SSO ID kaise dekhe | Scholarship kaise dekhe | SSO ID se admit card kaise dkehe | SSO ID se Result kaise dekhe
SSO ID राजस्थान द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है जिस पर नागरिक अपनी ID बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं, जॉब ढूंढ सकते हैं, लाइसेंस पा डाक्ट हैं, स्कालरशिप ले सकते हैं, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, किसी कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं, आदि।
SSO ID की website पर register करने के बाद आप उस पोर्टल पर सभी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं जो सरकार आपको प्रदान करती है। इस वेबसाइट पर सिर्फ वही लोग रजिस्टर कर सकते हैं जो राजस्थान के नागरिक हो। अगर आप अपने SSO ID को देखना चाहते हैं या उसे भूल गए हैं और वापस लाना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें
अगर आप राजस्थान SSO ID kaise khole से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि SSO ID kaise dekhe।
SSO ID kaise dekhe?
SSO ID देखने की लिए आपको raj SSO की official website पर login करना होगा। पर उससे पहले आपको register करना होगा, अगर रजिस्ट्रेशन नही की है तो यहां पढ़ें 👉 SSO ID registration
SSO ID Login-
- RajSSO की original वेबसाइट पर जाएं या इस लिंक https://SSO.rajasthan.gov.in/signin पर click करें।
- स्क्रीन पर आपको login का option दिखेगा।
- वहां अपनी SSO ID/Username और password भरें।
- इसके बाद captcha enter करें, आप captcha को regenerate और audio से भी सुन सकते हैं।
- इसके बाद login पर click करें और आपकी SSO ID खुल जाएगी।
SSO ID bhul gaye to kya kare
अगर आप अपनी SSO ID भूल गए हैं और उसको देखना चाहगे हैं तो इन steps को follow करें-
Method 1: SSO website
- RajSSO की website पर जाएं और login option पर click करें।
- Login के नीचे आपको “I forgot my Digital Identity (SSOID)” का link मिलेगा, उसपर click करें।
- अगले page पर आपको काफी options मिलेंगी जैसे Jan आधार, आधार नंबर, google, facebook, भामाशाह, इनमें से उसी option पर click करें जिससे आपने SSO ID रजिस्टर करी थी।
- उससे login करें और आपको अपनी SSO ID मिल जाएगी।
Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale ?
Method 2: SMS
- अपनी SSO ID को वापस पाने के लिए 9223166166 पर एक मैसेज भेजें।
- उसपर RJ SSO type करके send करदें उसी नम्बर से जो आपकी SSO ID के साथ registered है।
- उसके बाद आपको राजस्थान SSO team की तरफ से एक मैसेज आएगा जिंसमें SSO ID लिखी होगी।
ध्यान रखें इस तरीके को आप सभी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपने 07 सितंबर 2018 के बाद इस पोर्टल में कम से कम एक बार login किया हो।
Method 3: Gmail
- SSO website पर login section में जाएं।
- Login के नीचे आपको “I forgot my Digital Identity (SSOID)” का link मिलेगा, उसपर click करें।
- Google option को चुनें ।
- आपकी gmail पर rajasthan SSO team की तरफ से email आएगा जिंसमें SSO ID लिखी होगी।
Also Read: Dhara girdawari | Rajasthan girdawari nakal online kaise nikale
SSO ID se scholarship kaise dekhe
ध्यान दें कि scholarship को देखने से पहले आपको अपनी student profile पूरी तरह से update और complete करनी होगी। चलिए जानते हैं राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल पर scholarship कैसे देखें और apply करें-
- सबसे पहले SSO ID open करें।
- फिर student profile में जाएं और New application पर click करें। फिर otp के ज़रिए अपने आधार नम्बर को confirm करें जो आपके registered मोबाइल नम्बर पे आएगा।
- इसके बाद आपको वह सारी schemes दिखेंगी जिनमें आप स्कॉलरशिप के लिए eligible हैं।
- Scheme पर click करके आप उसके बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं।
- Next पर click करके scholarship apply का form भरना होगा। इसमें marks, कॉलेज details, fees, से related सभी info लिखें।
- Submit पर click करें और आपकी gmail ID पर scholarship नम्बर receive होगा।
- साथ में college के अधिकारी के पास आपका फॉर्म पहुंच जायेगा।
- वहां से approve होने के बाद DLO के पास form जाएगा, वहां से sanction निकलेगा और fund आपके profile में पहुंच जाएगा।
SSO ID se admit card kaise dekhe
SSO ID से admit card निकालने के लिए SSO की website पर अपनी profile login करलें।
- अब recruitment portal पर जाएं और Ongoing Recruitment पर click करें।
- फिर admit card पर click करें।
- अब आपने जिस- जिस post के लिए apply किया है, उनकी जानकारी दिखेंगी।
- उसी के साथ admit card भी मौजूद होगा।
Also Read: Haryana Ration Card Download
SSO ID par result kaise dekhe
राजस्थान SSO portal पर result देखने के लिए-
- SSO ID पर login करें।
- फिर recruitment portal पर जाएं और आपको अपनी applications दिखेंगी।
- उनके नीचे View More पर click करें और फिर Result पर दबाएं।
- इसके बाद आपको अपनी applications की जानकारी दिखेगी जिसके साथ में Result लगा हो। उसे खोलकर download करें।
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
Apni SSO ID kaise dekhe
अपनी SSO ID देखने के लिए SSO राजस्थान की official website पर जाएं और login बटन पर दबाएं। यहां पर user ID और पासवर्ड की मदद से ID देखें। अगर आपके पास ID नहीं है तो आप register कर सकते हैं। सिर्फ वही व्यक्ति ID बना सकता है जो राजस्थान का नागरिक हो।
SSO ID se result kaise dekhe
SSO ID से result देखने के लिए अपनी SSO ID पर login करें और recruitment portal >View More > Result पर दबाएं। आपको अपनी applications की जानकारी दिखेगी और साथ में Result लगा हो। उसे खोलकर download करें।
SSO ID kya hoti hai? SSO ID kya hai?
SSO ID एक ऑनलाइन पोर्टल जिसे राजस्थान सरकार ने नागरिकों के लिए शुरू किया है जिसमें 70 से भी ज़्यादा सेवाओं का लाभ था सकते हैं। इसकी मदद से लोगों को दफ्तरों में चक्कर नहीं काटने पड़ते और सारा काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाता है।
SSO ID fullform in hindi
SSO ID का full form है Rajasthan Single Sign On।
8 thoughts on “SSO Id kaise dekhe? Forgot SSO ID”