesh
Helpline Number: 1800 1800 888
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
Free silai machine yojana uttar pradesh | UP free silai machine yojana
इस योजना में आवेदन करने के लिए duipmsmse वेबसाइट पर जाएं।
यहां login बटन पर दबाएं फिर applicant login पर दबाएं और पंजीकरण करें। आपको username और पासवर्ड मिलेगा उसे login करें, फिर पासवर्ड बदलें और दोहरा login करें।
अब आवेदन फॉर्म में सारी details भरें और जरूरी दस्तावेज upload करें। अगर कोई शपथ पत्र है तो उसे download करें, notary से सत्यापन करवाएं फिर upload करें।
फॉर्म को submit करें और आवेदन संख्या को लिखलें। यह आवेदन विभाग के पास पहुंच जाएगा, वह सत्यापन करेंगे और फिर आपको toolkit/ सिलाई मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी।
5 thoughts on “Free silai machine yojana 2023 | Apply now”