Cloud Kitchen Yojana Delhi | Online registration

Cloud Kitchen Yojana Delhi kya hai?

दिल्ली सरकार द्वारा एक नई योजना की घोषणा की गई है जिसका नाम Cloud Kitchen Yojana Delhi है। इस पॉलिसी की मदद से एक ही पोर्टल के अंदर आपको सारे लाइसेंस उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में चल रहे 20 हजार  क्लाउड किचन और उसमें काम करने वाले लगभग 4 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा  इंडिपेंडेंट फूड आउटलेट  के लिए यह लोग योजना लाई जाएगी  इस योजना की मदद से इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार भी प्रदान किया जाएगा। इस पॉलिसी के लागू होने के बाद क्लाउड किचन को दिल्ली में एक कानूनी रूप दिया जाएगा 

Cloud Kitchen Yojana Delhi breif mein jaankari

Yojana Ka NaamDelhi Cloud Kitchen Yojana
Yojana Kisne Shuru KariArvind Kejriwal
Kab Shuru Hui2023
Yojana Ke LabhartiDelhi Ke Nagrik
Yojana Ka UddeshyaDelhi Ke Logo Ko Rozgar Dena
Avedan Ki PrakiryaOnline (Official Portal Ke Dwara)
Official Websiteddc.delhi.gov.in

Cloud Kitchen Yojana Delhi ka uddeshya

Cloud Kitchen Yojana Delhi  का का मुख्य उद्देश्य है उनके क्षेत्र के लोगों को रोजगार प्रदान करना  जिसकी मदद से महान आपने घर परिवार को पाल सकते हैं और अपनी खुद की  आर्थिक रूप में सहायता  करेंगे। 

इस योजना के तहत  क्लाउड किचन चलाने वाले और जो यह शुरू करने वाले हैं  सरकार के किसी भी डिपार्टमेंट से लाइसेंस लेने में किसी भी तरीके की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। Cloud Kitchen Yojana Delhi  के तहत अब cloud kitchen सरकार द्वारा बनाए जाएंगे और जो लोग पहले से ही  दिल्ली  मैं cloud kitchen  मैं काम कर रहे हैं उन नागरिकों को भी इस चीज को बहुत लाभ मिलेगा।

अगर आप cloud kitchen का बिजनेस करना चाहते हैं दोनों बात को सरकार से लाइसेंस लेने हैं तो किसी भी तरीके की परेशानी नहीं  होगी। cloud kitchen  शुरू करने के लिए अब आप  घर बैठे ही ऑनलाइन इनके पोर्टल में जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

दिल्ली सरकार इस योजना को अंतिम रूप देने से पहले दिल्ली के नागरिक को और क्लाउड किचन से जुड़े व्यापारियों की राय लेगी और फिर क्लाउड किचन पॉलिसी को अंतिम रूप देकर दिल्ली में इस योजना को लागू किया जाएगा। दिल्ली सरकार यह दावा करती है कि क्लाउड किचन योजना  लागू होने से लोगों को बहुत फायदा  मिलेंगे 

Cloud Kitchen Yojana Delhi ke fayde

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा Cloud Kitchen Yojana Delhi शुरू की गई है इस योजना के तहत 20 हजार  क्लाउड किचन  और उन में काम करने वाले 4 लाख लोगों को मिलेगा फायदा 
  • क्लाउड किचन की सुविधा आपके क्षेत्र  में 24 घंटे खुली रहेगी जिसकी वजह से क्षेत्र के नागरिकों को इस योजना का फायदा हर समय मिलेगा।
  • सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा जिसकी मदद से लोगों को लाइसेंस लेने में किसी भी तरीके की दिक्कत या परेशानी नहीं होगी।
  • क्लाउड्थिंग योजना के तहत 4 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार जिसकी वजह से वह  अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे और देश का विकास करेंगे। 
  • जब ऐसी योजना का आखिरी फैसला लिया जाएगा तब उस फैसले में दिल्ली के आम नागरिक और जो लोग पहले क्लाउड किचन में काम कर चुके हैं या जो क्लाउड किचन चला रहे हैं उन लोगों से  सलाह ली जाएगी। 
  • ऐसी योजना की  मदद से लोग अपने लिए एक नया बिजनेस खोल सकते हैं। और यह हमारी इकनोमिक ग्रोथ में भी बहुत मदद करेगा। 
  •  यह क्लाउड किचन सरकार के अंदर आता है तो खाने-पीने के अंदर एकदम सफाई भी रखी जाएगी जिसकी वजह से बीमारियां  से हम दूर रहेंगे। 

Cloud Kitchen Yojana Delhi ki liye patrata

cloud kitchen yojana delhi
  • अगर आप को इस योजना के अंदर आवेदन करना है तो  आपका दिल्ली का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • दिल्ली के अंदर क्लाउड किचन खोलने के लिए आपके पास लाइसेंस होना बहुत जरूरी है इनके ऑफिशियल पोर्टल के अंदर आवेदन करने के बाद आपको लाइसेंस बहुत आसानी से मिल जाएगा।
  •  दिल्ली राज्य के अंदर के जितने भी आम नागरिक हैं और कोई भी बिजनेस मैन  इस योजना के अंदर आना चाहता है तो वह भी क्लाउड किचन योजना में आवेदन कर सकता है। इसके लिए आपको कोई स्केल्स या कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। 

Cloud Kitchen Yojana Delhi ki liye zruri dastavej

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाती  प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड 
  •  पहचान  प्रमाण पत्र

Cloud Kitchen Yojana Delhi me avedan kaise kare?

अगर आप दिल्ली राज्य से हैं और आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो जैसे कि मैंने बताया कि आपको इसके लिए लाइसेंस की जरूरत है और लाइसेंस आपको ऑनलाइन आवेदन से ही मिलेगा। जैसा कि आप सब जानते हैं कि इस योजना की घोषणा बस कुछ दिनों पहले ही हुई है। सरकार जल्द ही इसका ऑनलाइन पोर्टल बना देगी जैसा कि मैंने आपको ऊपर इस लेख में बताया है जैसे ही सरकार अपनी ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च करती है मैं आपको तुरंत अपडेट दे दूंगा और आपको आवेदन करने की सारी प्रक्रिया हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

और जैसा कि मैंने आपको बताया है कि लाइसेंस मिलना बहुत ही आसान हो जाएगा जब इनके ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी आपको किसी भी विभाग में जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही अपना लाइसेंस बना सकते हैं। जैसे ही कोई  नई घोषणा आएगी मैं आपको तुरंत अपडेट कर दूंगा।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

इन्हें भी पढ़ें 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Questions

Cloud Kitchen Yojana Delhi kya hai?

इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल के द्वारा की गई है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली में चल रहे 20 हजार  क्लाउड किचन  और उसमें काम करने वाले लगभग 4 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Cloud Kitchen Yojana Delhi ki ghosna kab ki gyi thi?

इस योजना की घोषणा हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने करी है इस योजना के तहत 4 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा ।

Cloud Kitchen Yojana Delhi konse dastavej chahiye

आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र 
जाती प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र 
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
राशन कार्ड 
पहचान प्रमाण पत्र

Cloud Kitchen Yojana Delhi ki visheshtaye kya hai?

योजना की बहुत सी विशेषताएं है आपको  खाना बनाने में एकदम सफाई नजर आएगी क्योंकि यह सरकार के अंदर आता है। और इस योजना के तहत बहुत से लोगों को रोजगार प्राप्त होगा

Cloud Kitchen Yojana Delhi kis rajya mein shuru kiya gya hai?

इस योजना की शुरूआत दिल्ली राज्य में की गई है इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा की गई है।

Leave a Comment