राशन कार्ड की मदद से लोग सरकार से सब्सिडी पर अनाज खरीद सकते हैं। यह राशन सरकार की चुनी दुकानों और सेन्टर पर मिलता है। अगर आप एक नया राशन कार्ड चाहते हैं, अपने पुराने राशन कार्ड का status चेक, पात्रता सूची या उसे print करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ें जिंसमें मैंने राशन कार्ड से जुड़ी सारी जनकारी बताई है।
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड बनाने का काम पूरी तरह से ऑनलाइन है। आप इसे घर पर बैठे बैठे मोबाइल से बना सकते हैं। एक एप्लीकेशन approve होने में 10 दिन का समय लगता है पर कभी- कभी इसे 2- 3 महीने भी लग सकते हैं।
अगर आप Ration card download Himachal Pradesh से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि HP Ration card status check kaise kare.
Ration card online Himachal Pradesh
अपने राशन कार्ड को online check करने के लिए epds website पर जाएं और Your Ration Card ऑप्शन पर click करें।
इसके बाद आपको राशन कार्ड देखने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे- आधार नम्बर या राशन कार्ड नंबर। दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनें और अगले बॉक्स में उसका नंबर लिखें।
Enter करते ही आपको अपना राशन कार्ड दिखेगा और सभी सदस्यों की details भी।
Overview
Terms | Details |
State | Himachal Pradesh |
Website | Epds.co.in |
Department | Department of Food, Public Distribution & Consumer Affairs |
Online status check | https://g2g.hpepds.com/ |
Ration card helpline | 1800 180 8026 |
Ration कार्ड Himachal Pradesh types
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड 3 तरह के होते हैं-
- APL (Above poverty line)- या राशन कार्ड उन परिवारों के लिए होता है जो गरीबी रेखा से ऊपर है। इस राशन कार्ड में हर महीने 10 किलो राशन की सब्सिडी मिलती है।
- BPL (Below Poverty Line)- जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उनको bpl राशन कार्ड मिलता है। राशन कार्ड में हर महीने 25 किलो राशन पर सब्सिडी मिलती है।
- AAY (Antyodaya Anna Yojana)- यह राशन कार्ड परिवारों को मिलता है जो सबसे गरीब है। इसमें नागरिकों को हर महीने 35 किलो राशन की सब्सिडी मिलती है।
ज़रूरी दस्तावेज
Himachal में ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए आपको यह चीजें चाहिए-
- Cast certificate (if applicable)
- आधार कार्ड
- विकलांग certificate (if applicable)
- निवास proof
- परिवार के सदस्तों का आधार कार्ड
- Tibetan Welfare Society certificate (if applicable)
How to apply
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड अप्लाई करने के 2 तरीके हैं-
Online Ration card apply
Online सिम कार्ड बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है-
- इसके लिए पहले आपको हिमाचल प्रदेश के Food, Public Distribution & Consumer Affairs Department की official वेबसाइट पर जाना है या इस लिंक https://g2g.hpepds.com/login.xhtml पर click करें।
- यहां आपको अपना नंबर लिखना है और captcha भरके otp verify करना है।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें Ration Card Registration की option होगी, उस पर दबाएं और आपके सामने form खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में अपनी सारी details भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अंत में form submit करदें, आपको एक reference number मिलेगा। इस नम्बर को note करलें।
Submit करने के बाद आपका फॉर्म Inspector/ पंचायत सेक्रेटरी को चला जाएगा।
- वह आपके फॉर्म को चेक करेंगे और आपकी details के हिसाब से राशन कार्ड type चुनेंगे।
- Approve होने के बाद आपके पास ration card number का sms आएगा जिसके ज़रियी आप राशन कार्ड print कर सकते हैं।
- अगर आपकी एप्लीकेशन reject हो जाती है तो उसका भी मैसेज आ जाएगा।
- नए राशन कार्ड नंबर से आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन print कर सकते हैं।
Also read: UP Ration card online apply
Offline Ration card apply
Offline राशन कार्ड apply करने के लिए आपको himachalforms.nic.in वेबसाइट पर जाना है और Find your relevant forms पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक बड़ी लिस्ट दिखेगी जिसमें से Food Department section में Application form for Ration Card चुनें।
- इसके बाद आपको राशन कार्ड का फॉर्म मिलेगा जिसमें आप अपनी details भर सकते हैं और जरूरी दस्तावेजों को साथ में जोड़ सकते हैं।
- फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे Inspector/ पंचायत सेक्रेटरी के पास जमा करवा दें।
- फॉर्म में एक जगह होगी जहां Receipt of the application form लिखा होगा। यह हिस्सा फाड़कर आपको दे दिया जाएगा जिंसमें receipt नंबर लिखा होगा।
- अगर आपकी application approve होती है तो आपको sms के ज़रिए ration card नम्बर भेज जेयगा जिससे आप online कार्ड print कर सकते हैं।
Status check Himachal Pradesh
अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए g2g.hpepds.com वेबसाइट पर जाएं।
- यहां अपने मोबाइल नंबर के जरिए login करें।
- आपके सामने दो option आएंगी, उनमें से Ration Card Registration Status पर click करें।
- यहां अपना reference नम्बर लिखें जो राशन कार्ड फॉर्म apply करने के समय मिला था।
- नीचे आप status देख सकते हैं।
Also Read: Udan yojana | Udan yojana latest update
सूची कैसे देखें?
राशन कार्ड सूची के ज़रिए आप अपने गांव में राशन कार्डधारकों का नाम देख सकते हैं।
- हिमाचल राशन कार्ड की online सूची देखने के लिए epds वेबसाइट पर आएं।
- यहां Beneficiaries Drilldown option पर दबाएं, फिर अपना जिला, ब्लॉक, fps दुकान का नाम चुनें।
- आपको कार्डधारकों की list मिलेगी जिंसमें आप अपना नाम भी search कर सकते हैं। अपनी beneficiary id पर click करके परिवार की details देख सकते हैं।
Ration card download Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश ration card डाउनलोड करने का process बहुत ही सरल है।
- इसके लिए आपको epds.co.in वेबसाइट पर जाना है या सीधा इस लिंक पर क्लिक करें।
- वेबसाइट में आपको print राशन कार्ड का option दिख जाएगा।
- इसमें आपको पहले input type चुनना पड़ेगा जो है Aadhar कार्ड या ration कार्ड।
- किसी एक को चुनकर उसका नम्बर अगले बॉक्स में लिखें। फिर search बटन पर दबाएं।
- नीचे आपको एक Smart ration card दिखेगा जिंसमें आपकी details भरी होंगी।
- Print बटन पर दबाकर राशन कार्ड print करलें।
Also Read: Haryana Ration Card Download
Helpline number
Toll Free: 1967 या 1800 180 8026
LandLine: 0177-2623749
Email: hpepds@gmail.com
Facebook: facebook.com/epdshp
Address: Aapurti Bhavan, Directorate of Food, Civil Supplies and Consumer Affairs, Block No. 42, SDA Complex, Kusumpti, Shimla 171009
ग्राफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो epds की वेबसाइट पर जाकर सकते हैं या सीधा इस link पर जाएं।
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
अपने राशन कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक करने के लिए आपको g2g.hpepds.com वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपने मोबाइल नम्बर से login करें।
Login करते ही आपको beneficiary list का option मिलेगा जिंसमें आप अपने राशन कार्ड को ढूंढ सकते हैं।
अपने राशन कार्ड में आपको घर के सभी सदस्यों की details दिखेंगी और सबके नाम के आगे edit की ऑप्शन होगी।
उसपर click करके आप किसी भी member का मोबाइल नम्बर लिंक कर सकते हैं।
मैं हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़ सकता हूं?
अपने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आपको g2g.hpepds.com वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपने मोबाइल नम्बर से login करें।
Login करते ही आपको beneficiary list का option मिलेगा जिंसमें आप अपने राशन कार्ड को ढूंढ सकते हैं।
अपने राशन कार्ड में आपको घर के सभी सदस्यों की details दिखेंगी। साथ में आपको Add Member का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप किसी भी member को जोड़ सकते हैं।
हिमाचल में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं- APL (Above poverty line), BPL (Below Poverty Line) और AAY (Antyodaya Anna Yojana)
Ration card hp list
राशन कार्ड list देखने के लिए Epds वेबसाइट पर आएं और Beneficiaries Drilldown option को चुनें, फिर जिला, ब्लॉक, fps दुकान का नाम चुनें। कार्डधारकों की list को आप चेक कर सकते हैं।
Ration card online check | ration card check | hp ration card data online | epds ration card
1. आने राशन कार्ड को online check करने के लिए epds.co.in website पर जाएं और Your Ration Card ऑप्शन पर दबाएं।
2. इसके बाद राशन कार्ड देखने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे- आधार नम्बर या राशन कार्ड नंबर। किसी एक ऑप्शन को चुनें और फिर उसका नंबर लिखें।
3. Enter करते ही आपको अपना राशन कार्ड दिखेगा और सभी सदस्यों की details भी।
Update ration card online hp
अपने राशन कार्ड को update करने के लिए आपको g2g.hpepds.com वेबसाइट पर जाना है और मोबाइल नम्बर से login करना है।
1. Login करते ही आपको beneficiary list का option मिलेगा जिंसमें अपने राशन कार्ड को ढूंढ सकते हैं।
2. अपने राशन कार्ड में आपको घर के सभी सदस्यों की details दिखेंगी और सबके नाम के आगे edit की ऑप्शन होगी।
3. उसपर click करके आप किसी भी member की जानकारी update कर सकते हैं।
Ration card print
Ration card print करने के लिए epds.co.in वेबसाइट पर जाएं।
सामने आपको print राशन कार्ड का option दिखेगा जिंसमें Aadhar नम्बर या ration कार्ड नम्बर की मदद से आप राशन कार्ड print कर सकते हैं।
2 thoughts on “Himachal Pradesh Ration card download”