BC Sakhi yojana online apply

Bc sakhi yojana | BC sakhi list | up gov in bc sakhi | bc sakhi online form | bc sakhi list | bc sakhi full form

औपचारिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना आज भी देश के कई इलाकों के लिए एक बड़ी चुनौती है खासकर उत्तर प्रदेश में जो भारत का सबसे बड़ी जनसंख्या वाला राज्य है। इस राज्य में ऐसे कई जगह हैं जहां पर बैंक की सेवाएं नहीं पहुंची है। Infrastructure की कमी, सीमित बैंकिंग सुविधाएं और भौगोलिक दूरदर्शिता जैसे कारणों की वजह से पिछड़े वर्ग के समाज को, ग्रामीण इलाकों, और औरतों को अक्सर वित्तीय सहायता मिलने में बाधा आती है। 

यह स्थिति covid महामारी के समय और भी बिगड़ गई थी जब पूरे देश में हर व्यक्ति का आना जाना बंद था और बैंकिंग सुविधाएं सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध थी। समस्याओं के बीच उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने बीसी सखी योजना को लांच किया जिससे राज्य के सभी लोगों को विद्या योजनाओं का लाभ मिल सके। 

इस योजना के कारण कोविड महामारी के बीच भी लोगों को सुविधाएं मिल पाई। महामारी के बाद भी इस योजना को जारी रखा गया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके। इस योजना के अंतर्गत योग्य औरतों को दूर-दराज इलाकों में भेजा जाता है जिससे देश के विकास में बड़ा योगदान मिलता है।

BC sakhi kya hai यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप upsrlm bc sakhi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि upsrlm bc sakhi selection list kaise dekhe। 

BC sakhi yojana 2023

BC sakhi उत्तर प्रदेश सरकार की एक बेहतरीन योजना है जिसमें महिलाओं को घर-घर भेजा जाता है और वह नागरिकों को हर तरह की लेन देन, deposit, withdrawal में सहायता करती हैं।

इन महिलाओं को सरकार की ओर से आमदनी मिलती है और 6 महीने बाद एक कमीशन बेसिस पर काम कर सकती हैं जिसमें जितना काम करती हैं उतना ज्यादा पैसा मिलता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 3808 वैकेंसी निकली थी जिसमें bc सखी की भर्ती हुई।

इसका आवेदन करने के लिए महिलाएं अपनी ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकती हैं जहां उनको भर्ती के बाद ट्रेनिंग मिलती है और उन्हें अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भेजा जाता है जहां वे लोगों की मदद करते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए क्या पात्रता चाहिए और क्या आवश्यकता है इसके बारे में आज हम बात करेंगे। तो चलिए जानते हैं bc sakhi के बारे में।

BC sakhi kya hai?

BC sakhi (Banking Correspondent) एक सरकारी स्कीम है जो Reserve बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई है जिसमें micro ATMs के जरिए बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसमें एक महिला को ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं और जागरूकता फैलाने के लिए चुना जाता है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाता है जिससे वह सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें

ग्राम पंचायत के स्तर पर bc सखी को चुना जाता है जो हर गांव में जाकर स्वयं सहायता समूह की मदद से लोगों तक बैंकिंग सुविधाओं को बचाती है और पैसे का लेन देन, खाता खुलवाना, आदि सेवाओं में मदद करती है।

इस काम के लिए बैंक सखी को हर महीने ₹4000- ₹6000 की आमदनी मिलती है।

BC sakhi full form

BC sakhi का full form है Banking Correspondent

Up.gov.in bc sakhi Overview 

TermsDetails
StateUttar Pradesh 
Website https://www.upsrlm.org/ 
Launch year2020
DepartmentDepartment of Rural Development 
Objectiveग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा देना और महिलाओं को रोजगार प्रदान करना
Helpline0522-2724611

BC sakhi new update

Jan 2023: 17 January से 5 February तक उत्तर प्रदेश के 58000 ग्राम पंचायत में 3534 पंचायत असिस्टेंट की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ bc सखी की वैकेंसी के लिए भी नोटिफिकेशन निकली है जिसमें उत्तर प्रदेश state rural livelihood mission के अंतर्गत 3808 bc सखी की भर्ती होनी है।

Also Read: Mukhyamantri Yuva swarojgar Yojana UP

Up Bc sakhi योजना का उद्देश्य

Covid महामारी के समय जब पूरे देश की अर्थव्यवस्था खतरे में थी और लोग पैसे निकालने के लिए बैंक नहीं जा सकते थे, उस समय इस योजना को शुरू किया गया।

2020 में कोरोनो संक्रमण फैलने से लोगों के भय का माहौल था। लोग एक दूसरे से मिलते नहीं थे और भीड़ में खड़े होने से डरते थे। पर इसी कारण वे बैंकिंग सेवाओं का फायदा भी नहीं ले पा रहे थे जिसके लिए बैंक में जाना पड़ता है। हालाकि आज सब काम digitally हो जाता है पर बहुत से लोग अभी इससे परिचित नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक से पैसे निकाल पाने के कारण लोग अपनी जरूरतों का सामान खरीदने में असफल थे।

इस समस्या का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2020 में महामारी के समय bc सखी योजना का निर्माण किया जिसमें 58000 महिलाओं को भर्ती किया गया जो हर घर में जाकर ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं को उपलब्ध करवा सकें।

इस योजना के दौरान महिलाएं अपनी ग्राम पंचायत में आवेदन दे सकती है और इस योजना से जुड़ सकती है। यह महिलाएं गांव में जाती हैं और स्वयं सहायता समूह की मदद से online बैंकिंग services को प्रदान करती हैं।

इससे लोगों को सहायता तो मिलती है साथ में महिलाओं को रोजगार प्राप्त होता है और उनकी सशक्तिकरण में बड़ा योगदान मिलता है।

BC सखी मुख्य बिंदु

भारत में इतनी बैंकिंग सुविधा होने के बावजूद आज ग्रामीण व्यक्ति इनका लाभ नहीं उठा पा रहे। डिजिटल technology की वजह से सरलता तो हुई है पर उनके लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं जिन्हें इसे इस्तेमाल करना नहीं आता।

  • Bc sakhi को ग्रामीण नागरिकों के पास मशीन लेकर जाना होता है जिससे वे atm की तरह पैसे निकाल सकें।
  • सरकार की तरफ से bc sakhi को इन मशीन में ₹40,000-50,000 दिए जाते हैं जिसे वे घर घर लेकर घूमती हैं।
  • जब किसी व्यक्ति को इन micro ATMs से पैसे निकालने की जरूरत पड़ती है तो bc सखी उसमें अपना अंगूठा लगाती है और ग्राहक उसमें अपना उठा लगाता है जिससे transaction पूरी हो जाती है और पैसे निकल आते हैं।
  • इस योजना में बीसी सखी स्वयं सहायता समूह की मदद ले सकती है जिसमें औरतें की मदद से घर-घर जाकर बैंकिंग सुविधाएं शुरू करवा सकते हैं
  • इस योजना की वैकेंसी समय समय पर निकलती रहती है तो जिन आवेदकों को bc सखी की भर्ती चाहिए वह अपने ग्राम पंचायत में आवेदन दे सकती हैं।

Also Read: Mukhyamantri kanya suraksha yojana apply

BC sakhi salary

Uttar Pradesh सरकार ने 21 मई 2020 को महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए Banking Correspondent Sakhi Scheme को शुरू किया गया जिसमें CM Yogi Adityanath ने कहा कि 58,000 महिलाओं को लाभ मिलेगा।

इस योजना में महिलाएं बैंक के साथ जुड़कर door-to-door transaction प्रदान करेंगी। इसमें सभी ट्रांजैक्शन digital रूप से होंगी  BC Sakhi को 4 हजार रुपए प्रति महीने 6 महीनों के लिए मिलेंगे। 50 हजार रुपए डिवाइस के लिए मिलेंगे और बैंक की तरफ से कमिशन मिलेगा।

  • Uttar Pradesh bc sakhi की सैलरी प्रति महीने ₹4000-₹6000 होगी। यह आय 6 महीने तक रहेगी जिसके बाद बढ़ सकती है।
  • इस आय के साथ बीसी सखी को ₹50,000 दिए जाएंगे जिससे वह बैंकिंग डिवाइस  को इस्तेमाल कर सकें
  • यही नहीं bc सखी को कमीशन basis पर आमदनी मिलेगी जो हर ट्रांजैक्शन पर होगी जिससे उनकी इनकम fixed रहेगी

BC सखी के लिए पात्रता | Eligibility 

BC sakhi के पात्र बनने के लिए आवश्यकताएं हैं

  • आवेदक 10वी कक्षा पास होनी चाहिए।
  • 10वी कक्षा किसी माननीय बोर्ड से की होनी चाहिए।
  • सिर्फ महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश की निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक उसी ग्राम पंचायत की निवासी होनी चाहिए जिसमें वह आवेदन कर रही है यानी कोई महिला किसी दूसरे ग्राम पंचायत में आवेदन नहीं से सकती है।
  • आवेदक को उम्र 18 साल से ज्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक को बैंकिंग सुविधाओं की समझ होनी चाहिए हालाकि पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की भी थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी स्वयं सहायता समूह का हिस्सा भी हो सकती है।

Bc sakhi registration

Bc sakhi recruitment में आवेदन करने के लिए bc sakhi online form को app के जरिए भर सकते हैं। इस app मैं आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए apply करना होगा और उसमें details बनी होंगी। इस पूरे प्रोसेस को नीचे पढ़ें-

  1. Bc sakhi भर्ती का आवेदन करने के लिए आपको U.P. SRLM BC Sakhi Selection Application को डाउनलोड करना होगा।
  2. यह app play store पर उपलब्ध है। आप सीधा इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. फिर आपको इस app को खोलना है और इसमें अपना मोबाइल नंबर भरना है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और bc sakhi के लिए पहले पंजीकरण किया है तभी आपके नंबर पर OTP आएगा।
bc sakhi yojana
  1. OTP भरकर आपके सामने महत्वपूर्ण सूचनाएं आएंगी। इन्हें पढ़ें और continue करें।
  2. इसके बाद आपके सामने basic profile खुल जाएगी। यहां आपको 5 क्षेत्र होंगे, आपको इन सभी को भरना है।
up bc sakhi
  1. पहले पारिवारिक प्रोफाइल में details भरें।
  2. अगर आपसे कुछ गलती हो जाती है तो आप उसे edit पर क्लिक करके बदल सकते हैं।
  3. सारी जानकारी भरने के बाद Save पर क्लिक करें।
  4. यहां आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा और अगर आप योग्य होंगे तो आप का चयन हो जाएगा।

Also Read: Shadi anudan status check UP

Deendayal antyodaya yojana bc sakhi benefits

Deendayal antyodaya Yojana bc sakhi के कई लाभ है जिससे उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रामीण नागरिकों को सहायता मिलती है खासकर औरतों को जिनको ज्यादातर औपचारिक बैंकिंग सुविधाओं में सहभागिता नहीं मिलती।

👉 वित्तीय सेवाओं तक पहुंच– Bc सखी योजना ने बैंकिंग सुविधाओं को आम आदमी के घर तक पहुंचा दिया है। जिसमें ग्रामीण नागरिकों को बहुत लाभ हुआ है। इसके कारण लोग वित्तीय सेवाओं से जुड़े पाए हैं जैसे लोन, insurance, सेविंग अकाउंट

👉 महिला सशक्तिकरण– ग्रामीण क्षेत्रों में औरतों को रोजगार प्रदान करके BC सखी योजना ने महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान दिया है जिससे औरतें आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक रूप से मजबूत बनी हैं। ऐसी योजना ने औरतों को प्रोत्साहन दिया है कि वह समाज में नेतृत्व भूमिका निभा सकें

👉 Entrepreneurship को बढ़ावा– इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में लोगों को बैंकिंग सुविधाएं तो मिलती हैं साथ में नागरिकों को उद्योग खोलने का सहारा मिलता है। वित्तीय सहायता आसानी से मिलने की वजह से अब लोग नई आजीविका अफसरों को पा सकते हैं।

👉 नागरिकों में डिजिटल साक्षरता– BC सखी योजना ने ग्रामीण इलाकों, पिछड़े समुदायों और औरतों के बीच डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है। ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं को उपलब्ध करवाकर लोग डिजिटल चीजों के बारे में सीख गए हैं और आत्मनिर्भर बन गए हैं।

👉 सीधा बैंक से कनेक्शन– अब लोगों को धनराशि लेने के लिए साहूकार के पास नहीं जाना पड़ता। साहूकार अकसर लोगों से ज्यादा ब्याज लेते हैं और उनसे पैसे ठगते हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक से लोगों को कम ब्याज पर लोन मिलता है, खासकर ग्रामीण लोगों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लोन के साथ सब्सिडी भी दी जाती है।

Bank Sakhi Helpline number

Helpline number:  0522-2724611

Uttar Pradesh State Rural Livelihoods Mission

Ground &1St floor Eledeco Corporate Tower,
Vibhuti Khand, Gomti Nagar, Lucknow, U.P.(India)

Contact No: 8887353270
Email id: mdsrlmup9@gmail.com 

Bc Sakhi app

Downloads5 lakh+
Size27 MB
Rating4.0⭐
Cost/ PriceFree
FeaturesUP BcSakhi registration
PlatformAndroid
DeveloperTriline Infotech Pvt Ltd

इस app को 25 May 2022 को लांच किया गया था। इसका डाउनलोड लिंक है- Click here

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

What is BC Sakhi? बीसी सखी क्या है?

BC sakhi (Banking Correspondent) एक सरकारी स्कीम है जो Reserve बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई है जिसमें micro ATMs के जरिए बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसमें एक महिला को ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं और जागरूकता फैलाने के लिए चुना जाता है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाता है जिससे वह सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें।

Who is eligible for UP BC Sakhi 2023?

To be eligible for UP Bc Sakhi- 

Applicant should have passes 10th class from a recognised Board.
Only women are allowed for this scheme.
Applicant should be a permanent resident of Uttar Pradesh.
The applicant should be a resident of the same Gram Panchayat in which she is applying i.e. a woman cannot apply in any other Gram Panchayat.
Should be aged between 18 and 50 years.
Applicant should have understanding of banking facilities however complete training will be given.
A woman should also have some understanding of operating a digital device.
The applicant may also be a part of a self-help group.

What is B.C. Sakhi salary?

The salary of Uttar Pradesh bc sakhi will be ₹4000-₹6000 per month. This income will remain for 6 months.

What is the salary of BC Sakhi 2023?

In this scheme, women will provide door-to-door transactions by joining the bank. In this, all transactions will be done digitally. BC Sakhi will get 4 thousand rupees per month for 6 months. 50 thousand rupees will be given for the device and commission will be received from the bank.