Ration card list | epds Bihar

बिहार एक बड़ी आबादी वाला राज्य है जिसमें करोड़ों लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं। यह राज्य धीरे- धीरे विकास कर रहा है पर अभी बहुत सफर बाकी है। नागरिकों को खाद्य सामग्री, अनाज प्रदान करने के लिए सरकार ration कार्ड के ज़रिए सब्सिडी प्रदान करती है जिससे कोई भी व्यक्ति खाली पेट न सोए। 

इस पहल को 2013 में पीर देश में लाघू किया गया था। हालांकि राशन कार्ड बनाने और प्रोसेस मैनेज करने का काम राज्यो का होता है। हर राज्य में अलग poverty line होती है जिसके नीचे और ऊपर नागरिकों को BPL, APL, AAY जैसे राशन कार्ड दिए जाते हैं।

राशन कार्ड की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने online ration card apply, डाउनलोड और online list check की सेवा शुरू करी है। पहले जहां लोगों को csc सेन्टर के बाहर लम्बी कतार में लगना पड़ता था अब लोग घर बैठे- बैठे online आवदेन कर सकते हैं और print ले सकते हैं। 

अगर आप Ration card download Bihar से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Bihar Ration card status check kaise kare.

Ration card online Bihar

Online ration कार्ड बिहार की सेवाओं का फायदा उठाने के लिए epds.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको राशन कार्ड से सम्बंधीर सारी जनकारी मिलेगी।

Ration card epds Bihar gov Overview

TermsDetails
StateBihar 
WebsiteEpds.bihar.gov.in
DepartmentFood and Consumer Protection Department
Online status checkhttps://epds.bihar.gov.in/SearchByRCID.aspx 
Helpline1800-3456-194

राशन कार्ड प्रकार

बिहार में राशन कार्ड 2 तरह के होते हैं-

👉PHH (Priority Household)- जो परिवार थोड़े बहुत समृद्ध होते हैं, उनके पास मकान और खाने की सुविधा होती है उनको यह राशन कार्ड मिलता है। ज़्यादातर लोगों को यही कार्ड मिलता है। इसमें AAY कार्ड के मुकाबले कम सुविधा मिलती है। 

👉AAY (Antyodaya Anna Yojana)-  यह वो परिवार होते हैं जो गरीबी रेखा के बहुत नीचे हैं और इन्हीं को असल में सब्सिडी की जरूरत होती है। इनको सरकार की तरफ से ज़्यादा लाभ मिलते हैं वह भी कम दाम पर। इनको सभी सरकारी लाभ, योजना में प्राथमिकता मिलती है।

Documents required

राशन कार्ड बनाने के लिए आपको इन चीजों की ज़रूरत है-

  • बैंक पासबुक की photocopy
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • फैमिली group फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • आवास certificate
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र (if applicable)
  • विकलांग certificate (if applicable)

Also Read: Himachal Pradesh Ration card download

Online apply

बिहार राशन कार्ड apply करने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता सुरक्षण site पर जाएं।

  1. यहां RC ऑनलाइन बटन पर click करें।
  2. फिर Apply for Online RC पर दबाएं।
  3. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिंसमें Jan Vitran Anna ऑनलाइन पोर्टल में login करने का option होगा। 
  4. Login बटन पर दबाएं और अगले पेज पर पहले sign up करें।
  5. Register form में नाम, मोबाइल नम्बर, gender भरें, otp verify करें। इसके बाद पासवर्ड create करें और उसको याद रखें।
  6. Register करने के बाद आपको login id मिलेगी जिसकी मदद से sign in कर सकते हैं।
  7. Sign in के बाद एक पेज खुल जायेगा जिंसमें Apply > New apply > Urban या Rural का बटन दिखेगा। 
  8. यहां से RC application फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में सारी details भरें।
  9. Last में आपको application number मिलेगा इसको note करलें।
  10. इसके बाद Family members add करें। और ज़रूरी दस्तावेजों को upload करें।

👉Online आवेदन करने के बाद आपकी एप्लीकेशन SDO office फिर ब्लॉक में जाती है, जहां आपकी physical verification होती। उसके बाद वह दोबारा sdo office जाता है जहां print होकर आपके पास आया जाता है।  

Status check

epds bihar

राशन कार्ड का status check करने के लिए आपको पहले epds bihar की वेबसाइट पर आना होगा। 

  • इस वेबसाइट पर आकर RC details option का चयन करें।
  • फिर अपने क्षेत्र के हिसाब से rural या urban में से चुनें।
  • फिर अपना ज़िला select करें।
  • इसके बाद अपना ration कार्ड नंबर लिखदें।  

👉 ध्यान दें कि rural क्षेत्र में 20 अंक का राशन कार्ड नम्बर होता है पर urban area में 21 अंक का राशन कार्ड नम्बर होता है। इसलिए urban जगहों के राशन कार्ड नंबर से 9th अंक हटा दें और फिर राशन कार्ड नम्बर type करें।

  • Search के बटन पर दबाएं जिससे आपका राशन कार्ड खुल जायेगा। 
  • आपके ration कार्ड के सामने status भी लिखा होगा।

Also Read: UP Ration card online apply

Rashan card list epds bihar | राशन कार्ड सूची

बिहार राशन कार्ड list देखने के लिए Food and Consumer Protection Department की official वेबसाइट पर जाएं। 

  • इसके लिए epds.bihar.gov.in वेबसाइट खोलें।
  • यहां RCMS report पर click करें।
  • यहां district (जिला) का चयन करें फिर show पर click करें।
  • अगले पेज पर आपको rural और urban जगहों का लिंक मिलेगा। उसपर click करें।
  • इसके बाद block की सूची खुल जाएगी, उसमें से ब्लॉक चुनें।
  • फिर पंचायत का चयन करें।
  • पंचायत चुनने के बाद गांव का नाम पर click करें।
  • इसके बाद आपको अपने गांव के सभी राशन कार्डधारकों की सूची मिलेगी। 
  • नाम के साथ- साथ, राशन कार्ड नंबर, डीलर का नाम, सदस्यों की गिनती, यह सब जानकारी आपको दिखेगी। इस सूची में अपना नाम ढूढें।
  • अगर आप अपना राशन कार्ड देखना चाहते हैं तो राशन कार्ड नंबर पर click करें।

Ration card download

बिहार राशन कार्ड download देखने के लिए Food and Consumer Protection Department की official वेबसाइट पर जाएं। 

  • इसके लिए epds.bihar.gov.in वेबसाइट खोलें।
  • यहां RCMS report पर click करें।
  • यहां district (जिला) का चयन करें फिर show पर click करें।
  • अगले पेज पर आपको rural और urban जगहों का लिंक मिलेगा। उसपर click करें।
  • इसके बाद block की सूची खुल जाएगी, उसमें से ब्लॉक चुनें।
  • फिर पंचायत का चयन करें।
  • पंचायत चुनने के बाद गांव का नाम पर click करें।
  • इसके बाद आपको अपने गांव के सभी राशन कार्डधारकों की सूची मिलेगी। 
  • नाम के साथ- साथ, राशन कार्ड नंबर, डीलर का नाम, सदस्यों की गिनती, यह सब जानकारी आपको दिखेगी।
  • इस सूची में अपना नाम ढूंढें और राशन कार्ड नंबर पर click करें।
  • आपका राशन कार्ड खुल जायेगा, नीचे print के बटन पर दबाएं। Print preview में Select a Printer पर दबाएं और Save Pdf पर click करें जिससे राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Benefits

राशन कार्ड एक ज़रूरी document है जिसके बहुत से फायदे हैं-

  1. सब्सिडी पर राशन– राशन कार्ड का प्राथमिक उद्देश्य होता है सब्सिडी पर राशन प्रदान करना उन परिवारों को जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और मार्केट के भाव पर राशन को नहीं खरीद सकते।
  2. Identity दस्तावेज– राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. Loan, bill पर राहत– कई सरकारी कामों में, अस्पताल के बिल और लोन में राशन कार्ड की मदद से कुछ राहत मिल सकती है।
  4. सरकारी लाभ– राशन कार्डधारकों को सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता मिलती है।
  5. काला बाज़ारी कम– हर व्यक्ति को सही रेट पर अनाज मिलता है। इससे लोग अपने पास अनाज इकट्ठा करके उसका भाव नहीं बड़ा पाते और कालाबाजारी कम हो जाती है।
  6. भरा पेट– राशन कार्ड या सुनिश्चित करता है कि हर व्यक्ति का पेट भरा हो और कोई भी भूख और गरीबी से ना पीड़ित हो।

Helpline

Toll Free नम्बर: 1800-3456-194 या 1967

Email: sfcpgrms@gmail.in

Also Read: Rajasthan Ration card download

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

epds bihar ration card list

epds bihar ration card list देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर RCMS report पर click करें। फिर जिला > block > गांव के नाम पर click करें और सूची में अपना नाम ढूढें।

rcms bihar | epds.bihar.gov.in ration card | epds bihar status | ration card bihar online check

राशन कार्ड check करने के लिए epds bihar gov in वेबसाइट पर RC details > ज़िला पर click करें। फिर ration कार्ड नंबर लिखें और search बटन पर दबाएं।  आपका राशन कार्ड खुल जायेगा।

बिहार का राशन कार्ड मोबाइल से कैसे चेक करें?

राशन कार्ड check करने के लिए epds bihar gov in वेबसाइट पर RC details > ज़िला पर click करें। फिर ration कार्ड नंबर लिखें और search बटन पर दबाएं।  आपका राशन कार्ड खुल जायेगा।

Bihar राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से?

बिहार राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए Jan Vitran Anna ऑनलाइन पोर्टल में login करें और bihar राज्य का चयन करें। उसके बाद ration card पर click करें और अपना ration कार्ड खोलें। उसमें edit के बटन पर दबाएं और add member पर click करें।

बिहार का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

बिहार का राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए epds bihar  वेबसाइट खोलें। यहां RCMS report पर click करें और जिला, block, पंचायत, गांव का नाम, पर दबाएं। सूची में अपना नाम ढूंढें और राशन कार्ड खोलकर print बटन पर दबाएं। Print preview में Select a Printer पर दबाएं और Save Pdf पर click करें जिससे राशन कार्ड डाउनलोड हो जाए।

4 thoughts on “Ration card list | epds Bihar”

Leave a Comment