Tarbandi yojana

Tarbandi yojana की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी अशोक गहलोत जी ने की है। जैसा की  हमारे सभी किसान भाई जानते हैं कि उनके खेत के अंदर आवारा पशु आकर खेत की सारी फसलें बेकार कर देते हैं। इस चीज से बचने के लिए किसान भाई अपने खेत के चारों तरफ तारबंदी लगा सकते हैं।  

आर्थिक रूप से कमजोर किसान अपने खेतों की चारों और तारबंदी नहीं कर सकता तो इन किसानों के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस योजना के माध्यम से किसानों को क्या-क्या लाभ मिलेंगे इसके अंदर ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा और भी बहुत सारी जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

Tarbandi yojana शॉर्ट जानकारी 

योजना का  नाम Tarbandi yojana
वर्ष 2023
राज्य राजस्थान 
उद्देश्य किसानों की भूमि में तारबंदी करना ताकि आवारा पशु उनकी फसल  करें। 
लाभार्थी राजस्थान के सभी किसान भाई 
आवेदनऑनलाइन 
ऑफिशियल वेबसाइट Click here>>

Rajasthan tarbandi yojana क्या है? 

Tarbandi yojana राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है।  इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री  मुकेश गहलोत जी द्वारा की गई है। इस योजना के  के तहत जितने भी किसान भाई हैं उनको तारबंदी करने के लिए 400 मीटर की तार  पर 60%  की सब्सिडी प्रदान करेंगी। 

तारबंदी की मदद से आवारा जानवर  इनकी फसलें खराब नहीं होंगी।  सरकार आपको ₹48000 का अनुदान देती है  400 मीटर की तार खरीदने पर  अगर आप 400 मीटर से अधिकतर लेते हैं तो उस अधिकतर के पैसे आपको खुद भरने पड़ेंगे जैसे कि मान लीजिए आप ने 500 मीटर की तार ली तो 400 मीटर की तार पर आपको 60% की सब्सिडी मिल जाएगी बाकी 100 मीटर के पैसे आपको खुद देने पड़ेंगे। 

साल 2023-24  के बजट में राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए इस योजना के अंदर 8 करोड रुपए की आर्थिक तौर पर सहायता दी जाएगी। योजना के माध्यम से किसान भाई अपनी फसलें बचा पाएंगे और अपनी आर्थिक स्थिति पर लाभ पाएंगे। 

Rajasthan Tarbandi yojana ka uddeshya 

Tarbandi yojana राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है।  इस योजना का उद्देश्य है कि आवारा पशुओं से खेत को बचाना।  किसान इतनी मेहनत से खेती करते हैं लेकिन जंगली जानवर उनकी फसल को खराब कर देते हैं तो राजस्थान सरकार ने  tarbandi yojana की शुरुआत की है। 

योजना के तहत, किसानों को 400 मीटर लंबी तारों की खरीद में 60% की सब्सिडी प्रदान की जाती है। यदि किसान 400 मीटर से अधिकतर तार लेते हैं तो उन्हें अधिकतम 100 मीटर के लिए खुद का खर्च करना पड़ता है।

इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को आवारा जानवरों के हानि से बचाने का मौका देने के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रही है। इससे किसान भाई अपनी फसलें सुरक्षित रखकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं और उन्हें समृद्धि की दिशा में एक पोजिटिव बदलाव मिल सकता है।

Rajasthan Tarbandi yojana मैं कितनी सब्सिडी मिलेगी

  • इस योजना के अंदर लघु और सीमांत किसान भाइयों को जो इस योजना के अंदर आवेदन कर रहे हैं उनको 60%  कि इस सब्सिडी प्रदान की जाएगी और सरकार द्वारा आपको ₹48000 की राशि दी जाएगी। 
  • लघु और सीमांत के अलावा जितने भी कृषक हैं उनको 50%  की सब्सिडी दी जाती है और इस योजना के तहत अगर धनराशि ₹40000 की दी  जाएगी। 
  • इस योजना के अंतर्गत आपको सरकार द्वारा 400 मीटर की तार दी जाती है।
  • अपने खेत के लिए आप जितने रुपए की भी तार खरीदेंगे आपको सरकार द्वारा ₹48000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • किसान भाई 400  मीटर से ज्यादा की तार खरीदते हैं तो  400 मीटर के अलावा  जो भी तार का पैसा होगा वह किसान को स्वयं भरना होगा। जैसे कि मान लीजिए आपने 500 मीटर की तार खरीदी तो उसमें से 400 मीटर की तार का पैसा सरकार देगी और बचे हुए 100 मीटर की तार का पैसा  आपको खुद भरना होगा। 

> PM kisan yojana list | 14th Installment beneficiary list check 2023
> SSO Id kaise dekhe? Forgot SSO ID
> Rajasthan pashu mitra yojana 5000 yuva ko milegi naukri
> Rajasthan Ration card download

Rajasthan Tarbandi yojana के लाभ 

  • Tarbandi yojana की मदद से किसानों की फसल खराब नहीं होगी। 
  • Tarbandi yojana के माध्यम से किसानों की कमाई में भी बढ़ोतरी नजर आएगी  क्योंकि उनकी फसल खराब नहीं होगी। 
  • अगर किसान ने लघु और सीमांत किसान है तो उसको 60% की सब्सिडी मिलेगी जिसकी अधिकतम राशि ₹48000 है। 
  • अन्य किसानों को 50% का  योगदान दिया जाएगा जिसमें किसानों को 50%  की सब्सिडी दी जाएगी। 
  • जो 10% का अनुदान लघु और सीमांत किसानों को दिया जा रहा है यह लाभ उनको कृषक साथी योजना के तहत दिया जा रहा है। 

Rajasthan Tarbandi yojana के लिए पात्रता 

  • इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए सभी किसान भाई पात्र हैं।
  • Tarbandi yojana  के अंदर आवेदन करने के लिए आपके पास कम से कम 1.5  हेक्टेयर की जमीन होनी चाहिए। 
  • एक किसान के समुंद्र के अंदर केवल 2 किसानों के पास 1.5  हेक्टेयर की  जमीन होना आवश्यक है। 
  • जितने भी किसान समूह आवेदन कर रहे हैं उन किसानों की भूमि एक दूसरे के आसपास होनी चाहिए तभी आप समूह आवेदन के पात्र हैं। 

Rajasthan Tarbandi yojana के जरूरी दिशा निर्देश 

  • कोई भी किसान इस योजना के अंदर आवेदन कर सकता है।
  •  इस योजना का लाभ जिस किसान ने पहले कभी नहीं लिया वह इस योजना के अंदर आवेदन कर सकता है।
  • कृष्ण के समय के नाम से भू स्वामित्व नहीं होने की स्थिति में आवेदक कृषक द्वारा नेशनल से भारत का प्रमाण पत्र  राजस्व/ हल्का पटवारी से प्राप्त कर प्रस्तुत करना अनिवार्य है 
  • आवेदक को अपनी भूमि की जमाबंदी की नकल देनी होगी जो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • खेतों की वस्तुस्थिति के आधार पर ही सही प्रकार की तारबंदी आपके खेत पर कराई जाएगी। 
  • आवेदक ने एक दूसरे पर तारबंदी के लिए आवेदन किया है उस खेत की पेरीफेरी की लंबाई 400 मीटर से अधिक होने पर शेष दूरी में कृषक द्वारा स्वयं के स्तर पर  तारबंदी कराई जाएगी
  • किसी भी ट्रस्ट सोसायटी स्कूल कॉलेज मंदिर धार्मिक स्थानों आदि  इनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Rajasthan Tarbandi yojana के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • जमाबंदी नकल (6 महीने पुराने नहीं होनी चाहिए)
  • जमीन का नक्शा (6 महीने पुराने नहीं होनी चाहिए)
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक  की पासबुक
  • मोबाइल नंबर 
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

Tarbandi yojana online apply 

Tarbandi yojana

Tarbandi yojana मैं आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको tarbandi yojana  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है  इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • अब आप  tarbandi yojana के ऑफिशियल पोर्टल पर आ चुके हैं वहां पर आपको भी विकल्प दिखाई देगा  “किसान नागरिक लॉगइन” इस विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा  वहां पर आपको अपना जनाधार कार्ड दर्ज करना है। उसके बाद “सबमिट” विकल्प पर क्लिक करें “सबमिट” विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम आएंगे जिस भी सदस्य के नाम पर आपको आवेदन करना है उनके नाम  का चयन करें।
  •  उसके बाद “OTP  भेजें” विकल्प पर क्लिक करें अब आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक का “OTP” आया होगा वह आपको भरना है। उसके बाद “OTP  सत्यापित करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन की सारी जानकारी आ जाएगी वहां पर एक विकल्प दिखाई देगा “verify your number which is linked with your aadhar id” इस विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप को  अपना मोबाइल नंबर डालना है  जो आपका आधार कार्ड के साथ  लिंक है। उसके बाद “save & next” विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब आपके सामने आपका बैंक खाते का विवरण आ जाएगा  अगर आपकी सारी जानकारी सही है तो “confirm” विकल्प पर क्लिक  करें। 
  • अब आपके सामने  आपके अकाउंट का डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा वहां पर आपको एक विकल्प दिखाई दे “आवेदन के लिए क्लिक करे” 
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको “कृषि सब्सिडी सेवाएं” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • नए पेज पर आने के बाद आपको “तारबंदी पर अनुदान” कल पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको सारी जानकारी दी होगी आपको “आगे बढ़े” विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • आपके सामने एक पंजीकरण का पेज खुल कर आ जाएगा वहां पर आपको सारी पूछी गई जानकारी भरनी है। और  पूछें गए दस्तावेज को अपलोड करना है।
  • सारी जानकारी हो दस्तावेज अपलोड करने के बाद “फाइनल सेव करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन पूरी तरीके से हो चुका है। आपको एक रिसिप्ट दी जाएगी आपको उसका प्रिंट आउट करके निकाल लेना है।

इस तरीके से सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद तारबंदी योजना के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। 

Tarbandi yojana Status check

Tarbandi yojana स्टेटस चेक करने के लिए दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको tarbandi yojana  की ऑफि शियल वेबसाइट पर जाना है  इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • अब आप  tarbandi yojana के ऑफिशियल पोर्टल पर आ चुके हैं वहां पर आपको भी विकल्प दिखाई देगा  “किसान नागरिक लॉगइन” इस विकल्प पर क्लिक करें। 
  • “Login id” और “password” डालने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड फुल कर आ जाएगा।
  • आपको एक विकल्प दिखाई देगा “रिपोर्ट” इस विकल्प पर क्लिक करें ।
  • आपकी स्क्रीन पर आकर स्टेटस की सारी जानकारी आ जाएगी वह ग्राम

इस तरीके से सारे स्टेप्स फोटो करने के बाद आप अपना tarbandi yojana का स्टेटस चेक कर सकते हैं ।

Helpline number 

Toll free number = 141-22278 49, 9414287733
Official website = https://agriculture.rajasthan.gov.in/
इस योजना से संबंधित अगर आपको किसी भी तरीके की  परेशानी आपको आती है तो आप ऊपर दिए गए नंबर पर  कांटेक्ट कर सकते हैं। 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

FAQ’s

तारबंदी योजना क्या है?

तारबंदी योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक कृषि योजना है। इस योजना के तहत किसानों को उनकी फसलों को आवारा जानवरों और वन्य जीवों से बचाने के लिए तारबंदी करने में सहायता प्रदान की जाती है।

योजना के अंतर्गत किसानों को कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी?

तारबंदी योजना के अंतर्गत किसानों को 400 मीटर की तार खरीदने पर 60% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इससे किसानों को तारबंदी करने के लिए काफी आर्थिक सहायता मिलेगी।

यदि किसान 400 मीटर से अधिकतर तार खरीदते हैं तो क्या होगा?

यदि किसान 400 मीटर से अधिकतर तार खरीदते हैं तो उन्हें अधिकतर तार के लिए खुद ही पैसे भरने पड़ेंगे। यानी, उन्हें केवल 400 मीटर की तार पर ही 60% की सब्सिडी मिलेगी और बाकी के पैसे उन्हें खुद देने होंगे।

6 thoughts on “Tarbandi yojana”

Leave a Comment