Meri Fasal Mera Byora Registration, Eligibility, Last Date

कई साल तक भारतीय किसानों ने विभिन्न चुनौतियों का सामना किया है जैसे खराब मौसम की स्थिति या मार्केट में काम रेट, आदि। इन चुनौतियों के साथ सरकार और किसानों के बीच में अक्सर जानकारी की कमी रहती है जिससे किसानों को सही समय पर समर्थन नहीं मिल पाता और योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते।

इस अहम समस्या का समाधान निकालने के लिए हरियाणा सरकार ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और मेरी वसल मेरा ब्योरा पोर्टल को लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य है सरकार और किसान के बीच दूरी को कम करना और संचार में वृद्धि लाना।

Mera fasal mera byora में कैसे जानकारी देखें यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस portal के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप Meri fasal mera byora haryana के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Meri fasal mera byora registration kaise kare।

Meri fasal mera byora 2023

Meri fasal mera byora kya hai?

Meri fasal Mera byora Haryana सरकार का online portal है जिस पर किसान अपनी जमीन का पंजीकरण कर सकते हैं और फसल से संबंधित सारी जानकारी भर सकते हैं।

इस पोर्टल पर किसान फसल की वैरायटी, फसल की जमीन, उपज, आदि की जानकारी भर सकते हैं जिससे सरकार के पास डाटा पहुंचता है और वह किसानों के लिए अलग-अलग योजना का निर्माण कर सकती है। 

इससे सरकार को यह जाने में मदद मिलती है कि कितने किसान कौन सी फसल को गा रही है और अगर यह फसल किसी आपदा में खराब हो जाती है तो किसान को मुआवजा उपलब्ध करवा सकते हैं।

Mare fasal mera byora Overview 

TermsDetails
StateHaryana
Website fasal.haryana.gov.in
DepartmentDepartment of Agriculture and Farmers Welfare
Objectiveप्राकृतिक आपदा के समय किसानों को सहायता उपलब्ध करवाना
Helpline18001802060

Meri fasal mera byora updates

Meri fasal mera byora objective | मेरी फसल मेरा ब्यौरा उद्देश्य

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के उद्देश्य हैं-

  • किसानों का पंजीकरण, उनकी फसल का पंजीकरण, खेत और फसल का ब्यौरा 
  • सरकार की सभी सुविधाओं को और किसान की सारी समस्याओं को एक ही जगह पर हल करना।
  • कृषि से संबंधित जानकारी को समय पर प्रदान करना।
  • बीज, खाद्य सामग्री, ऋण और कृषि उपकरण के लिए सब्सिडी समय पर प्रदान करना।
  • मंडी से संबंधित जानकारी और फसल को बीजने और कटाई की जानकारी समय पर उपलब्ध करना।
  • प्राकृतिक आपदा के समय किसानों को सहायता उपलब्ध करवाना।

ALso Read: Apply Ration card Haryana online

मेरी फसल मेरा ब्यौरा eligibility

  • इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए हरियाणा में जमीन होना अनिवार्य है।
  • किसान हरियाणा या किसी पड़ोसी राज्य का हो सकता है।
  • किसानों को फसल मंडी में ही बेचना अनिवार्य है।

Fasal byora requirements 

  • Mobile number
  • Bank अकाउंट नंबर (बैंक पासबुक)
  • परिवार पहचान पत्र id
  • फसल की जानकारी
  • जमीन की जानकारी (खसरा नंबर, खतौनी नंबर, मुरब्बा नंबर)
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट size फोटो

Meri fasal mera byora registration | मेरी फसल मेरा ब्योरा पंजीकरण

किसान फसल पंजीकरण करने के लिए आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा की आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर आना है और किसान अनुभाग पर दबाना है। 

mero fasal mera byora registration
meri fasal mera byora
  • अगले पेज पर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। यहां जानकारी भरें जैसे नाम, पिता का नाम, जिला, गांव, पता, tubewell विवरण, बैंक खाता details, आदि।
  • फॉर्म के नीचे नोट: कृपया अगले चरण पर जाने से पहले सभी विवरण जांच लें पर tick करें और जारी रखें पर दबाएं।
  • अगले पेज पर आपके सामने एक मैसेज आएगा आपकी जानकारी को संशोधित किया गया है और फिर आपको फसल की जानकारी भरनी है।
  • अपना जिला, तहसील, गांव, मुरब्बा चुनें, फिर अपना नाम भरें।
  • आपके गांव में जितने लोग आपके नाम से हैं उन सब की सूची खुल जाएगी।
  • इसमें अपने नाम के सामने जमीन पर click करें।
  • उसके बाद आपको मुरब्बा संख्या, खसरा संख्या, खेवट संख्या, खतौनी संख्या, चुनना है। (यह जानकारी आपको पटवारी से मिल सकती है)
  • जिस खसरे में आपकी जितनी जमीन है उसकी जानकारी, साथ में रकबा की जानकारी आ जायेगी।
  • उसके सामने फसल की जानकारी भरें। फसल भरें बटन पर click करें।
  • अगले पेज पर फसल की जानकारी जैसे फसल ऋतु, फसल का नाम, फसल की वैरायटी, कनाल, मरला, बिजाई का समय, काश्तकार श्रेणी, मालिक, आदि चुनें।
  • इसी तरह सभी जमीन पर फसल की जानकारी भरें और दर्ज करें बटन पर दबाएं।
  • अंत में जारी रखें पर click करें, अगले पेज पर आपको पंजीकरण संख्या मिलेगी उसे note करलें।

Kshatipoorti registration | क्षतिपूर्ति पंजीकरण

ई फसल क्षतिपूर्ति के लिए पहले फसल का पंजीकरण करवाना जरूरी है। अगर मेरी फसल मेरा ब्यौरा की धिकारिक वेबसाइट पर फसल का पंजीकरण नहीं होगा तो प्राकृतिक आपदा के समय मुआवजा नहीं दिया जाएगा।

साथ ही क्षतिपूर्ति पोर्टल पर वही किसान आवेदन दे सकते हैं जिनके गांव में फसल खराब हुई है और वह गांव डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के द्वारा चुना गया है। अगर किसी गांव का चयन डिप्टी कमिश्नर ऑफिस द्वारा नहीं हुआ है और किसान खराबा दर्ज कराना चाहता है तो उसे पहले अनुमति प्राप्त करनी होगी उसके बाद जिला राजस्व अफसर (District Revenue Officer) से संपर्क करना होगा। 

  • पंजीकरण करने के लिए पहले आपको फसल हरियाणा की वेबसाइट पर जाना है और किसान अनुभाग पर click करना है। 
  • फिर ई- फसल क्षतिपूर्ति सूचना लिंक पर click करना है। 
  • अगले पेज पर (परिवार पहचान पत्र) PPP Id, (मेरी फसल मेरा ब्यौरा) MFMB Id या मोबाइल नंबर से login करें।
  • फिर captcha code भरें और login करें।
  • यहां अपनी फसल और जमीन की जानकारी भरें।
  • इसके बाद submit पर click करें।
  • आपके द्वारा भरी गई जमीन का सत्यापन होगा उसके बाद आपको मुआवजा मिलेगा।

बैंक अकाउंट विवरण कैसे बदलें?

अपना बैंक अकाउंट विवरण बदलने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और किसान अनुभाग पर दवाएं।

  • अगले पेज पर बैंक विवरण बदलें link पर click करें। आप पड़ोसी राज्य के किसान हैं पर आपके जमीन हरियाणा में है तो इस लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना मोबाइल नंबर भरें और captcha code भरें।
  • अगर आप पहले से पंजीकृत हैं तो आपकी जानकारी आ जायेगी। 
  • यहां edit के बटन पर click करें और बैंक details बदलें।
  • इसके बाद Submit पर click करें और आपकी बैंक खाता जानकारी बदल जायेगी।

Also Read: Grahak Seva Kendra CSP Registration | Eligiblity, requirements, income, charges

Meri fasal mera byora payment status

मेरी फसल मेरा ब्यौरा की payment check करने के लिए agri haryana की वेबसाइट पर जाएं और Farmers Corner पर दबाएं।

  • फिर payment status पर click करें।
  • इसके बाद Direct Seeded rice/ Camera Pani meri virasat/ Bajra bhavantar Bharpai Yojna पर क्लिक करें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर लिखें।
  • इसके बाद captcha भरें और OTP से verify करें।
  • अगले पेज पर आपकी सामने payment की details खुल जाएंगी।
  • यहां आप payment status check कर सकते हैं।

Meri fasal mera byora print

Meri fasal मेरा ब्यौरा portal पर ब्यौरा का print लेने के लिए 2 तरीके हैं-

  1. पहले ब्योरा का पंजीकरण करें। पंजीकरण संख्या मिल जाने के बाद पूरा ब्यौरा देखें बटन पर click करें। आपके सामने फसल की सारी जानकारी खुल जाएगी।
    • यहां Print बटन पर click करें।
    • अगर आपको pdf download करनी है तो print settings में Save as Pdf चुनें।
  1. फसल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, किसान अनुभाग पर क्लिक करें फिर पंजीकरण प्रिंट पर दबाएं।
    • यहां फसल ऋतु चुनें, अपना नाम, मोबाइल number और बैंक खाता संख्या भरें।
    • फिर print करें बटन पर दबाएं।
    • अगर आपको pdf download करनी है तो print settings में Save as Pdf चुनें।

Also Read: Saksham yojana haryana 2023

Meri fasal mera byora benefits

मेरी वसल मेरा ब्योरा portal के कई लाभ हैं जैसे-

  • किसान एक ही जगह पर फसल पंजीकरण कर उसकी सारी जानकारी भर सकते हैं, साथ में सरकार द्वारा जानकारी और समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसान इस portal पर ई-फसल क्षतिपूर्ति पंजीकरण करके प्राकृतिक आपदा के समय सरकार से मुहावजा ग्रहण कर सकते हैं। जब किसान की सारी फसल खराब हो जाती है उसके बाद भी सरकार उनकी मदद के लिए अनुदान प्रदान करती है।
  • इस पोर्टल पर किसान सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं जो सरकार द्वारा खाद, बीज, कृषि उपकरणों, आदि पर प्रदान करवाई जाती है।
  • इस पोर्टल पर मंडी से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
  • इस portal से पारदर्शिता बढ़ती है क्योंकि किसान को सटीक और डिटेल में फसल की जानकारी से संबंधित योजनाओं के बारे में पता लगता है। इस जानकारी की मदद से सरकार पॉलिसी का निर्णय भी ले सकती है।
  • हालांकि किसान सेवा केंद्र में जाकर भी फसल का पंजीकरण कर सकता है और उसके मुआवजे के लिए आवेदन कर सकता है। पर ऑनलाइन तरीके से किसान को घर बैठे सुविधा मिलती है जिससे उसको लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ता और मोबाइल के जरिए ही काम हो सकता है।

Meri fasal mera byora kshatipurti portal Important links

किसान अनुभाग

हरियाणा किसान पंजीकरण
हरियाणा पंजीकरण प्रिंट
हरियाणा बैंक विवरण बदलने के लिए

पडोसी राज्य के लिए किसान पंजीकरण
पडोसी राज्य के लिए पंजीकरण प्रिंट
पडोसी राज्य के लिए बैंक विवरण बदलने के लिए     

Helpline number

Helpline: 0172-2571553, 2571544, 0172-2563242

Department of Agriculture and Farmers Welfare
Krishi Bhawan, Sector 21, Budanpur
Panchkula-134117 (Haryana)

Toll Free number: 1800 180 2117, 1800 180 2060 (Monday to Friday)
Time: 9am- 6pm

Email: mfmb-agri@hry.gov.in, hsamb.helpdesk@gmail.com 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

Meri fasal mera byora last date 2023

Meri fasal Mera byora की last date आपको हर साल Department of Agriculture and Farmers Welfare के twitter अकाउंट पर मिल जाएगी।

How to fill meri fasal mera byora

किसान फसल पंजीकरण करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा वेबसाइट पर जाएं और किसान अनुभाग पर दबाएं। 

किसान पंजीकरण link पर दबाएं, मोबाइल नंबर और captcha भरें। अगले पेज पर फॉर्म में नाम, पिता का नाम, जिला, गांव, पता, tubewell विवरण, बैंक खाता details, आदि, भरें।

अगले पेज पर फसल की जानकारी भरें और जिला, तहसील, गांव, मुरब्बा चुनें, details चुनें। अपने नाम के सामने जमीन पर click करें फिर मुरब्बा संख्या, खसरा संख्या, खेवट, खतौनी संख्या का चयन करें। फिर फसल भरें और अगले पेज पर फसल ऋतु, फसल का नाम, फसल की वैरायटी, कनाल, मरला, बिजाई का समय, काश्तकार श्रेणी, मालिक, आदि चुनें।

सभी जमीन पर फसल की जानकारी भरें और अंत में जारी रखें पर click करें। आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा।

How to register on meri fasal mera byora

किसान फसल पंजीकरण करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा वेबसाइट पर जाएं और किसान अनुभाग पर दबाएं। 

किसान पंजीकरण link पर दबाएं, मोबाइल नंबर और captcha भरें। अगले पेज पर फॉर्म में नाम, पिता का नाम, जिला, गांव, पता, tubewell विवरण, बैंक खाता details, आदि, भरें।

अगले पेज पर फसल की जानकारी भरें और जिला, तहसील, गांव, मुरब्बा चुनें, details चुनें। अपने नाम के सामने जमीन पर click करें फिर मुरब्बा संख्या, खसरा संख्या, खेवट, खतौनी संख्या का चयन करें। फिर फसल भरें और अगले पेज पर फसल ऋतु, फसल का नाम, फसल की वैरायटी, कनाल, मरला, बिजाई का समय, काश्तकार श्रेणी, मालिक, आदि चुनें।

सभी जमीन पर फसल की जानकारी भरें और अंत में जारी रखें पर click करें। आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो जायेगा।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा लास्ट डेट 2023

Meri fasal Mera byora की last date आपको हर साल Department of Agriculture and Farmers Welfare के twitter अकाउंट पर मिल जाएगी।

2 thoughts on “Meri Fasal Mera Byora Registration, Eligibility, Last Date”

Leave a Comment