Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana apply online

बेरोजगारी हमारे देश का सबसे बड़ा दुश्मन है। जब देश में युवकों को रोजगार नहीं मिलेगा तो वे पैसे नहीं कमा पाएंगे। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी साथ ही वे दूसरे बिजनेस का सामान नहीं खरीद पाएंगे। धीरे धीरे पूरी अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। इसलिए लोगों को रोजगार प्रदान करना महत्वपूर्ण है।

इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की शुरआत की जिसमें युवकों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण और अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना का नाम बादमें मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रखा गया।

Mukhyamantri Yuva kaushal kamai yojana के बारे में नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस yojna के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि mukhyamantri Yuva kaushal kamayi yojana apply kaise kare।

Table of Contents

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai yojana 2023

ध्यान दें हाल ही में “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” का नाम बदलकर “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” रख दिया गया है।  

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना क्या है? Mukhyamantri Yuva kaushal kamai yojana kya hai?

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करती है। इसमें युवक प्रतिष्ठानों और संस्थानों में जुड़कर प्रशिक्षण के साथ पैसे कमा सकते हैं। साथ ही वह पढ़ भी सकते हैं। इसके लिए युवकों को mmsky वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। 

अगर वे पात्र होंगे, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत 46 क्षेत्रों में 700 से ज्यादा courses में प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाता है और हर course की अलग पात्रता है। हालाकि आप सामान्य पात्रता की जांच नीचे कर सकते हैं।

इस योजना में प्रशिक्षण के समय युवाओं को हर महीने ₹8000- ₹10,000 का अनुदान प्राप्त होगा। 

Mukhyamantri sikho kamao yojana details

TermsDetails
StateMadhya Pradesh
Website mmsky.mp.gov.in 
DepartmentMadhya Pradesh State Skill Development & Employment Generation Board (MPSSDEGB)
Registration openJune 7, 2023
Objectiveयुवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना जिससे वे संस्थानों से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकें
Helpline755-2525258

Yuva kaushal kamayi yojana objective | युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य है युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना जिससे वे संस्थानों से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर सकें।

  • इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण संस्थानों में अलग-अलग पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 
  • युवकों को प्रशिक्षण के लिए अपनी जरूरतों और इच्छाओं के आधार पर क्षेत्र और पाठ्यक्रम का चयन करना है।
  • यह पाठ्यक्रम प्रशिक्षणार्थियों को अलग-अलग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करते हैं जैसे तकनीकी, non technical, कंप्यूटर, कृषि, hospitality, आदि।
  • इस योजना के अंतर्गत प्राप्त किए प्रशिक्षण से उच्च कौशल विकास के लिए अलग-अलग अवसर प्रदान होते हैं।
  • इस योजना के दौरान युवकों तो जो प्रशिक्षण मिलता है उसकी मदद से वह किसी उद्योग में बढ़िया नौकरी पा सकते हैं या खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियों को ही नहीं बल्कि प्रतिष्ठानों को भी समर्थन दिया जाता है ताकि वह बेहतर रोजगार प्रदान कर सकें।
  • प्रशिक्षण संस्थान के लिए गुणवत्ता स्तर का निर्माण किया जा रहा है जिससे राज्य को युवकों को बेहतर नौकरी मिल सकेगी। 
Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए पात्रता l Mukhyamantri Yuva kaushal kamai yojana eligibility

प्रशिक्षणार्थी/ Trainee की पात्रता

  • आवेदक की उम्र 18 साल से 29 के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की educational qualification 12वी / ITI पास या उससे ऊपर की होनी चाहिए।

प्रतिष्ठान/ Establishment eligibility

  • राज्य के वे उद्योग जिनका PAN और GST पंजीकरण पूर्ण है।
  • इस योजना में सभी संस्थानों को लिया जाएगा जैसे private संस्थान, Proprietorship, HUF, कंपनी, Partnership, Trust, Society, आदि।

Also Read: Mukhyamantri yuva internship yojana | Online apply | Result and interview date

युवा कौशल कमाई योजना आवश्यक दस्तावेज | Required documents

प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन के लिए आवश्यकताएं-

  • आधार कार्ड
  • Samagra Id
  • Educational qualification
  • बैंक खाता details (खाता नंबर, ifsc कोड)
  • पासपोर्ट size फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र (बिजली बिल, वोटर id card, आधार कार्ड, driving लाइसेंस) 

संस्थानों के आवेदन करने के लिए आवश्यकताएं-

  • GST पंजीकरण संख्या
  • EPF संस्थान की संख्या (अगर कार्यबल 19 से ज्यादा है)
  • EPF contractors की संख्या
  • आधार कार्ड
  • संस्थान Email id
  • Mobile number

How to apply Mukhyamantri Yuva kaushal kamai yojana | मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदन कैसे करें?

Mukhyamantri Yuva kaushal kamai yojana

प्रशिक्षणार्थियों का आवेदन (Trainee application)

  1. Mmsky portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Candidate Registration पर क्लिक करें।
  2. पात्रता और आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में पढ़िए।
  3. अगर आप पात्र हैं तो समग्र id भरें।
  4. Samagra id से जुड़े मोबाइल नंबर पर Otp आयेगा उसे भरें।
  5. इसके बाद आपके samagra id से सारी जानकारी खुद भर जाएगी। आवेदन पत्र को submit करने के बाद आपको sms के जरिए username और password मिलेगा, उसके जरिए login करें।
  6. अपनी educational qualification के बारे में लिखें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ें।
  7. आपकी qualification के आधार पर आपको पाठ्यक्रम दिखेंगे, इनमें से आप किसी का भी चयन कर सकते हैं।
  8. इसके बाद आवेदक उस जगह का चयन कर सकता है जहां वह प्रशिक्षण लेना चाहता है।

संस्थानों का आवेदन (Establishment application)

  1. आवेदन करने के लिए mmsky की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Institutional Registration पर दबाएं।
  2. यहां अधिकृत व्यक्ति की जानकारी भरें।
  3. फिर self declaration भरें और GSTIN नंबर लिखें। 
  4. फिर जरूरी जानकारी भर दें।
  5. आवेदन पत्र को submit करें।
  6. फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर username और पासवर्ड मिलेगा, इसकी मदद से login करें।
  7. अब संस्थान की जानकारी भरें, EPF number भरें।
  8. Contractor की जानकारी भरें, कायर्बल की जानकारी भरें।
  9. फिर On job training की locations की जानकारी भरें, vacancy और course की जानकारी भरें।
  10. इसके बाद अधिकृत व्यक्ति को e-sign करना होगा और आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

Also Read: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना details

MP Yuva kaushal kamai yojana benefits | युवा कौशल कमाई योजना के लाभ

इस योजना के दौरान trainee और संस्थानों दोनो को बहुत से लाभ होते हैं जैसे-

प्रशिक्षणार्थी/ Trainee के लिए लाभ

  • विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाई के लिए नहीं बल्कि उद्योग के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान करवाया जायेगा।
  • प्रशिक्षण के दौरान नई तकनीक और टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा जिससे आगे काम करने में प्रशिक्षणार्थियों को आसानी मिलेगी।
  • इस प्रशिक्षण का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है की इसके धारण विद्यार्थियों को अनुदान प्रदान करवाया जायेगा जिसे वह अपने घर पर दे सकते हैं।
  • प्रशिक्षण की सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद हर विद्यार्थी को SCVT (State council for Vocational Training) और MPSSDEGB (Madhya Pradesh State skill development and employment generation board) की तरफ से प्रमाण पत्र मिलेगा जिसे वे संस्थानों को दिखाकर job प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह प्रशिक्षण निरंतर रोजगार प्राप्त करने की क्षमता को अधिग्रहण करने के लिए महत्वपूर्ण है।
  • विद्यार्थियों को रोजगार की चिंता नहीं रहती अब वह कौशल बनकर आसानी से किसी भी संस्थान में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • वह अपने घर पर पैसे जमा कर सकते हैं और परिवार को सहारा दे सकते हैं।
  • यह योजना गरीबी से बाहर निकलने का एक जरिया बन सकती है और लोग पैसे कमाकर अपने जीवन का स्तर बढ़ा सकते हैं।

Also Read: CM kisan samman nidhi 2023 status check

प्रतिष्ठान/ Establishment के लिए लाभ

  • विद्यार्थी प्रशिक्षणार्थी किसी union की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
  • विद्यार्थी सीखते हुए भी संस्थान के काम में हाथ बंटा पाएंगे।
  • संस्थान आसानी से भविष्य के लिए कुशल कारीगर तैयार कर पाएंगे।
  • एक प्रशिक्षणार्थी के लिए EPF, bonus, Industrial dispute act शामिल नहीं होंगे।
  • हर प्रशिक्षणार्थी पर हर महीने करीब ₹90,000 की बचत होगी।
  • एक प्रशिक्षणार्थी पर हर महीने 75% stipend की बचत होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 46 क्षेत्रों और 700 से ज्यादा कोर्स में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • यह stipend एक प्रशिक्षणार्थी को एक साल के लिए मिलेगा जो योजना के अंतर्गत है।
  • संस्थानों द्वारा प्रशिक्षणार्थी को अनुदान देने के बाद उसका 75% सरकार द्वारा विद्यार्थी को उसके बैंक खाते में DBT के जरिए दिया जाएगा जिससे संस्थानों को 75% तक की बचत होगी।
  • एक संस्थान को सिर्फ प्रशिक्षणार्थी को 25% अनुदान ही प्रदान करना होगा हालाकि अगर वे उससे ज्यादा देना चाहे तो भी दे सकते हैं।
  • यह संस्थान/ प्रतिष्ठान कुल अपने कार्यबल के 15% तक प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना Important links

Official website
Establishment registration
Login
User manual
State skill development Board

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Mukhyamantri Yuva Kaushal yojana helpline number

Email: mmsky-mp@mp.gov.in 
Toll free number: 755-2525258 (9am- 6pm)

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Questions

Mukhyamantri seekho kamao yojana (Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai yojana) kya hai?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंर्तगत सरकार युवकों को संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के अवसर प्रदान करती है। इसके अंतर्गत वे पैसे भी कमाते हैं और पढ़ाई भी करते हैं।

किस portal पर पंजीकरण होगा?

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में पंजीकरण के लिए https://mmsky.mp.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।

क्या पंजीकरण के लिए कोई शुल्क है?

मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना का पंजीकरण निशुल्क है। अगर आप CSC or MP Online के जरिए registration करते हैं तो service fees लगेगी।

पंजीकरण के बाद login ID और password कैसे मिलेंगे?

पंजीकरण के समय login ID और password आपको sms और email के जरिए भेजे जाएंगे।

पंजीकरण के समय दिक्कत आने पर किस्से बात करें?

पंजीकरण के समय किसी समस्या का समाधान निकालने के लिए हेल्पलाइन नंबर 755-2525258 पर बात करें।

MMSKY योजना में किस तरह के संस्थान पात्र हैं?

राज्य में जिन उद्योग का PAN और GST पंजीयन हुआ है वही इसके पात्र हैं। इसमें सभी तरह के private संस्थान शामिल हैं जैसे Proprietorship, HUF, Company, Partnership, Trust, Society, आदि।

पंजीकरण के लिए कौनसे दस्तावेज आवश्यक हैं?

संस्थान पंजीकरण करने के लिए यह दस्तावेज महत्वपूर्ण हैं- 
1. GSTIN
2. संस्थान का EPFO (अगर कार्यबल 19 से ज्यादा है)

कार्यबल का कितना हिस्सा प्रशिक्षणार्थी हो सकते हैं?

उद्योग और संस्थान कार्यबल के 15% हिस्से को प्रशिक्षणार्थी रख सकते हैं।

किस आधार पर संस्थान का कार्यबल गिना जायेगा?

संस्थान के कार्यबल में regular and contractual कर्मचारी को गिना जायेगा।

क्या private संस्थान जो दूसरे राज्य/union territories में स्थित हैं, वे पात्र हैं?

जी हां, दूसरे राज्य/ union territories में स्थित private संस्थान पात्र हैं।

प्रशिक्षण की अवधि कितनी है?

सामान्य तौर पर प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष है हालाकि कई पाठ्यक्रमों की अवधि 9 महीने या 6 महीने भी है।

इस योजना के अंतर्गत चयनित युवकों को क्या कहा जायेगा?

इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को “Student-Trainee” कहा जायेगा।

इस योजना से जुड़ने के लिए न्यूनतम educational qualification क्या है?

पंजीकरण के लिए न्यूनतम educational qualification है 12th या ITI पास होने चाहिए।

पंजीकरण के लिए प्रशिक्षणार्थी की age limit क्या है और उम्र को गिनती कैसे होगी?

प्रशिक्षणार्थी के पंजीयन के लिए age limit है 18 से 29 वर्ष जो 01 July 2023 के समय गिनी जाएगी।

क्या इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रशिक्षणार्थी को मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है?

जी हां, इस योजना के अंतर्गत सिर्फ मध्य प्रदेश के निवासी पात्र हैं।

प्रशिक्षण के समय stipend कितना मिलेगा?

प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के समय ₹8000 से ₹10000 अनुदान प्राप्त होगा।

किस आधार पर प्रशिक्षणार्थी का stipend चुना जाएगा?

प्रशिक्षणार्थी का stipend पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम educational qualification के आधार पर निर्भर होगा।

Stipend का कितना भाग मध्य प्रदेश सरकार प्रशिक्षणार्थी को प्रदान करेगी?

मध्य प्रदेश सरकार प्रशिक्षणार्थी को पाठ्यक्रम की पात्रता के आधार पर 75% हिस्सा Direct Benefit Transfer (DBT) के जरिए प्रदान करेगी।

Stipend का कितना हिस्सा उद्योग या संस्था द्वारा प्रशिक्षणार्थी को दिया जाएगा?

Stipend का 25% हिस्सा संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थी को पाठ्यक्रम की qualification के आधार पर दिया जाएगा।

क्या संस्थान प्रशिक्षणार्थी को 25% से ज्यादा हिस्सा प्रदान कर सकती है?

जी हां संस्थान प्रशिक्षणार्थी को stipend का 25% से ज्यादा हिस्सा प्रदान कर सकती है।

क्या संस्थान प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के बाद निरंतर रोजगार प्रदान कर सकती है?

जी हां, संस्थान प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के बाद निरंतर रोजगार प्रदान कर सकती हैं।

क्या संस्थान प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के बाद निरंतर रोजगार प्रदान करने के लिए बाध्य है?

नहीं, सासंथान प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्रदान करने के बाध्य नहीं है।

क्या संस्थान द्वारा विद्यार्थी को ट्रेनिंग के जरिए भोजन और आवास की सुविधा प्राप्त करवाना अनिवार्य है?

नहीं, संस्थान द्वारा विद्यार्थी को ट्रेनिंग के जरिए भोजन और आवास की सुविधा प्राप्त करवाना अनिवार्य नहीं है। हालाकि संस्थान अपनी इच्छा से यह सुविधा प्रदान कर सकते हैं।

क्या Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana में विद्यार्थी Apprenticeship Training (NAPS) के साथ प्रशिक्षण कर सकते हैं?

नहीं, विद्यार्थी Apprenticeship Training (NAPS) और Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana दोनों के अंतर्गत प्रशिक्षण नहीं कर सकते।

क्या training के बाद प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा?

हां माध्य प्रदेश सरकार State Skill Development and Employment Generation Board (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) certificate दिया जाएगा।

Leave a Comment