Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana | अब होगा 50,000 रुपए तक का ऋण माफ़

नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं झारखण्ड सरकार देश के किसानो के उज्जवल भविष्य के लिए नई-नई योजनाओं की शुरुआत करते रहती हैं इसी चीज को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार द्वारा Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana की शुरुआत करने की घोषणा की गई है। 

इस योजना के तहत झारखंड सरकार राज्य के उन किसानों के 50,000 रुपये तक के ऋण को माफ करेगी जो अपना ऋण के भुगतान करने में असमर्थ हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से है। इस योजना की मदद से किसानों के कंधों से ऋण का बोझ कम करना है। 

इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े नीचे दिए गए आर्टिकल में इस योजना के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई है जैसे की और बहुत सी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। तो चलिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और शुरू करते हैं।

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना | Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana Overview

योजना का नाम Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana
वर्ष 2024 
सरकार झारखंड सरकार 
उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों के ₹50000 तक के ऋण को माफ करना है। 
लाभार्थी झारखंड राज्य  के आर्थिक रूप से कमजोर किसान लाभार्थी होंगे। 
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइट Click here>>

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना क्या है? | Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana?

इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया है। झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत उन किसानों के ऋण को माफ किया जाएगा जो अपना ऋण समय पर भुगतान करने में असमर्थ है। इस योजना की मदद से राज्य के किसानों का लगभग ₹50000 तक का ऋण माफ किया जाएगा। 

इस योजना के अंदर पहले उन किसानों के ही ऋण माफ किया जा रहे थे जिनका खाता चालू था पर आप झारखंड सरकार द्वारा नई सूचना जारी की गई है जिसके अंदर अब उन किसानों के भी ऋण को माफ किया जाएगा जिनका खाता बंद कर दिया गया था । इस योजना की मदद से लगभग 4 लाख किसानों के 1700 करोड़ रूपये के कर्ज को माफ़ करने की सरकार द्वारा तयारी की गयी है। 

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना उद्देश्य | Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana objectives 

इस योजना की मदद से राज्ये के किसानो के ऋण को माफ़ करना और उनको कृषि से संबंधित सुविधाओं को उपलब्ध कराना जैसे की ऋण धारक के ऋण पात्रता में सुधार लाना जिस से किसानो को ऋण प्राप्त करने में कोई भी मुश्किल न होना और पुराने ऋण को माफ करना जिससे किसान नए ऋण को आसानी से प्राप्त कर सके और उससे वह कृषि के लिए आधुनिक संसाधन और मशीनों पर निवेश कर सकें। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि किसानों के कंधों से कर्ज का बोज को कम करना और उनके कृषि से पलायन करने को रोकना है क्योंकि कृषि राज्य का एक महत्वपूर्ण रोजगार का साधन है। इस योजना की मदद से कृषि की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और किसानों को कृषि करने के लिए प्रेरित करना है। 

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana-min

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना लाभ | Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana Benefits

  • इस योजना का लाभ झारखंड राज्ये के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को मिलेगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत उन किसानो के ऋण को माफ़ किया जाएगा जो अपना ऋण का भुगतान करने में असमर्थ है। 
  • इस योजना की मदद से किसानो के कंधों से ऋण का बोझ कम किया जाएगा। 
  • इस योजना के अंदर लगभग किसानो के ₹50000 तक के ऋण को माफ किया जाएगा।
  • झारखंड सरकार द्वारा इस योजना से किसानो के ऋण को माफ करके किसानो को कृषि के लिए प्रेरित करना है। 
  • झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत 4 लाख किसानों के 1700 करोड़ रूपये के कर्ज को माफ़ करने की सरकार द्वारा निर्णिये लिया गया है। 

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के लिए पात्रता |Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana eligibility

  • इस योजना का केवल लाभ झारखंड राज्य के स्थायी निवासी को ही मिलेगा। 
  • इस योजना के लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • इस योजना के अंदर एक परिवार से केवल एक सदस्य ही पात्र होगा। 
  • इस योजना के अंदर वह ऋण माफ़ करे जाएंगे जो 31 मार्च 2020 से पहले बैंकों से लिए गए होंगे। 
  • इस योजना के लिए वह किसान ही पात्र होंगे जो अपनी भूमि पर कृषि करते है या फिर पट्टे पर ली गई भूमि पर कृषि करते है। 
  • इस योजना के अंदर उन छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा जिन्होंने अपने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का उपयोग करके ऋण लिया है।

जरूरी दस्तावेज

  • Aadhaar card – आधार कार्ड
  • Income certificate – आय प्रमाण पत्र
  • Residence certificate – निवास प्रमाण पत्र
  • Caste certificate – जाति प्रमाण पत्र
  • Ration card – राशन कार्ड
  • Kisan credit card/KCC – किसान क्रेडिट कार्ड / के.सी.सी कार्ड
  • Bank account passbook linked to Aadhaar card – आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता पासबुक
  • Active mobile number – चालू मोबाइल नंबर
  • Passport-sized photograph – पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana में आवेदन की प्रक्रिया | How to apply  

Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana के अंदर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-

  • इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको होम पेज पर Beneficiary Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा और Search करना होगा। 
  • Search करने के बाद आपको नहीं पेज पर आपकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिखा दी जाएगी। 
  • इसके बाद आपको अपनी जानकारी को चेक कर कर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने Application Form खुल जाएगा इसके अंदर मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। 
  • जब आप अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भर देते हैं तो आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर कर इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा इस प्रकार आप इस योजना के अंदर आवेदन कर सकते हैं। 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

Telegram ChannelJoin
WhatsApp GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें 

1 thought on “Jharkhand Krishi Rin Mafi Yojana | अब होगा 50,000 रुपए तक का ऋण माफ़”

Leave a Comment