UP Koshvani- Check Salary details, Pension details

सरकारी कर्मचारियों के लिए अपने मासिक रोजगार की जानकारी पाना हमेशा से एक समय लेने वाला बोझीय प्रक्रिया बना है। Payroll data की हैंडलिंग, लंबी कतारें, और अपने कीमती समय को निकालकर सरकारी दफ्तर के चक्कर काटना, सभी विभाग के कर्मचारियों के लिए एक चुनौती भरा काम रहा है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने Koshvani IFMS portal को launch किया जिसने रोजगार की जानकारी को प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से बदल दिया।

UP Koshvani IFMS (Integrated Financial Management System) का उद्देश्य है पूरे salary management system की प्रक्रिया को सरल बनाना और सरकारी कर्मचारियों के लिए एक user friendly platform प्रदान करना। इस पहल से ना केवल कार्यालयों में लोगों के चक्कर कम हुए हैं बल्कि जानकारी को संभालने में सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।

UP Koshvani क्या है यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस पोर्टल के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप koshvani up nic in के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे koshvani portal के बारे में।

Koshvani up nic in

up koshvani

Koshvani kya hai?

Koshvani उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है जिस पर राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारियों की monthly salary से संबंधित details प्रदान की जाती हैं। इस पोर्टल को इस तरह से design किया गया है कि सरकारी कर्मचारी अपनी salary slip को किसी भी समय कहीं पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

Koshvani पोर्टल इसके साथ कई अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे daily डाटा statistics, tax revenue, non tax revenue, pension payment, PLA, remittance, बजट control स्टेटमेंट, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी data, आदि।

इस सेवा का उपयोग करने के लिए सरकारी कर्मचारी को आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करने की जरूरत नहीं है। पोर्टल की website पर जाकर अपने मोबाइल नंबर की मदद से कर्मचारी अपनी salary slip को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह पोर्टल अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे लोन के लिए आवेदन, पेंशन, अवकाश के लिए आवेदन, जो उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी लोगों के पास हर समय उपलब्ध है। इस पोर्टल का retired कर्मचारी भी लाभ ले सकते हैं अपनी पेंशन details जानने के लिए।

ALso Read: Mukhyamantri Yuva swarojgar Yojana UP

Overview 

TermsDetails
StateUttar Pradesh
Website Click Here> 
DepartmentUttar Pradesh Finance Department
ObjectiveSalary management system प्रक्रिया को सरल बनाना
Helpline0522-2286626

Koshvani payslip

Koshvani portal पर अपनी salary slip को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको koshvani पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट koshvani.up.nic.in पर जाना है। 

koshvani up nic in
  • यहां पर आपको Employee Salary Detail ऑप्शन को चुनना है। 
  • अगले पेज पर मोबाइल नंबर लिखना है।
  • फिर Generate OTP पर क्लिक करें, आपके मोबाइल पर को OTP प्राप्त होगा उसे यहां लिखें।
  • उसके बाद calculation solve करें और Show Data पर दबाएं।
  • फिर आपको अपनी salary से संबंधित सारी जानकारी दिखेगी जैसे Year month of salary, DA amount, other allowance, gross amount, net amount, deduction, आदि।

Also Read: BC Sakhi yojana online apply

Salary slip download 

  • ऊपर दिए steps की मदद से आपको Salary slip को generate करना है।
  • इस salary slip को डाउनलोड करने के लिए आपको settings में Share बटन पर दबाना है। 
  • फिर Print पर दबाना है और print settings में Share as Pdf पर click करना है।
  • इससे आपके फोन में salary slip डाउनलोड हो जाएगी।

Pension details

koshvani up nic in pension details को देखने के लिए Koshvani वेबसाइट koshvani.up.nic.in पर जाएं।

  • यहां Pension payment details का चयन करें।
  • अगले पेज पर Pensioner की treasury चुनें जैसे Agra, Aligarh, Lucknow, Bareilly, आदि।
  • फिर अपना Account Number भरें।
  • इसके बाद एक calculation solve करें और Show Data पर क्लिक करें।
  • यहां आपको cheque date, year month of pension, pension type, recovery income tax, net amount, da amount, आदि मिलेगा। 

How to apply

Koshvani up वेबसाइट पर अपनी pension या सैलरी details देखने के लिए आपको किसी भी तरह से online आवेदन करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें आपका data पहले से ही मौजूद है। हालाकि offline आवेदन के लिए आपको DDO office में अपने mobile number के साथ सभी details जमा करनी होंगी। सरकार की तरफ से हर सरकारी कर्मचारी की salary और retired कर्मचारियों की पेंशन details इसमें show होती है।

  • अपनी सैलरी details देखने के लिए सीधा website पर जाएं और मोबाइल नंबर लिखें
  • तभी आपके फोन पर OTP आ जाएगा जिसकी मदद से आप सैलरी details देख पाएंगे।
  • इसी तरह पेंशन details जानने के लिए आपको Pension payment details पर क्लिक करके Pensioners treasury का चयन करना है फिर अकाउंट नंबर लिखना है। 

Also Read: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

Login

Koshvani UP website में login करने के लिए पहले koshvani की official website पर जाएं।

  • यहां login link पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा इसमें Guest Password लिखें।
  • फिर Sign in बटन पर दबाएं, और फिर आपके सामने dashboard page खुलकर आ जायेगा।
  • यहां आप login करके details check कर पाएंगे।

Important links

Pension Payment Details
Employee Salary Detail
U.P.State Employee Data
Tax and Non-Tax revenue
Major Receipt Heads
Search Important Schemes
Daily Data Statistics
Search a pensioner
Cash Credit Limits (CCL)
Grant-wise expenditure

Benefits

Koshvani website की मदद से उत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी कर्मचारियों को काफी लाभ मिला जैसे

  • सरल पहुंच: इस पोर्टल की मदद से सरकारी कर्मचारी किसी भी समय कहीं पर भी बैठे online अपनी salary slip को देख सकते हैं। वे आसानी से मोबाइल पर चेक कर सकते हैं और उन्हें लंबी कतारों में खड़े होने की जरारत नहीं पड़ती।
  • समय और लागत की बचत: दफ्तर के चक्कर लगाने से बचने के लिए, सरकार ने इस समाधान को निकाला है जिसमें किसी को अपना कीमती समय ज़ाया नहीं करना पड़ता। 
  • पारदर्शिता और स्टीकता: कर्मचारियों को उनकी salary details प्रदान करके सरकार direct access देती है। इससे स्टीकटा बढ़ती है, error कम होते हैं , साथ ही सरकार और कर्मचारियों के बीच trust बढ़ता है।
  • आत्म निर्भरता: कर्मचारी अब पोर्टल के जरिए अपनी सैलरी details खुद जान सकते हैं, उनको किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ती साथ ही वह संबंधित जानकारी खुद access कर सकते हैं।

प्रभावशाली रिकॉर्ड maintain: Data के digitalisation होने के कारण कोई भी कर्मचारी अपने डाटा को निकाल सकता है। सारे डाटा और रिकॉर्ड को maintain किया जाता है। सिर्फ सैलरी जानकारी ही नहीं बल्कि राज्य के बजट स्टेटमेंट, ग्रांट expenditure, PLA, deposits, pensioner details, tax & non tax revenue, सभी मिलता है।

Also Read: Bhu naksha up gov in | Bhu naksha up kaise dekhe

Helpline

Email: fsd@nic.in
Phone Number: 0522-2286626

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

Koshvani Lucknow

Koshvani Lucknow treasury में अपनी पेंशन डिटेल चेक करने के लिए आपको koshvani website पर Pension payment details पर दबाना है फिर Pensioner की treasury में Lucknow को चुनना है। इसके बाद Account Number भरें, Show Data पर क्लिक करें जिससे aako सारी details जैसे Cheque date, year month of pension, pension type, recovery income tax, net amount, da amount, आदि दिखेंगे।

Koshvani Aligarh

Koshvani अलीगढ़ treasury में अपनी पेंशन डिटेल चेक करने के लिए आपको koshvani website पर Pension payment details पर दबाना है फिर Pensioner की treasury में Aligarh को चुनना है। इसके बाद Account Number भरें, Show Data पर क्लिक करें जिससे aako सारी details जैसे Cheque date, year month of pension, pension type, recovery income tax, net amount, da amount, आदि दिखेंगे।

Koshvani Agra

Koshvani Agra treasury में अपनी पेंशन डिटेल चेक करने के लिए आपको koshvani website पर Pension payment details पर दबाना है फिर Pensioner की treasury में Agra को चुनना है। इसके बाद Account Number भरें, Show Data पर क्लिक करें जिससे aako सारी details जैसे Cheque date, year month of pension, pension type, recovery income tax, net amount, da amount, आदि दिखेंगे।

Koshvani kya hai?

Koshvani उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया एक पोर्टल है जिस पर राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारियों की monthly salary से संबंधित details प्रदान की जाती हैं।

2 thoughts on “UP Koshvani- Check Salary details, Pension details”

Leave a Comment