Shadi anudan status check UP

Shadi anudan status | shadi anudan status up | sadi Anudan status | vivah anudan status | sadi anudan online

भारत में विवाह एक महत्वपूर्ण आयोजन है जिसमें बहुत सी परंपराएं और समारोह होते हैं। लोग सिर्फ 1 दिन की तैयारी के लिए जिंदगी भर की बचत लगा देते हैं और धूमधाम से खुशियां मनाते हैं। हालांकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए शादी से संबंधित खर्चों को पूरा करना एक चुनौती भरा काम है और धूमधाम से शादी करने का उनका सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है।

साथ ही उनको सामाजिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है जैसे दहेज और बाल विवाह। इन चुनौतियों के समाधान करने और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2016 में शादी अनुदान योजना की शुरुआत की जिसका उद्देश्य है आर्थिक रूप से वंचित पात्र जोड़ों को वित्तीय सहायता प्रदान करना।

Shadi anudan upsdc gov in  में कैसे registration करें, यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसमें आवेदन देने के लिए क्या आवश्यकता है, क्या जरूरतें हैं और इससे कैसे लाभ लें।

अगर आप shadi vivah anudan status के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि shadi anudan status kaise check kare

Upsdc shadi anudan yojana details 

शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित एक scheme है जिसे विवाह अनुदान योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के समुदाय को शादी के खर्चे के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

UP shadi anudan yojana kya hai? 

UP शादी अनुदान योजना को “Uttar Pradesh marriage grant scheme” और “UP Vivah Anudan Yojana” के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना को 16 मार्च 2016 में शुरू किया गया था जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को शादी के लिए ₹20,000 की धनराशि प्रदान की जाती है। यह योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना का उद्देश्य है शादी के कारण परिवारों पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम करना।

ऐसी योजना का दीर्घकालिक उद्देश्य है राज्य से सामाजिक बुराइयों को खत्म करना जैसे बाल विवाह, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या, जो परिवार लड़की की शादी के खर्चे के कारण करते हैं। ऐसी योजना में आवेदक जन सुविधा केंद्र, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, साइबर कैफे, निजी केंद्र जैसी जगहों पर आवेदन कर सकते हैं।

Shadi anudan.upsdc.gov.in 2023 Overview 

TermsDetails
StateUttar Pradesh
Website Click here >
Launch year2016
Departmentसमाज कल्याण विभाग 
Objectiveशादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
Helpline8004190001

शादी अनुदान की राशि

शादी अनुदान योजना के अंतर्गत परिवारों को ₹20,000 की धनराशि प्रदान की जाती है। ऐसी योजना में एक परिवार से अधिकतम दो पुत्रियों को लाभ मिल सकता है। 

शादी अनुदान yojana उद्देश्य

शादी अनुदान योजना का उद्देश्य है समाज में कमजोर समुदाय को शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना और उनकी आर्थिक बोझ को कम करना। ऐसी योजना के दौरान योग्य जोड़ें को सहायता की जाती है ताकि उनकी शादी की रस्मों का खर्चा निकल सकें।

यह योजना हर वर्ग के व्यक्ति के लिए सहायता प्रदान करती है जिसे सबको समान अवसर मिलता है और हर एक व्यक्ति अपने शादी करने के सपने को हर्ष से पूरा कर सकता है। 

मनोहर ज्योति योजना मुख्य बिंदु

  • विधवाओं और विकलांग की बेटियों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार से अधिकतम 2 कन्याओं को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही लिया जाएगा। 
  • आवेदक जन सुविधा केंद्र, जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय, साइबर कैफे, जैसे केंद्रों से स्वयं आवेदन पत्र भर सकता है।
  • आवेदन पत्र में गलतियों को जांच करना आवेदक की जिम्मेदारी होगी, ऑनलाइन सबमिट करने से पूर्व सुधार किया जा सकता है।
  • आवेदन केवल शादी के दिन से 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद तक ही स्वीकार है।
  • वित्तीय वर्ष की समाप्ति के उपरांत पिछले वित्तीय वर्ष की कोई मांग अगले वित्तीय वर्ष में भेजी नहीं जाएगी।
  • इस योजना में प्रथम आगत प्रथम पावत सिद्धांत का अनुसरण किया जाएगा और बजट की सीमा में आवेदन पत्रों को ही चुना जाएगा।
  • अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित परिवारों को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से लाभ नहीं मिलेगा परंतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से शादी अनुदान योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा।

Also Read: UP Marriage certificate Registration, download

शादी अनुदान ऑनलाइन पात्रता 

  • दुल्हन की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए और दूल्हे की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए।
  • दूल्हा-दुल्हन में से कोई उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आय गरीबी सीमा से नीचे होनी चाहिए,  शहरी क्षेत्र में ₹56,460 प्रतिवर्ष से कम होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्र में आय ₹46,080 प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • वृद्धाश्रम पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और समाजवादी पेंशन के आवेदकों को आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
  • पिछड़े वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र क्रमांक भरना अनिवार्य है।

UP shadi anudan के लिए आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के अंतर्गत इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 

shadi anudan status up

आवेदक के दस्तावेज-

  • आय प्रमाण पत्र *
  • आधार कार्ड *
  • जाती प्रमाण पत्र (if applicable)
  • Bpl card (if applicable)
  • Pension id (if applicable)
  • पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र (विधवा आवेदक)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (if applicable)
  • पासबुक की कॉपी *
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट size फोटो
  • ईमेल

पुत्री के दस्तावेज-

  • आधार कार्ड *
  • आयु प्रमाण पत्र *
  • शादी प्रमाण पत्र *

लाभार्थी की फोटो, हस्ताक्षर/अंगूठे की फोटो jpeg रूप में 20KB से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

बैंक पासबुक, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शादी प्रमाण पत्र, को pdf रूप में 40KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Shadi anudan online registration

शादी अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को विवाह हेतु अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। यहां नया पंजीकरण के नीचे आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे-
    • अनुसूचित जनजाति वर्ग आवेदन
    • अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी आवेदन
    • अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी आवेदन
  • इन तीनों में से अपनी जनजाति के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • यहां आपको नाम, पता, जाति, धर्म, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, लिंग, तहसील, जिला, लड़की की जन्मतिथि, पता, उम्र, आदि जानकारी भरनी होगी।
  • फिर बैंक details डालनी होंगी।
  • Save पर क्लिक करें। पर अभी आपका आवेदन पूरा नहीं हुआ है।

इसके बाद आपको application number मिलेगा, उसे note करें। इस application नंबर की मदद से आप application status चेक कर सकते हैं

  • आपको फिर से homepage पर जाना है और आवेदन पत्र संशोधन/ फाइनल सबमिट करें पर दबाना है।
  • यहां पहले Generate password पर क्लिक करें। फिर application नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर की मदद से password generate करें।
  • यह पासवर्ड आपके मोबाइल में sms के जरिए आ जायेगा। फिर आवेदन पत्र संशोधन/ फाइनल सबमिट करें में जाएं और Login करें।
  • यहां आप अपने आवेदन पत्र को submit कर पाएंगे। 

Online registration करने के बाद आवेदक को online फॉर्म print कर लेना है और इसमें सभी आवश्यक दस्तावेज जोड़ने हैं। फिर इस आवेदन पत्र को 30 दिनों के अंदर SDM/BDO office में जमा करना है।

Also Read: Rhreporting.nic.in 2023 | PMAYG नई सूची

UP shadi anudan status check

अगर आप उत्तर प्रदेश शादी अनुदान application status जानना चाहते हैं तो विवाह हेतु अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

shadi anudan status
  • इस के होमपेज पर आवेदन पत्र की स्थिति लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना application number, बैंक खाता नंबर, पासवर्ड और captcha code भरें। 
  • इसके बाद आप  login करके application status चेक कर सकते हैं।

सीधा इस लिंक पर click करें- APPLICATION STATUS CHECK

Shadi anudan.upsdc.gov.in login

शादी अनुदान योजना की वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए आपको Shadi anudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाना है।

  • इसके होमपेज पर आपको login window दिखेगी पर आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि यह सिर्फ अफसरों के लिए है।
  • आपको लॉग इन करने के लिए आवेदन पत्र की स्थिति लिंक पर क्लिक करना।
  • यहां अपना application number, बैंक खाता नंबर, पासवर्ड और captcha code भरें। 
  • फिर आप login कर पाएंगे।

शादी अनुदान योजना के फायदे

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कई फायदे होते हैं जैसे

  • शादी के लिए दूल्हा दुल्हन को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपनी शादी के खर्चे को उठा सकें।
  • इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिससे इसका प्रोसेस सरल बन जाता है।
  • शादी अनुदान योजना के कारण परिवारों को लड़की के शादी का बोझ नहीं रहता जिससे कन्या भ्रूण हत्या जैसी समाजिक बुराइयां खत्म हो जाती हैं।
  • शादी अनुदान योजना के कारण परिवारों को दहेज प्रथा में शामिल नहीं होना पड़ता।
  • भारतीय संस्कृति में शादी एक बहुत बड़ा प्रोग्राम माना जाता है जिसके लिए लोग सालों की बचत करते हैं। ऐसी योजना की मदद से अब वह राशि को अपने विकास में लगा सकते हैं।
  • इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें एक परिवार से दो कन्याओं की शादी हो सकती है।
  • विधवाओं और विकलांग की बेटियों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • इस योजना के कारण बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराइयों में घटी होती है।
  • आवेदन करने के राशि प्रदान की जाती है।

Also Read: Mukhyamantri Yuva swarojgar Yojana UP

शादी अनुदान हेल्पलाइन नंबर

General, SC, ST
टोल फ्री नंबर: 18004190001

Backward class
Deputy Director: 0522-2288861
Toll-Free Number: 18001805131

Minority category
Deputy Director: 0522-2286199

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

Shadi hetu anudan status

अगर आप उत्तर प्रदेश शादी अनुदान application status जानना चाहते हैं तो विवाह हेतु अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

इस के होमपेज पर आवेदन पत्र की स्थिति लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना application number, बैंक खाता नंबर, पासवर्ड और captcha code भरें। इसके बाद आप  login करके application status चेक कर सकते हैं।

Shadi anudan yojana 2023

UP शादी अनुदान योजना को “UP Vivah Anudan Yojana” के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना को 16 मार्च 2016 में शुरू किया गया था जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को शादी के लिए ₹20,000 की धनराशि प्रदान की जाती है। यह योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना का उद्देश्य है शादी के कारण परिवारों पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम करना।

4 thoughts on “Shadi anudan status check UP”

Leave a Comment