Cg rojgar panjiyan login | registration

इस योजना के अंतर्गत, छत्तीसगढ़ सरकार ने “Cg rojgar panjiyan” नामक पोर्टल शुरू किया है, जिसके माध्यम से बेरोजगार लोग ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह पोर्टल सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में उपलब्ध रोजगार के लिए एक समर्थन प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है। बेरोजगार व्यक्तियों को इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध नौकरी अवसरों के बारे में जानकारी मिलती है और वे अपने रुचि और योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना से सरकार का उद्देश्य निम्नलिखित है:

  1. बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त करने में मदद करना।
  2. रोजगार के अवसरों को बेहतरीन ढंग से भरने में मदद करना जो उनके रुचि और क्षमता से मेल खाते हैं।
  3. बेरोजगारता को कम करके राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार करना।
  4. युवा जनसंख्या के साथ संवेगी रूप से व्यवसायिक उत्पादन क्षेत्र में योग्य जब्तियों को बढ़ावा देना।

इस योजना के माध्यम से, सरकार भावी उम्मीदवारों को उनके पेशेवर विकास के लिए उचित समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करके उन्हें समृद्धि और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करना चाहती है।

Cg rojgar panjiyan  शॉर्ट जानकारी 

पोर्टल का नाम Cg rojgar panjiyan
राज्य मध्य प्रदेश 
उद्देश्य मध्य प्रदेश के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करना। 
लाभ मध्यप्रदेश के बेरोजगार नागरिक
वर्ष 2023
ऑफिशियल वेबसाइट Click here>>

Cg rojgar panjiyan क्या है?

यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई है। ऐसी योजना के अंतर्गत सरकार ने एक Cg rojgar panjiyan शुरू किया है जिसके अंदर  छत्तीसगढ़ के बेरोजगार  नागरिक पंजीयन करके नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इस पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार नागरिकों को नौकरियां उपलब्ध करा रही है जिससे वहां अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें और अपने राज्य को बढ़ावा दे सकें। Cg rojgar portal के अंदर आप  घर बैठे ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

इस  पोर्टल रोजगार पोर्टल से छत्तीसगढ़ की सरकार  द्वारा छत्तीसगढ़ के बेरोजगार नागरिकों को बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है  जितने भी  बेरोजगार बैठे थे उन सभी लोगों को नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है। बस आपको घर बैठकर ऑनलाइन इस पोर्टल के अंदर पंजीयन करना है और अपने आवश्यक दस्तावेज जोड़कर  अपने फोन को रोजगार कार्यालय में जाकर वेरीफाई कराना है इस तरीके से आप इस योजना  के अंदर पंजीयन कर सकते हैं।

Cg rojgar panjiyan का उद्देश्य

Cg rojgar panjiyan का मुख्य उद्देश्य है  छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगार लोगों को इस पोर्टल के द्वारा रोजगार प्रदान करना। इस पोर्टल के माध्यम से  छत्तीसगढ़ के बेरोजगार नागरिक ऑनलाइन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगार लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहती है। 

Cg rojgar पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार लोगों तक  नौकरी से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्रदान करती है। इस योजना के अंदर पंजीयन करने के लिए आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए रोजगार कार्यालय में जाने की आवश्यकता होती है।

Cg rojgar panjiyan के लाभ

  • Cg rojgar panjiyan के माध्यम से छत्तीसगढ़  की सरकार  अपने राज्य के बेरोजगार लोगों को नौकरियां प्रदान कर रही है। 
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के बेरोजगार नागरिको को मिलेगा।
  •  इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य का विकास होगा। 
  • Cg rojgar panjiyan के अंदर आप  घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • Cg rojgar panjiyan के माध्यम से छत्तीसगढ़  राज्य के बेरोजगार नागरिकों को नौकरियों की सारी जानकारी इस पोर्टल के अंदर घर बैठे ऑनलाइन मिल जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगार लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। 

Cg rojgar panjiyan के लिए पात्रता 

  • अगर आप इस योजना के अंदर आवेदन करना चाहते है तो आपका मध्य प्रदेश का मूलनिवासी होना अनिवार्य  है। 
  • इस योजना के अंदर आवेदन आप घर बैठे भी कर सकते है। अगर आप घर बैठे नहीं कर सकते तो आप बाहर किसी साइबर कैफ़े में जाकर फॉर्म भर सकते है।
  • इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आपका कम से कम 10वी पास होना अनिवार्य है।     
  • आपके पास किसी भी तरीके की सरकारी और प्राइवेट नौकरी नहीं होनी चाहिए आप पूरी तरह से बेरोज़गार होने चाहिए।  

आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • 10वी कक्षा या आप कहां तक पढ़े हो उसकी मार्कशीट 
  •  जन आधार कार्ड
  •   निवास प्रमाण पत्र
  •  राशन कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  E mail id 
  •  मोबाइल नंबर 

CG rojgar panjiyan registration

Cg rojgar panjiyan

 अगर आप CG rojgar panjiyan करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको CG rojgar panjiyan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • आपके सामने ऑफिशियल  वेबसाइट का होम पेज खोलकर आ जाएगा  आपको वहां पर “candidate registration” विकल्प पर क्लिक करना है।
  •  अब आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको अपनी state,district,exchange की सारी जानकारी भरनी है  उसके बाद आप को “captcha code”  डाल कर  “submit” विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको अपनी “personal details” डालनी है उसके बाद आपको “next”  विकल्प पर क्लिक कर रहा है। 
  • अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरी तरीके से हो चुका है इस पेज के अंदर आपका “user id” और “password” आपको मिल जाएगा वहां पर आप कोई विकल्प दिखाई देगा “click here to go further” इस विकल्प पर क्लिक करना है। 
  •  आपके सामने एक नया  पेज जाएगा वहां पर आपको “Educational qualification”  के अंदर अपनी सारी जानकारी भरनी है सबसे पहले आपको अपनी  10वीं कक्षा की सारी जानकारी भरनी है उसके बाद 12वीं कक्षा की सारी जानकारी भरनी है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद “Next” विकल्प पर क्लिक करें  अब आपको अपनी बाकी जानकारी भरनी है जैसे कि:-
    • Skill details
    • Experience
    • Language details
    • Additional information details
    • Willingness details
  • यह सारी जानकारी भरने के बाद  आपका CG rojgar panjiyan का आवेदन पूरी तरीके से कंप्लीट हो चुका है। इस पेज का प्रिंट आउट तो निकाल सकते हैं या आप इसको PDF के फॉर्म में सेव करके रख सकते हैं।

Note:- इस पेज का प्रिंट आउट साथ में एक्नॉलेजमेंट  पेज का प्रिंट आउट निकाल कर इसके साथ  आवश्यक दस्तावेज जोड़ने के बाद आप अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय के अंदर जाकर अपना फॉर्म सबमिट कर दीजिएगा  रोजगार कार्यालय में फॉर्म सबमिट करने के बाद आप का पंजीयन पूरी तरीके से सत्यापित हो जाएगा।

CG rojgar panjiyan login

Cg rojgar panjiyan

अगर आप CG rojgar panjiyan का  login करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको CG rojgar panjiyan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जाएगा वहां पर  अपना “Login id”  और “Password”  डालें और “captcha code”  सॉल्व करें उसके बाद “submit” विकल्प पर क्लिक करें ।

यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप CG rojgar panjiyan मैं  लॉगिन कर पाएंगे। 

CG rojgar panjiyan renewal

Cg rojgar panjiyan

अगर आप CG rojgar panjiyan का  Renewal करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको CG rojgar panjiyan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जाएगा वहां पर  अपना “Login id”  और “Password”  डालें।
  • आपके सामने वेबसाइट का नया  पेज खुलकर आ जाएगा  वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “Edit registration” आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपके पहले किए हुए रजिस्ट्रेशन का सारा डाटा आ जाएगा। अब आपको इसके अंदर कोई भी चीज आप को बदलने या जोड़नी है तो आप कर सकते हैं जैसे कि:-
    • Educational qualification
    • Skill details
    • Experience
    • Language details
    • Additional information details
    • Willingness details
  • यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको इन 3 चीजों के प्रिंट आउट निकालने हैं:-
    • Print registration form (X1)
    • Print acknowledgement slip (X-10)
    • Print acknowledgement short slip (X-10)
  • इन सारी चीजों के प्रिंट आउट निकालने के बाद आपको रोजगार कार्यालय में जाना है और वेरीफाई कर आना है। वेरीफाई कराने के बाद आपका CG rojgar panjiyan renew हो जाएगा। 

Note:- अपने rojgar panjiyan  के अंदर अपनी कोई भी जानकारी जोड़ी है जैसे कि Educational qualification, Skill details, Experience, Language details, Additional information details, Willingness details

इन सब का आपको प्रिंटआउट लेकर जाना है और रोजगार कार्यालय में जाकर वेरीफाई कर आना है। 

CG rojgar panjiyan Status check

अगर आप CG rojgar panjiyan का  Renewal करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको CG rojgar panjiyan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जाएगा वहां पर  अपना “Login id”  और “Password”  डालें।
  • आपके सामने वेबसाइट का नया  पेज खुलकर आ जाएगा  वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “check status” आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपने CG rojgar panjiyan का status check कर सकते हैं। 

CG rojgar panjiyan New employer 

Cg rojgar panjiyan

अगर आप CG rojgar panjiyan मैं “new employer” की तरह  आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको CG rojgar panjiyan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “new employer”  का विकल्प दिखाई देगा।  आप पोस्ट विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आप को state, district, exchange मैं चयन करना है और “next”  विकल्प पर क्लिक  करना है। 
  • अब आपके सामने “New employer” का फॉर्म आ जाएगा आपको फॉर्म फिल करके “submit” विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट  और आवश्यक दस्तावेज रोजगार कार्यालय में लेकर जाने हैं वहां जाकर अपने सारे दस्तावेज वेरीफाई कराने हैं उसके बाद आप “New employer” के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। 

यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप “New employer”  के लिए  रजिस्टर कर पाएंगे।

CG rojgar panjiyan VG seeker

Cg rojgar panjiyan

अगर आप CG rojgar panjiyan मैं “VG seeker” की तरह  आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको CG rojgar panjiyan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • वेबसाइट के होमपेज के अंदर आपको “VG seeker”  विकल्प पर क्लिक करना है। 
  •  अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको  state,district,exchange चयन करना है। 
  • यह सारी जानकारी  भरने के बाद आपको “Vocational Guidance Registration Form” के अंदर पूछी गई सारी जानकारी भरनी है उसके बाद “next”  विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद  आपको अपनी “educational qualification”  और “family details”  की सारी जानकारी भरनी है।
  • अब आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट  और आवश्यक दस्तावेज रोजगार कार्यालय में लेकर जाने हैं वहां जाकर अपने सारे दस्तावेज वेरीफाई कराने हैं उसके बाद आप “VG seeker” के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

इन्हें भी पढ़ें 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Ques

Cg rojgar panjiyan योजना क्या है?

“Cg rojgar panjiyan” यह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसके माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान की जाती है। यह एक ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल है जिसके माध्यम से बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगारी के अवसरों के बारे में जानकारी और अप्लाई करने का अवसर मिलता है।

Cg rojgar panjiyan योजना के लिए पंजीकरण कैसे कर सकते हैं?

इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के लिए, बेरोजगार व्यक्ति “Cg rojgar panjiyan” पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पोर्टल पर आवश्यक जानकारी और दस्तावेज जमा करके आवेदन पूरा किया जा सकता है।

Cg rojgar panjiyan के तहत नौकरी अवसर कौन-कौन से होते हैं?

“Cg rojgar panjiyan” योजना के अंतर्गत सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी अवसर मिलते हैं। यह नौकरियां शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी, कृषि, बैंकिंग, सरकारी विभागों, और विभिन्न खंडों में हो सकती हैं।

Cg rojgar panjiyan के तहत नौकरी प्राप्त करने के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी आवश्यक होती है?

नौकरी प्राप्ति के लिए शैक्षिक योग्यता नौकरी के पदानुसार अलग-अलग होती है। व्यक्ति की शिक्षा और योग्यता के अनुसार वह उचित नौकरी अवसरों के लिए आवेदन कर सकता है।

Cg rojgar panjiyan के तहत क्या अनुदान या सहायता प्रदान की जाती है?

योजना के अंतर्गत किसी व्यक्ति को सीधी अनुदान या सहायता नहीं मिलती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार व्यक्तियों को उचित रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता करना है।

2 thoughts on “Cg rojgar panjiyan login | registration”

Leave a Comment