ekharid haryana kya hai?
ekharid Haryana सरकार द्वारा चलायी जा रही एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो किसानों को उनके फसल को बेचने के लिए सहायता प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसान Haryana सरकार द्वारा सहायता प्रदान करने वाले सभी योजनाएँ और सरकार दर्ज किए गए ख़रीद केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या प्लेटफॉर्म पर किसान अपने फसल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और फिर अपने फसल को खरीदने के लिए भेज सकते हैं। इसके अलावा, ekharid प्लेटफॉर्म पर किसान ऑनलाइन रूप से अपने फसल को बेच सकते हैं और इसके लिए पेमेंट भी ऑनलाइन हो जाती है। इस तरह किसान को बेहतर दाम प्राप्त करने और उन्हें अपनी फसल को बेचने के लिए अलग-अलग बाज़ारों में भटकने की चिंता से बचाता है।
ekharid प्लेटफॉर्म पर आम तौर पर अनाज, धान, गेहू, चना, सरसों, मूंग, उड़द, मक्का और बसी चावल जैसी फसल को खरीदी जाती है। इस प्लेटफॉर्म के मध्यम से किसानों की संपत्ति को बचाने और उसके साथ ही ख़रीद केंद्रियों की भीड़-भाड़ से बचने का भी फ़ायदा होता है।
ekharid प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को अपनी कृषि भूमि के सभी पपरो का होना जरूरी होता है। इसके अलावा, किसान को अपने बैंक खाते की जानकारी भी प्रदान करनी होती है। इस प्लेटफॉर्म पर किसान को ख़रीद ऑर्डर की स्थिति, भुगतान और समय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएमएस या ईमेल द्वारा सूचना प्रदान की जाती है।
इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से Haryana सरकार किसानों को उनकी फसल को बेचने के लिए एक सुरक्षित और सहज तरीके प्रदान कर रही है। इस से सरकार और किसान दोनो का फायदा होता है और किसान अपनी फसल को बेहतर दाम पर बेच कर अपनी आमदनी भी बढ़ा सकता है।
Online registration
अगर आप E kharid portal haryana में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-
- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें click here>>
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खोलकर आ जाएगा वहां पर दी गई जानकारी आपको भरनी है।
- User name
- Password
- Enter code
- तीनो चीज़ भरने के बाद आपको “Lets go” पर क्लिक करना है।
- जब आप अगले पेज पर आ जाएंगे उधर आपको आपके “Firm” की डीटेल्स दिखाई देंगी
- Firm name
- License number
- Name
- Mobile Number
- Shop number
- Bank name
- IFSC Code
- Bank Account no.
- “I agree and confirm the above details are correct” सारी डिटेल चेक करने के बाद आपको इस पर क्लिक करना है और “I Agree” बटन पर क्लिक करना है। और अगर आपको किसी भी तरीके की मॉडिफिकेशन करनी है तो “Modify details” बटन पर क्लिक करके आप अपनी डिटेल्स चेंज भी कर सकते हैं।
- “I agree” बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे सबसे पहला ऑप्शन है “J form” आपको “I form” generate करना होगा generate करने के बाद आपके सामने सारी इनफार्मेशन आ जाएगी, (J form का मतलब है अगर आपकी फसल की खरीद शुरू है जाती है तो उस खरीद की सारी इनफार्मेशन आपको J form के अंदर मिलेंगी)
- दूसरा विकल्प आपके सामने आएगा “I form” “J form“ generate करने के बाद आप “I form” Generate करना होगा “I form” की इंफॉर्मेशन जानने के लिए अगर कंपनी ने आपका “I form” verify कर दिया होगा तो वह “verified” ऑप्शन आपको “verified I form” अगर कोईगलती हो जाती है “I form” भरने में तो “I form” reject कर दिया जाएगा वह “Rejected I form” ऑप्शन के अंदर दिखाई देगी
- “I form” verify होने के बाद पेमेंट के लिए जो भी प्रोसेस होगा वह “I form processed for payment” इस ऑप्शन पर दिखाई देगा
- उसके बाद अगला ऑप्शन आपके सामने “my profile” पहला ऑप्शन आपके सामने “bank detail” बैंक डिटेल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “account detail” का ऑप्शन आ जाएगा अगर आपके account में कोई भी दिक्कत है तो इस ऑप्शन के अंदर जाकर आप अपने account की सारी डिटेल सही कर सकते हैं। अगला ऑप्शन आपके सामने “reset password” अगर आप अपना password भूल चुके हैं तो “reset password” ऑप्शन पर क्लिक करके अपना password दोबारा ला सकते हैं ।
- नेक्स्ट ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा “ready to lift J form” जो भी बैग आपके पास तैयार हैं वह सारे उन सारे बैग की इंफॉर्मेशन आपको “ready to lift J form” मैं भरनी होगी जैसे आपने पहले “RABI season” मैं करी थी। अगला ऑप्शन आपके सामने आ जाएगा “lifted j form” जब आप के बैग लोड हो जाएंगे तो वह इंफॉर्मेशन आप को “lifted j form” मैं दिखाएगा
Also read:- BC Sakhi yojana online apply
Schedule
- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। click here>>
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “farmer scheduling” इस विकल्प पर क्लिक करें।
- “Farmer scheduling” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाएंगे
- Farmer registration ID
- Farmer mobile number
- Farmer PPP ID
- “Farmer mobile number” इस विकल्प पर क्लिक करें वहां पर आपको “captcha” fill करने का ऑप्शन दिखाई देगा “captcha” fill करके “proceed” पर क्लिक करें।
- “Enter mobile number below” इसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है जिसमें आप का पंजीकरण है, मोबाइल नंबर डालने के बाद “search” पर क्लिक करें। “search” पर क्लिक करने के बाद आपके उस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर “OTP” आएगा जिस पर आप का पंजीकरण है उसके बाद वह ओटीपी डालके “verify OTP” बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने सारी डिटेल आ जाएंगे वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई देगा “Schdule” इस विकल्प पर क्लिक करे। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चार विकल्प आ जाएंगे
- Select crop
- Select district
- Select mandi
- Select date
- यह चारों जी से fill करने के बाद “check availability” पर क्लिक करे अगर slot available नहीं होता है तो आपको देसीऔर तरीक पर schedule करनी होगी अगर आपकी फसल scheduled date के दिन नहीं तैयार होती तो उसको reschedule करके दूसरी तारीख भी बदल सकते हैं
Generate “J” form on ekharid
- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें click here>>
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा वहां पर अपना “ID” ,“password” और “captcha code” डाल कर “lets go” बटन पर क्लिक करें
- पोर्टल के अंदर लॉगिन होने के बाद आपको “J form” पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगी “generate J form” इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमें आपको आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे:-
- Auction weight (qtl)
- Enter J form weight(qtl)
- Rate(MSP)
- Packing
- No. of completed bags
- Extra weight(Kgs)
- Final weight(qtl)
- Weight after deviation(qtl)
- Total amount(rupees)
- यह सब कुछ fill करने के बाद आपको “preview J form” पर क्लिक करना है। उसके बाद “submit J form” पर क्लिक कर देंगे
- और अगर आपके फॉर्म में किसी भी तरह की गलती हुई है तो आप “delete J form” बटन पर क्लिक करके दोबारा से फॉर्म भर सकते हैं।
- अगर आपको J form का प्रिंट लेना है तो “view J form” पर जा कर आपको नीचे “print” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
Generate “I” form on ekharid
- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें click here>>
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा वहां पर अपना “ID” ,“password” और “captcha code” डाल कर “lets go” बटन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको “I form” पर क्लिक करना है आपके सामने एक ऑप्शन आ जाएगी “Generate I form” पर क्लिक करें। आपके सामने पुरानी “J form” की डिटेल दिखाई देंगी आपको सारी डिटेल चेक करके “continue” पर क्लिक करना है।
- “continue” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “I form” की सारी डिटेल्स आ जाएंगी उसके बाद आपको “Process to inspector” बटन पर क्लिक करना है।
- अब अगर आप “I form” पे जाएंगे तो वहां पर आपको कोई भी इंफॉर्मेशन नहीं दिखेगी क्योंकि हमारे सारे “I form” submit हो चुके हैं।
- अब अगर आप “verified I form” पर जाएंगे तो वहां पर आपको सारे “I form” verfied मिलेंगे और आपको अगर आपको परचेसिंग एजेंसी में जमा कराने के लिए print कराने हैं तो “print I form” के बटन पर क्लिक करें।
Also read:- Parivarik labh yojana|Parivarik labh yojana check status
Ready to Lift kharid
- बसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें cick here>>
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा वहां पर अपना “ID” ,“password” और “captcha code” डाल कर “lets go” बटन पर क्लिक करें
- अगले पेज में आपके सामने एक ऑप्शन हो जाएगी “ready to lift” ऑप्शन पर क्लिक करें वहां पर आपको “ready to lift J form” इस बटन पर क्लिक करना
- उसके बाद आपको “view J form” इस बटन पर क्लिक करना है और सारी डिटेल चेक करनी है सारी डिटेल चेक करने के बाद आप को “ready to lift” बटन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेगी “lifted J form” उसमें आपको सारी डिटेल्स मिलेंगे “lifted J form” से related
और इस बार जो मजदूरी के पैसे हैं वह किसान और जिम्मेदार के बीच में होंगे उसमें “J form” का कोई लेना देना नहीं है।
ekharid haryana app download
“eKharid Haryana” एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई है और इसका उद्देश्य हरियाणा के किसानों को लाभ प्रदान करना है। इस ऐप के द्वार किसान बीजे खड़ीदार से अपनी कृषि उत्पादन को बेच सकते हैं और ऐसे में उन्हें न्यायपूर्ण कीमत प्राप्त करने का मौका मिलता है।
eKharid Haryana ऐप का उपयोग करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने स्मार्टफोन Google Play Store या Apple App Store पर जाएं।
- “एखारिद हरियाणा” को सर्च बार में सर्च करें और जब ये ऐप आए तो उसपर क्लिक करें।
- “Install” बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें।
- जब एप डाउनलोड हो जाए तो उसे ओपन करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें जिस में अपना नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर जैसे डिटेल्स देंगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद, ऐप में लोगिन करें और अपना उत्पादन जैसे फसल का नाम, क्वांटिटी और लोकेशन की डिटेल्स अपलोड करके बेचना शुरू कर सकते हैं।
- अप्प पर ख़रीदार द्वारा किए गए बोलियों को देख सकते हैं और जिस बोली को पसंद करेंगे उसे स्वीकार कर सकते हैं।
- जब सब फाइनल हो जाए तो खरीददार आपके बैंक अकाउंट में सीधा पेमेंट करेगा।
eKharid Haryana app ka upyog karke kisan bicholiyon ke bina apne utpadan ko sedha haridar ko bech sakte hain। ऐप के द्वार फिजिकल मार्केट्स की जरूरत नहीं होती है, जिसे किसान को समय और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट दोनो बच्चे हैं।
Uddeshya
ekharid Haryana का लक्ष्य किसानों को उनके फसल को बचाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना है, जिससे किसान बिना किसी भेद-भाव के और सही दाम पर अपनी फसल बेच सके। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से Haryana सरकार किसानों को उनके फसल को बेचने के लिए एक सहज और सुरक्षित तरीके प्रदान कर रही है।
इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से Haryana सरकार किसानों को सही दाम प्राप्त करने के लिए उनकी संपत्ति को खरीदने के लिए सहायता प्रदान करती है। इस से किसान को अपने फसल को बेचने के लिए अलग-अलग बाज़ारों में भटकने की चिंता नहीं होती है और वो अपनी फसल को बेहतर दाम प्राप्त करके अपनी आमदानी भी बढ़ा सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसान Haryana सरकार द्वारा चलाए जाने वाले सभी योजनाएँ और सरकार दर्ज किए गए ख़रीद केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस से किसान को अपनी फसल को बेचने के लिए सभी जरूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है और वो अपने फसल को बेहतर दाम पर बेच सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म का एक और लक्ष्य ये है कि इस से किसान की संपत्ति को बचा जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म के मध्यम से किसानों को ख़रीद केंद्रों की भीड़-भाड़ से बचने का मौका मिलता है और वो अपनी फ़सल को बिना किसी परेशानी के बेच सकते हैं।
इस तरह ekharid Haryana का लक्ष्य किसानों को उनके फसल को बेचने के लिए एक सहज और सुरक्षित तरीके प्रदान करना है, जिससे किसानों को सही दाम प्राप्त करने में सहायत मिल सके और उनकी संपत्ति को बचा जा सके।
Benifits
ekharid Haryana प्लेटफॉर्म से किसानों को क्या सारे लाभ मिलते हैं। कुछ प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं:
- सही दाम प्राप्त करने का मौका: इस प्लेटफॉर्म के मध्यम से किसान अपनी फसल को सही दाम पर बेच सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर किसान के द्वारा डाली गई ख़रीद ऑर्डर को तेजी से प्रोसेस किया जाता है और किसान को अपने फ़सल के लिए बेहतर दाम प्राप्त करने का मौका मिलता है।
- भीड़-भाड़ से बचना: Haryana के ख़रीद केन्द्रों में किसानों की नस्ल-भाड़ होती है, जिस से किसान अपनी फसल को बेचने में परेशानी होती है। इस प्लेटफॉर्म के मध्यम से किसानों को ख़रीद केंद्रों की भीड़-भाड़ से बचने का मौका मिलता है और वो अपनी फसल को बिना किसी परेशानी के बेच सकते हैं।
- ऑनलाइन पेमेंट: इस प्लेटफॉर्म पर किसान को ऑनलाइन पेमेंट का मौका मिलता है। इस से किसान को रुपये लेकर चलने की परेशानी नहीं होती है और वो अपनी फसल के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
- संपत्ति की सुरक्षा: इस प्लेटफॉर्म से किसानों की संपत्ति को सुरक्षित रखने का भी मौका मिलता है। इस प्लेटफॉर्म के मध्यम से किसान को अपनी फसल को खरीदने के लिए किसी भी ख़रीद केंद्र में जाना नहीं पड़ता है, जिससे किसान की संपत्ति को सुरक्षित रखने का भी फ़ायदा मिलता है।
- सरकार योजना की जानकारी: इस प्लेटफॉर्म पर किसान को Haryana सरकार द्वारा चलायी जाने वाली सभी योजना और सरकार दर्ज किए गए खरीदे केंद्र की जानकारी प्राप्त होती है। इस से किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल जाती है और वो अपनी फसल को बेहतर दाम पर बेच सकते हैं।
सभी लाभ के अलावा, ekharid प्लेटफॉर्म पर किसान को अपने खरीदे ऑर्डर की स्थिति, भुगतान और समय-समय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएमएस या ईमेल द्वारा सूचना प्रदान की जाति है। इस से किसान को अपनी फसल को बेचने के लिए बिना किसी परेशानी के सही दाम प्राप्त करने का मौका मिलता है।
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
FAQ’s
e-Kharid Haryana kya hai?
Ans: e-Kharid Haryana ek online platform hai, jiske madhyam se Haryana ke kisaan apni fasal ko sahi daam par bech sakte hain.
Kisaan इस प्लेटफार्म ka upyog kaise kar sakte hain?
Ans: Kisaan e-Kharid Haryana ka upyog karne ke liye, wo e-Kharid Haryana ki official website par jaa kar register kar sakte hain aur phir apni fasal ko khareedne ke liye order place kar sakte hain.
Kya इस प्लेटफार्म mein kisaan ko online payment ka option milta hai?
Ans: Haan, e-Kharid Haryana platform par kisaan ko online payment ka option milta hai.
इस प्लेटफार्म se kisaan ko kya fayda hai?
Ans: इस प्लेटफार्म se kisaan ko sahi daam prapt karne ka mauka, bheed-bhaad se bachne ka mauka, online payment ka option, sampatti ki suraksha aur sarkari yojanaon ki jaankari prapt hoti hai.
Kya e-Kharid Haryana ke liye koi registration fees hai?
Ans: Nahi, e-Kharid Haryana ke liye koi registration fees nahi hai. Kisaan is platform ka upyog bilkul muft mein kar sakte hain.
1 thought on “ekharid.haryana.gov.in 2023 | ekharid haryana”