Kali bai scooty yojana 2024 | लेटेस्ट अपडेट | ऑनलाइन आवेदन 

Kali bai scooty yojana की घोषणा राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार की लड़कियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। इन स्कूटी का लाभ उन लड़कियों को दिया जाएगा जिन्होनें 2023 में और उसके बाद 12वीं कक्षा पास करी है और अभी कॉलेज के प्रथम वर्ष में हैं। 

इस आर्टिकल के अंदर हम पढ़ेंगे की इस योजना के लिए पात्रता क्या, कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए और इस योजना के अंदर आप आवेदन कैसे करते हैं और भी बहुत सी जानकारी हम आपको  इस आर्टिकल के अंदर बताएंगे  तो चलिए हम अब आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Kali bai scooty yojana overview

योजना का नाम Kali bai scooty yojana
वर्ष2024
राज्यराजस्थान 
उद्देश्य राजस्थान की छात्राएं जो प्रथम वर्ष में कॉलेज में पढ़ती हैं उन लड़कियों को स्कूटी प्रदान करना।
लाभार्थी राजस्थान की छात्राएं 
दी जाने वाली राशि ₹40000 ( वह भी उन लड़कियों को दिए जाएंगे जिन्होंने 10वीं कक्षा में  इस  योजना का लाभ उठा लिया है। 
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइट Click here>>

Kali bai scooty yojana kya hai? 

Kali bai scooty yojana राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है।  इस योजना के तहत राजस्थान की छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की जाती है।  अगर आप इस अगर आपने इस योजना का लाभ दसवीं कक्षा में उठा लिया है  उसके बाद भी अगर आप इस योजना के अंदर आवेदन करते हैं तो आप को सरकार द्वारा आपको ₹40000 की राशि DBT  के माध्यम से सीधा आपके बैंक अकाउंट में डाल दिए जाते हैं।

Kali bai scooty yojana  के अंदर आवेदन करने के लिए आप का प्रथम वर्ष में रेगुलर एडमिशन होना चाहिए। अगर आपका एडमिशन इन कोर्स के अंदर हो जाता है तो आप इस योजना के योग्य है BAED/BSC.BED/B.COM,BED/BE/B.TECH/B.ARCH/MBBS/IIT/BBA/BBM/BCA/BDS/BHMS/BAMS/LAW/ETC. 

Kali bai scooty yojana के अंदर सभी कैटेगरी (GEN,OBC,SC,ST) की छात्राएं इस योजना के अंदर आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के अंत CBSE  और RBSE  दोनों बोर्ड की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।   अगर आप CBSE बोर्ड से है तो आपके 12वीं में 75% होने चाहिए और अगर आप RBSE बोर्ड से है तो आपके 12वीं में 65%  होने चाहिए  तभी आप इस योजना के योग्य है। 

Kali bai scooty yojana का उद्देश्य 

Kali bai scooty yojana अशोक गहलोत जी द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है लड़कियों को स्कूटी प्रदान करना ताकि वह अपने घर से कॉलेज तक स्कूटी के द्वारा जा सके।  इस योजना के तहत सरकार  लड़कियों को बढ़ावा देती है ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। 

Kali bai scooty yojana 2023-24 बजट के अंदर लड़कियों को 30,000 कुटिया प्रदान की जाएंगी।  यह स्कूटी सिर्फ उन लड़कियों को दी  जाएंगी जिनका प्रथम वर्ष में कॉलेज के अंदर रेगुलर एडमिशन है। और जिन लड़कियों ने दसवीं कक्षा में इस योजना का लाभ उठा लिया था उन लड़कियों को  ₹40000 की राशि DBT  के माध्यम से दी जाएगी। 

Kali bai scooty yojana के लिए  कोर्स 

  • BAED
  • BSC.BED
  • B.COM,BED
  • BE
  • B.TECH
  • B.ARCH
  • MBBS
  • IIT
  • BBA
  • BBM
  • BCA
  • BDS
  • BHMS
  • BAMS
  • LAW 

Kali bai scooty yojana के अंदर 30,000 स्कूटी की घोषणा की गई:-

Kali bai scooty yojana की  घोषणा  राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई है। सबसे पहले इस योजना के अंदर 10500 स्कूटी की घोषणा की गई थी।  उसके बाद अशोक गहलोत जी ने एक और घोषणा करी जिसमें उन्होंने कहा कि  15000 स्कूटी सरकार द्वारा दी जाएंगी।  अब 2023 -24  के बजट के अंदर नई घोषणा की गई है जिसमें 30000 स्कूटी राजस्थान सरकार द्वारा कॉलेज की छात्राओं को दी जाएंगी। 

इन सभी स्कूटी का वितरण आपको category-wise और सेक्शन वाइज कराया जाएगा।  50% स्कूटी RBSE के स्टूडेंट्स को दी जाएंगी 25% स्कूटी CBSE  की छात्राओं को दी जाएंगी।  और बाकी स्कूटी या कैटेगरी वाइज सेक्शन वाइज बांट दी जाएंगी।

जिन बच्चों को पहले 10वीं कक्षा में स्कूटी दी गई थी उन बच्चों को 12वीं के बाद कॉलेज के लिए स्कूटी नहीं दी जाएगी उसके बदले राजस्थान सरकार द्वारा उनको ₹40000 की राशि DBT के माध्यम से प्रदान की जाएगी। 

Release date21/06/2023
HIGHER EDUCATION DEPARTMENT (Girls of All Categories)Download
SOCIAL JUSTICE DEPARTMENT (Girls of SC Category)Download
SCHOOL EDUCATION DEPARTMENT (Girls of EBC Category)Download
MINORITY DEPARTMENT (Girls of Minority Category)Download
TAD DEPARTMENT (Girls of ST Category-12th)Download
(TAD DEPARTMENT) (Girls of ST Category- 10th Passed) Download
SJE DEPTT. Ghumuntu CategoryDownload
Official Websitehte rajasthan

Kali bai scooty yojana  के लाभ

  • राजस्थान सरकार की लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। 
  • इस योजना के माध्यम से लड़कियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी ताकि वह कॉलेज अपनी स्कूटी में जा सके बिना किसी पर बोझ बनकर। 
  • इस योजना का लाभ उन लड़कियों को दिया जाएगा जिन्होनें 2023 में और उसके बाद 12वीं की है। 
  • जिन लड़कियों का प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में रेगुलर एडमिशन  है उन लड़कियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। 
  • स्कूटी के साथ आपको 2 लीटर पेट्रोल,  ड्राइविंग लाइसेंस  और 5 साल का बीमा भी कराया जाएगा।

Kali bai scooty yojana के तहत स्कूटी के अलावा और क्या चीज है सरकार द्वारा दी जाएंगी 

अगर आपने 2023 में और उसके बाद 12वीं पास की है तो आपको सरकार द्वारा स्कूटी दी जाएगी स्कूटी के साथ आपको 2 लीटर पेट्रोल भी दिया जाएगा। सरकार द्वारा आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवाया जाएगा और आपको स्कूटी के साथ 5 साल का बीमा भी दिया जाएगा।  आप इस स्कूटी को 5 साल तक नहीं भेज सकते यह भी सरकार द्वारा घोषणा की गई है। 

इस योजना का लाभ सभी लड़कियां उठा सकती हैं जिन्होंने 2023 में अपना कॉलेज कंप्लीट करा है।  अगर आप सरकारी कॉलेज में है प्राइवेट कॉलेज में हैं और आपका रेगुलर एडमिशन है तो आप इस योजना के योग्य है। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

पात्रता 

  • इस योजना के अंदर सिर्फ राजस्थान की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। 
  • आपका हाई स्कूल 2023 केअंदर पूरा होना अनिवार्य है। 
  • रेगुलर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए यह योजना बनाई गई है। 
  • इस योजना के अंदर  आवेदन करने के लिए आपकी हाईस्कूल और कॉलेज के बीच किसी भी तरीके का गैप नहीं होना चाहिए
  • आपके परिवार की वार्षिक आय 2.5  लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • आपके कॉलेज की फीस की रसीद
  • कॉलेज का I-Card
  •  जन आधार  कार्ड 
  •  बैंक पासबुक 
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट 
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

Kali bai scooty yojana avedan ki prakiriya 

अगर आप Kali bai scooty yojana के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो दिए गए स्टफ्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

Kali bai scooty yojana

Step-1

इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी SSO id  के अंदर लॉग इन करना होगा। क्योंकि Kali bai scooty yojana  के आवेदन फॉर्म सिर्फ SSO id  के द्वारा भरे जाएंगे। SSO id  के अंदर लोगिन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>

Kali bai scooty yojana

Step-2

जब आप अपनी SSO id  के अंदर लॉगिन कर लेते हैं तो आपको वहां पर एक  विकल्प दिखाई  देगा Scholarship (CE,TAD,MINORITY) आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। 

Kali bai scooty yojana

Step-3

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको  अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है उसके बाद आप सीधा अपने “Scholarship portal” पर आ जाएंगे। 

Kali bai scooty yojana

Step-4

अब आपके सामने फॉर्म  खुल कर आ जाएगा वहांआपको पूछी गई जानकारी भरनी है जैसे  की:-

  • Personal information
  • Permanent address
  • Current address
  • Constituency
  • Bank details
  • Attachments
Kali bai scooty yojana

Step-5

यह सारी जानकारी भरने के बाद “Submit” विकल्प पर क्लिक करें।अब आपकी प्रोफाइल पूरी तरीके से अपडेट हो चुकी है।

Kali bai scooty yojana

Step-6

अब आपको बाई तरफ  ऊपर चार लाइन के नीचे वाले विकल्पों पर क्लिक करना है वहां पर आपको “New application” बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको फिर से अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है।

Kali bai scooty yojana

Step-7

अब आपके सामने स्कॉलरशिप की लिस्ट खुलकर कर आ जाएगी उसमें से आप “Kali bai bheel scooty yojana” विकल्प पर “tick” करना है। 

Kali bai scooty yojana

Step-8

अब आपके सामने एक नया फोन खोल कर आ जाएगा पूर्णविराम आपको वहां पर पूछी गई सारी जानकारी भरनी है।

  • Scheme details
  • Institute/ school information
  • Fee details
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और “submit” विकल्प पर क्लिक करना है।

यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।  अपना आवेदन पूरा करने के बाद आप अपने कॉलेज में संपर्क करें और उन्हें बताया कि आपने आवेदन कर लिया है अगर किसी भी तरीके की कोई भी गलती है तो आपके कॉलेज से आपका फॉर्म रिमार्क में डाल देंगे तो आप अपना फॉर्म तुरंत अपडेट कर देंगे और दोबारा से “Final submit” कर देंगे।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

FAQ’s

काली बाई स्कूटी योजना क्या है?

काली बाई स्कूटी योजना एक सरकारी योजना है जिसके तहत राजस्थान की छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाती है और उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

योजना के तहत स्कूटी कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

योजना के तहत स्कूटी प्राप्त करने के लिए, आपको पहले रेगुलर एडमिशन लेना होगा और फिर योजना की पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। पात्रता मानदंड जैसे कि शैक्षिक योग्यता और परीक्षाओं में प्रतिशतांक होते हैं।

कौन-कौन सी कोर्सेस इस योजना के तहत आते हैं?

काली बाई स्कूटी योजना के तहत कई कोर्सेस शामिल हो सकते हैं, जैसे कि BAED, BSC.BED, B.COM, BED, BE, B.TECH, B.ARCH, MBBS, IIT, BBA, BBM, BCA, BDS, BHMS, BAMS, LAW, इत्यादि।

CBSE और RBSE बोर्ड की छात्राएं इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं, उनके लिए क्या पात्रता है?

CBSE बोर्ड की छात्राओं के लिए 12वीं कक्षा में 75% और RBSE बोर्ड की छात्राओं के लिए 12वीं कक्षा में 65% प्रतिशतांक होना चाहिए ताकि वे इस योजना के लिए पात्र हों।

किन-किन कैटेगरी की छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं?

काली बाई स्कूटी योजना के तहत सभी कैटेगरी की छात्राएं, जैसे कि GEN, OBC, SC, ST, इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

4 thoughts on “Kali bai scooty yojana 2024 | लेटेस्ट अपडेट | ऑनलाइन आवेदन ”

Leave a Comment