Apply Ration card Haryana online

Online ration card haryana | apply for ration card haryana | New ration card apply | Ration card list haryana | Epds haryana ration card list

Ration कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे एक राज्य में नागरिक सरकार से public distribution system के ज़रिए सब्सिडी पर खाना और सामान ले सकते हैं। हरियाणा में राशन कार्ड बनाने और issue करने की ज़िम्मेदारी Department of Food, Civil Supplies and Consumer Affairs की है। 

जनवरी 2023 में हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन राशन कार्ड system शुरू कर दिया है जिसमें नागरिक स्वतः घर पर बैठे परिवार पहचान पत्र की मदद से ration card बना सकेंगे। ऐसा करने वाला यह पहला राज्य है।

आज मैं आपको इसी online process के बारे में सारी जानकारी दूंगा, कैसे यह ration card बनाएं, कैसे apply करें, क्या ज़रूरी दस्तावेज़ चाहिए, क्या पात्रता है, आदि।

अगर आप ration card apply online haryana से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि haryana ration card apply kaise kare।

Online ration card haryana 2023

Online ration card देखने के लिए या apply करने के लिए Saral Haryana website पर जाएं, अगर आपको राशन card डाउनलोड करना है तो Epds haryana वेबसाइट पर जाएं। जबसे ration card का काम online हुआ है तबसे राशन card बनाना बहुत आसान होगया है। अब लोगों को लम्बी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ता। वे घर पर बैठे ही ration card apply और डाउनलोड कर सकते हैं।

Apply for ration card

National Food Security Act 2013 के तहत, राशन कार्ड की मदद से परिवार और नागरिक सब्सिडी पर अनाज और खाद्य सामग्री खरीद सकते हैं।

Ration कार्ड online बनाने के लिए आपको परिवार पहचान पत्र (family id) की जरूरत पड़ेगी। SBPL, CBPL, AAY category के परिवारों को Family Id लिखना अनिवार्य है।

Overview

TermsDetails
StateHaryana
Websitehttps://saralharyana.gov.in/
DepartmentDepartment of Food, Civil Supplies and Consumer Affairs
Online status checkSMS SARAL <space> Application ID to 9954699899
Ration card helpline0172-3968400

latest updates

Dec 26, 2022: Online ration card बनाने वाला Haryana पहला राज्य बना।

January 20, 2023: हरियाणा सरकार ने सरसों के तेल के लिए मिलने वाले ₹250 को ₹300 कर दिया। इससे 31.47 लाख परिवारों को लाभ हुआ। यह लाभ न मिलने पर 0172-3968400 पर शिकायत कर सकते हैं।

March 23, 2023: 8 लाख लाभकारियों को ration card list से निकाला

Objective

राशन कार्ड का उद्देश्य है कि राज्य के सभी economically weaker sections और परिवारों को खाना और अनाज पहुंच सके जो खाद्य सामग्री को मार्केट rate पर खरीद नहीं सकते। नागरिकों को अनाज Public Distribution System से subsidy पर दिया जाता है जो सरकार द्वारा manage होता है।

राशन कार्ड की मदद से गरीबी, भूख, कुपोषण और food insecurity जैसी समस्याओं को समाज से निकालने में मदद मिलती है। इससे काला बाज़ारी, जमाखोरी और मिलावट जैसी समस्याओं का भी समाधान करने में मदद मिलती है।

यह ही नहीं राशन कार्ड identification के तौर पर भी काम आता है और यह सुनिश्चित करता है कि हर इंसान को खाने का अनाज मिले।

Also Read: Udan yojana latest update

Eligibility

हरयाणा में राशन कार्ड बनाने के लिए जो पात्रता चाहिए वह है-

  • राशन कार्ड बनाने वाला व्यक्ति हरियाणा का नागरिक होना चाहिए।
  • पूरे परिवार की वार्षिक आय card limit से कम होनी चाहिए। इसी वजह से बहुत से लोगों का नाम bpl ration card से हट गया है।

Requirements

Ration card बनाने के लिए आपको इन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी-

  • Identity proof– Aadhaar card अब अनिवार्य है।
  • Address proof– बिजली बिल, telephone बिल, वोटर ID, Pan card, पासपोर्ट, driving license, आदि।
  • इनकम certificate
  • फ़ोटो passport size
  • बैंक एकाउंट details

Ration card types

हरियाणा में राशन कार्ड 3 तरह का है-

  1. Antyodaya Anna Yojana (AAY)– यह कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो बहुत ज्यादा गरीब है। इन्हीं को राशन कार्ड की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। यह card गुलाबी रंग का होता है और इससे 35 kg अनाज हर महीने मिलता है।
  2. Below Poverty Line (BPL)– जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे आते हैं उन लोगों को BPL ration कार्ड मिलता है। इससे राशन कार्ड से परिवारों को हर महीने 25 किलो अनाज मिलता है 50% सब्सिडी पर। यह card पीले रंग का होता है
  3. Above Poverty Line (APL)– यह राशन कार्ड उन परिवारों को मिलता है जो BPL जे ऊपर होते हैं। यह card हरे रंग का होता है। इस card से हर महीने 15 किलो राशन मिलता है।

Ration card apply?

Ration card apply करने के लिए online process बहुत ही आसान है। अगर आपके पास family id तो यह काम चुटकियों में हो सकता है। 

Ration card बनने के 2 तरीके हैं। चलिए दोनों तरीकों को जानते हैं।

online ration card haryana
  • सबसे पहले आपको Saral Haryana की website पर जाना है या इस link https://saralharyana.gov.in/ पर click करें।
  • यहां आपको sign in करना है, अगर आपने आजतक register नहीं किया, तो👍 पहले register करें।
  • Sign In करने के बाद आपको account खुल जायेगा।
  • Left side में Apply for Services > View all available Services पर click करें।
  • फिर सारी services की list खुल जाएगी, इस list के ऊपर आपको “Ration card” लिखकर search करना है।

इसके आगे का process नीचे अलग- अलग है-

Method 1: For APL category

  1. इस list में Issuance of New Above Poverty Line (APL) Ration Card लिंक पर click करें।
  2. आपके सामने एक form खुल जायेगा।
  3. सबसे पहले PPP/Family Id भरें और उसको verify करलें।
  4. इसके बाद Head of Family (HOF) details भरें और आपकी बाकी details खुद ही चेक हो जाएंगी।
  5. Last में captcha भरें और फॉर्म को Submit कर दें।
  6. इसके बाद आपको फॉर्म की Receipt मिलेगी। इसमें family id, acknowledgement number, ration card download link, आदि जानकारी लिखी होगी।

जब भी आपको ration card का status देखना हो तो acknowledgement नम्बर ही ज़रूरत पड़ेगी, इसलिए उसे note करलें।

  1. इस form को download करलें।
  2. Left में आपको View status of Application दिखेगा, जहां आप कभी भी आकर Ration card status check कर सकते हैं। 

इस तरीके से आपका ration card 1-2 दिन में बनकर आ जाएगा, कभी- कभी 1 हफ्ते का समय भी लग सकता है। 

Also Read: SSO Id kaise dekhe? Forgot SSO ID

Method 2: For all categories

ration card online haryana
  1. List में Issuance of New Ration card on Receipt of D-I form लिंक पर click करें।
  2. आपके सामने एक बड़ा फॉर्म खुल जायेगा। 

अगर आप CBPL, SBPL, AAY category से हैं तो family id लिखना अनिवार्य है। General category (APL) के लिए family id भरना अनिवार्य नहीं है।

  1. इस फॉर्म में अपना नाम, email, फ़ोन number, family details, permanent address, present address, बैंक details, आदि भरने हैं। 

आपसे 11 सवाल पूछे जाएंगे जिनका सही- सही जवाब देना है जिसके आधार पर आपको राशन कार्ड मिलेगा।

  1. Form submit करने के बाद आपको form की सभी details दिखेंगी, नीचे Attach Annexure option पर दबाएं।
  2. यहां आपको फोटोग्राफ, identity proof, address proof upload करना है।
  3. Last में submit करें और acknowledgement नम्बर note करलें
  4. इसी नम्बर से आप दोबारा sign in करके राशन कार्ड का status check कर सकते हैं।

राशन कार्ड बनने में 22 दिन का समय लग सकता है।

Ration card status check

Ration card का status check करने के कई तरीके हैं-

SARAL Sign in

  • Saral Haryana की वेबसाइट पर जाएं और अपनी User Id और पासवर्ड से sign in करें।
  • Account में left side पर View Status of Application option दिखेगा, इसमें अपना acknowledgement नम्बर लिखें
  • और ration card का status जानें।

Track application online

  • Saral हरयाणा website पर जाएं और Track application बटन पर click करें।
  • अगले page पर department चुनें- Food Civil Supplies and Consumer Affairs Department।
  • Service चुनें- Issue of New Ration Card on receipt of D-I form.
  • फिर acknowledgement नम्बर/application नम्बर लिखें और status check करें।

SMS

अपने फ़ोन से 7738299899 या 9954699899 पर SARAL<space>Application ID मैसेज लिखकर भेजें।

वही फ़ोन नम्बर इस्तेमाल करें जो इस वेबसाइट पर registered हो। 

Ration card download (Haryana Ration card list)

👉Ration card apply करने के लिए और download करने के लिए दो अलग- अलग website हैं Haryana Ration card download कैसे करें?

  1. Ration card download करने के लिए आपको epds haryana की website पर जाना पड़ेगा।
  2. वहां अपनी family id/PPP भरें और otp verify करें।
  3. फिर आपको ration card दिखेगा, उसे download करलें।

Benefits

राशन कार्ड बनाने के अलग- अलग फायदे हैं। सरकार की तरफ से यह एक बेहतरीन योजना है उसकी मदद से वह लोग भी खाना खा सकते हैं जो मार्केट रेट पर अनाज नहीं खरीद सकते। इस योजना से गरीबी फटने में मदद होती है और यह सुनिश्चित होता है कि कोई भी व्यक्ति खाली पेट ना सोए। 

इसके अनेक फायदों में से कुछ हैं-

  1. PDS system के ज़रिए सब्सिडी पर खाना उपलब्ध होता है।
  2. गरीबी और भोजन की सुरक्षा मिटाने में मदद करता है।
  3. पहचान दस्तावेज़ और address proof के काम आता है।
  4. परिवारों को अलग- अलग सरकारी योजनाओं और schemes का लाभ लेने में मदद करता है।

Helpline number

अगर आप ration card से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं और helpline पर contact करना चाहते हैं-

Email: saral.haryana@gov.in
फ़ोन नंबर: 0172-3968400 (सोमवार – शनिवार 7am-8pm
)

इस helpline पर sunday और सरकारी छुट्टी पर contact न करें

Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale ?

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

CSC सेन्टर से Ration card कैसे बनाएं?

नज़दीकी CSC सेंटर/ Atal सेवा केंद्र/ Saral केंद्र/ Antodya saral केंद्र पर जाकर ration card बनवा सकते हैं। यहां आपको आधार कार्ड और address proof (bijli bill, voter id, pan कार्ड, पानी का bill, telephone बिल, driving license) ले जाना होगा, साथ में कुछ passport size फोटोग्राफ

हरियाणा में राशन कार्ड की साइट कब खुलेगी?

हरियाणा में राशन कार्ड की साइट है saralharyana.gov.in , इस पोर्टल पर आप register करके Family id की मदद से राशन कार्ड बना सकते हैं।

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन पाने के लिए SaralHaryana वेबसाइट पर register करें, login करें और family id के ज़रिए online form भरें।

मैं हरियाणा में अपना राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

हरियाणा में अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए EpdsHaryana वेबसाइट पर जाएं Citizens Corner> Search Ration card दबाएं और family id लिखें। फिर राशन कार्ड डाउनलोड करें।

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2023 में नाम कैसे देखें HR Epds NIC in?

EpdsHaryana वेबसाइट पर जाएं फिर Citizens Corner> Search Ration card दबाएं और family id लिखें। यहां आपको अपना ration card मिल जाएगा, इसे download करलें।

3 thoughts on “Apply Ration card Haryana online”

Leave a Comment