राजस्थान भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। भौगोलिक दृष्टि से इसके स्थान की वजह से यहां दूरदराज क्षेत्रों में पहुंचना कठिन है और सरकार की सेवाओं को लागू करना एक चुनौती भरना काम है। इतनी योजनाएं शुरू करने के बाद भी इसकी बड़ी जनसंख्या इन योजनाओं और प्रोग्राम के लाभ से वंचित है सिर्फ इसलिए क्योंकि उनको इसके बारे में पता नहीं है।
इसके लिए राजस्थान सरकार ने युवा मित्र internship प्रोग्राम को शुरू किया जिसमें 2500 युवकों की भर्ती हो रही है। ऑनलाइन आवेदन के जरिए योग्य युवक इस योजना में शामिल हो सकते हैं और पैसे कमाने का मौका भी पा सकते हैं।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra internship yojana Rajasthan के पात्र कौन है, इसके बारे में नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस yojna के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।
अगर आप युवा इंटर्नशिप योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Rajasthan Yuva Mitra internship yojana में कैसे apply kare।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra internship yojana kya hai?
Rajiv Gandhi Yuva Mitra internship प्रोग्राम एक लंबी internship योजना है जिसके अंतर्गत युवाओं को चुना जाता है ताकि वे जनकल्याण के विभिन्न कार्यक्रम और योजनाओं के बारे में राज्य के नागरिकों को जागरूक कर सकें। इस योजना के अंतर्गत उन इच्छुक युवकों को रखा जाएगा जो निवासियों कोई योजना के बारे में प्रचार प्रसार करने के लिए घर जाएंगे।
इस योजना के अंदर पहले से 2500 युवक काम कर रहे हैं और अब 2500 युवक और लिए जायेंगे। इसमें समाजिक सेवाओं, NCC, NSS, NGOs में कार्यक्रस्त युवक भी जुड़ पाएंगे और उनको प्राथमिकता दी जाएगी। हालाकी इस इंटर्नशिप के द्वारा किसी नौकरी की गारंटी नहीं मिलती है।
इस योजना में आवेदकों को उनके अनुभव और योग्यता के हिसाब से चुना जायेगा और उनके नजदीकी क्षेत्र, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत में internship दी जायेगी।
Internship के बाद सभी interns को certificate मिलेगा जो उनके career में बहुत value जोड़ेगा क्योंकि यह internship सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही है।
युवा मित्र internship details
Terms | Details |
State | राजस्थान |
Website | yuvamitra.rajasthan.gov.in |
Department | Statistics Department |
Application starts | 13 June 2023 |
Objective | नागरिकों में योजनाओं को जागरूकता फैलाने के लिए युवा internship प्रोग्राम |
Last date | 27 June 2023 |
Helpline | rymp.des@rajasthan.gov.in |
Objective
राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य है-
- इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है राजस्थान के नागरिकों को योजना के बारे में जागरूक करना ताकि वह इसका लाभ ले सकें।
- इस योजना की मदद से सरकार नागरिकों को जागरूक भी कर सकेगी और युवकों की मदद से अपना काम भी करवा सकते हैं जिसके लिए उनको stipend प्रदान किया जाएगा। युवक शक्तिशाली और ऊर्जाभरे होती हैं इसलिए वे जल्दी काम करते हैं।
- इस internship program की मदद से सरकार नागरिकों के बीच फैली किसी योजना के प्रति गलत जानकारियां हुआ को मिटा सकेगी और राजस्थान के निवासी अपनी पादर्था के साथ आवेदन कर सकेंगे।
- यह योजना युवाओं को उनके career में value add करने का मौका देती है। सरकारी internship एक highly valuable उपाधि होती है जो व्यक्ति के जीवन में काम आती है। इस प्रोग्राम के कारण वे अच्छे प्रोफेशनल life की कामना कर सकते हैं।
- इस योजना में सभी वर्ग के युवकों को समान अवसर मिलेगा और 12वी कक्षा युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार चुना जायेगा।
- इस internship की मदद से युवकों को अपना कौशल बढ़ाने का मौका मिलेगा। वे real world समस्याओं को जान पाएंगे, उनका समाधान निकलेंगे और अपनी communication skills, practical experience बेहतर बना सकेंगे।
> CSC Digital Seva Kendra online apply | VLE कैसे बने?
> मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना राजस्थान | Online apply, New updates
Eligibility
इस योजना की पात्रता की आवश्यकता है-
- 1 अप्रैल 2023 से पहले 12वी कक्षा पास की होनी चाहिए।
- 1 अप्रैल 2023 को आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास laptop और two wheeler होना अनिवार्य है।
- इस योजना में फ्रेशर और experienced दोनों आवेदन कर सकते हैं।
- योजना का लाभ male, female और third gender, सभी ले सकते हैं।
- आवेदक computer skills जैसे Ms Office, Word, ppt, Excel और अन्य संबंधित tools से प्रशिक्षित होना चाहिए।
- जिन आवेदकों को social media के लिए content creation करने की आदत है उनको प्राथमिकता दी जाएगी।
- जिन आवेदकों ने सामाजिक कार्य, NGO, NSS, NCC, scouting, Red ribbon, सामाजिक सेवा के लिए काम किया है उनको प्राथमिकता दी जाएगी।
- योजना के अंदर सभी वर्ग/जाती जैसे SC, ST, OBC, SBC, को लाभ मिलेगा।
अपात्र युवक-
- जिन युवकों ने Department of Economics या Statistics के अंतर्गत पहले किसी internship योजना का लाभ लिया है, वे इस internship के अयोग्य होंगे।
- अगर आवेदक दोषी करार है या न्यायिक रूप से विचाराधीन है तो वह युवा अपात्र है।
- अगर कोई युवक जानबूझ कर कोई बात गलत बताएगा या छुपाएगा तो उसे अपात्र होने के साथ penalty भी देनी पड़ेगी।
Documents required
- 12वी कक्षा की मार्कशीट
- पासपोर्ट size photo
- SSO ID
- पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र
- Jan aadhaar नंबर
- बैंक खाता details
- जनसेवा कार्य प्रमाण पत्र, NSS, NGOs, NCC, Red ribbon, certificate (optional)
Duration of Raj Yuva Mitra scheme
यह internship program एक लंबी internship scheme है।
- ✅इस योजना के अंतर्गत युवकों को 6 महीने के लिए कार्यक्रस्त किया जाएगा और अगर युवक का प्रदर्शन अच्छा रहा तो मूल्यांकन के बाद उसको बढ़ाकर अधिकतम 2 साल तक किया जा सकता है।
- ✅युवक इस योजना में हफ्ते में 6 दिन कार्य करेगा और महीने में उसे 1 paid leave मिलेगी। अगर वह अपनी मर्जी से absent होता है तो automatically internship बर्खास्त हो जायेगी।
- ✅Internship की अभिवृद्धि का अधिकार Department of Statistics & Economics का होगा।
- ✅किसी intern को निकालने का अधिकार भी Department of Statistics & Economics के पास है।
> Bhulekh rajasthan | ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल चेक करे
> Rajasthan pashu mitra yojana 5000 yuva ko milegi naukri
> NREGA Job card list Rajasthan | ग्राम पंचायत 2023-24
> Rajasthan Ration card download
युवा मित्र योजना चयन प्रक्रिया (Selection procedure)
- योजना के अंतर्गत युवकों को online आवेदन के जरिए बुलाया जाएगा जिसके बाद उनकी campus selection होगी।
- आवेदक सिर्फ एक ही जिले को चुन सकते हैं ताकि सभी आवेदकों के लिए जिले चुने जा सकें।
- पहली उनके दस्तावेजों को चेक किया जाएगा, अगर उनके कागजात सही हुए तो next phase में भेजा जायेगा।
- फिर आवेदकों को group discussion और personal interview के द्वारा चुना जायेगा। साथ में उनका screening test भी किया जाएगा
- GD और interview से सफलतापूर्वक पास होने वाले युवकों को राजीव गांधी युवा मित्रों के रूप में चुना जायेगा।
चयन प्रकिया में स्व घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।
- चुने जाने पर जिला स्तर पर one day training होगी जहां सबका उपस्थित होना अनिवार्य है।
- उसके बाद सभी interns को उनका क्षेत्र आवंटित किया जाएगा।
- Interns को PMU के जरिए training दी जायेगी।
Online apply
राजीव गांधी युवा मित्र internship program में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको RYMP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके homepage पर आपको Apply Now बटन दिखेगा।
- अगले पेज पर application form/ आवेदन पत्र भरें।
- यहां details भरें जैसे नाम, पता, बैंक खाता details, शैक्षणिक योग्यता, पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र, स्व घोषणा प्रमाणपत्र, आदि। साथ में आवश्यक दस्तावेज जोड़ें।
- स्त्यापान की बाद आपको campus selection के लिए बुलाया जाएगा।
Rajiv Gandhi Yuva Mitra duty (राजीव गांधी युवा मित्र जिम्मेदारी)
- Field पर सभी काम RYM द्वारा edit किया जाएगा जिला स्तर, ब्लॉक स्तर से आवंटित सभी काम के लिए वह जिम्मेदार होगा।
- सभी interns के पास हफ्ते में 6 दिन काम के होंगे जिसमें 5 दिन field visit और संवाद के लिए होंगे और 1 दिन call centre / help desk के लिए।
- युवा मित्र को राज्य स्तर पर 4 तरह के संवाद करने होंगे– परिवार संवाद, जन संवाद, संस्थागत संवाद और जन विशेष संवाद।
- योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में नागरिकों को जागरूक करने से पहले intern को अपने मोबाइल से सबको contact करना होगा।
- सभी interns को social media के जरिए जन संपर्क, tele calling, field visits और call centre का काम करना होगा।
- Interns को designated app, portal, site, पर काम करना होगा और reports तैयार करनी होंगी।
- Intern द्वारा किसी समय का समाधान निकालने पर उसकी खानी को दूसरे पात्र लाभार्थियों के लिए प्रेरणा के रूप में उपयोग किया जाएगा।
- युवा मित्रों को नागरिकों की समस्याओं का समाधान निकालना होगा और उनकी audio visual प्रमाण को RYMP पोर्टल पर upload करना होगा।
- युवा मित्र समय-समय पर योजनाओं की ground truthing भी करेंगे उनकी सफलता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
- अगर कोई नागरिक गलत नाम जानकी जी पता मोबाइल नंबर होने की वजह से किसी योजना से वंचित है तो युवा मित्र उनका सहयोग करेगा और संशोधन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना।
- हर intern को 20 volunteers के whatsapp group में add किया जाएगा। यह volunteers अपने गांव के 200 सदस्यों के साथ group बनाएंगे ताकि निरंतर योजनाओं की जानकारी दे सकें।
- युवा मित्र किसी भी योजना के बारे में फैली गलत जानकारी के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
- RYM और RYV को किसी भी समस्या को हल करने के लिए खुद सुलझाने के बजाए जिला, ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों से साझा करना होगा।
> Kamdhenu dairy yojana Online apply
> Jan Suchna Portal 2023 | Jan Suchna Portal kya hai?
> Dhara girdawari | Rajasthan girdawari nakal online kaise nikale
> SSO Id kaise dekhe? Forgot SSO ID
Benefits
- इस योजना के अंतर्गत राजीव गांधी युवा मित्रों को ₹17,500 total राशि हर महीने मिलेगी जिसमें ₹15,000 stipend and ₹2500 laptop, mobile और field visits के खर्चे के लिए होगा।
- हर intern महीने में 1 paid leave ले सकता है।
- सभी interns हफ्ते में 6 दिन काम करेंगे और Sunday को आराम करेंगे। वे सरकारी छुट्टियों का भी लाभ ले सकेंगे।
- युवा मित्रों को internship खत्म होने पर certificate दिया जाएगा जो उनके career में आगे highly valuable होगा हालाकि अगर युवक को किसी कारण निकाला जाता है तो उसे प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा। अगर युवक resign करता है तो उसे सिर्फ उतने समय के लिए ही certificate मिलेगा जितना उसने काम किया है।
- इस योजना की मदद से युवाओं को कमाने का मौका मिलता है और वे practical skills को प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना की मदद से युवक अपनी professional life में high value add कर पाएंगे
Bihar rajya fasal sahayata yojana 2023 News
Important links
Internship Guidelines pdf
Internship notification
Internship rules
Official website
Helpline number
Email: rymp.des@rajasthan.gov.in
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
Rajiv Gandhi Yuva Mitra internship से कितने पैसे मिलते हैं?
Rajiv Gandhi Yuva Mitra internship में 17500 का stipend मिलता है जिसमें ₹2500 field trips, mobile calling, laptop के खर्चे के लिए दिए जाते हैं।
राजीव गांधी युवा मित्र योजना में आवेदन की last date कब है?
राजीव गांधी युवा मित्र योजना में आवेदन करने की last date है 27 जून 2023.
कौन लोग राजीव गांधी युवा मित्र योजना के पात्र हैं?
युवक 12वी कक्षा पास होना चाहिए।
उसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदक के पास laptop और two wheeler होना अनिवार्य है।
फ्रेशर और experienced दोनों आवेदन कर सकते हैं और male, female और third gender, apply कर सकते हैं।
Computer skills जैसे Ms Office और संबंधित tools से प्रशिक्षित होना चाहिए।
Social media के लिए content creation करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सामाजिक कार्य, NGO, NSS, NCC, scouting, Red ribbon, सामाजिक सेवा वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सभी वर्ग/जाती जैसे SC, ST, OBC, SBC, को लाभ मिलेगा।
Sir ji mera Rajeev Gandhi yuva internship ka message aur call nhi aya 4 tarikh ko mera interview h but mujhe apna interview centre ka pta nhi chla to ek bar mujhe is number PR call kr dijiye plzzz 8619515138
Good blog post. I am applying for the Rajiv Gandhi Yuva Mitra internship.
Yeah you should, its a nice opportunity