West Bengal student credit card | Student credit card west Bengal | Student credit card west Bengal apply online | Student credit card west bengal government
अच्छी शिक्षा प्राप्त करना हर इंसान का अधिकार होता है हालांकि बहुत से बच्चों को यह अधिकार नहीं मिल पाता क्योंकि वह आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। भारत में बहुत से बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए, फीस देने के लिए किताबें और equipment खरीदने के लिए संघर्ष करते हैं। इन कारणों की वजह से बच्चों को अक्सर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के सपने को बोला पड़ता है। इसी कारण पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है जो है West Bengal student credit card scheme।
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को अपने शिक्षा के सपने को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह आर्थिक स्थिति पर चिंता किए बिना पढ़ सकें और देश के विकास में योगदान दे सकें।
इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसकी क्या पात्रता है, कैसे आवेदन करें, और इसके क्या फायदे हैं।
अगर आप West bengal credit card scheme से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि Student credit card west Bengal scheme में apply kaise kare।
West bengal student credit card scheme details
West Bengal student credit scheme सरकार की तरफ से एक पहल है जिसमें उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत छात्र ₹10 लाख तक का loan ले सकते हैं 4% इंटरेस्ट रेट पर। इस लोन के को tution फीस, किताबें, equipment, आवास, आदि चीजों के खर्चे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस योजना के योग्य होने के लिए छात्रों को पश्चिम बंगाल का नागरिक होना चाहिए और 12वीं कक्षा में pass होने चाहिए। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने किसी institute में एडमिशन ली होनी चाहिए। यह योजना हर वर्ग के छात्र के लिए उपलब्ध है।
West Bengal student credit card yojna kya hai? पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है जिससे बच्चों और उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ ना बने और वह बिना चिंता के पढ़ सकें। इस योजना को 2018 में पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ने शुरू किया था।
इस योजना के अंतर्गत जो भी छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहता है और secondary, higher secondary, undergraduate, postgraduate, madrasa जैसी प्रोफेशनल डिग्री करना चाहता है वह इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है। जो बच्चे कोई प्रोफेशनल कोर्स देश के बाहर करना चाहते हैं वह भी इस योजना में आवेदन दे सकते हैं।
यही नहीं कोचिंग institute में पढ़ने वाले बच्चे जो परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जैसे engineering, मेडिकल, law IAS, IPS भी योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Loan लेने के लिए नागरिक State cooperative Bank, Central cooperative Bank, district cooperative Bank की मदद ले सकते हैं। इस लोन में अप्लाई करने के लिए छात्र की ऊपरी आयु सीमा है 40 साल। इस लोन में चुकाने का समय है 15 साल जो नौकरी लगने के 1 साल बाद या कोर्स खत्म होने के 1 साल बाद शुरू होता है।
Also Read: Bihar student credit card scheme course details
Credit card student West Bengal 2023 Overview
Terms | Details |
State | West Bengal |
Website | https://wbscc.wb.gov.in/ |
Department | Department of Higher Education |
Objective | |
BSCC helpline | 1800-102-8014 |
Student credit card objective | छात्र क्रेडिट कार्ड उद्देश्य
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है आर्थिक बोझ से दबे लोगों की सहायता करना और उनके उच्च शिक्षा ग्रहण करने के सपने को पूरा करना। इस योजना का उद्देश है-
यह योजना सुनिश्चित करती है कि हर बच्चे को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिले और आर्थिक तंगी के कारण उसे परेशानी ना हो। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलता है। इसी वजह से छात्र और उनके परिवार पर आर्थिक बोझ कम होता है क्योंकि उनको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
इस योजना से युवकों को प्रोत्साहन मिलता है और वह नई skills सीखते हैं जिससे राज्य में विकास होता है। इससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को एडमिशन लेने में मदद मिलती है जिससे राज्य में एडमिशन rate बढ़ता है।
कुल मिलाकर यह योजना छात्रों और परिवारों की सहायता करती है जिससे वह अच्छी शिक्षा को आसानी से प्राप्त कर पाते हैं।
Student credit card west bengal eligibility | स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पात्रता
इस योजना के लिए योग्यता चाहिए-
- ➡️छात्र भारतीय होना चाहिए और पिछले 10 साल से पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए।
- ➡️छात्र का एडमिशन किसी higher institute जैसे IIT, IIM, IISc, IIEST, ISI, NLU, AIIMS, NIT, XLRI, BITS, SPA,आदि या coaching institute (Engineering/ Medical/ Law, IAS, IPS, WBCS, SSC) में हो जाना चाहिए।
- ➡️इच्छुक छात्र की उम्र लोन लेते समय 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- ➡️छात्र की पढ़ाई 10वी कक्षा के बाद बंगाल में ही होनी चाहिए।
- ➡️छात्र को हर साल या सेमेस्टर अपना रिपोर्ट कार्ड upload करना होगा।
- ➡️लोन चुकाने के लिए 15 साल का समय मिलता है जो नौकरी लगने या कोर्स खत्म करने के 1 साल बाद शुरू होता है।
Also Read: Udan yojana | Udan yojana latest update
West Bengal student credit card yojna requirements | पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड आवश्यकताएं
West Bengal में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आवश्यकताएं हैं-
- आवेदक को color फोटो (jpg/jpeg 20-50 kb)
- सह आवेदक की color फोटो (jpg/jpeg 20-50 kb)
- छात्र के हस्ताक्षर (jpg/jpeg 10-50 kb)
- सह आवेदक के हताक्षर (jpg/jpeg 10-50 kb)
- छात्र का आधार कार्ड (pdf 50-400 kb) या Class X बोर्ड रजिस्ट्रेशन certificate
- निवास proof (pdf 50-400 kb)
- एडमिशन रसीद (pdf 50-400 kb)
- बच्चे का PAN कार्ड (pdf 50-400 kb)
- सह आवेदक का PAN कार्ड (pdf 50-400 kb)
- Institute के फीस का proof
Also Read: Mahila samman bachat patra yojana
Student credit card interest rate
पश्चिम बंगाल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्र ₹10 लाख तक का loan ले सकते हैं 4% इंटरेस्ट रेट पर। यह लोन चुकाने के लिए उनको 15 साल का समय मिलता है जो नौकरी लगने के 1 साल बाद से शुरू होता है।
WBSCC course list
अब मैं आपको उन कोर्स का नाम बताऊंगा जिनमें आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
ध्यान दें की Wbscc की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको कोर्स की डिटेल लिस्ट नहीं मिलेगी जैसे MSc Physics, इसके लिए आप सिर्फ MSc ही चुन सकते हैं। इससे loan प्रोसेस में कोई रुकावट नहीं आएगी।
Courses type: School, Vocational (10+2), UG, PG, Diploma, आदि।
MA | M Mus |
MSc | BA |
BSc | LLM |
MCom | MD |
MS | Mba |
MBBS | BCom |
BBA | LLB |
ANM डिप्लोमा | GNM डिप्लोमा |
PGDBA डिप्लोमा | PGDM डिप्लोमा |
B.P.Ed | B Plan |
BNYS | BLitt |
BUMS | BVoc |
Robotics & Automation | Shastri |
CS | CA |
MRS | MUP |
MPhil | PGCDS |
PG डिप्लोमा | Polytechnic, Paramedical में सभी डिप्लोमा |
ITI certificate | Class 10 |
Vocational Class 11 | Class 11 |
Vocational Class 12 | Class 12 |
इनके इलावा भी बहुत सारे bachelor, masterऔर डिप्लोमा courses चुन सकते हैं।
Student credit card kaise banta hai? स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आवेदन
पश्चिम बंगाल student क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए इन चरणों को फॉलो करें-
- सबसे पहले wb.gov.in वेबसाइट या banglaruchchashiksha.wb.gov.in पर जाएं और Student registration बटन पर दबाए।
- फिर आपके सामने मैसेज आयेगा, Indian institutes के लिए या इंडिया से बाहर के लिए, वहां अपनी choice चुनें।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी है जैसे नाम जन्मतिथि, लिंग, आधार नंबर, कोर्स, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मोबाइल नंबर, ईमेल id, जिला और पासवर्ड।
- अगर आप Outside India चुनते हैं तो बैंक डिटेल्स, address, guardian details, caste, passport, visa, disability, जैसी जानकारी भी भरनी होगी।
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो Xth Board का registration नंबर लिखना पड़ता है।
- पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद आपके फोन नंबर पर OTP आयेगा जिसे verify करके आपका फॉर्म पूर्ण हो जाएगा।
- फिर आपके सामने एक Registration Id आएगी जिसे आपको note करना है।
- इसके बाद दोबारा वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन बटन पर दबाए। फिर Registration Id और पासवर्ड की मदद से login करें।
- Login करते ही आपके सामने dashboard खुल जायेगा जिसमें Apply Loan बटन पर click करें।
- फिर आपके सामने एक बड़ा सा फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको जानकारी भरनी होगी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, caste, address, पैन कार्ड, आदि।
अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको एक पेज पर यह लिखना है “That I — नाम — undertake to apply for PAN as per the Income Tax Act and to furnish the same before sanction/Disbursement of the Loan under Student Credit Card Scheme. Date :_____________________ Signature of the applicant” और यहां अपलोड कर देना है। इसके तहत आपको लोन लेने से पहले pan card बना लेना है।
Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale?
- फिर आपको सह आवेदक की जानकारी यानी अपने माता या पिता की जानकारी लिखनी है।
- इसके बाद अपने निवास से जुड़ी जानकारी, course, रोजगार की जानकारी, बैंक डिटेल्स भरनी है।
- फिर आपको कुछ documents upload करने हैं जैसे photograph, signature, aadhar card, pan card, address proof, admission receipt।
- यह सारी जानकारी सबमिट करने के बाद आपके सामने फिर से एक पेज खुल जाएगा जिसमें आप इस सारी डिटेल्स को देख सकते हैं और आखरी बार edit कर सकते हैं।
- इसको सबमिट करते ही आपका आवेदन institution के पास चला जाएगा।
WB credit card track status | क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
कोई भी छात्र अपने आवेदन status को dekh सकता है। इसके लिए उसे Wbscc की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी user id, पासवर्ड की मदद से login करना होगा।
- Login करते ही उसके सामने dashboard खुल जाएगा जिसमें वह स्टेटस को देख सकता है।
- जब आपने अपना आवेदन कर दिया हो तो स्टेटस आएगा Application submitted to HOI, अगर वह वापिस आ जाता है तो लिखा होगा Application Returned by HOI।
- अगर आपका आवेदन approve हो जाता है तो स्टेटस आएगा Application Forwarded by HOI to HED, फिर Application Forwarded by HED to Bank।
West bengal student credit card login
अगर आप पश्चिम बंगाल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पोर्टल पर लॉगइन करना चाहते हैं तो आपको यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
Login करने के लिए इस लिंक पर जाएं।
Website पर registration करते समय आपको registration id sms के जरिए मोबाइल नंबर पर आई होगी जिसकी मदद से आप user ID भर सकते हैं। इसी तरह registration करते समय आपने पासवर्ड भी set किया होगा जिसकी मदद से आप student login कर सकते हैं।
अगर आप अपना user id या password भूल गए हैं तो नीचे दिए steps के जरिए reset कर सकते हैं।
West bengal student credit card Forgot User Id/Password
अगर आप वेबसाइट का यूजर नेम या पासवर्ड भूल गए हैं तो इन कदमों का अनुसरण करें।
- सबसे पहले पश्चिम बंगाल student क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और student login बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद login पेज पर जाएं और यहां Forgot Applicant Id/ Password लिंक पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
- अगर आप अपनी applicant Id भूल गए हैं तो आधार कार्ड या 10th Board का registration नंबर लिखकर वापस पा सकते हैं।
- अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो Applicant Id लिखकर उसे reset कर सकते हैं।
WBSCC benefits | स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभ
इस योजना के कई लाभ हैं जैसे –
- 👉लोन चुकाने के लिए 15 साल का समय मिलता है जो नौकरी लगने या कोर्स खत्म करने के 1 साल बाद शुरू होता है।
- 👉छात्र या माता- पिता लोन को deadline से पहले कभी भी पूरा के सकते हैं। Early payment पर कोई penalty या फीस नहीं है।
- 👉आवेदक को इंटरेस्ट पर 1% concession मिलेगा अगर वह ब्याज को पढ़ाई के दौरान ही चुका देता है।
- 👉छात्र या इसके माता- पिता से कोई security या collateral नहीं ली जाएगी।
- 👉लोन का 20% हिस्सा छात्र living खर्चों के लिए कर सकता है।
West bengal student credit card helpline number
Helpline: 1800-102-8014
Email: contactwbscc@gmail.com
support-wbscc@bangla.gov.in
अगर आप उच्च शिक्षा के विभाग से बात करना चाहते हैं तो इस लिंक के जरिए contact नंबर ढूंढ सकते हैं।➡️ https://wbscc.wb.gov.in/Contact
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
क्या छात्र को आवेदन पूर्ण होने पर कोई मैसेज मिलेगा?
जी हां छात्र को उसके मोबाइल नंबर पर sms किया जाएगा।
क्या आवेदन में domicile certificate या caste certificate जोड़ने की जरूरत है?
नहीं, domicile certificate या caste certificate की जरूरत नहीं है।
इस योजना के अंतर्गत पश्चिम बंगाल का निवासी कौन माना जाएगा?
जो छात्र या परिवार आवेदन करने के पहले 10 साल से राज्य में रह रहा है उसे पश्चिम बंगाल का निवासी माना जाएगा।
क्या रजिस्ट्रेशन के लिए कोई हार्ड copy भेजनी होगी?
नहीं आवेदन करने के लिए किसी हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं है हालांकि आप अपनी सहूलियत के लिए उसे प्रिंट करके रख सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत अधिकतम कितना लोन ले सकते हैं?
इसे योजना में अधिकतम ₹10 लाख का लोन ले सकते हैं।
Loan के पैसे को कहां खर्च कर सकते हैं?
आप लोन के पैसे को कोर्स की फीस के लिए, हॉस्टल की फीस के लिए, किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप खरीदने के लिए और living expenses के लिए खर्च कर सकते हैं।
Loan में course fees का हिस्सा कौनसे अकाउंट में जाएगा?
Loan में से Course fees खुद-ब-खुद कॉलेज यूनिवर्सिटी के अकाउंट में चली जाएगी।
क्या university और college से No Objection Certificate लेने की जरूरत है?
नहीं कॉलेज/university से NOC लेने की जरूरत नहीं है।
4 thoughts on “WBSCC Credit card scheme online apply”