Parivar pehchan patra Haryana | PPP @meraparivar.haryana.gov.in

Parivar Pehchan Patra | Parivar pehchan patra Haryana | Parivar pehchan patra download | Parivar pehchan patra apply | Mera Parivar pehchan patra Haryana | PPP Haryana

भारत में हर साल करोड़ों लोगों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए नियुक्त किया जाता है पर इनमें से बहुत से लोग इन योजनाओं का लाभ लेने में असफल रहते हैं क्योंकि उनके दस्तावेज नहीं बन पाते या उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हो पाती। इससे भ्रष्टाचार और घूसखोरी बढ़ती है और सिस्टम में पारदर्शिता नहीं रह पाती।

इसी समस्या का माध्यम निकालने के लिए हरियाणा की राज्य सरकार ने 2020 में परिवार पहचान पत्र योजना को शुरू किया जिसके अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों को एक डेटाबेस से जोड़ा जाता है जिसका उद्देश्य होता है हर परिवार को एक unique ID नंबर देना जिससे वह सरकारी योजनाओं और प्रोग्राम का लाभ आसानी से उठा सकें। आज मैं PPP (Parivar Pehchan Patra) के बारे में आपको सभी details बताऊंगा।

PPP को घर पर बैठे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसका आवेदन कैसे करें, और id को डाउनलोड कैसे करें।

अगर आप “Parivar pehchan patra haryana” से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि PPP Family Id haryana download kaise kare.

Table of Contents

Parivar pehchan patra details

परिवार पहचान पत्र भारत की सरकार द्वारा एक पहल है  जिसमें परिवारों का एक डेटाबेस तैयार किया जाता है। इसमें हर परिवार को एक unique identification number दिया जाता है जिससे सरकारी सेवाओं और योजनाओं को प्राप्त किया जा सकता है।

Family ID kya hai? Parivar Pehchan Patra क्या है?

परिवार पहचान पत्र को हरियाणा में 2019 में लांच किया गया था जिससे राज्य में रह रहे परिवारों का डेटाबेस बनता है जिसमें हर परिवार को एक unique Id मिलती है और इससे वह सेवाओं और योजनाओं को लाभ ले सकते हैं। 

परिवार पहचान पत्र योजना के अंदर सरकारी कर्मचारी राज्य के हर परिवार से कुछ जानकारी इकट्ठे करते हैं जैसे नाम, पता, घर के सदस्य, रोजगार आदि। यह सारी जानकारी एक डेटाबेस में डाल दी जाती है जिसके साथ सभी परिवार connected होते हैं। 

इस परिवार पहचान पत्र को नागरिक सरकार की योजनाओं जैसे मेडिकल, शिक्षा, सामाजिक सहायता, खाद्य योजनाएं, वित्तीय सहायता, आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस नंबर की मदद से सरकार को राज्य में रह रहे लोगों के बारे में पता लगता है और डाटा इकट्ठा करने में सहायता मिलती है जिसकी बदौलत वह नई योजनाओं को बना सकते हैं और लाभार्थियों को target कर सकते हैं। 

इस पहल से यह भी पता चलता है कि कौन भ्रष्टाचार कर रहा है और सरकारी योजनाओं के पैसे कहां जाते हैं। यह पूरी तरह से एक voluntary योजना है, अगर परिवार चाहते हैं तो वह इससे बाहर निकल सकते हैं।

Family pehchan patra haryana 2023 Overview

TermsDetails
Stateहरियाणा
Websitehttps://meraparivar.haryana.gov.in/ 
DepartmentCitizen Resource Information Department
Objectiveसभी परिवारों को एक unique id की मदद से central database से connect करना 
PPP helpline0172-3968400

Parivar pehchan patra objective | PPP उद्देश्य

परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य है सभी परिवारों को एक unique id की मदद से connect करना और उनको योजनाएं प्रदान करना। यह योजना इस तरह से डिजाइन की गई है कि इसमें कोई भ्रष्टाचार ना हो और पैसों का रिसाव ना हो। इस योजना में सरकार सीधा लाभार्थियों को सहायता प्रदान करती है और उसका पूरा रिकॉर्ड रखती है। 

इसके जरिए हर चीज को ट्रैक किया जा सकता है और डाटा collection में भी मदद मिलती है। इस data से यह पता लगाया जाता है कि राज्य के कौन से हिस्से में कितना काम करना है और कौन से वर्ग के लोगों के लिए सहायता प्रदान करनी है।

कुल मिलाकर परिवार पहचान पत्र सरकारी योजनाओं को प्रदान करने के सिस्टम में प्रभावशीलता और सरलता लाने के लिए बनाई गई है

Parivar Pehchan Patra Latest updates 

परिवार पहचान पत्र eligibility | PPP पात्रता

राज्य का जो भी परिवार “परिवार पहचान पत्र” बनवाना चाहता है उसको या पात्रता पूरी करनी होती है

  • जो नागरिक परिवार पहचान पत्र बनवाना चाहता है उसे हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • साथ ही परिवार के मुखिया का आधार कार्ड valid होना चाहिए।

सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए ज्यादा शर्तें नहीं रखे हैं। इन दो चीजों को पूरा करके ही कोई भी परिवार Family ID के लिए पात्रता ग्रहण कर सकता है।

PPP requirements | परिवार id आवश्यकताएं

अपना परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • आधार कार्ड *
  • वोटर ID कार्ड (18 साल से ऊपर के लिए)
  • बैंक passbook/स्टेटमेंट * (बैंक अकाउंट और परिवार पहचान पत्र में सदस्य के नाम same होना चाहिए)
  • PAN कार्ड
  • BPL कार्ड (यदि लागू हो)
  • Birth proof * (मेडिकल certificate/ मैट्रिक certificate/ School leaving certificate/ वोटर ID कार्ड) 

Mera Parivar pehchan patra types | पहचान पत्र के प्रकार

परिवार पहचान पत्र दो प्रकार का होता है-

  • Permanent family जो परिवार हरियाणा में निवास कर रहा है वह परमानेंट परिवार पहचान पत्र बनवा सकता है जिसको 8 अंक की फैमिली आईडी मिलती है।
  • Temporary family जो परिवार हरियाणा में निवास नहीं कर रहा है पर राज्य की सेवाओं का लाभ उठाना चाहता है वह temporary परिवार पहचान पत्र में आवेदन कर सकता है जिसको 9 अंकों की फैमिली ID मिलती है।

Haryana Parivar pehchan patra apply? PPP आवेदन कैसे करें

परिवार पहचान पत्र में आवेदन देने के लिए आप 3 माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं- 

  • CSC VLE–  Common Service Centers जो Village Level Entrepreneurs द्वारा प्रतिबंध किया जाते हैं।
  • Saral केंद्र– राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय सरल केंद्र प्रतिबंधित किया जाते हैं जहां पर परिवार पहचान पत्र बना सकते हैं।
  • PPP ऑपरेटर– पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों पर PPP ऑपरेटर निर्मित किए गए हैं जो स्पेशली परिवार पहचान पत्र बनाने के काम में सहायता करते हैं।

नागरिकों को किसी भी केंद्र में कोई fees भरने की जरूरत नहीं है क्योंकि नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा यह फीस operators को Direct Benefit Transfer से पहले ही भेज दी जाती है। नवंबर 2019 से जनवरी 2021 तक 3 बार payment जा चुकी है।

परिवार पहचान पत्र का आवेदन करने के लिए आपको इन सेवा केंद्र में जाना है और अपनी जानकारी देनी है साथ में जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है। इसी के साथ आपको घर के मुखिया का मोबाइल नंबर भी submit करना होगा जिसपर process के बीच में OTP verification होगी।

ध्यान दें कि घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अभी परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन नहीं दे सकते ❌ यह सेवा अभी सिर्फ सेवा केंद्र में ही उपलब्ध होती है। हालांकि online तरीके से परिवार पहचान पत्र में जानकारी ✅ update की जा सकती है।

परिवार पहचान पत्र का आवेदन देने पर आपको किन चीजों की जानकारी भरनी होगी-

हर सदस्य के लिए 

  • आधार नंबर *
  • पहला नाम (English और हिंदी) *
  • आखरी नाम (English और Hindi) Optional
  • पिता का पहला नाम (English और Hindi) *
  • पिता का आखरी नाम (English और Hindi) Optional
  • माता का पहला नाम (English और Hindi) *
  • माता का आखरी नाम (English और Hindi) Optional
  • वैवाहिक स्थिति *
  • पति/पत्नी का पहला नाम (English और Hindi)* if widowed/married
  • पति/पत्नी का आखरी नाम (English और Hindi) Optional
  • जन्मतिथि *
  • जन्म स्थान *
  • जन्मतिथि Proof Optional
  • Haryana में निवास (जन्म से/Date Since Residing)
  • लिंग *
  • मोबाइल नंबर *
  • ईमेल ID Optional
  • जाति वर्ग *
  • जाती ‘Others’ के इलावा लिखनी जरूरी है
  • दिवांग Category * (अगर कोई दिव्यांग है)
    • Divyang Type * 
    • Divyang Percentage *
    • Proof of Divyang * 
    • Certificate Validity * (अगर ‘Temporary’ दिव्यांग है)
  • वोटर ID नंबर Optional
  • PAN Card उपलब्धता (Yes/No) *
  • PAN Number जरूरी है- अगर ‘Yes’ चुना हो
  • Total Annual Income (अगर PAN नंबर नहीं दिया तो ज़रूरी है, अगर PAN नंबर दिया है तो ज़रूरी नहीं है)
  • Total Immovable Property *
  • Educational Qualification *
  • व्यवसाय (प्रमुख) *
  • व्यवसाय (अन्य) Optional
  • बैंक अकाउंट details Optional

पूरे परिवार के लिए

  • Pin कोड *
  • जिला *
  • ब्लॉक/ शहर *
  • Ward/ गांव/ colony *
  • घर का पता *
  • Residence की Property ID Optional

(* = Mandatory)

PPP Haryana Download

parivar pehchan patra haryana

अपना परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको “मेरा परिवार हरियाणा” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। आप सीधा इस लिंक के द्वारा भी जा सकते हैं।

  • फिर आपको वेबसाइट के अंदर Login option ढूंढना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके पास 3ऑप्शन खुल जाएंगे जिनमें से आप Official Login या Mobile Login को चुन सकते हैं।
  • Official login में आपको यूजरनेम और पासवर्ड भरना होता है जो आपको सेवा केंद्र में या PPP ऑपरेटर से पंजीकरण के बाद मिलता है। साथ ही आपको एक गणित का सवाल भी करना होता है।
  • Mobile Login में आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर भरना होता है जो परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत है। उसके भरते ही घर के मुखिया के नंबर पर OTP जाता है जिसको आपको verify करना है।
  • पुष्टिकरण के बाद आप अपने परिवार पहचान पत्र योजना के dashboard पर पहुंच जाएंगे। 
  • यहां पर आपको अपनी Family ID दिखेगी जिस पर आपको दबाना है। 
  • उसके बाद आपको Print की ऑप्शन दिखेगी जिस पर दबाकर आपके सामने Pint Preview खुल जायेगा।
  • यहां Destination या Select a printer ऑप्शन पर दबाएं जिसमें आपको Save as Pdf बटन दिखेगा, उसपर दबाते ही आपके फोन या कंप्यूटर में परिवार पहचान पत्र की Pdf file डाउनलोड हो जाएगी। 

Also Read: Apply Ration card Haryana online

PPP update details | परिवार पहचान पत्र correction 

परिवार पहचान पत्र में कोई भी जानकारी अपडेट करने के लिए आप 2 तरीकों से कर सकते हैं। इन दोनों तरीकों से सिर्फ 14 क्षेत्रों को अपडेट किया जा सकता है।

  • प्रथम नाम और आखरी नाम
  • पिता का पहला और आखरी नाम
  • माता का पहला और आखरी नाम 
  • बैंक Account & IFSC
  • जाती वर्ग
  • लिंग
  • Engagement/व्यवसाय
  • Income/आय 
  • Mobile नंबर 
  • मृत के रूप में चिह्नित करें
  • जीवित के रूप में चिह्नित करें
  • Qualification
  • दिव्यांग है
  • वैवाहिक स्थिति

आइए जानकारी update करने के दोनों तरीकों को जानते हैं- 

1. Self update mode

PPP की वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी family ID भरनी है और फिर परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर से otp verify करना है। इस तरीके को आप बड़ी सरलता से घर बैठे कर सकते हैं।

घर बैठे अगर आपको अपने परिवार पहचान पत्र में कोई जानकारी update करनी है तो meraparivar.haryana.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  1. फिर Update Family Details ऑप्शन पर click करें और अपनी Family ID से लॉगिन करें।
  2. फिर Send OTP पर क्लिक करें और Head of Family के मोबाइल नंबर पर OTP verify करें।
  3. जब dashboard खुल जायेगा तो उसमें Correction Module पर tap करें।
  4. यहां अपनी family ID भरें और Get Family पर दबाएं।
  5. इसके बाद जिस सदस्य की जानकारी आपको बदलनी है उस सदस्य के नाम पर क्लिक करें, फिर जिस जानकारी को बदलना चाहते हैं उसको लिस्ट में से चुनें।
  6. उसमें अपनी नई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज को जोड़ें।
  7. इसके बाद आपको “Verify OTP”/ “Verify KYC(Know Your Customer)” बटन पर क्लिक करना है।
  8. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर दो OTP आएंगे, एक जो परिवार पहचान पत्र से connected होगा और दूसरा जो आधार नंबर से जुड़ा होगा।
  9. Verify पर क्लिक करके आप की जानकारी ऑनलाइन verify होगी और परिवार पहचान पत्र update हो जाएगा।

कुछ क्षेत्रों के लिए online verification नहीं होती ऐसी स्थिति में आपको अपने नजदीकी सेवा केंद्र में जाना है और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है। उसके बाद आपका परिवार पहचान पत्र print हो जाएगा जिस पर आपको sign करना है और वह दोबारा upload किया जाएगा। 

इससे आपका update process पूरा हो जायेगा।

2. PPP operator/ सेवा केंद्र

नागरिक अपने नजदीकी सरल केंद्र, CSC सेंटर या PPP ऑपरेटर से अपनी परिवार पहचान पत्र की details बदलवा सकता है। 

अगर आपको एक NEW परिवार पहचान पत्र बनवाना है तो वह भी इन केंद्रों में जाकर ही बनता है, आप उसे घर बैठे online नहीं बना सकते।

PPP operator से आप जो जानकारी बदलवा ना चाहते हैं उससे संबंधित दस्तावेज भी ले जाना होगा जिससे verification हो सके

  • नाम- आवश्यकता नहीं
  • बैंक अकाउंट- आवश्यकता नहीं
  • जाती वर्ग- Caste certificate 
  • लिंग- आवश्यकता नहीं
  • व्यवसाय- Occupation card
  • आय- Income certificate 
  • मोबाइल नंबर- आवश्यकता नहीं
  • मृतक के रूप में चिन्हित करना- Death certificate 
  • जिंदा के रूप में चिन्हित करना- Self declaration या जन्म प्रमाण पत्र
  • व्यवाहिक स्थिति- Marriage certificate/ विधवा के मामले में Death certificate/Divorce के मामले में Court order 
  • Qualification- School/College certificate 
  • दिव्यांग- Disability certificate 

उसके बाद PPP operator आपकी जानकारी ऐसे बदलेगा-

Meraparivar.haryana.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेगा।

  1. फिर Update Family Details ऑप्शन पर click करेगा और Family ID भरेगा।
  2. फिर Send OTP पर क्लिक करने से आपके Head of Family के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको आपको verify करना होगा।
  3. जब dashboard खुल जायेगा तो उसमें Correction Module पर tap करेगा। 
  4. यहां family ID भरके Get Family पर दबाएगा।
  5. इसके बाद जिस सदस्य की जानकारी बदलनी है उस सदस्य के नाम पर क्लिक करेगा, फिर जिस जानकारी को बदलना चाहते हैं उसको लिस्ट में से चुनेगा।
  6. उसमें नई जानकारी भरकर जरूरी दस्तावेज को जोड़ेगा जो आप उन्हें देंगे।
  7. इसके बाद  “Verify OTP”/ “Verify KYC(Know Your Customer)” बटन पर क्लिक करना है।
  8. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर दो OTP आएंगे, एक जो परिवार पहचान पत्र से connected होगा और दूसरा जो आधार नंबर से जुड़ा होगा।
  9. Verify पर क्लिक करके आप की जानकारी Verify हो जाएगी और परिवार पहचान पत्र update हो जाएगा

Pariwar pahchan patra search by Aadhar number

अगर आप अपने परिवार पहचान पत्र को आधार कार्ड की मदद से देखना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर login करना होगा।

👉 Login करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज पर Citizens Corner ऑप्शन ढूंढना है। उस पर क्लिक करके Update Details पर क्लिक करें।

👉 फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें “Do you Know Parivar Pehchan Patra(Family ID)?” लिखा होगा, यहां NO पर क्लिक करें फिर आपके सामने आधार नंबर भरने की जगह होगी

parivar pehchan patra

👉 जहां आप अपना आधार कार्ड नंबर भर सकते हैं जो आपके पहचान पत्र में जुड़ा हुआ है। इसको लिखते ही आपके परिवार के मुखिया के मोबाइल नंबर पर एक OTP चला जाएगा।

👉 इस OTP को आपको वेबसाइट पर लिखना है और verify करते ही आप परिवार पहचान पत्र को देख पाएंगे

Parivar pehchan patra search by mobile number

अपने परिवार पहचान पत्र को मोबाइल नंबर से ढूंढना एक बहुत ही सरल कार्य है।

➡️ सबसे पहले आपको “मेरा परिवार हरियाणा” की वेबसाइट पर जाना है और होम पेज खोल लेना है। यहां आपको login का ऑप्शन दिखेगा जिसके बाद 3 बटन होंगे।

➡️ इनमें से एक ऑप्शन होएगा Mobile login जिस पर क्लिक करके आपको अपनी परिवार पहचान पत्र से जुड़े मोबाइल नंबर को लिख देना है

➡️ नंबर लिखते ही घर के मुखिया के मोबाइल नंबर पर एक OTP चला जाएगा जिसको आपको यहां भरना है और verify होते ही आप अपने परिवार पहचान पत्र को देख सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Also Read: Haryana Ration Card Download

PPP login | परिवार पहचान पत्र Login

अपना परिवार पहचान पत्र देखने के लिए, उसे update करने के लिए, डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले आपको उसमें लॉगिन करने की जरूरत पड़ेगी। Login करने के लिए आपको meraparivarharyana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है या आप सीधा इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Website पर आपको login करने के 3 तरीके मिलेंगे

  1. Website को खोलते ही आपके सामने लॉगइन का मैसेज आएगा जिसमें आप username और पासवर्ड भरकर डैशबोर्ड में जा सकते हैं। 

इसी तरीके को आप Menu में जाकर Login पर क्लिक करने से भी ला सकते हैं जिसमें आपको यूजरनेम और पासवर्ड भरने की जरूरत पड़ेगी। यह यूजर नेम और पासवर्ड आपकी परिवार पहचान पत्र id बनने के बाद मिलता है।

  1. इसमें login करने का दूसरा तरीका है अपने मोबाइल नंबर के जरिए इसके लिए आपको वेबसाइट को खोलना है और Login बटन पर दबाना है। 

उसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे जिनमें से एक होगा Mobile login। उस पर क्लिक करके आपके सामने मोबाइल नंबर enter करने की जगह आ जाएगी। आप परिवार के किसी भी सदस्य का नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं जो परिवार पहचान पत्र में जुड़ा हुआ है। उसके बाद परिवार के मुखिया के नंबर पर OTP आएगा जिसको verify करके आप login कर सकते हैं।

  1. Login करने का तीसरा तरीका है Citizens Corner ऑप्शनउस पर क्लिक करके Update Details पर क्लिक करें।

फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर family id भरने की जगह होगी। अगर आपको फैमिली id याद है तो आप उसे भरे अन्यथा NO पर क्लिक करें।

NO पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड भरने की जगह आ जाएगी जिसको enter करके आप login कर सकते हैं।

किसी भी तरीके से login करने पर परिवार के मुखिया के नंबर पर OTP जाएगा जिसको आप भरकर verify करेंगे तभी login कर पाएंगे।

Parivar pehchan patra benefits | परिवार पहचान पत्र के लाभ

परिवार पहचान पत्र के कई फायदे हैं जो सरकार और परिवार दोनों को लाभ देते हैं जैसे

  • 👉 परिवार पहचान पत्र से सरकारी सेवाएं अच्छे से लागू की जा सकती हैं। इसका मतलब है कि परिवार पहचान पत्र में सरकार सारे परिवारों का एक database बनाती है जिससे उनको यह पता चलता है कि राज्य में कितने परिवार हैं, उनका क्या family structure है, कितनी आमदनी है और कितने लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। इन सब चीजों को ध्यान में रखकर सरकार जन कल्याण योजना का निर्माण कर सकती है जो राज्य के हर जिले और हर वर्ग को target कर सकते हैं।
  • 👉 इस योजना से भ्रष्टाचार में गिरावट होती है क्योंकि सरकार डेटाबेस की मदद से यह पता लगा सकती है कि कितने परिवारों को योजनाओं का लाभ हो रहा है और वित्तीय सहायता की राशि किन को पहुंच रही है।
  • 👉 डुप्लीकेट लाभार्थियों को निकालना संभव हो गया है क्योंकि हर परिवार को एक unique फैमिली Id मिलती है जिससे उनको प्राप्त हो रही सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ट्रैक किया जा सकता है। इससे कोई भी नागरिक डुप्लीकेट Id से योजना ग्रहण नहीं कर सकता।
  • 👉 सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ जल्दी मिलता है। जो परिवार परिवार पहचान पत्र से जुड़े होते हैं वे सरकारी योजनाओं से आसानी से जुड़ सकते हैं। इस Id से मेडिकल, शिक्षा, सामाजिक सहायता, वित्तीय सहायता, खाद्य सामग्री की योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
  • 👉 परिवार पहचान पत्र की मदद से सरकारी सेवा और योजनाओं को लेने में आसानी होती है क्योंकि लोग सिर्फ एक फैमिली id की मदद से आवेदन कर सकते हैं। उनको हर समय जरूरी दस्तावेज साथ रखने की जरूरत नहीं है।
  • 👉 परिवार पहचान पत्र हमारे आधार कार्ड के साथ जुड़ा होता है जिससे राशन प्राप्त करने में सहायता मिलती है खासकर गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को इसका बहुत लाभ मिलता है।
  • 👉 इसी योजना के कारण घूसखोरी कम होती है क्योंकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहती है और हर चीज को ट्रैक किया जा सकता है।
  • 👉 Parivar pahchan Patra की मदद से सरकार निरंतर डाटा कलेक्ट कर सकती है और अगली बार योजना को बनाते समय सभी अंगों को ध्यान में रख सकती है।

Also Read: Udan yojana | Udan yojana latest update

परिवार पहचान पत्र से जुड़ी योजनाएं

परिवार पहचान पत्र की मदद से इन सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और इसकी मदद से आवेदन कर सकते हैं-

  1. आयुष्मान भारत– यह योजना गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है
  2. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना– इस योजना के अंतर्गत परिवारों को उनकी बेटियों की शादी और पहले और दूसरे बच्चे के जन्म पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  3. Old age पेंशन– इस योजना में senior citizens को वित्तीय सहायता दी जाती है।
  4. Divyang pension– जिसमें दिव्यांग को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  5. प्रधान मंत्री आवास योजना– जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को सस्ते में आवास प्रदान किया जाता है।
  6. प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना– इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवकों को skill development training दी जाती है।
  7. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना– इस योजना में समाज में लड़कियों के दर्जे में सुधार लाया जाता है और उनकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
  8. Mid day meal योजना– इस योजना में स्कूल के बच्चों को मुफ्त खाना बांटा जाता है।
  9. हरियाणा किसान कल्याण प्रदीकरण– इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि के लिए वित्तीय सहायता मिलती है।
  10. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना– जिसमें किसानों को फसल के लिए बीमा प्रदान किया जाता है।
  11. स्वच्छ भारत अभियान– जो एक राष्ट्रीय योजना है जिसमें सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाता है।
  12. प्रधानमंत्री जनधन योजना– इस scheme के अंतर्गत परिवारों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं दी जाती हैं।
  13. प्रधानमंत्री उज्जवल योजना– इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है।
  14. Atal pension Yojana– जिसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिक परिवारों को पेंशन का लाभ मिलता है।

ऐसे ही कई सरकारी योजनाएं और प्रोग्राम है जिनमें परिवार पहचान पत्र की मदद से आवेदन किया जा सकता है और उनका लाभ लिया जा सकता है।

Apply for schemes on Antyodaya Saral Portal with PPP | परिवार पहचान पत्र से अंत्योदय सरल पोर्टल में कैसे आवेदन करें?

परिवार पहचान पत्र की मदद से किसी सरकारी योजना में अंत्योदय सरल पोर्टल पर आवेदन करने के लिए नागरिक या परिवार का “परिवार पहचान पत्र” में पंजीकरण होना चाहिए।

परिवार पहचान पत्र की मदद से अंत्योदय सरल योजना का लाभ लेने के लिए एक नागरिक इन माध्यम का इस्तेमाल कर सकता है-

  • अंत्योदय सरल केंद्र
  • CSC
  • ऑनलाइन वेबसाइट
  1. Antyodaya Saral platform पर ऑनलाइन सरकारी योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले नागरिक को username और पासवर्ड की मदद से login करना होगा। 
  2. अगर नागरिक के पास यूजरनेम, पासवर्ड नहीं है तो सबसे पहले उसको वेबसाइट में New User पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
  3. Login करने के बाद नागरिक को Apply for Services सेक्शन में जाना है और जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है उस योजना को चुनना है
  4. योजना को चुनने के बाद उसका application फॉर्म खुल जाएगा जिसमें नागरिक को 2 ऑप्शन दिखेंगे-
    • I have Family ID
    • I forgot my Family ID या I don’t have Family ID 
  5. इसमें से आपको पहला ऑप्शन चुनना है और यहां अपनी परिवार पहचान पत्र आईडी भर देनी है
  6. अपनी ID भरने के बाद परिवार के सदस्यों की सूची खुल जाएगी और उसमें उस सदस्य को चुन सकते हैं जो योजना के लिए आवेदन कर रहा है
  7. सदस्य चुनने के बाद उसके मोबाइल नंबर पर OTP चला जाएगा जिसकी पुष्टि करके उसके सामने एक application फॉर्म खुल जाएगा जिसमें परिवार पहचान पत्र के database से सारी जानकारी पहले ही ले ली जाएगी
  8. इसी application फॉर्म में नागरिक को कुछ और जानकारी भरनी होगी और फॉर्म पूरा हो जाने के बाद उसको submit करना होगा।
  9. अगले पेज पर उससे कुछ जरूरी दस्तावेज साथ में जोड़ने होंगे और यह पूर्ण होने पर उसे एक acknowledgement receipt मिल जाएगी।

How to apply for Backward Class Certificate with Parivar Pehchan Patra? परिवार पहचान पत्र की मदद से BCC कैसे बनाएं?

अपने परिवार पहचान पत्र के जरिए backward class certificate बनाने के लिए यह आवश्यकताएं हैं

  • 👍नागरिक परिवार पहचान पत्र के साथ connected होना चाहिए।
  • 👍नागरिक हरियाणा का निवासी होना चाहिए और उस जाति से संबंधित होना चाहिए जिसे backward में गिना जाता है। 
  • 👍इस pdf के तहत वह परिवार हरियाणा की creamy layer में शामिल नहीं होना चाहिए
  • 👍पूरे परिवार की सालाना आय इस pdf के तहत limit से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

परिवार पहचान पत्र से backward class certificate बनाने की प्रक्रिया है-

  1. सबसे पहले नागरिक को SARAL पोर्टल पर जाना है और login कर लेना है।
  2. वहां backward class certificate issue सेवा को चुनना है और फिर अपना परिवार पहचान पत्र नंबर भरना है।
  3. इसके बाद परिवार के सदस्यों की एक सूची दिखेगी उसमें से उस सदस्य को चुनना है जिसका certificate बनवाना है।
  4. फिर उस सदस्य के नंबर पर एक OTP आएगा जिससे पुष्टि करके application फॉर्म खुल जाएगा।
  5. इस application फॉर्म में नाम, पिता का नाम, पता, जाती, आय, पहले से लिखे होंगे। 

Case 1:

अब अगर परिवार पहचान पत्र में सदस्य की जाती है BC -A या BC -B, ✅ पूरे परिवार की सालाना आय ₹6 लाख से कम है ⏬ और दोनो चीजें Verified हैं ✅ तो एक मैसेज आएगा जिसमें यह दोनों चीज लिखी होंगी। 

  • अगर वह इसे Disagree करता है तो उसको पहचान पत्र की वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा जहां वह शिकायत करके जानकारी को update करवा सकता है।
  • अगर वह Agree करता है तो उसके सामने एक self declaration form खुल जाएगा जहां उसे बताना है कि वह इस pdf के तहत योग्य है।
    • अगर वह Disagree करता है तो उसका फॉर्म उसी समय बंद हो जायेगा और वह certificate नहीं बना पाएगा।
    • अगर वह Agree करता है तो उसको fees भरनी पड़ेगी और उसी समय ADC के sign के साथ वह certificate डाउनलोड कर पाएगा

Case 2: 

अगर परिवार पहचान पत्र में सदस्य की जाती है BC -A या BC -B, ✅ पूरे परिवार की सालाना आय ₹6 लाख से कम है ⏬ पर यह जानकारी Unverified हैं ❌ तो एक मैसेज आएगा जिसमें यह दोनों चीज लिखी होंगी।

  • अगर वह इसे Disagree करता है तो उसको पहचान पत्र की वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा जहां वह शिकायत करके जानकारी को update करवा सकता है।
  • अगर वह Agree करता है तो उसके सामने एक self declaration form खुल जाएगा जहां उसे बताना है कि वह इस pdf के तहत योग्य है।
    • अगर वह Disagree करता है तो उसका फॉर्म उसी समय बंद हो जायेगा और वह certificate नहीं बना पाएगा।
    • अगर वह Agree करता है तो उसका फॉर्म verification के लिए भेज दिया जाएगा और जब उसकी पुष्टि हो जाएगी तो वह fees भरके certificate डाउनलोड कर पाएगा। (पुष्टि होने में 7 दिन लग सकते हैं)

Case 3:

अगर परिवार पहचान पत्र में सदस्य की जाती BC -A या BC -B नहीं है ❌ और पूरे परिवार की सालाना आय ₹6 लाख से ज्यादा है ⏫ तो एक मैसेज आएगा जिसमें यह दोनों चीज लिखी होंगी।

  • अगर वह इसे Disagree करता है तो उसको पहचान पत्र की वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा जहां वह शिकायत करके जानकारी को update करवा सकता है। (अगर नागरिक सरकारी कर्मचारी है तो उसकी जाती service record से जुड़ी होगी और वह उसे बदल नहीं पाएगा)
  • अगर वह Agree करता है तो उसका फॉर्म उसी समय बंद हो जायेगा और वह certificate नहीं बना पाएगा।

परिवार पहचान पत्र  number

Helpline Number: 0172-3968400 
9am – 6pm (सोमवार से शनिवार)

अगर शिकायत करना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाएं- https://meraparivar.haryana.gov.in/ReportGrievance 

अगर परिवार पहचान पत्र से नाम हटने हेतु शिकायत करना चाहते हैं तो इस लिंक पर जाएं- https://meraparivar.haryana.gov.in/ExclusionGrievance 

PPP Important links

SOP for Self Updation of data on PPP Portal (English)
SOP for Self Updation of data on PPP Portal (Hindi)
User Manual for Self Updation of data on PPP Portal
SOP for School Camp for PPP Portal
Training video for Education Camp
User manual for merge member funtionality on PPP Portal
FAQ – Parivar Pehchan Patra
SOP for applying for schemes/services on Antyodaya Saral after integration with PPP
Parivar Pehchan Patra Data Policy
User Manual For Divyang BackLog Entry and Divyang BackLog Report
User Manual For Divyang Verification and Divyang Verification Dashboard
User Manual for Correction module
Income Verification App Issues Resolution Guidelines

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Questions

Parivar Pehchan Patra History

शुरुआती 2000 के दशक में भारतीय सरकार ने परिवारों की जानकारी एक database में इकट्ठा करने के लिए नेशनल पापुलेशन रजिस्टर प्रोजेक्ट शुरू किया था जिसके अंतर्गत हर  नागरिक की जानकारी भरी जाती थी। परंतु survey में citizenship question की वजह इस प्रोजेक्ट में काफी समस्याएं आई। 

इसके बाद सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी जिससे डाटाबेस पूरा नहीं हो पाया। इसी योजना से प्रेरित होकर 2019 में हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र योजना को शुरू किया जिसमें राज्य के सभी परिवारों की जानकारी एक डाटाबेस में जोड़ी जाती है। यह इस तरह से डिजाइन किया गया है कि हर परिवार को एक आईडी मिलती है जिससे वह सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

जब हरियाणा में यह योजना सफल हुई तो भारत के दूसरे राज्यों ने भी इस मॉडल को अपनाना शुरू किया। 2020 में केंद्रीय सरकार ने One nation One ration card scheme को शुरू किया जिसके अंतर्गत देश के सभी लाभार्थियों को पोर्टेबल राशन प्रदान किया जाता है।। इस योजना में भी सभी लाभार्थियों को एक डेटाबेस के साथ जोड़ा जाता है।

Parivar Pehchan Patra कितनी बार update कर सकते हैं?

आपके परिवार पहचान पत्र में अलग-अलग क्षेत्र होते हैं जिनको अलग-अलग बार बदल सकते हैं जैसे-

कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनको software verify होने से पहले बदल सकते हैं जैसे आधार नंबर, जन्मतिथि, जन्म स्थान, पिता का नाम और माता का नाम

कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनको सिर्फ एक बार अपडेट किया जा सकता है जैसे लिंग, जाति और Voter ID

ऐसे क्षेत्र हैं जिनको दो बार update किया जा सकता है, स्थानीय भाषाओं में नाम

बाकी ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें कई बार जानकारी update कर सकते हैं

परिवार पहचान पत्र में परिवार की परिभाषा क्या है?

Parivar pahchan Patra मैं एक परिवार को इस तरीके से निर्धारित किया गया है- 
घर के एक या एक से अधिक सदस्यों की इकाई जो विवाह, लहू या गोद लेने से परिवार के मुखिया से जुड़े हैं और कोई दूसरा आश्रय व्यक्ति जो घर के मुखिया या उनके पति/पत्नी से खून या विवाह से जुड़ा है और एक ही रसोई और वित्तीय संसाधन साझा करता है।

हालांकि यह परिभाषा कठोर नहीं है क्योंकि यह परिवार के मुखिया पर निर्भर करता है कि वह किस को घर का सदस्य बनाना चाहता है और अपने परिवार पहचान पत्र में जोड़ना चाहता है।

क्या update करने के लिए sign किया दस्तावेज अपलोड करने जरूरी है?

जी हां, परिवार पहचान पत्र के update को पूरा करने के लिए आपको दस्तावेज पर sign करना होगा और उसको अपलोड करना होगा। 
अगर आपको अपलोड की option नहीं मिल रही है तो आप अपने नजदीकी सेवा केंद्र में जाकर दस्तावेज को अपलोड करवा सकते हैं। अंत में आपके परिवार पहचान पत्र को print किया जाता है जिस पर आपको sign करके उसे दोबारा अपलोड करवाना होता है और आपकी सारी जानकारी finally update हो जाती है।

दो परिवारों को पहचान पत्र में कैसे जोड़े?

दो परिवारों को एक परिवार पहचान पत्र में जोड़ना अब मुमकिन है। इसको घर बैठे ऑनलाइन mode पर नहीं किया जा सकता परंतु नजदीकी सेवा केंद्र में या PPP ऑपरेटर की सहायता से ही करवाया जा सकता है। 

दोनों परिवार को जोड़ने के लिए पहले परिवारों की जानकारी इकट्ठे की जाती है। उसके बाद दोनों परिवार में से एक ही मुखिया चुना जाता है और बाकी सभी सदस्यों का संबंध परिवार के मुखिया से जोड़ा जाता है। सारी जानकारी भरने के बाद submit बटन पर क्लिक किया जाता है जिससे परिवारों की जानकारी जुड़ जाती है।

क्या परिवार के किसी सदस्य को delete किया जा सकता है?

जी हां परिवार के किसी भी सदस्य को delete किया जा सकता है। इसके लिए परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर Update Family का ऑप्शन मिलता है जिसमें Edit Member पर क्लिक करके Delete ऑप्शन चुन सकते हैं। 

हालांकि अगर कोई सदस्य दूसरे परिवार में से जोड़ा गया है या पहले किसी अलग परिवार से delete किया गया था तो उसे मौजूदा परिवार से delete नहीं किया जा सकता। साथ ही अगर एक परिवार ने अपने अपडेट करने के number of attempts को खत्म कर दिया है तो भी सदस्य को delete नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपको अपने नजदीकी सेवा केंद्र या PPP ऑपरेटर के पास जाना होगा।

7 thoughts on “Parivar pehchan patra Haryana | PPP @meraparivar.haryana.gov.in”

Leave a Comment