Right to repair portal India details

Right to repair portal | Right to repair policy | Right to repair portal india in hindi | Right to repair India portal | Portal genuine parts | Warranty check | Repair videos

अकसर जब हम अपना कोई प्रोडक्ट ठीक करवाने जाते हैं तो हमें उसकी technology और system के बारे में ज्ञान नहीं होताहम उसे दुकानदार या सर्विस सेंटर के भरोसे छोड़ देते हैं जिसका वे लोग गलत फायदा उठाते हैं। ग्राहकों को बेवकूफ बनाकर ऐसे बहुत से manufacturers और कंपनियां ग्राहकों को ठगते हैं और उनको parts की गलत जानकारी देखकर पैसे ऐंठते हैं। 

ऐसे में हम एक छोटी से चीज का भी ₹15,000- ₹20,000 गंवा देते हैं। इसके लिए भारतीय सरकार ने एक समाधान निकाला है। Consumer Affairs के विभाग ने ऐसी policy बनाई है जिसके अंतर्गत ग्राहक products को स्वयं या किसी भी दुकान से ठीक करवा सकते हैं। अगर वे सस्ते में कहीं से काम करवाना चाहें तो उनको पूरी छूट मिलती है। इसके लिए right to repair portal बनाया गया है जहां ग्राहक product के genuine parts की सारी जानकारी ले सकते हैं, उनके price देख सकते हैं और सही दाम पर अपना काम करवा सकते हैं।

Right to repair india portal में कैसे जानकारी देखें यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस portal के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप right to repair portal website के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि right to repair portal india kaise use kare।

Right to repair portal India

What is right to repair india?

Ministry of consumer affairs ने एक committee बनाई है जिसके अंतर्गत नागरिकों/ consumers को अपने खरीदे products को खुद या किसी 3rd party से repair करने की अनुमति मिलती हैइससे नागरिक कंपनी से नए समान को खरीदने की जगह, किसी दुकान से सस्ते में product ठीक करवा पाएंगे।

इस योजना के अंतर्गत manufacturing कम्पनियों को product की सारी बारीक details consumer को देना अनिवार्य होगा जिसकी मदद से वह उसे खुद ठीक कर सकें या किसी से करवा सकें। यह एक बेहतरीन policy क्योंकि इससे लोगों को manufacturer पर निर्भर रहने की बजाय खुद product ठीक करवाने का मौका मिलता है और साथ ही कई छोटे repair बिजनेस को इनसे प्रोत्साहन मिलता है जिससे देश का विकास होता है।

Also Read: Bina Mulya Samajik Suraksha Yojana

Right to repair portal Overview 

TermsDetails
StateAll India
Website righttorepairindia.gov.in 
DepartmentDepartment of Consumer Affairs
Launch year2021
Objectiveनागरिक को खुद सामान repair करवाने के लिए manufacture के द्वारा प्रदान की गई जानकारी की सुविधा

Right to repair portal india mobile objective | उद्देश्य

Right to repair India portal के कई उद्देश्य हैं-

  • इस योजना को खासकर बढ़ते tech waste को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। हर साल e waste बढ़ता जा रहा है और जब भी कोई customer product को कंपनी से ठीक करवाता है तो उसे नया प्रोडक्ट लेने पर मजबूर किया जाता है।
  • इस योजना की मदद से ग्राहक को अनुमति मिलती है कि वह प्रोडक्ट को लोकल मार्केट या खुद से ठीक कर सके।
  • इस policy से repair shops उद्योग में वृद्धि होगी और ज्यादा से ज्यादा लोग इस काम को अपनाएंगे।
  • ग्राहक सही दाम या सस्ते दाम पर अपने product को ठीक करवा सकेंगे।
  • इससे वातावरण पर स्कारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
  • कंपनी को हर ग्राहक को प्रोडक्ट की पूरी जानकारी देनी होगी जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी
  • इस योजना की मदद से उपकरणों की आयु, रखरखाव, उपयोग में वृद्धि होगी
  • इस पोर्टल की मदद से ग्राहक नजदीकी सर्विस सेंटर, प्रोडक्ट डिटेल्स, manufacture details, सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • हर पंजीकृत कम्पनी की वारंटी details, terms, conditions, आपको यहां मिल सकेगी
  • इस पॉलिसी में 4 श्रेणियां शामिल की जाती हैं- कृषि उपकरण, Mobile और electronics, Consumer durables और Automobile उपकरण
  • इस पोर्टल पर manufacturer’s द्वारा original suppliers, genuine parts, 3 party shops की भी जानकारी दी जाती है। इन सभी parts पर hallmark stickers लगे होते हैं मतलब सारे original parts ही मिलते हैं।

Right to repair portal link

Right to repair portal link है righttorepairindia.gov.in , इसी लिंक के ज़रिए वेबसाइट पर जाएं क्योंकि बहुत से scammers आपसे गलत link पर click करवा सकते हैं। 

How to use right to repair portal India

Right to repair portal का उपयोग करने के लिए पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 

  • Portal के होमपेज पर आपको registered brands की सूची मिलेगी।
  • अगर आपके product का brand इस सूची में है तो उस brand पर click करें।
  • अगले पेज पर आपको products की list मिलेगी, इसमें अपने product का चयन करें।
  • फिर आपके सामने उस product की सारी details खुल जाएंगी।

Genuine parts rate check

right to repair portal
  • अगर आप किसी part का rate check करना चाहते हैं तो Product information में जाएं।
  • फिर Compatibility of spare parts के link को open करें।
  • अगले page पर अपने product को चुनें और आपके सामने parts की rate list खुल जाएगी।

Also Read: Indira rasoi yojana online apply

 Warranty Check

  • किसी product की warranty देखने के लिए Product information में जाएं।
  • फिर Warranty information पर click करें।
  • अगले पेज पर आपको सभी product warranty की सूची मिलेगी।
right to repair portal india

Repair manual check

  • अगर आपको जानना है की product को खुद repair कैसे करें तो आप product manual से जानकारी पढ़ सकते हैं, यह ही नहीं, आप वीडियो भी देख सकते हैं।
  • इसके लिए Service Details में जाएं।
  • फिर Repair manuals या Repair video पर click करें।

Right to repair portal pib benefits |

  • इस पोर्टल की मदद से ग्राहकों को products को जल्दी ठीक करवाने का practical तरीका मिलेगा।
  • Product maintenance, वारंटी और repair की सारी जानकारी इस पोर्टल पर मिलती है।
  • Genuine products के rate इस पोर्टल पर मिलते हैं।
  • 3rd party dealers, original suppliers, की जानकारी भी मिलती है।
  • आपके प्रोडक्ट की छोटी से छोटी जानकारी manufacturer द्वारा दी जाती है ताकि आप उसे कहीं से भी ठीक करवा सकें।
  • Parts की असलियत जांचने के लिए आप उनपर लगे standard और hallmark stickers की जांच कर सकते हैं।
  • इस पॉलिसी के कारण e- waste कम होता है और वातावरण में सुधार आता है।
  • ग्राहक अपने products को सस्ते में ठीक करवा सकते हैं। अब उनको कोई कम्पनी वाला बेवकूफ नहीं बना पाएगा। 

Right to repair portal company registration

Right to repair portal पर अपनी कंपनी को पंजीर्कित करने के लिए होमपेज पर जाएं।

  • फिर Company Signup पर click करें या इस link का उपयोग करें।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, उसमें नाम, email id, password, captcha भरें।
  • Submit करके फिर से login करें।
  • अपने कंपनी की सारी जानकारी भरें।

Also Read: KUSUM Solar pump yojana

Right to repair portal India official website Important links

Official website
Company registration
Company login

Registered brands

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

इस पोर्टल में products की कितनी श्रेणियां हैं?

इस पोर्टल में products की 4 categories हैं-
1. कृषि उपकरण जैसे motors, tractor parts, आदि।
2. Mobile और electronics, इन्हीं के साथ laptop, tablet, headphones, batteries, printer, आदि।
3. Consumer durables जैसे purifier, fridge, TV, microwave, AC, chimney, geyser, आदि।
4. Automobile उपकरण जैसे 2 wheeler, 3 wheeler, cars, EV, आदि।

Leave a Comment