Rhreporting.nic.in 2023 | PMAYG नई सूची

Rhreporting nic in | rhreporting gramin | rhreporting.nic.in new list, rhreporting.nic.in odisha | rhreporting nic in bihar | rhreporting nic in west bengal | rhreporting nic in mp | rhreporting nic in rajasthan

PMAYG (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) प्रमुख योजना है जिसके द्वारा ग्रामीण गरीबों को किफायती आवास यानी घर प्रदान किए जाते हैं। इस योजना को खासकर bpl नागरिकों के लिए बनाया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं और आवास का लाभ नहीं उठा पाते। इस योजना के द्वारा शौचालय, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं और साथ में पक्के घरों के निर्माण किया जाता है। 

Digitalization के दौरान सरकार ने अब आवास योजना के लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन प्रदान करनी शुरू कर दी है। इससे लोग अब घर बैठे- बैठे अपनी पात्रता जान सकते हैं। इस लेख में मैं आपको डिटेल में बताऊंगा कि लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें। 

अगर आप Rh Reporting list से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि rhreporting nic in सूची check kaise kare.

Rhreporting.nic.in 2023 क्या है?

आजादी के तुरंत बाद ही सरकार द्वारा शरणार्थियों के लिए आवास योजना को शुरू कर दिया गया था और उसी के बाद से यह सरकार के प्रमुख उद्देश्यों में से रहा है।

आवास योजना को सबसे पहले इंदिरा आवास योजना के रूप में जनवरी 1996 को शुरू किया गया था। हालांकि इस योजना में कुछ कमियां थी जिन को दूर करने के लिए 1 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को शुरू किया गया जिसका उद्देश्य बना 2022 तक सभी के लिए आवास प्रदान करना। 

reporting.nic.in 2023-24 नई सूची प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं निम्न वर्ग के परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम आवास योजना के सभी पात्र परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी राशि की जानकारी 2023 में rhreporting nic.in से प्राप्त की जा सकती है। 

यदि आप पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची में जारी राशि की जांच करना चाहते हैं या पीएम आवास योजना सूची pdf को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Rhreporting nic new list | Rhreporting.nic.in नई सूची

आवास की व्यवस्था इस कार्यक्रम के प्राथमिक उद्देश्य के रूप में रिर्पोटिंग NIC द्वारा निर्धारित की गई है। जिसमें 2023 तक करीब 11.2 लाख मकान बनाने का लक्ष्य है। इस योजना के अधीन शहरी क्षेत्रों में और मकान बनाने की इजाजत दी गई है।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक लगभग एक करोड़ एक लाख घर बन चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि समस्त भारतीय नागरिक के लिए एक पक्का घर हो। इसी के आलोक में पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के फलस्वरूप लोगों को व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे बेरोजगारी दर भी कम होगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

Rhreporting.nic.in Overview

TermsDetails
StateAll states
SchemePMAY-G
Websitehttps://pmayg.nic.in/ 
Departmentग्रामीण विकास मंत्रालय
Objectiveबेघर और कच्चे मकानों वाले परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना
Rhreporting list  DownloadList download
Rhreporting helpline1800-11-6446

Rhreporting.nic.in 2023-24 लिस्ट कैसे देखें 

पीएम आवास योजना ग्रामीण योजना की 2023-24 नई सूची में रिर्पोटिंग देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना चाहिए:-

rhreporting nic in
  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या इस लिंक पर दबाएं।
  2. वेबसाइट पर जाकर आपको ऊपर menu दिखेगा जिंसमें Awaassoft लिखा होगा। इसमें report पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिंसमें बहुत से links होंगे।
rhrepoting nic in

यहां “E-FMS reports” सेक्शन में जाएं और “Beneficiaries registered, accounts frozen and verified” पर दबाए।

  1. अगले पेज पर आपको लाभकारियों की बड़ी सूची मिल जाएगी और इसी के साथ में सर्च का ऑप्शन होगा। 
  2. यहां वर्ष 2023-24 का चयन करें
rhreporting gramin
  1. इसके नीचे आपको योजनाओं की सूची मिलेगी जिसमें “प्रधानमंत्री आवास योजना” को चुनें।
  2. इसके नीचे अपना राज्य चुनें, फिर जिला चुनें।
  3. इसके बाद ब्लॉक चुनें, फिर गांव चुनें। 
rhreporting.nic.in new list
  1. अंत में आपके सामने एक गणित का सवाल होगा जिसका solution लिखकर आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची आ जाएगी जिसमें पंजीकृत अकाउंट, फ्रोजन अकाउंट और verified account होंगे।
  2. इन एकाउंट के सामने इनका स्टेटस लिखा होगा और जिनका अकाउंट अस्वीकार हुआ है, उसका कारण भी लिखा होगा।
  3. यदि आप इस सूची का PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो उस पेज के नीचे दिए गए PDF डाउनलोड करें बटन पर क्लिक करें, अब यह सूची पीडीएफ के रूप में आपके फ़ोन/कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी।

Rhreporting.nic.in 2023 account search

अगर आप अपने account से सम्बंधित सारी जानकारी लेने चाहते हैं जिसमें आपका नाम, निजी जानकारी, बैंक detail, किश्त, FTO detail, घर की फ़ोटो, आदि तो इस तरीके से करें-

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अपने एकाउंट के बारे में जानने के लिए सबसे पहले आपको pmayg की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद यहां आपको Stakeholders का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इस टैब में आपको IAY/PMAGY ऑप्शन का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको टैप करना है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Also Read: Samagra ID download: Online apply, Status check

Beneficiary details rhreporting nic in | ऑनलाइन rhreporting nic कैसे चेक करें?

अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अपने गांव/पंचायत की या अपनी पूरी जानकारी लेने चाहते हैं जैसे transactions, वित्तीय विवरण, एकाउंट पंजिकृत है या नहीं, तो इस तरीके से कर सकते हैं-

  • Pradhan mantri Aawas Yojana की वेबसाइट पर जाना है और Awaassoft ऑप्शन पर click करें।
  • फिर reports पर click करें।
  • यहां “Social Audit reports” सेक्शन में जाएं और “Benificiary details for verification” पर दबाएं।
  • इसके बाद वर्ष चुनें, योजना चुनें- “प्रधानमंत्री आवास योजना”।
  • फिर राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव/पंचायत चुनें। 
  • अंत में आपके सामने एक गणित का सवाल होगा जिसका solution लिखकर आपके सामने लाभकारियों की सूची होगी जहां उनसे सम्बंधित सारी जानकारी होगी। 

Rhreporting FTO Transactions कैसे check करें?

अगर आप देखना चाहते हैं कि आपके गांव में या आपको कितनी transaction करी गई है तो आप निम्नलिखित अंकों के जरिए देख सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको Pradhan mantri Aawas Yojana की वेबसाइट पर जाना है और Awaassoft ऑप्शन पर click करना है।
  • यहां reports पर click करें।
  • यहां “E-FMS reportsसेक्शन में जाएं और “FTO transactions summary” पर दबाएं।
  • इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे-
    • As per Gemerated financial Year
    • As per Sanctioned financial Year
  • इनमें से एक को चुनें।
  • फिर वर्ष 2023-24 का चयन करें
  • इसके नीचे आपको योजनाओं की सूची मिलेगी जिसमें “प्रधानमंत्री आवास योजना” को चुनें।
  • फिर राज्य चुनें, जिला, ब्लॉक, गांव/पंचायत चुनें। 
  • अंत में आपके सामने एक गणित का सवाल होगा जिसका solution लिखकर आपके सामने लाभकारियों की सूची होगी जहां आप वित्तीय विवरण ले सकते हैं।

Also Read: Sambal card download

शहरी क्षेत्रों के लिए योजना की पात्रता

इस योजना के लिए शहरी क्षेत्रों की पात्रता इस प्रकार रखी गई है-

  • वे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं,
  • एक महिला के नेतृत्व वाले परिवार
  • जिस परिवार में कोई अंगहीन व्यक्ति है और कोई अवस्थावाला सदस्य नहीं है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए योजना की पात्रता

इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की पात्रता इस प्रकार रखी गई है-

  • जिस परिवार का कोई भी सदस्य वयस्क न हो अर्थात 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच की आयु वाले परिवार प्राथमिकता के पात्र होंगे।
  • जिस घर में परिवार की मुखिया के रूप में महिला स्थापित है और जिसमें कोई वयस्क सदस्य नहीं है, वह प्राथमिकता के लिए पात्र होगा।
  • जिस परिवार का कोई भी सदस्य 25 वर्ष से अधिक शिक्षित न हो, वह प्राथमिकता का पात्र होगा।
  • जिस घर में विकलांग सदस्य है और कोई वयस्क सदस्य नहीं है, वह सर्वोच्च प्राथमिकता आदि के लिए पात्र होगा।

Rhreporting.nic.in 2023 benefits | Rhreporting gramin के लाभ क्या है?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हमारे सभी ग्रामीण क्षेत्रों के बेघर एवं निराश्रित नागरिकों एवं परिवारों को रहने के लिए पक्के मकान उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • आपको बता दें कि योजना के तहत 3 अलग-अलग किश्तों के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • योजनान्तर्गत कुल 40,000 रुपये की 3 किस्तों अर्थात कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि आप सभी बेघर परिवार एवं नागरिक अपने पक्के मकान के सपने को पूरा कर सकें व बेहतर जीवन जी सकें आदि। 

Also Read: Armaan app download v1.6.4

Rhreporting nic.in features | Rhreporting की विशेषताएं क्या हैं?

  • Reporting nic in के तहत मकान परिवार की महिला सदस्य को आवंटित किया जाएगा। 
  • इसके साथ ही सामान्य तौर पर महिला आवेदकों को वरीयता दी जाएगी। इस योजना को महिला समर्थक योजना कहा जा सकता है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत से 15 साल की अवधि के लिए लाभार्थियों द्वारा लिए गए आवास ऋण पर 6.5% की ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत किसी भी आवास योजना में ground floor निर्धारण के समय विकलांग एवं वृद्धजनों को वरीयता दी जायेगी
  • PMAY के अधीन घरों का निर्माण क्षमता के माध्यम से किया जाएगा जो पर्यावरण के अनुकूल है।

Also Read: Udan yojana | Udan yojana latest update

PMAYG app download

आप पीएम आवास योजना ग्रामीण की सारी जानकारी अपने मोबाइल में इसके आप के जरिए ले सकते हैं जो Google Playstore और Apple app store पर उपलब्ध है। इसके जरिए लावकारी खुद अपने घर की रिपोर्ट भेज सकते हैं ताकि वित्तीय सहायता की किश्त प्राप्त कर सकें।

इस app को डाउनलोड करने के लिए-

  • Google play store पर जाएं और AwaasApp सर्च करें। इस link के ज़रिए सीधा डाउनलोड करें।
  • App को डाउनलोड और install करें।
  • App को खोलें और अपने मोबाइल नम्बर से पंजीकरण करें।

Also Read: SSY (Sukanya Samriddhi Yojana)

PMAYG helpline

Toll Free Number: 1800-11-6446
Mail Us: support-pmayg@gov.in 

Contact your Block: https://pmayg.nic.in/netiay/ContactFilled.aspx 

Important Links

A. Physical Progress Reports

Houses completed in a financial year(irrespective of target year)
House progress against the target financial year
Gap between Stages: Target to Account Verification
Gap between Stages: Account Verification to House Completion
Gap in entry of Targets
Panchayat wise incomplete houses(drillable upto beneficiaries level)

B. Financial Progress Reports

Annual target and allocation
Unit assistance and installment details
High level financial progress report
Available fund as per MIS
Financial Statement
Sanction order [2020-2021] [2019-2020]

C. Social Progress Reports

Gender-wise houses sanctioned and completed
Category-wise houses sanctioned and completed

D. GIS Reports

Scheme wise and inspection level wise status of mobile app data
Abstract Mobile Inspection Report.

E. SECC Reports

Category-wise SECC data summary
Status of priority list verification by gram sabha
Status of Mapped SECC Villages to GPs of AwaasSoft
Category-wise SECC data Verification Summary

F. E-FMS Reports

DSC enrollment status
Debit account details
Beneficiaries registered,accounts frozen and verified
FTO transaction summary
Accounts for which same installment payment initiated twice
Beneficiaries for whom same installment payment initiated twice
Payments rejected by bank
FTO pendency with banks
FTO transaction summary[ Installment Wise ]
Category wise FTO generated
Identified false success/reject cases
Admin accounts frozen and verified
Admin FTO transaction summary
Administrative head wise admin fund transaction

G. Convergence Reports

Status of Aadhar/Job Card/SBM/SECC/Mobile no. seeded in MIS
Status of Aadhar/MGNREGA Job Card no. abstract
House Sanction vs Work Creation in MGNREGA

H. Social Audit Reports

Beneficiary details for verification

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

How can I check my Gramin Awas Yojana list?

PMAYG पर जाएं और menu में Awaassoft > report > E-FMS reports > Beneficiaries registered, accounts frozen and verified पर दबाए।

अगले पेज पर वर्ष का चयन करें, योजना, राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव चुनें। 

अंत में गणित का सवाल solve करें और आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची आ जाएगी।

How can I check my Awas plus beneficiary list?

PMAYG पर जाएं और menu में Awaassoft > report > E-FMS reports > Beneficiaries registered, accounts frozen and verified पर दबाए।

अगले पेज पर वर्ष का चयन करें, योजना, राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव चुनें। 

अंत में गणित का सवाल solve करें और आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची आ जाएगी।

How do I search for beneficiary details in PMAY?

Beneficiary details जानने के लिए-

PMAYG की वेबसाइट पर जाएं और Awaassoft > reports > Social Audit reports > Benificiary details for verification पर दबाएं।

फिर वर्ष चुनें, योजना, राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव/पंचायत चुनें। अंत में गणित का सवाल solve करें जिसके बाद आप सम्बंधित जानकारी देख सकते हैं।

20 thoughts on “Rhreporting.nic.in 2023 | PMAYG नई सूची”

Leave a Comment