Berojgari Bhatta Status check Latest update

Berojgari bhatta status check कैसे करें? यह इस  आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा। अगर आप Berojgari bhatta के अंदर आवेदन कर चुके हैं  और आप जानना चाहते हैं कि  आप का एप्लीकेशन फॉर्म अभी तक अप्रूव हुआ है या नहीं। तो वह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल के द्वारा मिल  जाएगी। 

Berojgari bhatta द्वारा जारी की गई है। जो बच्चे 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं उनको ₹2500 का भत्ता दिया जाएगा  और यह भत्ता अगले 2 साल तक दिया जाएगा। इस योजना के अंदर 18 से 35 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते हैं और वह की वार्षिक आय 2.5  रुपए से कम होनी चाहिए।  

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। अभी तक किसी भी तरीके की नौकरी के अंदर नहीं होना चाहिए। इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आवेदक की 10वीं पास होनी जरूरी है और आवेदक पूरी तरीके से बेरोजगार होना चाहिए।  अब हम इस आर्टिकल में इस योजना के बारे में बाकी चीजें पड़ेंगे जैसे कि Berojgari Bhatta Status Kaise Check,Berojgari bhatta payment status check

Berojgari Bhatta Status Kaise Check

अगर आप Berojgari bhatta status check करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें:-

Jan soochna portal पर जाए

  • सबसे पहले आपको jan soochna portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इन की jan soochna portal ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here>> अब आपके सामने वेबसाइट का  होम पेज खुल कर आ जाएगा (click here for schemes) विकल्प पर क्लिक करें।

Department of skills, Employment and entrepreneurship

  • अब आपके सामने एक नया  पेज खुल  कर आ जाएगा वहां पर आपको “Department of skills, Employment and entrepreneurship” विकल्प पर क्लिक करना है।

Employment allowance application status

  • आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको “Employment allowance application status”  इस विकल्प पर क्लिक करना है। 

चयन करें क्षेत्र, जिला, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत

  •  इस पेज के अंदर आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे कि आपके क्षेत्र, जिला,  पंचायत समिति, ग्राम पंचायत के नाम यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको “खोजें”  विकल्प पर क्लिक करना है।  

Village name & Jobseeker count detail

  • के सामने सिर “village name” और “jobseeker count” के अंक आए हैं सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए “अधिक जानकारी” विकल्प पर क्लिक करें।

Check status

  • “अधिक जानकारी” विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी  वहां से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपके application status  के आगे “approved” लिखा हुआ है तो आपका application status approve हो चुका है।  और  अगर आपके application status के आगे “Reject” लिखा हुआ है तो आपका  application status reject हो चुका है। और अगर आपके application status  मैं “Pending” लिखा हुआ है तो  मतलब अभी आपका प्रोसेस चल रहा है। 

 इस तरीके से आप सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप  अपना Rajasthan Berojgari Bhatta Status Check कर पाएंगे। 

Berojgari bhatta payment status check कैसे करें

अगर आप Berojgari bhatta payment status check करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और उन्हें फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको jan soochna portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इन की jan soochna portal ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here>> 
  • अब आपके सामने वेबसाइट का  होम पेज खुल कर आ जाएगा (click here for schemes) विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया  पेज खुल  कर आ जाएगा वहां पर आपको “Department of skills, Employment and entrepreneurship” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको “Employment allowance application status”  इस विकल्प पर क्लिक करना है। 
  •  इस पेज के अंदर आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे कि आपके क्षेत्र, जिला,  पंचायत समिति, ग्राम पंचायत के नाम यह सारी जानकारी भरने के बाद आपको “खोजें”  विकल्प पर क्लिक करना है।  
  • आपके सामने सिर “village name” और “jobseeker count” के अंक आए हैं सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए “अधिक जानकारी” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सारी लिस्ट खोल कर आ जाएगी वहां पर आप कोई विकल्प दिखाई देगा “Job seeker payment status detail” इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट की सारी लिस्ट आ जाएगी।]

 इस तरीके से आप सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप  अपना Rajasthan Berojgari Bhatta Payment Status Check कर पाएंगे। 

Berojgari bhatta के लिए पात्रता 

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक के उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
  • आवेदक की 10वीं कक्षा पास होने चाहिए। 
  • आवेदक की  वार्षिक आय 2.5  लाख से नीचे होनी चाहिए। 
  • आवेदक  के पास किसी भी तरीके की दूसरी नौकरी नहीं होनी चाहिए। आवेदक पूरी तरीके से बेरोजगार होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज 

  • 10वीं की मार्कशीट और  स्नातक के फाइल की मार्कशीट
  •  जन आधार कार्ड
  •  आवेदक की SSO id
  •  SBI बैंक खाते की पासबुक
  •  आधार कार्ड
  •  राशन कार्ड 
  •  जाति प्रमाण पत्र केवल अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए
  •  दिव्यांग प्रमाण पत्र आवश्यक आवेदक के लिए
  •  परिवार की आय का प्रमाण पत्र और K फॉर्मेट 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

इन्हें भी पढ़ें 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Question

Berojgari Bhatta kya hai?

Berojgari bhatta द्वारा जारी की गई है। जो बच्चे 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं उनको ₹2500 का भत्ता दिया जाएगा  और यह भत्ता अगले 2 साल तक दिया जाएगा। इस योजना के अंदर 18 से 35 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते हैं और वह की वार्षिक आय 2.5  रुपए से कम होनी चाहिए।  

Berojgari Bhatta Status के लिए  उम्र?

18 से 35 साल की उम्र होना अनिवार्य है।

2 thoughts on “Berojgari Bhatta Status check Latest update”

Leave a Comment