Kanyashree Prakalpa scheme details

Kanyashree prakalpa | kanyashree scholarship | wb kanyashree | Kanyashree scheme

बाल विवाह निर्देश अधिनियम 2006 के अंतर्गत 18 साल की उम्र को कन्याओं की शादी के लिए कानूनी उम्र माना जाता है और लड़कों के लिए 21 की उम्र को सुनिश्चित किया गया है। हालांकि इस योजना के बावजूद बाल विवाह कई राज्यों में आज भी प्रचलित है। एक रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल बाल विवाह के प्रचलन में पांचवा सबसे ऊंचा स्थान ग्रहण किया है जिसमें हर दूसरी लड़की बाल विवाह का शिकार है। यह आंकड़े ग्रामीण इलाकों में और भी बुरे हैं।

इस प्रथा के कारण लड़कियों को मानसिक, भौतिक और भावनात्मक रूप से विकसित होने का कभी अवसर नहीं मिलता जिससे उनकी स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। इससे वे हमेशा के लिए आर्थिक और सामाजिक रूप से अशक्त बनती है और बाल श्रम, तस्करी और शोषण का शिकार बनती हैं।

साथ ही 6 से 10 साल की उम्र में लड़कियों की attendance स्कूल में बहुत गिर जाती है जो 18 साल तक पहुंचते हुए ना के बराबर रह जाती है। मुफ्त पढ़ाई होने के बावजूद इन आंकड़ों में कोई फर्क नहीं आता जो एक चिंता का विषय बना रहता है। कम उम्र में विवाह होने के कई सालों बाद जब औरतें काम या उद्योग करने की सोचती है तो खुद को अकुशल और अयोग्य पाती हैं।

इन समस्याओं का समाधान करने के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार ने कन्याश्री प्रकल्प योजना को शुरू किया जिसके अंतर्गत इन सभी मामलों पर काम किया जाता है और इस योजना की मदद से लड़कियों के स्कूल भर्ती के दर्जे में वृद्धि पाई है

Kanyashree prakalpa yojana kya hai यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप कन्याश्री प्रकल्प योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि kanyashree yojana में apply kaise kare। 

Kanyashree prakalpa yojana 2023

कन्याश्री प्रकल्पा योजना कन्याओं के कल्याण और दर को बढ़ाने की कोशिश करती है खासकर उन लड़कियों की जो सामाजिक और आर्थिक रुप से कमजोर परिवार से संबंधित होते हैं यह योजना उन परिवारों को धनराशि प्रदान करके यह सुनिश्चित करती है कि वह ज्यादा समय तक शिक्षा ग्रहण करें और अपनी higher secondary school को पूर्ण करें। इससे कन्याओं को समाज में बेहतर दर्जा मिलता है। 

कन्याओं की शादी को 18 साल की उम्र तक रोककर, जो कानूनी उम्र भी है, सरकार प्रारंभिक गर्भधारण, बाल मृत्यु, कुपोषण जैसे अन्य स्थिति के जोखिम को दूर करती है। इस योजना से कन्याओं को वित्तीय सहायता तो प्रदान होती ही है साथ में वह आत्मनिर्भर और सशक्त भी बनती हैं। इसलिए इस योजना का लाभ कन्याओं के बैंक खाते में सीधा जाता है जिससे वह उसके उपयोग को खुद चुन सकती है।

West Bengal kanyashree prakalpa yojana kya hai? कन्याश्री प्रकल्प योजना क्या है? 

कन्याश्री प्रकल्पा योजना पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा शुरू की गई एक बेहतरीन scheme है जिसका उद्देश्य बहुत सरल है- लड़कियों को स्कूल में enroll करवाना और उनकी शादी को 18 साल की उम्र तक रोकना। इसके लिए उन्होंने सरल उपाय चुना है जिसकी सफलता का डर बहुत ऊंचा है।

इस योजना के दो भाग हैं-

  1. Annual scholarship: इसमें 13 से 18 साल तक की छात्रा को हर साल ₹1000 दिए जाते हैं। कन्या आठवीं कक्षा से ऊपर होनी चाहिए।
  2. One time grant: इसमें छात्रा जब 18 साल की हो जाती है तो उसे ₹25,000 की राशि दी जाती है।

यह लाभ उनको तभी मिलते हैं जब वह अविवाहित रहती हैं और इसके लिए उनको प्रमाण भी देना होता है। इन सब के बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

अगर कोई कन्या विकलांग है या उसकी विशेष जरूरतें हैं पर वह आठवीं कक्षा से नीचे है तो भी annual scholarship के लिए आवेदन कर सकती है।✅

Kanyashree prakalpa scheme Overview 

TermsDetails
StateWest Bengal
Website wbkanyashree.gov.in 
Launch year2013
DepartmentDepartment of Women Development and Social Welfare and Child Development
Objectiveलड़कियों को स्कूल में एडमिशन करवाना और उनकी शादी को 18 साल की उम्र तक रोकना।
Helpline033-23373846

Kanyashree yojana new update

Kanyashree Helpline number

Email id: support.kanyashree@nic.in    

Helpline number: 033-23373846

Kanyashree prakalpa yojana objective | कन्याश्री प्रकल्प उद्देश्य

कन्याश्री प्रकल्पा योजना का उद्देश्य है लड़कियों के विकास में मदद करना।

  • इस योजना के दौरान लड़कियों को धनराशि दी जाती है ताकि वह शिक्षा को लंबे समय तक ग्रहण कर सकें और अपनी secondary स्कूल या technical/ vocational पढ़ाई को पूरा कर सकें जिससे उनको समाज में बेहतर दर्जा मिले।
  • कन्याओं की शादी को 18 साल की उम्र तक रोककर जो कानूनी उम्र भी है सरकार प्रारंभिक गर्भधारण, बाल मृत्यु, कुपोषण जैसे अन्य स्थिति के जोखिम को दूर करती है।
  • इस योजना के दौरान यह भी निश्चित किया गया था कि यह योजना वित्तीय सहायता प्रदान करने से कुछ बढ़कर है। यह योजना कन्याओं के सशक्तिकरण के लिए एक साधन बननी चाहिए इसलिए इस योजना का लाभ कन्याओं के सीधा बैंक खाते में जाता है, जहां इस पैसे से क्या करना है, खुद चुन सकती हैं
  • शिक्षा और विलंबित विवाह के महत्व को बढ़ाने के साथ यह योजना कन्या के सामाजिक गुणवत्ता को सुधारने में भी मदद करती है। यह योजना से वित्तीय सहायता ही नहीं प्रदान करती बल्कि प्रोग्राम, events और clubs के जरिए औरतों में आत्मनिर्भरता को जागरूक करती है और उनकी जिंदगी को एक नई दिशा देती है।
  • जैसे-जैसे ज्यादा लड़कियां इस योजना का फायदा उठाती है तो वह शिक्षा को ग्रहण करती है। 18 साल की उम्र के बाद उनके विवाह होने के बावजूद उनकी जिंदगी में सामाजिक और आर्थिक विकास होता है। इस योजना से औरतों की पूरी एक पीढ़ी को आत्मनिर्भरता मिलती है और सामाजिक चुनौतियों से लड़ने का आत्मविश्वास आता है।

Kanyashree portal आवश्यक दस्तावेज | Required documents 

  • जन्म प्रमाण पत्र (अगर आप annual scholarship के लिए आवेदन कर रहे हैं और जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो अपनी headmaster को स्कूल रिकॉर्ड चेक करने को बोल सकते हैं, पर अगले साल renew होने से पहले जन्म प्रमाण पत्र बन जाना चाहिए)
  • Statement कि आप अविवाहित हैं। यह माता-पिता में से एक से जरूर signed होना चाहिए।
  • Statement जिससे दिखे कि आपके परिवार की सालाना आय ₹1,20,000 से कम है।
  • अगर छात्रा विकलांग है (40% से ज्यादा), Juvenile Justice Act 2000 के अंतर्गत किसी registered घर में है या दोनों मां- बाप खो दिए हैं, तो income statement की जरूर नहीं है।
  • अगर छात्र विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र को submit करना होगा।
  • अगर छात्रा ने दोनों मां- बाप खो दिए हैं, तो कानूनी अधिकारक से statement लाना होगा कि मां- बाप का निधन होगया है, साथ में death certificate submit करना होगा।
  • बैंक पासबुक (पहले पेज की कॉपी)

Also Read: eAnugya के बारे में सभी details | 2023- eMandi portal

कन्याश्री प्रकल्प के लिए पात्रता | Eligibility 

कन्याश्री प्रकल्प annual scholarship 13 से 18 साल की छात्राओं के लिए है जिन्हें हर साल ₹1000 मिलते हैं। और ₹25,000 की one time grant 18 से 19 साल की छात्राओं के लिए है। हालाकि हर लड़की के लिए यह योजना उपलब्ध नहीं है। 

आइए जानते हैं कौन इस योजना के पात्र हैं

  • लाभार्थी west Bengal का निवासी होना चाहिए।
  • लाभ लेने के लिए एक educational institute में admission होना चाहिए और regular attendance होनी चाहिए।
  • लड़की अवैवाहिक होनी चाहिए।
  • छात्रा के परिवार को सालाना total income ₹1,20,000 से कम होनी चाहिए
  • अगर छात्रा विकलांग है (40% से ज्यादा), Juvenile Justice Act 2000 के अंतर्गत किसी registered घर में है या दोनों मां- बाप खो दिए हैं, तो सालाना income ₹1,20,000 से ज्यादा होने के बावजूद apply कर सकती है।
  • छात्रा के नाम पर एक बैंक खाता होना चाहिए।
  • छात्रा इन स्कूल में आवेदन दे सकती है-
    • छात्रा VIII कक्षा, madrassah या open school में annual scholarship के लिए आवेदन दे सकती है।
    • किसी कॉलेज या open university में
    • Vocational training सेंटर, technical training सेंटर या industrial training सेंटर, में
    • जो छात्राएं sports institute में पढ़ रही हैं वे one time grant के लिए आवेदन कर सकती हैं पर annual scholarship के लिए नहीं
  • स्कूल या कॉलेज West Bengal में होना चाहिए और माननीय (recognized) होना चाहिए।

छात्रा जैसे ही 13 साल की होती है तभी उसे annual scholarship के लिए apply कर देना चाहिए।

और जैसी ही 18 साल की होती है तभी one time grant के लिए आवेदन देना चाहिए।

Also Read: WBSCC Credit card scheme online apply

Kanyashree prakalpa yojana 2023 online apply

कन्याश्री प्रकल्प योजना में आवेदन करने के लिए यह steps हैं-

Kanyashree prakalpa

1. अपने स्कूल/कॉलेज से application फॉर्म लें 

सभी स्कूल/कॉलेज के पास कन्याश्री प्रकल्प का आवेदन पत्र होता है। 

  1. Annual scholarship के application फॉर्म को K1 कहा जाता है। यह light green color का होता है।
  2. One time grant के application फॉर्म को K2 कहा जाता है। यह light blue color का होता है। 

जिन कन्याओं को K1 फॉर्म मिला है, उसे हर साल renew करवाना है। इसको Head master renew करती है इसलिए उनको हर साल written में देना पड़ता है कि छात्रा अविवाहित है।

जब कन्या 18 साल की हो जाती है तो उसे K2 फॉर्म भरना होता है। 

2. अपने नाम में बैंक खाता खोलें

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा का बैंक खाता होना अनिवार्य है क्योंकि कन्याश्री प्रकल्प योजना का लाभ सीधे बैंक खाते में दिया जाता है। अगर बैंक खाता नहीं है तो अपने स्कूल की teacher से खाता खोलने मदद ले सकते हैं।

Application फॉर्म और बैंक खाते में same नाम होना चाहिए।

3. Application form भरें

छात्रा या उसके माता-पिता को आवेदन पत्र भरना है। अगर कोई चीज समझ नहीं आती है तो teacher की मदद ले सकते हैं। यह आवेदन पत्र विभिन्न व्यक्तियों द्वारा sign होना चाहिए जो आप उसके page 3 पर देख सकते हैं।

  • इस फॉर्म में मोबाइल नंबर ध्यानपूर्वक भरें।
  • Form के 1, 2 और 3 पेज पर हस्ताक्षर करें।

Also Read: NREGA payment list online check

4. आवश्यक कागजात जोड़ें

ऊपर बताए आवश्यक दस्तावेजों की copy को साथ में जोड़कर आपको अपना application form स्कूल/कॉलेज में submit करना है।

Submit करने की बाद आपकी headmaster Page 3 पर details भरेगी और उसे sign करके और फाड़कर आपको देगी। इस acknowledgement रसीद को आपको ध्यानपूर्वक संभाल कर रखना है क्योंकि इसमें Form नंबर, और बाकी आवश्यक जानकारी होगी। 

Kanyashree prakalpa application status 

कन्याश्री प्रकल्प application status को जानने के लिए wb kanyashree की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

wb kanyashree
  • यहां आपको होम पेज पर Track application की ऑप्शन दिखेगी। इसपर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर कुछ details करनी होंगी।
  • यहां अपनी application का year चुने, योजना चुनें, अपनी Form id भरें और जन्मतिथि चुने।
  • Submit करते ही काफी सामने एक पेज खुल जाएगा जहां आप अपने status को चेक कर सकते हैं। 👍

Form id आवेदन पत्र submit करने के बाद headmaster से मिलता है जो acknowledgement receipt पर लिखा होता है।

Also Read; Rojgar Mela List check

Kanyashree प्रकल्प scholarship benefits

Impact of kanyashree prakalpa in west bengal | कन्याश्री प्रकल्प योजना के कई लाभ हैं जैसे-

👉 लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन– यह योजना लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए धनराशि देती है जिससे वह उच्च शिक्षा ग्रहण करती हैं और बेहतर व्यक्ति बन सकती हैं।

👉 कानूनी उम्र तक विवाह को रोकना– लड़कियों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके यह योजना कन्याओं की शादी को 18 साल की उम्र तक रोकती है जिससे वे अपनी शिक्षा को पूरा कर सकें।

👉 वित्तीय सहायता प्रदान करना– कन्याओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके सरकार उनकी और उनके परिवारों की मदद करती है। यह योजना उन्नाव कन्याओं के लिए है जिनके परिवार की सालाना आय ₹1,20,000 से कम है।

👉 सामाजिक बुराइयों से छुटकारा– ऐसी योजनाओं को प्रदान करके सरकार सामाजिक बुराई जैसे बाल विवाह बाल श्रम कन्या भ्रूण हत्या जैसी चीजों को रोकने में मदद करती है।

👉 कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाना– एक कन्या को शिक्षा प्रदान करके उसे सशक्त बनाया जा सकता है। शादी के कई सालों बाद भी अगर वह कोई काम करती है तो आत्मा विश्वास और आत्मनिर्भरता से कर सकती है।

Important Links

Official website
Grievance
Track Application
Download app

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

क्या annual scholarship के लिए हर साल अवेदन देना पड़ता है?

जी नहीं, annual scholarship में एक ही बार आवेदन होता है, उसके बाद वह हर साल renew हो जाती है। इसको Head master renew करती है इसलिए उनको हर साल written में देना पड़ता है कि छात्रा अविवाहित है। हालाकि जब छात्रा 18 साल की हो जाए तो उसे one time grant के लिए दोबारा apply करना पड़ता है और सारे प्रमाण पत्र और हताक्षे Headmaster को देने होते हैं।

कन्याश्री id क्या है और कैसे मिलेगी?

जब आप online portal पर आवेदन करते है तो आपके लिए एक 20 digit की unique id बनती है जो application को track करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। Application पूरा होने के बाद आप इसे HOI (Head of Institution) से ले सकते हैं।

पैसे कब मिलेंगे?

एक बार आप application फॉर्म submit कर देते हैं तो वह कन्याश्री के ऑनलाइन पोर्टल पर upload कर दिया जाता है। एक बार upload हो जाने पर वह कई चरणों से गुजरता है। इसलिए आप उसके status को Form नंबर की मदद से जान सकते हैं तो headmaster द्वारा acknowledgement रसीद में मिलता है।
अंत में आपके बैंक खाते में पैसे भेज दिए जात हैं। इसका मैसेज आपके नंबर पर जाता है। आप अपनी नजदीकी शाखा में जाकर चेक कर सकते हैं कि पैसे आए हैं या नहीं।

अगर आवेदन भरने के 2 महीने तक पैसे नहीं आते तो आपको शिकायत करनी होगी।

स्कूल से कॉलेज जाने पर कन्याश्री पैसों का कया होगा?

Headmaster से बात करके आप कन्याश्री रिकॉर्ड को कॉलेज में transfer करवा सकते हैं।

Kanyashree prakalpa started in which year?

Kanyashree prakalpa started in 2013.

3 thoughts on “Kanyashree Prakalpa scheme details”

Leave a Comment