Charan paduka yojana

Charan paduka yojana kya hai?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना का नाम है charan paduka yojana। इस योजना की घोषणा  माननीय मुख्यमंत्री  शिवराज चौहान जी के द्वारा की गई है।  इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा  महिलाओं को  साड़ी, चप्पल और तो आपके बैंक खाते के अंदर ₹200 की राशि भेजी जाएगी  ताकि वह अपने लिए  एस लगातार होते हुए बारिश के मौसम के लिए एक छाता खरीद सके और पुरुषों को  जूते और पाने की कुप्पी प्रदान की जाएगी।

इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के उन नागरिकों को मिलेगा जो तेंदूपत्ता तोड़ने के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है  उन महिलाओं और पुरुष को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।  इस योजना की मदद से तेंदूपत्ता तोड़ने वाले लोगों को सरकार द्वारा मदद दी जाएगी। 

charan paduka yojana के माध्यम से तेंदूपत्ता तोड़ने वाले परिवार अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं।  यह योजना  खास उन लोगों के लिए बनाई गई थी  जिन लोगों के घर की आर्थिक स्थिति खराब है ताकि वह इस योजना का फायदा उठाकर अपने घर  को अच्छे से पाल सकें। 

Charan paduka yojana शॉर्ट में जानकारी 

योजना का नाम Charan paduka yojana
वर्ष 2023 
राज्य मध्य प्रदेश 
उद्देश्य तेंदूपत्ता तोड़ने वाले लोगों को आर्थिक रुप से सहायता देना।
लाभ तेंदूपत्ता संग्राहक  परिवार 
आवेदन ऑनलाइन /  ऑफलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइट जल्द ही लांच होगी 

Charan paduka yojana का उद्देश्य 

Charan paduka yojana का यह उद्देश्य है कि  जो परिवार तेंदूपत्ता तोड़ने का व्यापार करते हैं जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हैं उन लोगों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। 

इस योजना के माध्यम से तेंदूपत्ता तोड़ने वाले लोगों को सरकार द्वारा कुछ चीजें प्रदान की जाएगी जैसे कि महिलाओं को साड़ी,  चप्पल  और ₹200 उनके बैंक खाते में डाल दिए जाएंगे ताकि वह अपने लिए इस बारिश के मौसम में  छाता खरीद सके।  और पुरुषों के लिए जूते और पानी की कॉपी सरकार द्वारा दी जाएगी। 

Charan paduka yojana के माध्यम से तेंदूपत्ता तोड़ने वाले लोगों को आर्थिक सहायता दी जाएगी खासकर कि उनकी घर की औरतों को ताकि वह अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा दे सके और अच्छे से उनका पालन पोषण कर सके। 

Charan paduka yojana का लाभ 

  • महिलाओं को साड़ी, चप्पल  और ₹200  की राशि उनके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।
  • पुरुषों को  जूते और पानी की कुप्पी सरकार द्वारा दी जाएगी। 
  • मध्य प्रदेश के अंदर आने वाले 60 जिले विनो पर यूनो की 1066 प्राथमिक वनोपज के सदस्यों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 
  •  1500000 तेंदूपत्ता  तोड़ने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • जो लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के व्यापार में जुड़े हुए हैं उन लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आय। 
  • सरकार द्वारा आपको हर तरीके की सहायता प्रदान की जाएगी  ताकि आप अपने घर और अपने बच्चों का पालन पोषण अच्छे से कर सकें 
  • सरकार द्वारा आपको यह सारा सामान बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा आपको किसी भी तरीके की धनराशि देने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

Charan paduka yojana के लिए पात्रता 

  • Charan paduka yojana  के अंदर आवेदन करने के लिए आपका मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • Charan paduka yojana के अंदर सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो तेंदूपत्ता तोड़ने के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है 
  •  इस  योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होने चाहिए। 
  •  आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। 

जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने का प्रमाण
  • तेंदूपत्ता तोड़ने के व्यवसाई होने का प्रमाण
  • बैंक खाता 
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

Charan paduka yojana registration

charan paduka yojana

अगर आप  इस  योजना  के अंदर आवेदन करना चाहते हैं  तो आप इस योजना के पात्र होने चाहिए  इस योजना के अंदर सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो तेंदूपत्ता तोड़ने के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं या जिन लोगों की घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

 इस योजना के अंदर अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुए हैं इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आपको अपने जिला स्तर में इस योजना के लिए कैंप के द्वारा अप्लाई करना पड़ेगा। यह आप अपने वार्ड अध्यक्ष  से संपर्क करके भी इस योजना के अंदर आवेदन कर सकते हैं। आप वार्ड कार्यालय मैं जाकर इस योजना  के अंदर आवेदन करने की बाकी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Charan paduka yojana online apply

अभी बस इस योजना की घोषणा ही की गई है  अभी किसी भी तरीके का पोर्टल यह वेबसाइट  इसके ऑनलाइन आवेदन के लिए शुरू नहीं करें गए हैं जल्द ही सरकार द्वारा इसके ऑनलाइन पोर्टल या कोई वेबसाइट बना दी जाएगी ताकि आप इस योजना के अंदर ऑनलाइन अप्लाई भी कर सके। 

इस योजना के अंदर फिलहाल आवेदन करने के लिए आपको अपने वार्ड अध्यक्ष या बोर्ड कार्यालय में जाकर इस योजना केंद्र आवेदन किया जा सकता है। यह सरकार द्वारा कैंप लगाए जाएंगे तब आप इस योजना के अंदर आवेदन कर सकते हैं। 

Charan paduka yojana helpline number

Charan paduka yojana  हाल ही में शुरू हुई है तो अभी इसका कोई भी हेल्प लाइन नंबर नहीं शुरू किया गया है अगर आप इस योजना के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट जाकर कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं वहां से आपको इस योजना के बारे में सारी  जानकारी और आपकी सारी समस्या का समाधान दे दिया जाएगा। 

 जल्द ही इस योजना कब पोर्टल शुरू हो जाएगा या सरकार द्वारा कोई वेबसाइट बना दी जाएगी ताकि आप इस योजना के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सके और किसी भी तरीके की परेशानी  आप को आती है तो  आप को helpline number  भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

इन्हें भी पढ़ें 

FAQ’s

Charan paduka yojana किस राज्य में शुरू की गई है

Charan paduka yojana की शुरुआत मध्यप्रदेश में हुई है इस योजना की  घोषणा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी द्वारा की गई है।

क्या Charan paduka yojana  के अंदर आवेदन शुल्क लिया जाता है?

 नहीं इस योजना के अंदर किसी भी तरीके का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है।

Charan paduka yojana का लाभ कौन लोग उठा सकते हैं ?

यह योजना उन लोगों के लिए बनाई गई है जो लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं इस योजना का लाभ वही लोग ले सकते हैं जो लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो।

Charan paduka yojana के अंदर कितने रुपए की राशि दी जाएगी?

यह धनराशि महिलाओं को प्रदान की जाएगी जो कि ₹200  रुपए होगी।  सरकार ने यह धनराशि आपके बैंक खाते में इसलिए डाली है ताकि आप अपने लिए एक छतरी खरीद सके।

Charan paduka yojana के लिए online apply  कैसे करें?

यह योजना अभी हाल ही में शुरू हुई है तो  अभी इस योजना के लिए कोई  पोर्टल या वेबसाइट नहीं बनाई गई है।  जल्द ही online apply  करने के लिए इस योजना के लिए एक वेबसाइट  पोर्टल सरकार द्वारा बना दिया जाएगा।

Leave a Comment