Manav kalyan yojana

 इस लेख के तहत  मैं आपको बताने जा रहा हूं कि Manav kalyan yojana  क्या है  और Manav kalyan yojana  के द्वारा जो छोटी व्यवसायियों के लोगों के लिए जो   मुफ्त साधन सामग्री   प्रदान की जाती है  उसके बारे में आज आप इस लेख में पढ़ने वाले हैं।  10,000 से लेकर 25000 तक की सारी सामग्री आपको इस योजना के द्वारा मिलती है।  28 अलग-अलग व्यवसायियों के लिए आपको टूल किट प्रदान की जाती है।  इस योजना के अंदर online apply कैसे करें क्या पात्रता है क्या दस्तावेज जरूरी है यह सारी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

Manav kalyan yojana की शॉर्ट में जानकारी

योजना का नाम Manav Kalyan Yojana
वर्ष 2023
उद्देश्य जो परिवार बीपीएल के अंदर आते हैं उन लोगों  की आर्थिक स्थिति सुधारना। 
लाभवन्ति गुजरात के मूलनिवासी जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और जो पिछड़े वर्ग के हैं।
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटClick here>>

Manav Kalyan Yojana kya hai?

यह योजना की सरकार गुजरात सरकार द्वारा की गई है। इस योजना में विशेष रूप से पिछड़े  हुए लोगों के लिए रोजगार प्रदान किया जाता है। यह योजना इन लोगों के लिए शुरू की गई है जो लोग गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं और इस योजना के अंदर आवेदन कर रहे हैं तो आप की वार्षिक आय ₹120000 होनी चाहिए और अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आपकी आई  1.5 लाख  रुपए होनी चाहिए। इसमें संकल्पों के साथ शामिल टूलकिट की सूची के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसानों सब्जी विक्रेताओं समाज के कमजोर वर्गों के छोटे व्यवसायियों के लिए योजना शुरू की गई है  ताकि  उनकी  आर्थिक आई बढ़ सके।

Manav Kalyan Yojana ka उद्देश्य 

Manav kalyan yojana गुजरात सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। इस योजना को जलाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि जो बिछड़े हुए परिवार हैं  जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन लोगों को पैसों की सहायता करने के लिए। इस योजना के अंतर्गत  सरकार आपको आपके काम के लिए टूल किट प्रोवाइड करेगी जिससे आप अपना काम अच्छे से कर सकेंगे और आप की वार्षिक आय में बढ़ोतरी नजर आएगी। 

पैसे ना होने के कारण जो कारीगर अपने काम का समान नहीं खरीद पाते सरकार उनको एक टूल किट प्रदान करेगी जिसकी मदद से वह अपना काम जारी रख पाए और अपनी कमाई कर पाया।  इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इनकी  ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के कुछ दिनों बाद आपके घर में  टूल किट पहुंचा दी जाएगी जिसकी मदद से आप अपना काम अच्छे से कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को  अच्छा कर सकते हैं। 

Manav Kalyan Yojana के लाभ

  • जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है सरकार उनकी सहायता करें।
  • टूल किट प्रदान करके  आर्थिक वर्ग से कमजोर लोगों की काम बढ़ाने में सहायता देगी।
  • विभिन्न 27 व्यवसायियों   के लिए उपकरण की सहायता।

Manav Kalyan Yojana के लिए पात्रता

  •  आवेदक गुजरात का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से होना चाहिए।
  •  आवेदक अनुसूचित जनजाति का होना चाहिए ।
  • आवेदक की उम्र 16 से लेकर 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक का नाम रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की BPL  लिस्ट के अंदर होना अनिवार्य है।
  • अगर आवेदन ग्रामीण क्षेत्र  से है तो उसकी वार्षिक आई 120000 होनी चाहिए और अगर वहां शहरी क्षेत्र से है तो उसकी आईडी लॉक रुपए होनी चाहिए।
  • अगर आप 16 वर्ष के हैं तो आपको आय प्रमाण पत्र की कोई जरूरत नहीं है।

Manav Kalyan Yojana registration

अगर आप Manav kalyan yojana के अंदर online apply  करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें :-

  • सबसे पहले आपको Manav kalyan yojana   कि  ऑफिशियल  वेबसाइट पर जाना होगा  इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • आपके सामने वेबसाइट का लॉगइन पेज   खुल कर आ जाएगा  वहां पर   आपको  “For New Individual Registration”  विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा वहां पर पूछे गए सवाल भरे और “register” विकल्प पर क्लिक करें।

यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद अब सफलतापूर्वक अपने manav kalyan yojana  केंद्र रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और उसके बाद आप अपना online  फॉर्म apply  कर पाएंगे।

Manav Kalyan Yojana online apply 

अगर आप Manav kalyan yojana के अंदर online apply  करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें :-

  • सबसे पहले आपको Manav kalyan yojana   कि  ऑफिशियल  वेबसाइट पर जाना होगा  इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • आपके सामने वेबसाइट का लॉगइन पेज   खुल कर आ जाएगा  वहां पर आपको अपनी “user id” , “Password” और “captcha code” सॉल्व करके डालना है और “Login”  बटन पर क्लिक करें।
  •  अब आपके सामने आपका अकाउंट खुल कर आ जाएगा वहां पर  आपको अपनी “user Profile”  मि सारी जानकारी भरने के बाद उसे “update”  करना है।
  •  अब आपके सामने एक नया पेज जाएगा वहां पर  आपको  थोड़ी सी योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी जैसे कि योजना में पात्रता क्या है और टूलकिट कौन से मिलेंगे आपको  पेज को थोड़ा नीचे करना है “save & next”  विकल्प पर क्लिक करना है।
  •  अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपसे बहुत सारी जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि आपने कौन सा टो एडिट सिलेक्ट करना है और आपके कुछ दस्तावेज आपको अटैच करने होंगे। 
  • यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको “save & next’  विकल्प पर क्लिक करना है। 

यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद Manav kalyan yojana   के अंदर आपका आवेदन  सफलतापूर्वक हो चुका है अब कुछ समय बाद आपने जो टूट कर मंगवाया है वह आपके घर पर आ जाएगा। 

Zaruri dastavej

  • आधार कार्ड
  •  राशन कार्ड
  •  आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  •  बिजली बिल
  •  लाइसेंस
  •  राशन कार्ड
  •  आवेदक की जाती /   उपजाति उदाहरण
  •  जिला विकास अधिकारी/ मामला केदार द्वारा दिया गया वार्षिक आय का  उदाहरण
  • अध्ययन का प्रमाण
  •  व्यावसायिक  प्रशिक्षण का प्रमाण,  यदि कोई हो 
  •  गारंटी  शीट
  • आवेदक का  कोटा  

उपलब्ध टूल किट 

  1. लिंक कार्य
  2. सेटिंग कहां रहा
  3. वाहन की सर्विसिंग/ मरम्मत
  4. कॉबलस्टोन का काम
  5. भारत कार्य
  6. दर्जी का काम
  7. मिट्टी के बर्तन बनाने का काम
  8. विभिन्न प्रकार के घाट
  9. प्लंबर 
  10. ब्यूटी पार्लर
  11. विद्युत उपकरण
  12. कृषि लोहारी/  वेल्डिंग का काम
  13. बढ़ाई गिरी का काम
  14. दूध दही विक्रेता
  15. मछली विक्रेता
  16. पापड़ बनाना
  17. अचार बनाना 
  18. रुपए का दिया बनाना
  19. मोबाइल रिपेयरिंग
  20. पेपर कब और डिश बनाना
  21. बाल काटना
  22. पंचर किट
  23. मसाला भोजन
  24. धोने लायक कपड़े
  25.  पापदनावत
  26. पक्की सड़क 
  27. सिलाई
  28.  कढ़ाई 

Helpline number

Address
Address: BLOCK NO: 7, 1st and 2nd Floor, Udyog Bhavan, Gandhinagar, Gujarat.
Phone: 079-23259591
Fax: 079-23259591
Email: compcr@gujarat.gov.in

No.Name of OfficerDesignationTel. No.E-mail
1Shri PRAVIN K. SOLANKI, IASSecretary and Commissioner23259477/78seccri@gujarat.gov.in
comcri@gujarat.gov.in
2Smt. J. R. THAKKARPA to Commissioner23259477/78psccri@gujarat.gov.in
3Shri H. B. PATELAdditional Director23259482/83adldircci@gujarat.gov.in
4Shri H. N. MEVADAJoint Director(Adm.)23259586jdadmcci@gujarat.gov.in
5Shri K. S. TAILORJoint Director(Textile)23259480/81jdtxtcci@gujarat.gov.in

अगर आपको कांटेक्ट कि और भी डिटेल्स चाहिए तो इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>> आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट  के अंदर की सारी जानकारी  आ जाएगी।  

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

इन्हें भी पढ़ें 

धन्यवाद……..।

Frequently asked question

Manav Kalyan Yojana kya hai?

Manav kalyan yojana  के द्वारा जो छोटी व्यवसायियों के लोगों के लिए जो   मुफ्त साधन सामग्री   प्रदान की जाती है  उसके बारे में आज आप इस लेख में पढ़ने वाले हैं।  10,000 से लेकर 25000 तक की सारी सामग्री आपको इस योजना के द्वारा मिलती है।  28 अलग-अलग व्यवसायियों के लिए आपको टूल किट प्रदान की जाती है।

Manav Kalyan Yojana last date

की अब तक last date नहीं आयी ह। और तो और अभी नई उपदटेस आये है इस योजना के लिए अगर लास्ट डेट से जुडी कोई भी खबर आती है तो हम वो खबर अपने इस आर्टिकल में अपडेट कर देंगे।

Manav Kalyan Yojana उपलब्ध टूल किट ?

1.लिंक कार्य
2.सेटिंग कहां रहा
3.वाहन की सर्विसिंग/ मरम्मत
4.कॉबलस्टोन का काम
5.भारत कार्य
6.दर्जी का काम
7.मिट्टी के बर्तन बनाने का काम
8.विभिन्न प्रकार के घाट
9.प्लंबर 
10.ब्यूटी पार्लर
11.विद्युत उपकरण
12.कृषि लोहारी/  वेल्डिंग का काम
13.बढ़ाई गिरी का काम
14.दूध दही विक्रेता
इसके अलावा और भी बोहत से उपकरण है जो इस योजना के तहत मिलेंगे

Manav Kalyan Yojana apply online

इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा वहां पर आपको अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा उसके बाद आपके सामने  आपकी पर्सनल जानकारी पूछी जाएंगी वह सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपना टूलकिट सिलेक्ट करना होगा उसके बाद आपको अपने दस्तावेज   अटैच करने होंगे  यह सारी प्रक्रिया करने के बाद फाइनल सबमिट करना होगा कुछ समय बाद आपका ऑर्डर किया हुआ टूलकिट आपके घर पहुंच जाएगा। इस तरीके से आप इस योजना के आवेदन कर सकते हैं। 

Leave a Comment