Bihar student credit card scheme course details

भारत जैसे देश में जहां जनसंख्या बहुत बड़ी है और इसका बड़ा हिस्सा बेरोजगार है, वहां शिक्षा एक महत्वपूर्ण चीज है जिससे गरीबी को हटाया जा सकता है और देश का विकास किया जा सकता है। हालांकि बहुत से छात्र शिक्षा को ग्रहण नहीं कर पाते क्योंकि वह आर्थिक बोझ से दबे होते हैं। 

इस समस्या का समाधान निकालने के लिए बिहार की सरकार ने 2016 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लांच किया जिसके अंतर्गत छात्रों को ब्याज रहित लोन प्रदान किया जा सकता है। इससे बिहार के युवकों को पढ़ने का मौका मिलता है और वह आत्मनिर्भर बनते हैं जिससे राज्य के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।

इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसकी क्या पात्रता है, कैसे आवेदन करें, और इसके क्या फायदे हैं।

अगर आप bihar student credit card से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि student credit card yojna में apply kaise kare।

Student credit card bihar detail in hindi 

Bihar student credit card yojana kya hai?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार द्वारा 2016 में लांच की गई थी जिसके अंतर्गत छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं। इस योजना के अंदर छात्रों को ₹4 लाख तक का loan मिलता है ताकि वह अपनी पढ़ाई भारत में या फॉरेन में कर सकें। 

यह स्कीम उन बच्चों की सहायता के लिए लांच की गई थी जो higher education के खर्चे को नहीं उठा सकते। इसलिए इस योजना के loan में ब्याज नहीं लिया जाता और छात्रों को कोर्स पूरा होने के बाद ही अपना loan भरना होता है

Overview

TermsDetails
StateBihar
Websitehttps://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ 
DepartmentDepartment of Education, Jobs, Development and Labor Resources
Objectiveउन बच्चों को सहायता प्रदान करना जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं पर आर्थिक रूप से कमजोर हैं
BSCC helpline1800 3456 444

Objective

बिहार क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य है उन बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करना जो उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं पर आर्थिक स्थिति के वजह से नहीं कर पाते। इस योजना के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा मिलता है और युवक अपने आर्थिक स्थिति की चिंता किए बिना अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। 

इस योजना हेतु बिहार सरकार कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बच्चों का एडमिशन rate बढ़ाना चाहती है ताकि उनको समान अवसर मिल सके। इस योजना से सरकार आत्मनिर्भरता और entrepreneurship को भी बढ़ावा देना चाहती है जिसमें बच्चों को ब्याज रहित loan दिया जाता है जिससे वह खुद अपना कोर्स पूरा होने के बाद loan भर सकें और राज्य के विकास में योगदान दे सकें।

Also read: Ration card list | epds Bihar

Eligibility

Bihar student credit card scheme की पात्रता है- 

  • आवेदक बिहार का नागरिक होना चाहिए।
  • यह योजना सिर्फ उसी कॉलेज/institute में मिलेगी जो बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित हैं।
  • आवेदक ने 12वी कक्षा pass करी होनी चाहिए।
  • सिर्फ उसी कोर्स में योजना का लाभ ले सकते हैं जो सरकार द्वारा पहचाना गया हो।
  • आवेदक को किसी दूसरी जगह से किसी वित्तीय सहायता, स्कॉलरशिप या मदद नहीं मिली होनी चाहिए
  • आवेदक की उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।
  • जिस कोर्स में छात्र एडमिशन लेना चाहता है उसका entrance exam pass होना चाहिए
  • छात्र का academic record अच्छा होना चाहिए।

Requirements

  • Common application फॉर्मLink
  • आवेदक और सह आवेदक का आधार कार्ड 
  • छात्र और सह आवेदक के Pan कार्ड की कॉपी
  • Xth और XIIth की मार्कशीट और Certificate
  • जिस letter में Scholarship detail हैं उसकी कॉपी (If available)

Documents required (आवश्यक दस्तावेज)

  • Approved Course Structure
  • एडमिशन का proof
  • 2 Photographs (छात्र/ माता-पिता/Guarantor) 
  • पिछके साल का आय प्रमाण पत्र/ Form 16
  • पिछले 2 साल का income tax return
  • पिछले 6 महीने का बैंक Statement 
  • निवास का proof (ID/ पासपोर्ट/वोटर ID/ Driving लाइसेंस)
  • Tax रसीद

Course list

अब मैं आपको उन कोर्स का नाम बताऊंगा जिनमें आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 

BA/ BSc/ BCom(सभी subject)Bachelor of Unani Medicine और सर्जरी (BUMS)
MA/ MSc/ MCom (सभी subject)Bachelor of होम्योपैथिक Medicine और सर्जरी (BHMS)
आलिमBachelor of Dental सर्जरी (BDS)
शास्त्रीGeneral Nursing Midwifery (GNM)
BCABachelor of Physiotherapy
MCABachelor of Occupational Therapy
BSc (IT/ कंप्यूटर Application/ कंप्यूटर Science)Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics
BSc (Agriculture)Bachelor of Mass Communication/ Mass Media/ Journalism 
BSc (Library Science)BSc in Fashion Technology/ Designing/ Apparel Designing/ Footwear Designing
Bachelor of होटल मैनेजमेंट & Catering Technology (BHMCT)Bachelor of Architecture
होटल मैनेजमेंट and और Catering TechnologyBTech/ BE से laterally admitted candidates जिनके पास State Technical Education Council द्वारा मंजूर 3 साल का diploma course है
Master of बिज़नेस Administration (MBA)Bachelor of Physical Education (BPEd)
BSc (Nursing)MBBS
BTech/ BE/ BSc (Engineering की सभी ब्रांच)Bachelor of बिज़नेस Administration (BBA)
BA/ BSc-BEd (Integrated Courses) Hospital और होटल मैनेजमेंट 
MSc/ MTech Integrated course (जिसमें नामांकन की योग्यता +2 समक्ष है) Bachelor in Yoga (Entry Level+2Pass) 
Food और Beverage सर्विस में Diploma Diploma in होटल मैनेजमेंट (3 साल) (IHM Course)
Diploma in Food Processing/ Food ProductionBachelor of Veterinary Medicine और सर्जरी (BVMS)
Bachelor of फार्मेसी पॉलिटेक्निक
Bachelor of आयुर्वेद, Medicine और सर्जरी (BAMS)Degree/ डिप्लोमा in Aeronautical, Pilot ट्रेनिंग, शिपिंग
Bachelor of Fine Arts (BFA)BL/LLB (5 Year integrated कोर्स)

College list 2023

अब मैं आपको कुछ प्रमुख कॉलेज/ university का नाम बताऊंगा जिनमें आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

  • IIT Patna
  • Himalaya Law College 
  • GyanSarovar Vidyapeeth 
  • Krishna Institute of Higher Education 
  • Western College of Management 
  • MGM College, Azad Nagar 
  • Oxford Business college 
  • Mona college of professional education Aryabhatta Knowledge University 
  • Development management institute 
  • NIFT 
  • National Institute of Technology 
  • Government Engineering College, Buxar
  • Government Polytechnic, Bhojpur
  • Jagat Narayan Lal College
  • B D College Patna 
  • College of Commerce, Arts and Science  
  • JD Women’s College Patna 
  • MM College, Bikram 
  • Shri Guru Gobind Singh College, Patna Saheb
  • Ram Ratan Singh College, Mokama
  • RLSY college 
  • Government Women’s College, Gardnibagh
  • Patna Law College
  • Magadh Mahila college 
  • College of arts & crafts 
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences Medical College 
  • Chanakya National Law University 
  • Government Ayurvedic College Hospital 
  • Patna Dental College and Hospital 
  • Government Polytechnic, Patna
  • New Government Polytechnic 
  • Patliputra University 
  • Bihar Flying Institute 
  • Department of Statistics 
  • All India Institute of Medical Sciences Department of Asian Indian history and archaeology 
  • Dhanarua school of nursing and paramedics
  • Buddha Institute of Dental Sciences and Hospital 
  • Netaji Subhash Medical College and Hospital
  • Mothers Institute of Technology 
  • MGM College of Nursing and Paramedical 
  • Dr BR Ambedkar Institute of Dental Sciences and Hospital

और ऐसे ही सैंकड़ों कॉलेज इस list में हैं। कॉलेज की पूरी list देखने के लिए इस लिंक पर click करें।

Also Read SSY (Sukanya Samriddhi Yojana)

Student credit card kaise banta hai? स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आवेदन

बिहार student क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए इन चरणों को फॉलो करें-

student credit card bihar details in hindi
  • सबसे पहले 7nischay-yuvaupmission.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद New Registration बटन पर click करें।
  • फिर आवेदक को नाम, मोबाइल नम्बर, ईमेल id, और captcha कोड भरना होगा। फिर otp से अपना नम्बर पुष्टिकरण करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें आपको details को confirm करना है। 
  • पंजीकरण हो जाने के बाद आपको email और sms के जरिए username और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • आवेदक को अब वेबसाइट का home page खोलना है और username, पासवर्ड के ज़रिए login करना है।
  • Login के बाद आवेदक को अपना password बदलना है और दोबारा login करना है।

इसके बाद आपको Personal Information page पर जाना है।

  • यहां आपको अपनी जानकारी भरनी है और फॉर्म को submit कर देना है। अगले पेज पर आपसे scheme पूछी जाएगी, उसमें Bihar Student Credit Card (BSCC) चुनें।
  • इसके बाद आवेदक को जानकारी भरनी है जैसे- निजी जानकारी, आर्थिक व्यवस्था, रोजगार, कोर्स/पढ़ाई, loan request, सह आवेदक का वित्तीय मूल्य, किसी मौजूदा loan की जानकारी, पेमेंट जानकारी, आदि।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आवेदन को submit करदें।

पूर्ण होने के बाद आपको सारी details दिखेंगी और एक मैसेज आएगा “You will not be able to edit any information, after submitting the application, please verify the information before, finally submitting the application. If you want to submit the application Click “YES” otherwise Click “No”

  • YES पर दबाने का बाद आपके सामने फॉर्म pdf के रूप में आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड या print कर सकते हैं। 
  • आवेदक को sms में Registration ID भी मिलेगी।
  • आपके जिले का मैनेजर फिर आपका appointment schedule करेगा जहां आपको appointment के दिन आपन आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेजों को साथ में ले जाना है।
  • जगह पर पहुंचकर आवेदक को token मिलेगा, अपना नम्बर आने पर MPA (Multi Purpose Assistant) को अपनी details चेक करानी होंगी, आधार verify कराना होगा, और फ़ोटो खिंचवानी होगी।
  • आप Assistant manager को details verify करवाएं और फिर TPA (Third Party Verification Agency) को। 

इसके बाद TPA आपकी रिपोर्ट को 15 दिन के education department को फॉरवर्ड कर देगा। जहां से वह बैंक में जायेगी और उसके बाद 15 दिन में जिला मैनेजर को पहुंचा दी जाएगी। जिला मैनेजर आवेदक को sms देगा की वह क्रेडिट कार्ड और loan का letter ले सकता है। 

  • फिर उसे बैंक जाने की date दी जाएगी जहां वह document की formalities करके लोन ले सकता है। 
  • आवेदक अपने registration Id या aadhar card की मदद से कभी भी application status को ट्रैक कर सकता है।

Track status

आवेदन status जानने के लिए –

bihar student credit card yojna
  • इसके लिए 7nischay-yuvaupmission.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां application status ऑप्शन पर दबाएं और आपके सामने एक पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको अपनी registration ID या आधार कार्ड नंबर लिखना है, जन्म तिथि और captcha code भरना है। इसके बाद submit करें और आपके सामने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं।

अपने loan का status जानने के लिए –

  • बिहार credit card scheme की वेबसाइट पर जाएं और username, पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर ले। 
  • फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें Track Loan Status की ऑप्शन होगी। 
  • यहां आपको लोन के status की पूरी जानकारी मिलेगी।

Also Read: Udan yojana | Udan yojana latest update

BSCC benefits

इस योजना के कई लाभ हैं जैसे –

  • जो बच्चे देश के बाहर पढ़ना चाहते हैं या देश के अंदर ही उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनको सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत लोन में किसी collateral या guarantor की जरूरत नहीं पड़ती जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों पर कोई बोझ नहीं पड़ता।
  • छात्रों को loan तब भरना पड़ता है जब उनका कोर्स पूरा हो जाए। लोन चुकाने के समय को 15 साल तक बढ़ा भी सकते हैं जिससे बच्चों को लोन का बोझ महसूस ना हो।
  • इस योजना के अंतर्गत बहुत से कोर्स आते हैं जिनसे महत्वपूर्ण स्किल्स को अपनाया जा सकता है। इससे हर क्षेत्र में छात्र को योजना का लाभ मिल सकता है।

कुल मिलाकर यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे बिहार के छात्रों को बहुत लाभ मिलता है जिससे आगे चलकर वह राज्य और देश के विकास में योगदान दे सकते हैं।

Course Helpline

BSCC Helpline: 1800 3456 444

Manager: Kumari Poonam Pal
District: Drcc Patna
Contact: 06122508008
Address: Chajjubag, In Front of Bihar State Cooperative Federation, Pincode: 800001

आप अपने जिले के मैनेजर की contact information इस लिंक से ले सकते हैं।

Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale ?

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

Bihar student credit card course

इस योजना की मदद से विद्यार्थी 42 courses का लाभ ले सकते हैं जैसे BCA, MCA, BSc, MBA, आदि। पूरी सूची ऊपर देखें।

Bihar student credit card status kaise check kare?

Status चेक करने के लिए पहले 7nischay-yuvaupmission.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं फिर Status check ऑप्शन पर दबाएं। फिर अपनी registration ID या आधार कार्ड नंबर लिखें, जन्म तिथि और captcha code भरें और submit बटन पर दबा दें।
इसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड के आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

6 thoughts on “Bihar student credit card scheme course details”

Leave a Comment