Mukhyamantri yuva swarojgar yojana | yuva swarojgar yojana | swarojgar yojana up apply online | yuva swarozgar yojana login
बेरोजगारी और नौकरियों की कमी इस देश में आज भी एक बड़ी समस्या है। खासकर ऐसे देश के लिए जहां पर बड़ी संख्या में युवक जनसंख्या है। शिक्षा ग्रहण करे होने और skills होने के बावजूद बहुत से युवक आज नौकरी नहीं ढूंढ पाते जिससे गरीबी बढ़ती है,आर्थिक तंगी होती है और सामाजिक सुरक्षा घटती है।
पिछले कुछ सालों में उद्योगशीलता और स्वरोजगार ऐसी समस्या के लिए अच्छा समाधान निकले हैं जो एक युवक को नौकरी ढूंढने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाते हैं। जरूरत को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को शुरू किया जो उद्योगशीलत को बढ़ावा देती है उनको वित्तीय सहायता देकर, सब्सिडी, ट्रेनिंग और सपोर्ट देकर।
Mukhyamantri yuva swarojgar yojana में घर बैठे कैसे registration करें, यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस प्रमाण पत्र के बारे में बताऊंगा कि इसे बनाने के लिए क्या आवश्यकता है, क्या जरूरतें हैं और इसे कैसे बनाएं।
अगर आप से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Yuva Swarozgar Yojana kaise download kare.
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना details
Mukhyamantri yuva swarojgar yojana kya hai?
उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति 2016 के अनुसार सूक्ष्म उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का प्रावधान किया गया। इसमें राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार का अवसर मिलता है।
- इस योजना में industry setup के लिए ₹25 लाख तक का लोन और सेवा क्षेत्र के लिए ₹10 लाख तक का लोन बैंक से उपलब्ध करवाया जाता है।
- साथ में industry सेटअप करने के लिए 25% तक राशि राज्य सरकार देती है जो अधिकतम ₹6.25 लाख है और service sector सेटअप के लिए अधिकतम ₹2.5 लाख है जो उधम के 2 साल तक सफल संचालन के बाद अनुदान में परिवर्तित हो जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत general कैटेगरी के लाभार्थियों को प्रोजेक्ट का 10% योगदान देना होगा और SC/ST/OBC, minority, औरतों और विकलांग लोग कैटेगरी को 5% योगदान देना होगा।
- प्रोजेक्ट के खर्चे में capital expenditure होगा (भूमि मोल को छोड़कर) और कार्यशील पूंजी/ working capital का एक चक्र। परियोजना लागत में वर्कशॉप का किराया भी शामिल किया जा सकता है पर क्रय की लागत/ cost of purchase को शामिल नहीं किया जा सकता।
- आवेदक के योगदान को प्राप्त करने के बाद बैंक लोन को कंपोजिट लोन के रूप में करेगा जिसमें कार्यशील पूंजी/ working capital और सावधि ऋण/ term loan भी शामिल होगा।
- विशेष श्रेणी के आवेदकों को लाभ लेने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत संबंधित प्रमाण पत्रों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ना होगा।
- इस योजना के अंतर्गत financing राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और scheduled बैंक के द्वारा की जाएगी।
Swarozgar yojna UP Overview
Terms | Details |
State | Uttar Pradesh |
Website | https://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
Launch year | 2016 |
Department | Directorate of Industries and Enterprise Promotion |
Objective | सरकार वित्तीय सहायता, ट्रेनिंग और सपोर्ट देती है जिससे युवक व्यवसाय शुरू कर सकें |
Helpline | 1800 1800 888 |
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का उद्देश्य है रोजगार प्रदान करना, युवकों को आर्थिक रूप से सहयोग देना, entrepreneurship को बढ़ावा देना, आदि। यह देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनने पर मदद करता है ताकि वह देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान दे सकें।
इस योजना का उद्देश्य है-
- यह योजना युवकों को वित्तीय सहायता, ट्रेनिंग और सपोर्ट प्रदान करके उनके बीच उद्योगशीलता की आदत को बढ़ावा देना चाहती है जिससे वह रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बन सकें।
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करना चाहती है जैसे छोटे और मीडियम साइज उद्योग (MSME) जो देश के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
- यह योजना युवकों के बीच स्किल डेवलपमेंट का मौका देना चाहती है जिससे उनके पास व्यवसाय शुरू करने का आवश्यक ज्ञान और कौशल आ सके।
- यह योजना समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को सहायता प्रदान करती है जिससे हर इंसान को समान अवसर मिलता है।
- यह योजना राज्य के हर क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक विकास में योगदान देती है जिससे सभी को गरीबी मिटाने और अपने जीवन में स्तर बढ़ाने का मौका मिलता है।
- इस योजना से युवकों को सिर्फ रोजगार ही नहीं मिलता बल्कि वह आत्मनिर्भर बनते हैं और उनको प्रोत्साहन मिलता है कि वह अपनी जिंदगी को अपनी मर्जी से चलाएं।
Also Read: Uplmis Portal 2023 | Free Online registration | Online apply
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना features
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के दौरान सरकार लोगों को वित्तीय सहायता, ट्रेनिंग और सपोर्ट देती है जिससे वह अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना की विशेषताएं हैं-
- वित्तीय सहायता प्रदान करना इस योजना के अंतर्गत योग्य युवकों को सरकार लोन और सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करती है जो उनके व्यवसाय को शुरू करने में मदद करता है।
- Training इस योजना में सरकार युवाओं को ट्रेनिंग और स्किल डेवलपमेंट का मौका देती है जिससे वह अपने entrepreneurship कौशल और व्यवसाय management skills को बढ़ा सकें।
- सब्सिडी और रियायत सरकार इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता ही नहीं प्रदान करती है बल्कि सब्सिडी और रियायत भी देती है जिससे उनको व्यवसाय शुरू करने में आसानी मिलती है। उनको लोन पर कम interest देना पड़ता है और collateral से छूट मिलती है।
- Support यह योजना लाभार्थियों को सपोर्ट प्रदान करती है जैसे उद्योग खोलने में सपोर्ट, बिजनेस को manage करने में सपोर्ट और उसके चुनौतियों से लड़ने में मदद।
Yuva swarojgar yojna eligibility
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की पात्रता आवश्यकताएं हैं-
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- युवक की उम्र 18 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए।
- युवक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (educational qualification) हाई स्कूल होनी चाहिए।
- आवेदक किसी राष्ट्रीय बैंक या वित्तीय संस्था या सरकारी संस्था का चूककर्ता नहीं होना चाहिए। एक व्यक्ति चुककर्ता तब बन जाता है जब वह 90 दिनों तक ब्याज या लोन अमाउंट नहीं भर पाता।
- आवेदक या उसके घर में से कोई सदस्य जिंदगी में इस योजना का सिर्फ एक ही बार लाभ ले सकता है।
- आवेदक प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना या किसी स्वरोजगार योजना जो केंद्र या राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है, उसका लाभार्थी नहीं होना चाहिए।
- इन पात्रताओं को पूरा करने के पश्चात आवेदक को शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- लाभार्थी का चयन एक interview के जरिए होता है जो District Task Force Committee द्वारा लिया जाता जो District Magistrate ki अध्यक्षता के नीचे काम करती है।
Documents required yuva swarojgar yojana
युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन देते समय इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
- Aadhar कार्ड
- Identity proof (pan कार्ड, वोटर id, passport, मतदाता पहचान पत्र, driving लाइसेंस)
- Address proof (राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, driving लाइसेंस, वोटर कार्ड)
- Age proof (आयु प्रमाण पत्र, driving लाइसेंस, पासपोर्ट, हाईस्कूल प्रमाण पत्र)
- बैंक की पासबुक
- फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- जाती प्रमाण पत्र (if applicable)
Also Read: UP Marriage certificate Registration, download
स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP | Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana online apply
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म-
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को diupmsme.upsdc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और होमपेज पर login बटन पर दबाना है।
- फिर उसके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां उसे New User Registration बटन पर दबाना है।
- एक नया box खुल जाएगा जिसमें योजना चयन, नाम, ईमेल, जिला, जन्मतिथि, लिखने की जगह होगी। यहां Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana का चयन करें और सारी details भर दें।
- Register करने के बाद उसको user id और पासवर्ड मिलेगा।
- इस user id और पासवर्ड से login करना है और अपना पासवर्ड दोबारा बदलना है।
- उसके बाद फिर से user id और नए पासवर्ड के साथ login करना है और उसके सामने नया पेज खुल जाएगा।
- फिर उसको सभी संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना है। अगर दस्तावेज ठीक से अपलोड नहीं होते तो आवेदक को दोबारा अपलोड करने को कहा जाता है। या आवेदन reject भी हो सकता है।
- e-form को भरने से पहले आवेदक को सुनिश्चित करना है कि उसके पास सभी दस्तावेजों की scanned copy (jpeg/pdf) है जिनका size 300KB या उससे कम है और पासपोर्ट size photo जिसका size 20KB या उससे कम है।
- इसके बाद आवेदक e-form (online application) को 3 steps में भरेगा-
- E-form की सभी details भरनी हैं।
- सभी documents को अपलोड करना है।
- शपथ पत्र को प्रिंट कर नोटरी से सत्यापित कराना है, फिर अपलोड करना है।
- इसके बाद आवेदक को आवेदन पत्र की draft copy का प्रिंट लेना है और उसमें सारी जानकारी का पुष्टिकरण करना है।
- आवेदक के द्वारा सभी uploaded दस्तावेज स्पष्ट रूप से पोर्टल पर दिखने चाहिए।
- इसके बाद आवेदन पत्र को submit करना है। एक बार submit करने के बाद आवेदन पत्र में जानकारी को बदलना नहीं जा सकता।
- आवेदन के पूर्ण होने पर उसका printout लेना है।
- अंत में उसे registration नंबर मिलेगा जिसकी मदद से वह application status को चेक कर सकता है।
ALso Read: NREGA payment list online check
Yuva swarojgar yojana application status check
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए-
- आप diupmsmse की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या इस लिंक पर क्लिक करें।
- फिर होमपेज पर आपको login बटन दिखेगा उसमें applicant login पर दबाएं।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां आपको application स्टेटस सेक्शन में जाना है। फिर अपना application नंबर लिखना है और Know your application status पर दबाना है।
- फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपको application status दिखेगा।
Diupmsme upsdc gov in login
Diupmsmse Chief minister Youth self Employment Scheme की आधिकारिक वेबसाइट जहां लोग स्वरोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकार से वित्तीय सहायता और रियायतें प्राप्त कर सकते हैं।
इस वेबसाइट में पहले आवेदक को register करना पड़ता है और फिर उसमें दस्तावेजों को जोड़ना पड़ता है। साथ ही नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र भी जोड़ना पड़ता है मेरा इन सबके बीच वेबसाइट पर बार-बार लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है।
वेबसाइट पर login करने के लिए-
- Diupmsme.upsdc.gov.in website पर जाएं।
- फिर login button पर दबाएं। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा आपको Registered User Login सेक्शन में जाना है।
- यहां अपना username और पासवर्ड लिखें जो आपको आवेदन के समय मिला था।
- साथ में captcha code भरें और आप सफलतापूर्वक login कर पाएंगे।
ALso Read: Niyojan Praman Patra download | नियोजन प्रमाण पत्र
Mukhyamantri yuva swarojgar yojana download
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के application को डाउनलोड करने के लिए या उसका printout लेने के लिए
- आप diupmsmse की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या इस लिंक पर क्लिक करें।
- फिर होमपेज पर आपको login बटन दिखेगा उसमें applicant login पर दबाएं।
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां आपको application स्टेटस सेक्शन में जाना है। फिर अपना application नंबर लिखना है और Know your application status पर दबाना है।
- फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपको application status दिखेगा।
- इसी के साथ application का लिंक होगा। आप उसे खोलकर देख सकते हैं और साथ में download भी कर सकते हैं।
- Download बटन पर दबाकर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- Print करने के लिए application खुलते ही Ctrl P दबाएं और प्रिंट करलें।
Mukhyamantri yuva swarojgar yojana के फायदे
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना युवकों को कई फायदा देती है जैसे-
- यह योजना युवकों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है जिससे वह आत्मनिर्भर बनते हैं और खुद व्यवसाय शुरू करने के लिए कदम उठा सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत युवकों को ट्रेनिंग दी जाते हैं और skill development में मदद की जाती है जिससे वे अपने उद्योग को कौशलता से चला सकें और हर चीज की जानकारी रख सकें।
- योजना से युवकों को सब्सिडी प्राप्त होती है जिससे पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों को बहुत फायदा होता है और वे अपना बिजनेस ज्यादा सहूलियत से चला सकते हैं।
- यह योजना युवकों को रोजगार प्रदान करती है और उद्योगशीलता को बढ़ाती है। इससे युवक नौकरी पाने वाले ही नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनते हैं।
- युवकों को उनके उद्योग में सहायता देखकर यह योजना उनकी आर्थिक स्थिति को बढ़ाने में मदद करती है। एक सफलतापूर्वक उद्योग से आय बनती है, आर्थिक स्तिथि संभालती है और जीवन का स्तर अच्छा होता है।
- यह योजना आर्थिक विकास में मदद करती है जिससे सामाजिक सुधार होता है, गरीबी मिटती है, समाज के निचले वर्ग के लोगों को सहायता मिलती है।
कुल मिलाकर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना योग्य युवक सहायता प्रदान करके उसके जीवन को बदलने का कौशल रखती है। ऐसी योजना से युवक आत्मनिर्भर बन सकते हैं और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।
Also Read: UP Ration card online apply
Swarojgar yojana up Helpline
Helpline number– 1800 1800 888
Contact– Shri Rajesh Kumar IAS
Commissioner and Director Industries
Address– Directorate of Industries & Enterprise Promotion,
Grand Trunk Road, Kanpur,Uttar Pradesh
Phone number– 0512-2218401, 2234956, 2219166
Upsdc.gov.in Important Links
Important guidelines
Eligibility details
New Registration
Application status check
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में कितना ब्याज लगता है?
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में युवकों को प्रोत्साहन के लिए और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज देना पड़ता है। आरतों और पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों को और भी कम ब्याज देना पड़ता है। जनरल कैटेगरी का ब्याज है 10% और स्पेशल कैटेगरी का ब्याज है 5%.
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत कब हुई?
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत 2016 में हुई।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन कैसे लें ?
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के कुछ दिनों बाद verification होती है जिसके पश्चात अधिकारी आपके आवेदन को बैंक में भेज देता है। बैंक में जाते ही 14 दिनों के अंदर आपको लोन राशि मिल जाती है।
10 thoughts on “Mukhyamantri Yuva swarojgar Yojana UP”