Uttarakhand devbhumi udyamita yojana

उत्तराखंड सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम है Uttarakhand devbhumi udyamita yojana  इस योजना को जारी करने का मुख्य लक्ष्य यह है कि उत्तराखंड राज्य के युवाओं के भविष्य को सुधारना। सरकार द्वारा युवाओं का कौशल विकास और प्रशिक्षण कराया जाएगा ताकि वह रोजगार लेने के काबिल बन सके। उत्तराखंड राज्य लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करना ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति में  मैं सुधार और बढ़ोतरी कर पाए।  

इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा  इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी एवं इस योजना के लिए पात्रता क्या है जरूरी दस्तावेज और भी बहुत सी चीजें आपको सटका द्वारा बताए जाएंगे तो चलिए आर्टिका को शुरू करते हैं। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana overview

योजना का नाम Uttarakhand devbhumi udyamita yojana
वर्ष 2023 
राज्य उत्तराखंड 
योजना की शुरुआत24 अगस्त 2023 
उद्देश्यउत्तराखंड राज्य के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करना।  और  बेरोजगारी को खत्म करना।
लाभार्थी उत्तराखंड राज्य के छात्र एवं छात्राएं जो रेगुलर स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं। 
आवेदन की प्रक्रियाजल्द ही बताई जाएगी। 
ऑफिशियल वेबसाइटजल्द ही बताई जाएगी।

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana क्या है?

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana यह योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई है।  इस योजना की घोषणा पुष्कर सिंह धामी जीद्वारा 24 अगस्त 2023 को की गई है।  इस योजना के तहत हमारे उत्तराखंड राज्य के युवाओं को मुख्यमंत्री द्वारा स्वरोजगार दिया जाएग। Uttarakhand devbhumi udyamita yojana के आयोजक है “AFC INDIA ltd” और इस योजना के वित्त पोषित है  “द हंस फाउंडेशन” 

इस योजना के अंतर्गत 3000 छात्र चयनित किए जाएंगे  अलग-अलग कॉलेजों से  युवाओं  का चयन कर आ जाएगा और सभी युवाओं को  स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।  अगर आप स्वरोजगार करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा आपको स्वरोजगार करने के लिए ऋण दिया जाएगा ताकि आप अपना बिजनेस हो सकें और  अपनी आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी करें। सरकार द्वारा आपको ₹50 हजार से लेकर ₹25 लाख  तक का ऋण दिया जाता है। 

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana के अंतर्गत कितनी सब्सिडी दी जाती है?

MSY NANO के तहत सरकार आपको ₹50000 तक का ऋण प्रदान करती है ताकि आप अपना कोई छोटा कार्य शुरू कर सके जैसे की भैंस पालन, गाय पालन, बकरी पालन, करियाना स्टोर , सिलाई बुनाई का काम,  मोबाइल रिपेयरिंग और भी बहुत से इस तरीके के छोटे कार्य आप कर सकते हैं। MSY SCHEME के तहत  आपको सेवा  क्षेत्र में अधिकतम ₹10 लाख  तक का ऋण प्रदान कराया जाता है और  विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम ₹25 लाख  रुपए तक कारण आपको सरकार द्वारा दिया जाता है।

MSY NANO के तहत अगर आप महिला SC,ST,OBC  अगर आप अन्य जाति में आते हैं तो आपको 35% सब्सिडी प्रदान की जाती है यानी कि ₹17500 की सब्सिडी आपको सरकार द्वारा दी जाएगी और अगर आप सामान्य जाति के हैं तो आपको 30% सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है  जिसका मतलब है कि सरकार द्वारा आपको ₹15000 की सब्सिडी दी जाएगी।

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana उद्देश्य 

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी की गई है इस योजना का मुख्य लक्ष्य है हर घर में रोजगार प्रदान करना। इसके लिए सरकार द्वारा सभी आवेदकों का निशुल्क पंजीकरण , निशुल्क आवेदन,निशुल्क प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर, उद्यमियों को बैंक फाइनेंस सपोर्ट करना,  मुझे 9 को निशुल्क ट्रेनिंग देना यह सारी चीज है सरकार द्वारा  दिए जाएंगे ताकि उत्तराखंड राज्य के युवाओं को रोजगार  बिना किसी परेशानी के मिल सके।

इस योजना को जारी करने का  लक्ष्य यह था कि उत्तराखंड के युवाओं को बढ़ावा देना ताकि वहां अपने आने वाले भविष्य में  अच्छा कर  सके और अपने माता-पिता की आर्थिक स्थिति को सुधार सकें। इस योजना के अंतर्गत सरकार  3000 युवाओं को चयनित करेगी और  उनको कौशल प्रशिक्षण देगी ताकि वह  रोजगार लेने के  काबिल बन सके। 

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana के लाभ 

  • उत्तराखंड राज्य के छात्र एवं  छात्राएं इस योजना का लाभ उठा  सकते है।
  • 2023- 24   के बजट की  की घोषणा पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा की गई है   इस योजना के लिए सरकार ने सात करोड़ 11 लाख ₹95 हजार का बजट शुरू किया है।
  • पढ़ाई के साथ साथ सरकार द्वारा आपको स्किल ट्रेनिंग नहीं दी जाए ताकि आपका कौशल विकास हो और आप अपने भविष्य में कुछ बेहतर  करें। 
  •  सरकार द्वारा आपको स्वरोजगार करने के लिए ₹50 हजार  से ₹25 लाख  तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। 
  • Uttarakhand devbhumi udyamita yojana के अंतर्गत 3000 बच्चों का कौशल प्रशिक्षण कराया जाएगा और जिन युवाओं ने स्वरोजगार करना है उन युवाओं को ऋण प्रदान कराया जाएगा ताकि वह स्वयं का रोजगार शुरु कर सके। 
  • Uttarakhand devbhumi udyamita yojana के माध्यम से उत्तराखंड राज्य  मैं बेरोजगारी कम होगी और ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार बनेंगे और अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छी तरीके से कर पाएंगे। 

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana  के लिए पात्रता 

  • Uttarakhand devbhumi udyamita yojana के अंदर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है तो आप इस योजना के पात्र नहीं है। 
  • आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए पूर्ण करा 
  •  आवेदक रेगुलर स्कूल या कॉलेज के अंदर होना चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा पाएगा। 
  • आवेदक के पास अपना बैंक खाता  होना अनिवार्य है।

जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • आवेदक की फोटो
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • परियोजना प्रतिवेदन
  • अधिकतम शैक्षिक योग्यता

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana आवेदन की प्रक्रिया 

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana  हाल ही में शुरू की गई हैं अभी इस योजना की  घोषणा हमारे माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई है तो अभी इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं  कराई गई है लेकिन जल्द ही इस योजना के लिए कोई वेबसाइट ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कराया जाएगा या ऑफलाइन कैंप लगाए जाएंगे आवेदन के लिए जो के निशुल्क होंगे।  कराई गई है लेकिन जल्द ही इस योजना के लिए कोई वेबसाइट ऑनलाइन पोर्टल लांच कराया जाएगा या ऑफलाइन कैंप लगाए जाएंगे आवेदन के लिए जो  जो कि बिल्कुल निशुल्क होंगे। जैसे ही   आवेदन से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी या नोटिस सरकार द्वारा आता है तो हम वह अपने आर्टिकल के अंदर अपडेट कर देंगे  मैं आपसे विनती करता हूं कि आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे नए अपडेट के लिए। 

Helpline number | हेल्पलाइन नंबर

देहरादूनसुशील थपलियाल जी +918057201234 
अल्मोड़ामनोज जी+916397602649
नैनीतालदिव्या जी+919027162525
पौड़ीरश्मि जी +917668471747 
टिहरी मुकेश जी +9195683 06388 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

FAQ’s

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana क्या है?

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana एक सरकारी योजना है जो उत्तराखंड राज्य में युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है रोजगार सृजना करना और युवाओं को आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करना।

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana के अंतर्गत कितनी सब्सिडी दी जाती है?

इस योजना के अंतर्गत, MSY NANO योजना के तहत सरकार ₹50,000 तक का ऋण प्रदान करती है और MSY SCHEME के तहत सेवा क्षेत्र में अधिकतम ₹10 लाख और विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम ₹25 लाख तक का ऋण प्रदान करती है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं को 35% सब्सिडी प्रदान की जाती है, जबकि सामान्य जाति के युवाओं को 30% सब्सिडी प्रदान की जाती है।

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है हर घर में रोजगार प्रदान करना, उत्तराखंड के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना, उनके कौशलों का विकास करना, और उन्हें आर्थिक सुधार करने में मदद करना।

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana के लाभ क्या हैं?

इस योजना के तहत उत्तराखंड राज्य के युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है, साथ ही उन्हें स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है। यह योजना बेरोजगारी को कम करने और रोजगार सृजना करने में मदद करती है।

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana के बजट का उल्लेख क्या है?

2023-24 के बजट के तहत, इस योजना के लिए सरकार ने सात करोड़ 11 लाख ₹95 हजार का बजट आवंटित किया है। इसका उद्देश्य है उत्तराखंड राज्य में बेरोजगारी को कम करना और युवाओं को रोजगार प्रदान करना।

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana कौन से राज्य में शुरू की गई है?

Uttarakhand devbhumi udyamita yojana की शुरुआत 24 अगस्त 2023 को की गई थी उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस योजना की घोषणा की गई थी। 

Leave a Comment