Umeed Career Portal | उम्मीद करियर पोर्टल | Latest updates

नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं भारत सरकार हरियाणा शिक्षा विभाग अलग-अलग तरीकों से  विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए नई योजनाओं की शुरुआत करते हैं इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा Umeed Career Portal की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत 550 से ज्यादा करियर ऑप्शन दिए गए हैं जिसके तहत साइंस,कॉमर्स और आर्ट्स के बच्चे जानकारी ले सकते हैं इसी के साथ इस पोर्टल के अंदर आपको 21000 से ज्यादा कॉलेज के बारे में जानकारी दी गई है इसी के साथ भारत और 15 अन्य देश के 2,62,000 प्रोग्राम के बारे में इस पोर्टल के अंदर जानकारी दी गई है। 

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े नीचे दिए गए आर्टिकल में इस योजना के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है जैसे की और बहुत सी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और शुरू करते हैं।

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

उम्मीद करियर पोर्टल  | Umeed Career Portal Overview

योजना का नाम Umeed Career Portal
वर्ष 2024 
सरकार हरियाणा सरकार 
उद्देश्य कैरियर संबंधित जानकारी प्रदान करना 
लाभार्थी 10वीं और 12th पास युवा लाभार्थी होंगे 
क्वालिफिकेशन 10th पास ,12th पास 
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 
ऑफिशल वेबसाइट Click here>>

उम्मीद करियर पोर्टल क्या है? | Umeed Career Portal kya hai? 

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा एक नए पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसका नाम है Umeed Career Portal इस इस पोर्टल का लाभ 10वीं 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चे उठा पाएंगे। इस पोर्टल के माध्यम से आप कक्षा 10वीं या 12वीं करने के के बाद अपना कैरियर अपना करियर किस क्षेत्र में शुरू करें इस चीज में मदद करता है।  

इस पोर्टल के अंतर्गत आपको 550+ करियर, 21000+ कॉलेज, 262000+ प्रोग्राम्स 16 अलग देश के , 1150+ एंट्रेंस एंट्रेंसएग्जाम और तो 1120 स्कॉलरशिप लेने की जानकारी इस पोर्टल के द्वारा दी जाएगी ताकि आप घर बैठे अपने आगे आने वाले भविष्य की पूरी जानकारी ले सकें और अपना जीवन उज्ज्वल बना सके। 

Umeed Career Portal

उम्मीद करियर पोर्टल उद्देश्य | Umeed Career Portal objectives 

यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि 10वीं और 12वीं करने के बाद विद्यार्थियों को अपना करियर चुनने के लिए जानकारी प्रधान करना। इस पोर्टल के माध्यम से  आपको 550+ करियर, 21000+ कॉलेज, 262000+ प्रोग्राम्स 16 अलग देश के , 1150+ एंट्रेंस एंट्रेंसएग्जाम और तो 1120 स्कॉलरशिप लेने की जानकारी दी जाएगी ताकि आपका भविष्य उज्जवल हो और आप अपनी जिंदगी में अपने करियर को लेकर सही चुनाव कर सके।

जैसा कि हम सब जानते हैंहिंदुस्तान में बच्चों को इतनी जानकारी नहीं है कि उनको आगे चलकर क्या करना है तो इस पोर्टल के माध्यम से वह बच्चे अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक सही करियर का चुनाव कर सकते हैं।    

उम्मीद करियर पोर्टल लाभ | Umeed Career Portal Benefits

  • यह योजना हरियाणा सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई है।
  • इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को कैरियर संबंधित जानकारी दी जाएगी।  
  • Umeed Career Portal के माध्यम से आपको 550+ करियर, 21000+ कॉलेज, 262000+ प्रोग्राम्स 16 अलग देश के , 1150+ एंट्रेंस एंट्रेंसएग्जाम और तो 1120 स्कॉलरशिप लेने की जानकारी दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य में रहने वाले सभी छात्र उठासकते हैं।
  • जिन 10वीं के बाद सब्जेक्ट लेने में परेशानी आ रही है या 12वीं के बाद कॉलेज ढूंढने में दिक्कत आ रही है इस पोर्टल के माध्यम से आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएगी। 

उम्मीद करियर पोर्टल के लिए पात्रता | Umeed Career Portal eligibility 

  • Umeed Career Portal के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपका हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • Umeed Career Portal के अंतर्गत चेहरे सरकारी स्कूल के छात्र आवेदन कर सकते हैं। 
  •  इस Portal के अंदर केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। 

जरूरी दस्तावेज

  • पहचान प्रमाणपत्र (आधार कार्ड,पानकार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • स्कूलका आईडीकार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

Umeed Career Portal | student login

Umeed Career Portal

Umeed Career Portal के अंदर student  login करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Click here>>
  • अब आप Umeed Career Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ चुके हैं। 
  • Umeed Career Portal क्यों फेशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना “SRN” नंबर डालना है और उसके बाद आपको पासवर्ड डालना है “123456” उसके बाद “लॉगिन करें”  विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आप इस वेबसाइट के अंदर लॉगिन कर चुके हैं अब आपको “Dash board” के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपको सभी जानकारी प्रदान कराए जाएंगे। 

इस तरीके से सारे स्टेप सही तरीके से फॉलो करने के बाद आप Umeed Career Portal के अंदर स्टूडेंट लॉगिन कर पाएंगे।

Umeed Career Portal | Teacher login 

Umeed Career Portal

Umeed Career Portal के अंदर student  login करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Click here>>
  • अब आप Umeed Career Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ चुके हैं। 
  • Umeed Career Portal क्यों फेशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना “School id” नंबर डालना है और उसके बाद आपको पासवर्ड डालना है “123456” उसके बाद “लॉगिन करें”  विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आप इस वेबसाइट के अंदर लॉगिन कर चुके हैं अब आपको “Dash board” के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • यहां पर आपको सभी जानकारी प्रदान कराए जाएंगे। 

इस तरीके से सारे स्टेप सही तरीके से फॉलो करने के बाद आप Umeed Career Portal के अंदर टीचर लॉगिन कर पाएंगे।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

Leave a Comment