Food bill scholarship | Bhojan bill sahay | Food bill scholarship 2023 | Bhojan bill sahay yojana | Food bill sahay | Meal bill scheme
हमारे देश में इस समय बहुत तेज़ी से विकास हो रहा है वहीं दूसरी ओर बहुत से ऐसे लोग हैं जो आज भी गरीबी रेखा के पार हैं और दो वक्त की रोट नसीब नहीं कर सकते। एक देश को आर्थिक रूप से स्वस्थ होने के लिए शिक्षा की ज़रूरत पड़ती है ताकि उसके युवा विकास में हाथ बंटा सकें। वहीं दूसरी ओर बहुत से लोगों को आज भी शिक्षा का मौका नहीं मिलता और अगर वह चाहते भी हैं तो फीस का खर्चा नहीं उठा सकते।
इन्हीं चीज़ों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक नई योजना बनाई है जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हर छात्र को पौष्टिक आहार मिले।
इस योजना को गुजरात के कई hostels में लाघू किया गया है जहां कई छात्रों को इससे मदद मिली है। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसकी क्या पात्रता है, कैसे आवेदन करें, और इसके क्या फायदे हैं।
अगर आप bhojan bill sahay yojana से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि bhojan bill sahay apply kaise kare.
Bhojan bill sahay | Food bill scholarship
इस योजना के अंतर्गत ₹1500 प्रति माह 10 महीने के लिए non-reserved category के छात्रों के लिए जो मेडिकल, डेंटल, टेक्निकल, पैरा-मेडिकल में पढ़ रहे हैं और सरकारी/गैर सहायता वाले छात्रावास में जो विद्यार्थी अपने परिवारों और तलूक से दूर पढ़ रहे हैं, उनको यह सहायता दी जाएगी।
किसी ट्रस्ट/संगठन/society द्वारा चलाये girls होस्टल में रहने वाली 9वी से 12वी में पढ़ने वाली छात्राएं भी इस सहायता को प्राप्त कर सकती हैं।
अगर परिवार की सालाना income ₹4.5 लाख से कम है तो वह सहायता के लिए योग्य हैं।
Food bill scholarship kya hai? भोजन बिल सहाय क्या है?
भोजन बिल सहाय योजना गुजरात सरकार द्वारा निर्मित की गई है जिससे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो होस्टल में पढ़ रहे होते हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार हर महीने ₹1500 economically weaker sections (EWS) के छात्रों को देती है।
इस सहायता से छात्र अपने खाने का खर्चा पूरा कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनको पौष्टिक आहार की कमी ना हो। यह योजना गुजरात के अलग-अलग हॉस्टल और ट्रस्ट में अमल कर दी गयी है।
Food bill scholarship 2023 Overview
Terms | Details |
State | Gujarat |
Website | gueedc.gujarat.gov.in |
Department | गुजरात अनारक्षित शैक्षिक और आर्थिक विकास निगम |
Objective | आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को खाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना जो होस्टल में रह रहे हैं |
भोजन बिल सहाय helpline | 079-23258688, 079-23258684 |
Bhojan bill sahay objective | भोजन सहाय योजना उद्देश्य
भोजन बिल सहाय योजना का उद्देश्य है आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना जो हॉस्टल में रहते हुए शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। योजना का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षा को ग्रहण करें और अपनी जरूरतों जैसे खाना और रहने की चिंता किए बिना अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें।
अंत में इस योजना का उद्देश्य है विकास में योगदान देना और यह सुनिश्चित करना कि कोई भी छात्र आर्थिक कार्य की वजह से पीछे ना रह जाए।
Also Read: Rhreporting.nic.in 2023 | PMAYG नई सूची
Food bill sahay eligibility | भोजन बिल सहाय पात्रता
भोजन सहाय योजना में इन बच्चों को ही सहायता मिल सकती है जो निम्नलिखित अंकों में से हैं-
- योजना में आवेदन करने के लिए गुजरात का निवासी होना जरूरी है। अगर कोई छात्र गुजरात का नागरिक नहीं है तो वह योजना का लाभ नहीं उठा सकता।
- अगर कोई छात्र अनारक्षित वर्ग (Unreserved category) से है और वह मेडिकल, डेंटल, टेक्निकल या पैरा-मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। यह उन छात्रों के लिए ही है जो अपने तालुक और परिवार से दूर हॉस्टल/ट्रस्ट में पढ़ रहा है।
- अगर कोई कन्या छात्र 9th-12th कक्षा में है और किसी ट्रस्ट/सोसाइटी द्वारा चलाये विद्यालय में पढ़ रही है।
- अगर छात्र सरकारी या non aided schools में पढ़ रहे हैं।
- अगर छात्र आर्थिक रूप से कमज़ोर (Economically weaker section) से है।
Also Read: Samagra ID download: Online apply, Status check
Food scholarship requirements | फ़ूड छात्रवृत्ति आवश्यकताएं
- Aadhaar Card की कॉपी
- आय प्रमाण पत्र
- Caste certificate
- उम्र का सबूत
- Residence का सबूत
- Bank passbook के पहले पेज की कॉपी
- शैक्षिक योग्यता (12वी कक्षा की मार्कशीट)
- बोनाफाइड certificate
- फ़ोटो
- हस्ताक्षर की फ़ोटो
Bhojan bill sahay apply
भोजन बिल सहाय योजना में आवेदन करने के लिए आपको गुजरात अनारक्षित शैक्षिक और आर्थिक विकास निगम की वेबसाइट पर जाना है।

- सबसे पहले भोजन बिल सहाय योजना की आधिकारिक वेबसाइट खोलें gueedc.gujarat.gov.in , फिर scheme पर click करें।
- इसके बाद वह योजना चुनें जिसमें आप आवेदन करना चाहते हैं।
- योजना चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसके अंदर दिशा-निर्देश लिखे होंगे।
- उसके नीचे Apply पर click करें।
- बटन दबाने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें दो ऑप्शन होंगे- Register और Login।

अगर आप पहली बार योजना में पंजीकरण कर रहे हैं तो रजिस्टर पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर email id, मोबाइल नम्बर, पासवर्ड, लिखें। फिर submit बटन पर दबाएं।
- फिर आपका सामने Registration Successful मैसेज आएगा। इसके बाद login पेज पर जाकर लॉगिन करें।
- फिर आपके सामने योजनाओं की सूची खुल जाएगी जिनके सामने apply बटन होगा। यहां भोजन सहाय योजना पर click करें।
इस योजना का फॉर्म खोलने से पहले यह सुनिश्चित करलें कि आपके पास सारे दस्तावेज़ है और आपकी पात्रता है या नहीं।
- आपके सामने योजना का फॉर्म खुल जाएगा।
- यहां अपनी निजी जानकारी भरें, फिर अपने caste प्रमाण पत्र की जानकारी लिखें, उसके बाद पढ़ाई, विद्यालय, की जानकारी लिखें।
- अगले पेज पर आपको hostel/ट्रस्ट के नाम, पता, एडमिशन date, कितने महीनों के लिए सहायता चाहिए, होस्टल/ट्रस्ट हर महीने भोजन का कितना पैसा लेते हैं, hostel/ट्रस्ट का registration नम्बर और होस्टल का type चुनना है।
- फिर photo और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अंत में आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं- आधार कार्ड की कॉपी, आय प्रमाण पत्र, caste certificate, उम्र का सबूत, residence का सबूत, bank passbook के पहले पेज की कॉपी, और शैक्षिक योग्यता।
- आपको आवेदन को पूर्ण कर लेना है।
- फिर आपको यह आवेदन print करना है और इसकी पोस्ट/कूरियर या face to face डिलीवरी करनी है।
पता- Karmyogi Bhavan, Block No. 2, 7th Floor, D-2 Wing, सेक्टर 10-A, गांधीनगर, गुजरात, 382010
Food scholarship benefits | भोजन सहाय के लाभ
Meal sahay yojana के कई लाभ हैं जैसे-
वित्तीय सहायता– इस योजना के अंतर्गत योग्य छात्रों को हर महीने ₹1500 राशि दी जाती है जिससे वह अपने खाने का खर्चा उठा सकें। इससे छात्रों पर कम वित्तीय बोझ पड़ता है और वे पोस्टिक आहार का लाभ उठा सकते हैं।
अच्छी सेहत और पोषण– इस योजना के अंतर्गत बच्चों की सेहत फलती- फूलती बनी रहती है।
शिक्षा पा सकते हैं– बच्चों पर वित्तीय भोज कम करने से यह योजना ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का मौका देती है और पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है।
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को मौका– : ऐसी योजना से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को पढ़ने का मौका मिलता है और अपनी जिंदगी संवारने में सहायता मिलती है।
सामाजिक और आर्थिक विकास– वित्तीय बोझ कम करके और शिक्षा को बढ़ावा देकर यह योजना सामाजिक और आर्थिक विकास में मदद करती है।
भोजन बिल सहाय योजना छात्रों के लिए सहायता प्रदान करती है और विकास में मदद करती है।
Also Read: Sambal card download
Bhojan sahay helpline
Contact: 079-23258688, 079-23258684
(10:30am- 2pm और 3pm- 6pm)
Technical support छुटियों के दिन उपलब्ध नहीं होगी।
Address: Karmyogi Bhavan, Block No. 2, 7th Floor, D-2 Wing, सेक्टर 10-A, गांधीनगर, गुजरात, 382010
अगर आप योजना के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं या प्रशासनिक, अन्य संबंधित मामलों के लिए GUEEDC Corporation Office को कॉल क्र सकते हैं।
या इस लिंक के ज़रिये आप अपने जिला क्रियान्वयन अधिकारी को कॉल क्र सकते हैं।
Also Read: SSY (Sukanya Samriddhi Yojana)
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
किस कोर्स में फ्रेशर्स को खाद्य सहायता उपलब्ध है?
बैचलर डिग्री (मेडिकल, डेंटल, टेक्निकल, पैरा-टेक्निकल) जैसी पढ़ाई करने वाले फ्रेशर्स जे लिए यह सहायता उपलब्ध है।
नवद्या को खाद्य सहायता के लिए किस रसीद की आवश्यकता है?
छात्रावास में खाद्य ऑप्शन भरने का प्रमाण।
खाद्य सहायता के लिए पारिवारिक आय सीमा क्या होनी चाहिए?
₹4.5 लाख से कम होनी चाहिए।
खाद्य सहायता में कितनी वित्तीय सहायता उपलब्ध है?
₹15 हजार
क्या हर साल खाद्य सहायता के लिए आवेदन करना पड़ता है?
हाँ (प्रति वर्ष)
ऑनलाइन आवेदन कैसे स्वीकार होगा?
ऑनलाइन आवेदन पूरा करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट लें और नीचे हस्ताक्षर करके अपलोड करें।
दस्तावेजों (certificates, मार्कशीट) को जोड़ें।
उसके बाद कूरियर/डाक/ face to face डिलीवरी करें।
अगर ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं है तो क्या करें?
हार्डकॉपी के द्वारा ही आवेदन पूर्ण होगा नहीं तो reject कर दिया जाएगा।
1 thought on “Food bill scholarship | Bhojan bill sahay”