EWS Certificate Bihar | EWS certificate online apply | EWS Certificate status check

EWS certificate क्या है?

“Economical weaker section” भारत सरकार ने एक रिजर्वेशन निकाली है और उस रिजर्वेशन का नाम दिया है EWS “Economical weaker section” यह रिजर्वेशन उन लोगों के लिए है जिन लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है।जिनको हम below poverty line  भी बोल सकते हैं।अगर आप बिहार से हैं तो  आपको EWS certificate bihar के portal से बनाना पड़ेगा जिसका इस्तेमाल आप रिजर्वेशन के लिए कर सकते हैं।  बिना EWS certificate के रिजर्वेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते।  जिनको हम below poverty line  भी बोल सकते हैं।  तो एक गरीब लोगों  के लिए भारत सरकार ने एक अलग से रिजर्वेशन लॉन्च करी है 2021 में

EWS “economical  weaker section” जितने भी लोग इसके अंदर आते हैं उन लोगों को 10% रिजर्वेशन दिया गया है  “पब्लिक एंप्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटी” के अंदर जैसे कि मैं आपको एग्जांपल के तौर पर समझाता हूं  मान लीजिए कि SSC/CGL  के अंदर  100 वैकेंसीज उपलब्ध है  उनमें से 10  वैकेंसी EWS  कैटेगरी वालों के लिए होंगी 

EWS कैटेगरी  इन लोगों को UR  कैटेगरी से अलग किया गया है जो लोग पहले UR (unreserved category)  कैटेगरी के अंदर आते थे। उन लोगों को अलग से EWS कैटेगरी में डाल दिया गया इसी वजह से UR  के अंदर सीट कम हो चुकी है।  जैसे कि मान लीजिए पहले UR के अंदर 50 सीट होती थी पर अब वही चीज 40 रह गए हैं क्योंकि उनमें से अब 10 सीट EWS  वालों के पास है।

Objective

EWS का उद्देश्य है गरीब लोगों की सहायता करना। सरकार ने EWS  कैटेगरी को शुरू करा है सरकार इनके बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है क्योंकि यह लोग आर्थिक रूप से बहुत गरीब है। इसीलिए सरकार इनको  नौकरियां दे रही है जिसकी मदद से  इन लोगों को रोजगार मिले और यह अपने घर चला पाए।

सरकार ने EWS कैटेगरी के लोगों  के लिए नौकरियां प्रदान करने के लिए कुछ योजनाएं भी चलाई है। इन योजनाओं की मदद से EWS  कैटेगरी के लोगों को रोजगार  की सुविधा भी प्रदान करी जा रही है।सरकार का उद्देश्य EWS  कैटिगरी वालों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। जिससे वह भी समाज में सर उठाकर जी सकें

EWS कैटेगरी वाले बहुत गरीब है तो इन लोगों के पास पढ़ाई करने के लिए कोई सुविधा नहीं होती यही एक सबसे ज्यादा मजबूत reason था सरकार को इन लोगों को थोड़ी सी सुविधा देना जिसकी मदद से यह लोग  आसानी से नौकरी पा सके। 

  • Inclusive Development:- सरकार का उद्देश्य है कि EWS  कैटेगरी वाले लोगों के लिए  सामाजिक और आर्थिक समान  प्रदान करना ,और समाज के अंदर बाकी लोगों की तरह इनकी स्थिति को मजबूत बनाना।  यह उद्देश्य है सरकार के EWS  के पीछे।
  • Employment Opportunities:-  सरकार सबसे ज्यादा  मेहनत EWS   कैटेगरी के लोगों के रोजगार के लिए कर रही है। क्योंकि सरकार चाहती है कि यह लोग भी समाज में  आम लोगों की तरह उठ बैठ सके इसीलिए सरकार और भी बहुत अलग-अलग योजनाएं निकाल रही है जिसकी मदद से EWS  कैटेगरी के लोगों को नौकरी लेने में आसानी  हो।
  • Poverty Alleviation:- EWS कैटेगरी के लोगों के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं जिसकी वजह से इन लोगों  की जेब से कम से कम पैसे  खर्च हो सरकार इनको  शिक्षा, स्वास्थ्य  और  भी बहुत  सी सुविधाएं प्रदान की जाती है।
  • Social Empowerment:-  सरकार  यह भी करना चाहती है कि यही लोग भी बाकी लोगों की तरह समाज में जीवन लोग इनकी भी समाज में इज्जत करें। EWS  कैटेगरी के लोगों  के साथ लोग भेदभाव करना कम कर दें।  यह भी एक वजह है इन लोगों को नौकरी देने का और भी बहुत सी योजनाओं  की सुविधाएं देने का ।

Benefits

EWS कैटेगरी के लोगों को सरकार बहुत से लाभ दे रही है। इन लोगों को सुविधाएं देने का सिर्फ यही एक मकसद है कि यह लोग भी अच्छे से अपनी जिंदगी जीता है। सरकार इन लोगों को क्या-क्या लाभ प्रदान कर रही है इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए  प्वाइंट्स पढ़े।

  • EWS Certificate:-  EWS कैटेगरी के लोगों को  सरकार एक सर्टिफिकेट प्रदान करती है।  इस सर्टिफिकेट की मदद से इनको योजनाएं और बाकी सारी सुविधा प्रदान करने में आसानी होती हैइस सर्टिफिकेट की मदद से EWS  कैटेगरी के लोगों को सरकारी नौकरी  के लिए 10 % रिजर्वेशन भी दिया जाता है।
  • Reservation in Education:- EWS कैटेगरी के लोगों को एजुकेशन के लिए भी कुछ अलग से रिजर्व सीट  की सुविधाएं दी जाती है। इसकी मदद से यह लोग भी बाकी लोगों की तरह एक बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं। और इसकी मदद से EWS  कैटेगरी के लोगों को आगे जाकर गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेजेस में एडमिशन के लिए फीस भी बहुत कम  ली जाती है।
  • Reservation in Employment:-सरकार इनको नौकरी के टाइम पर भी रिजर्वेशन देती है इसकी सिर्फ यही वजह है कि यह अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर पाए अपनी बहनों की शादियां कर पाए और अपने मां-बाप को एक अच्छा जीवन दे पाए। 
  • Financial Assistance:- EWS कैटेगरी के लोगों को  सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाती है। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके। EWS  कैटेगरी के लोगों को सरकार द्वारा सब्सिडी और लोन प्रदान करने की सुविधा भी मिल जाते हैं। 
  • Health Services:- EWS कैटेगरी के अंदर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान की जाती है। सरकार के द्वारा बहुत ही अलग योजनाएं है जो इन लोगों को मुफ्त में दवाइयां और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देती है। 
  • Other Benefits:- EWS कैटेगरी के लोगों को  सरकार और भी बहुत सी  सुविधाएं प्रदान करती हैं। जैसे कि बिजली और गैस की सुविधा,  मकानों की सुबह का , राशन की सुविधा, फ्री पढ़ाई की सुविधा और भी बहुत सी  सुविधा हैं जो सरकार इन लोगों को देती है

Overview

TermsDetails
जारी करने वाली संस्थाबिहार सरकार
Objectiveआर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहचानने के लिए बनाया गया है।
Eligibilityबिहार के निवासी जो आर्थिक रूप से कमजोर हों और उनकी वार्षिक आय आठ लाख रुपये से कम हो।
आवेदन का तरीकाऑनलाइन या ऑफ़लाइन
Application last dateऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर उपलब्ध होती है। ऑफ़लाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि जिला कार्यालयों पर निर्दिष्ट की जाती है।
Certificate Validityप्रमाण पत्र की वैधता एक वर्ष होती है।
Documentsपहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, आय की स्लिप, निवास प्रमाण पत्र आदि।
Benefitsशिक्षा, रोजगार, आवास, वित्तीय सहायता जैसी सरकारी योजनाओं के लिए पात्र होने का अधिकार।
WebsiteClick here>>

Documents required

  • 👉 Identity proof ( Aadhar card, pan card, voter ID card)
  • 👉 Income certificate, for students ( father income certificate)
  • 👉Mul Nivas Praman Patra
  • 👉2 passport size photo
  • 👉 Property details
  • 👉Ration card 

PDF download

EWS Bihar PDF Download Click here>>
EWS PDF DownloadClick here>>

How to apply

EWS certificate के ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन के लिए  नीचे दिए गए सब को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here
  2. आपके सामने वेबसाइट का homepage open हो जाएगा  आपको थोड़ा सा नीचे जाना है वहां पर आप कोई विकल्प दिखाई देगा “सामान्य प्रशासन विभाग” आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आए और संपत्ति प्रमाण पत्र का निर्माण”  इस विकल्प पर क्लिक करना है।  यही है आपका EWS सर्टिफिकेट 
  3. EWS certificate सेंट्रल लेवल का बनाने के लिए आपको सबसे पहले अंचल स्तर पर EWS certificate बनाना होगा EWS certificate  सेंट्रल लेवल पर बनाने का ही फायदा है क्योंकि अंचल स्तर पर अगर आप अपना सर्टिफिकेट बनाते हैं तो वह सिर्फ स्टेट लेवल तक ही काम करता है।”
  4. सबसे पहले आपको “अंचल स्तर” विकल्प पर क्लिक करना है। जवाब इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा उस फॉर्म में आपको अपनी सारी detailभरनी है। उसके बाद आपको “i Agree”  बटन पर  एक करना है “captha” solve  करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।  उसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार कार्ड की  आगे और पीछे की दोनों फोटो डालनी है। और फाइनल सबमिट कर देना है।
  5. यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका 8 से 9 दिन के अंदर यह सर्टिफिकेट बनकर   आजाएगा।
  6.  जब आपका यह सर्टिफिकेट बनकर आ जाएगा  उसके बाद आपको “जिला स्तर” इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  7.  वहां पर आपको अपना “Certificate no. issued  from RO/SDO level” यह Certificate no.  आपको   आपके “अंचल स्तर”  तो मिल जाएगा  उसके बाद आपको आवेदक का नाम डाल कर “get details”  के बटन पर क्लिक करना है।
  8.  और यह सर्टिफिकेट आप 24  से 48  घंटे तक बन जाएगा।

How to check Status

अगर आप EWS certificate status check करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टैंड्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको उनकी  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • Link पर क्लिक करने के बाद आप सीधा वेबसाइट के homepage  पर पहुंच जाएंगे।  आपको स्क्रॉल करके वेबसाइट के थोड़ा सा नीचे जाना है वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “citizen section” वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “Track application Status” आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  •  अब आपका status check  दो तरीके से हो सकता है
    • Through application Reference number
    • Through OTP/Application details
      इन दोनों में से जो भी डिटेल आपके पास अवेलेबल है  उससे आप अपना status check  कर सकते हैं।
  • Reference number / mobile OTP इन दोनों में से जो भी चीज आपके पास उपलब्ध है वह डालने के बाद आपको वहां पर “captcha’ solve  कॉल करना है और उसके बाद “submit” बटन पर क्लिक करना है। “submit” बटन पर क्लिक करने के बाद आप को 1 se 1:30 min  तक वेट करना है।
  •  उसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आ जाएगा “Do you want to view / Download the documents of your application” अगर आप “YES”  पर क्लिक करते हैं तो  आपकी डिटेल  डाउनलोड हो जाएंगी  और अगर आप “NO” पर क्लिक करते हैं तो आप सिर्फ अपना status check  कर पाएंगे।
  •  अगर आप “YES”  पर पर क्लिक करते हैं तो आपसे तीन चीजें पूछे  जाएंगी
    • Name of applicant
    • Name of father
    • Name of mother
      यह तीनो चीज़ में मरने के बाद आपको “submit”  बटन पर क्लिक करना है।
  • “Submit”  के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस आ जाएगा अगर वहां पर आपको  तीसरे नंबर पर “under process” लिखा हुआ आ रहा है तो इसका मतलब अभी आपका सर्टिफिकेट बना नहीं है वह थोड़े टाइम तक आ जाएगा  लेकिन जब आपका सर्टिफिकेट बन चुका होगा तो वहां पर आपको चौथे नंबर पर “EWS certificate” लिखा आ जाएगा 

Certificate Download 

अगर आप EWS certificate download  करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें:-

  • सबसे पहले आपको उनकी  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>
  •  लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधा वेबसाइट के homepage  पर पहुंच जाएंगे।  आपको स्क्रॉल करके वेबसाइट के थोड़ा सा नीचे जाना है वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “citizen section” वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “Track application Status” आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  •  अब आपका status check  दो तरीके से हो सकता है
    • Through application Reference number
    • Through OTP/Application details
      इन दोनों में से जो भी डिटेल आपके पास अवेलेबल है  उससे आप अपना status check  कर सकते हैं।
  • Reference number / mobile OTP इन दोनों में से जो भी चीज आपके पास उपलब्ध है वह डालने के बाद आपको वहां पर “captcha” solve  कॉल करना है और उसके बाद “submit” बटन पर क्लिक करना है। “submit” बटन पर क्लिक करने के बाद आप को 1 se 1:30 min  तक वेट करना है।
  •  उसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आ जाएगा “Do you want to view / Download the documents of your application” अगर आप “YES”  पर क्लिक करते हैं तो  आपकी डिटेल  डाउनलोड हो जाएंगी  और अगर आप “NO” पर क्लिक करते हैं तो आप सिर्फ अपना status check  कर पाएंगे।
  •  अगर आप “YES”  पर पर क्लिक करते हैं तो आपसे तीन चीजें पूछे  जाएंगी
    • Name of applicant
    • Name of father
    • Name of mother
      यह तीनो चीज़ में मरने के बाद आपको “submit”  बटन पर क्लिक करना है।
  • “Submit”  के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस आ जाएगा अगर वहां पर आपको  तीसरे नंबर पर “under process” लिखा हुआ आ रहा है तो इसका मतलब अभी आपका सर्टिफिकेट बना नहीं है वह थोड़े टाइम तक आ जाएगा  लेकिन जब आपका सर्टिफिकेट बन चुका होगा तो वहां पर आपको चौथे नंबर पर “EWS certificate” लिखा आ जाएगा और अगर आप अब “EWS certificate” को डाउनलोड करना चाहते हैं तो “EWS certificate” आप इस ही सेम लैपटॉप क्लिक करें आपका “EWS certificate”  डायरेक्ट डाउनलोड हो जाएगा। 

Important links

Official websiteClick here
Track your applicationClick here

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

यह कुछ नए आर्टिकल्स है इन्हे भी पढ़े:-

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Frequently Asked Questions

EWS certificate kya hai aur iske liye kaise apply karein?

Economically Weaker Section (EWS) certificate ek government issued certificate hai jo financially weak section ko identify karta hai. EWS certificate ke liye aap apne state ke concerned authorities ko approach karein aur unke diye gaye guidelines aur documents ko follow karein.

EWS certificate valid kitne time ke liye hota hai?

EWS certificate ka validity time duration alag-alag states mein alag ho sakta hai, lekin generally, ye 1 saal tak hota hai. Lekin aapko apne state ke concerned authorities se iski confirm information leni chahiye.

Kya EWS certificate ke liye income limit hai?

Haan, EWS certificate ke liye income limit hai aur ye income limit state to state alag ho sakta hai. Lekin generally, 8 lakh rupees se kam annual income wale individuals EWS category mein aate hain. Aap apne state ke concerned authorities se iski confirm information leni chahiye.

Kya EWS certificate ke liye koi fees hai?

EWS certificate ke liye kuch states mein aapko nominal fee deni hoti hai, lekin kuch states mein ye certificate muft bhi diya jata hai. Aap apne state ke concerned authorities se iski confirm information leni chahiye.

EWS certificate kis kaam mein aata hai?

EWS certificate economically weak section ke individuals ko various government schemes aur benefits ke liye eligible banata hai, jaise ki education, employment, housing, aur financial assistance. Is certificate ka upyog aapko apne state ke concerned authorities se confirm karna chahiye.

1 thought on “EWS Certificate Bihar | EWS certificate online apply | EWS Certificate status check”

Leave a Comment