Job card online Rajasthan | Job card search Rajasthan | Nrega job card list Rajasthan | Nrega job card list 2023-24 Rajasthan
Mgnrega को घर पर बैठे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसका आवेदन कैसे करें, और id को डाउनलोड कैसे करें।
अगर आप “NREGA Rajasthan” से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Mgnrega Family Id Rajasthan download kaise kare.
NREGA details
NREGA (National Rural Employment Guarantee Act) एक ग्रामीण योजना है जिसमें सरकार गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लाभार्थियों को रोजगार प्रदान करती है।
NREGA job card kya hai? Mgnrega जॉब कार्ड क्या है?
नरेगा जॉब कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो श्रमिकों के लिए एक identification है जिसमें उनकी पंजीकृत जानकारी जैसे नाम, पता, घर के सदस्य, फोटोग्राफ, आदि लगे होते हैं। इसमें एक unique कार्ड नंबर होता है जिससे नागरिकों के रोजगार को ट्रैक किया जा सकता है।
नरेगा जॉब कार्ड की मदद से नागरिक ने कितने दिन काम किया है इसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है और साथ ही यह नागरिकों को Nrega scheme के लाभ लेने में मदद करता है जैसे 15 दिन के अंदर काम मिलना और काम ना मिलने पर राशि प्राप्त करना।
नरेगा जॉब कार्ड 5 साल के लिए valid होता है और जब इसकी validity खत्म हो जाए तो New Apply करके renew करवाना पड़ता है।
Rajasthan NREGA 2023 Overview
Terms | Details |
State | राजस्थान |
Website | https://nrega.nic.in/Netnrega/Homepanch.aspx |
Department | Ministry of Rural Development |
Objective | ग्रामीण परिवारों को रोजगार प्रदान करना और स्थाई आजीविका को बढ़ावा देना। |
Mgnrega helpline | 0141-5116614, 2227956 |
NREGA objective | Mgnrega उद्देश्य
NREGA योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हर ग्रामीण परिवार को 100 दिन का रोजगार गारंटी किया जाता है। हर साल घर के बालिग सदस्यों को जो अकुशल manual काम करने को तैयार हैं उनको रोजगार दिया जाता है।
इस योजना का उद्देश्य है –
- गरीबी कम करना- गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों को रोजगार प्रदान करके गरीबी मिटाने में सहयोग मिलता है।
- कम आय वाले वर्ग और अनुसूचित जाति औरतों को रोजगार प्रदान करके यह योजना सबको समान अवसर प्रदान करती है।
- इस योजना की मदद से रोजगार तो मिलता ही है साथ ही देश के infrastructure का विकास भी होता है।
- इस योजना में ज्यादातर प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग ध्यान में रखकर किए जाते हैं।
Also Read: SSO ID kaise banaye? SSO ID registration
NREGA Latest updates
NREGA eligibility | Mgnrega पात्रता
नरेगा एक ऐसी योजना है जो ग्रामीण परिवारों को रोजगार प्रदान करती है। इस योजना की पात्रता है –
- ➡️ व्यक्ति 18 साल से ऊपर का होना चाहिए।
- ➡️ अकुशल manual labor करने को तैयार होना चाहिए।
- ➡️ भारत के ग्रामीण इलाके का निवासी होना चाहिए।
- ➡️ उस परिवार का सदस्य होना चाहिए जिसे किसी दूसरी रोजगार की पहुंच ना हो।
- ➡️ अंत में, NREGA में काम करने के लिए उसके पास कार्ड होना चाहिए।
Mgnrega requirements | Nrega आवेदन की आवश्यकताएं
MGNREGA में आवेदन करने के लिए आपके पास दस्तावेज होने चाहिए-
- निवास का proof (Voter ID कार्ड, राशन कार्ड, कोई बिल जिसमें आपका पता लिखा हो आदि)
- Age proof (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, school leaving certificate, आदि)
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट (बैंक नाम, ब्रांच, अकाउंट नंबर)
- पासपोर्ट size फोटो
ज्यादातर जगहों पर यही दस्तावेज चाहिए होते हैं हालांकि हर राज्य की अपनी आवश्यकताएं होती है इसलिए आप ग्राम पंचायत या block development office में पता कर सकते हैं।
Also Read: Rajasthan Ration card download
NREGA job card list Rajasthan
अगर आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Nrega की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट में होम पेज खुल जाएगा जहां आपको Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको 3 ऑप्शन देखेंगे जिनमें से आपको ग्राम पंचायत चुनना है।
- अगले पेज पर आपको ग्राम पंचायत के अंदर Generate Reports के आगे Job card को चुनना है।
- अगले पेज पर आपको जिस राज्य की जॉब कार्ड लिस्ट देखनी है उसे चुने जैसे राजस्थान।
- फिर आपके सामने एक module खुल जाएगा जहां आपको जिला, ब्लॉक, पंचायत और year चुनना है। इस लिंक के जरिए आप सीधा Rajasthan module तक पहुंच सकते हैं।
- इन सब को select करें, उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें बहुत सारे लिंक होंगे। आपको R1. Job Card/Registration सेक्शन में जाना है और Job card/Employment Register लिंक पर दबाना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपके पंचायत के सभी लोगों का नाम होगा जो Nrega से काम ले रहे हैं।
- इस सूची में आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं, अपना नाम जल्दी ढूंढने के लिए कंप्यूटर में Ctrl F दबाएं और अपना नाम लिखें। मोबाइल पर आपको 3 dots वाले option से settings में जाना है और Find in page पर दबाना है। अपना नाम लिखकर आप सूची में ढूंढ पाएंगे।
अपने Nrega card को देखने के लिए अपने नाम के सामने जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक जॉब कार्ड खुल जाएगा जिसमें आपकी पूरी जानकारी होगी और यह भी लिखा होगा कि आपने कितने दिन कहाँ काम किया है और कितनी payment pending है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Nrega Job card list को डाउनलोड/ print कैसे करें या अपने job कार्ड को कैसे डाउनलोड/ print करें तो नीचे पढ़ें।
Mgnrega Rajasthan job card list Download
Mgnrega job card list को अपने फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए आपको NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। Nrega card या list download करने का तरीका ऊपर दिए steps की तरह ही है।
- NREGA के homepage पर आपको Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक करना है।
- फिर ग्राम पंचायत चुनना है, उसके बाद Generate Reports > Job card को चुनना है।

- अगले पेज पर आपको राज्य की सूची दिखेगी उसमें राज्य चुनें जैसे राजस्थान।
- अगले पेज पर आपको जिला, ब्लॉक, पंचायत और year चुनना है। इसके बाद R1. Job Card/Registration सेक्शन में Job card/Employment Register लिंक को चुनें।

- आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
- इस सूची को डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए आपको कंप्यूटर में Ctrl P दबाना है और फोन में 3 dots वाले option से settings में जाना है और Share> Print पर दबाना है।
- इसके बाद आपके सामने Print settings खुल जाएंगी जिसमें आपको Save as Pdf चुनना है और OK पर दबाकर आपकी जॉब कार्ड सूची डाउनलोड हो जाएगी।
अगर आप अपना नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें और अपना NREGA कार्ड खोल लें।
- इसको डाउनलोड करने के लिए आपको कंप्यूटर में Ctrl P दबाना है और फोन में 3 dots वाले option से settings में जाना है और Share> Print पर दबाना है।
- इसके बाद आपके सामने Print settings खुल जाएंगी जिसमें आपको Save as Pdf चुनना है और OK पर दबाकर आपका जॉब कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
Also Read :Dhara girdawari | Rajasthan girdawari nakal online kaise nikale
NREGA job card delete कारण कैसे पता करें?
आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड से delete हुआ है या नहीं और उसका कारण जानने के लिए NREGA की New website पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Reports लिखा दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक गणित का सवाल आएगा उसे पूरा करें।
- इसके बाद आपके सामने year और राज्य चुनने का ऑप्शन आएगा। Year में आपको 2023- 24 चुनना है और राज्य में राजस्थान चुनना है।
- अगले पेज पर आपके सामने बहुत सारे links आएंगे यहां पर आपको R5. Physical Progress में Progress Report को चुनना है।
- इसके बाद आपके सामने जिलों की सूची खुल जाएगी। अपने जिले के नाम पर क्लिक करके आपके सामने ब्लॉक की सूची खुल जाएगी।
- यहां ब्लॉक चुने और फिर पंचायत की सूची खुल जाएगी।
- हर पंचायत के सामने आपको बहुत सारी जानकारी दिखेगी जैसे पंजीकृत परिवार, delete किए जॉबकार्ड, जॉब कार्ड issued, रोजगार, आदि।
- यहां आपको No. of Job card deleted in current YR के नीचे और अपनी पंचायत के सामने link पर क्लिक करना है जिससे आपकी पंचायत में जिन- जिन का job card delete किया गया है उनका नाम आ जाएगा। साथ में उनका जॉब कार्ड संख्या, जाति, डिलीट करने की date और कारण भी आ जायेगा।
ALso Read: SSO Id kaise dekhe? Forgot SSO ID
Mahatma Gandhi nrega Rajasthan benefits | नरेगा जॉब कार्ड के लाभ
नरेगा योजना के कई लाभ हैं जैसे –
- 👉 राजस्थान में इस योजना के कारण करीब 55 लाख लोगों को रोजगार हर साल मिलता है।
- 👉 करोना महामारी के समय नरेगा योजना ने करीब स्थान 67 लाख परिवारों को रोजगार प्रदान किया जिसमें 7.37 करोड़ दिनों जितना total काम हुआ।
- 👉 इस योजना से गरीबी रेखा के नीचे रह रहे परिवारों को रोजगार कमाने का मौका मिलता है और वह अपने जीवन स्तर को बढ़ा सकते हैं।
- 👉 इस योजना के तहत पर्यावरण अनुकूल प्रोजेक्ट लिए जाते हैं जिसमें प्राकृतिक संसाधनों के सदुपयोग और प्रबंधन को बढ़ावा मिलता है
- 👉 Nrega Yojana योजना में ग्रामीण परिवारों को 100 दिन का रोजगार गारंटी होता है जिससे जिनको काम ढूंढने में संघर्ष होता है, उनको पैसे कमाने का मौका मिलता है।
Maha nrega Rajasthan number
Mgnrega Rajasthan Contact:
Arvind Saxena
0141-5116614, 2227956
nrega.raj@gmail.com
Sandeep Sharma
9529223304
egsmis.bha@gmail.com
Address: Ministry of Rural Development – Govt. of India
Krishi Bhavan,
Dr. Rajendra Prasad Road,
New Delhi – 110001 INDIA
Follow on:
Facebook
Twitter
Youtube Channel
Nrega.nic.in ap gov in Important links
MIS Report
Search Job Card/ Work/ Musteroll/ Wagelist/ FTO
Job Cards
Workers
Muster rolls
Rajasthan Job card list
Rajasthan Progress Report Check deleted name
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
NREGA Job Card List 2023-24 Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
NREGA job card list की आधिकारिक वेबसाइट है- https://nrega.nic.in/Netnrega/Homepanch.aspx
nrega.nic.in 2023-24 List Rajasthan ऑनलाइन कैसे चेक करें?
Nrega.nic.in 2023-24 List Rajasthan ऑनलाइन चेक करने के लिए पहले वेबसाइट खोलें फिर ग्राम पंचायत पर click करें। इसके बाद फिर generate reports > job card > Rajasthan > Year, जिला, ब्लॉक, पंचायत > R1. Job Card/Registration में Job card/Employment Register पर क्लिक करें। अब आपके सामने राजस्थान Nrega list खुल जायेगी।
राजस्थान नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?
राजस्थान नरेगा लिस्ट में अपना नाम जानने के लिए पहले वेबसाइट खोलें फिर ग्राम पंचायत पर click करें। इसके बाद फिर generate reports > job card > Rajasthan > Year, जिला, ब्लॉक, पंचायत > R1. Job Card/Registration में Job card/Employment Register पर क्लिक करें। अब आपके सामने राजस्थान Nrega list खुल जायेगी। यहां आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड राजस्थान से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
NREGA जॉब कार्ड राजस्थान से संबंधित हेल्पलाइन नंबर है 0141-5116614, 2227956 और 9529223304
नरेगा जॉब कार्ड NREGA Job Card क्या है ?
नरेगा जॉब कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो श्रमिकों के लिए एक identification है जिसमें उनकी पंजीकृत जानकारी जैसे नाम, पता, घर के सदस्य, फोटोग्राफ, आदि लगे होते हैं। इसमें एक unique कार्ड नंबर होता है जिससे नागरिकों के रोजगार को ट्रैक किया जा सकता है।
3 thoughts on “NREGA Job card list Rajasthan | ग्राम पंचायत 2023-24”