Online challan payment UP Rajkosh

सरकार नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान करती है जैसे tax लेना, लाइसेंस और परमिट देना, आई। हालाकि इन सबको इकट्ठा करने के पारंपरिक तरीके अकसर नागरिकों और सरकारी agencies सामने चुनौतियां रखते हैं। लंबी कतारें, कठिन कागजी काम, फिर उनमें error और delay सरकारी काम जैसे प्रचलित सी हो गई हैं। इससे न केवल लोगों का विश्वास सरकारी कामों से उठता है बल्कि सरकार का revenue loss भी होता है। 

इन चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार ऑनलाइन की तरफ बढ़ रही है और अपने सेवाओं को इसके जरिए बेहतर बना रही है।

UP rajkosh portal में कैसे जानकारी देखें यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस portal के बारे में बताऊंगा कि इसमें क्या जरूरतें हैं और इसका क्या फायदा है।

अगर आप rajkosh up portal website के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि rajkosh up portal kaise इस्तेमाल करें।

UP rajkosh kya hai?

Uttar Pradesh के वित्तीय विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी भुगतान को online लिया जाए ताकि सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार और घूसखोरी बंद हो सके। e payment एक तरीका है जिसका अब लोग दूसरे तरीकों के साथ लाभ उठा सकते हैं। 

इसी के साथ विभिन्न बैंक की साझेदारी के साथ उत्तर प्रदेश राज्य के tax भरने के लिए online भुगतान की प्रक्रिया को भी निर्मित किया गया है। इसे इस तरह से बनाया गया है की agencies की मौजूदा प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को वेबसाइट मैं प्रदान की गई बैंकों की सूची में से किसी भी बैंक में net-banking account होना अनिवार्य है। 

यह एक 24X7 सुविधा है और नागरिक दिन या रात के किसी भी समय ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। 

  • फार्म की On-Line Filling की मदद से चलान में कम से कम क्षेत्र भरने की जरूरत पड़ती है। 
  • भुगतान करते समय instant online banks transaction नंबर मौजूद हो जाता है और Instant online रसीद भी उपलब्ध होती है।  
  • इसमें नागरिक निजी tax भी भर सकते हैं और किसी उद्योग, कम्पनी और दूसरों का भी।

Overview 

TermsDetails
StateUttar Pradesh
Website https://rajkosh.up.nic.in/ 
DepartmentFinance Department
Objectivechallan एवं tax भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
Helpline0522-2286626

उद्देश्य

UP rajkosh portal का उद्देश्य है राज्य के नागरिकों को challan एवं tax भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना। लोग net banking account की मदद से घर बैठे ही instant भुगतान कर सकते हैं।

Online challan payment

Online challan भुगतान करने के 2 तरीके हैं-

Registration करके या बिना registration किए।

Pay without registration

Up rajkosh online payment

सबसे पहले आपको राजकोष की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और Pay without registration बटन पर दबाना है।

  • आपके सामने एक चालान फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म के जरिए online और offline दोनों चलान भरें जा सकते हैं।
  • पहले आपको payment mode चुनना है- epayment या payment across bank counter
  • फिर सूची में से विभाग चुनें जिसका आप चलान भरना चाहते हैं और सारी आवश्यक जानकारी भरें।
  • अंत में captcha code भरें और Submit बटन पर click करें।
  1. अगर आपने e payment चुना है तो आप confirmation page पर पहुंच जायेंगे। यहां आपको confirm करके भूटान करना है।
  1. अगर आपने payment across bank counter/payment through billdesk चुना है तो भी आप payment पेज पर पहुंच जायेंगे। जैसे payment gateway पर लिखा हो वैसे निर्देश अनुसार भुगतान करें।

Payment होने के बाद आप payment status और details पेज पर पहुंच जाते हैं जहां से आप print भी ले सकते हैं।

Pay with registration 

इस तरीके के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।

  • इसके लिए राजकोष की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर New Registration link पर क्लिक करें।
  • आपके सामने registration फॉर्म खुल जायेगा। यहां आवश्यक जानकारी भरें और Save पर दबाएं।
  • इसके बाद site के होमपेज पर जाएं और Login करें।
  • इसके बाद आपके सामने कई options दिखाई देंगे- Pay challan, verify challan, search challan, print challan, change password और logout.

Pay challan

यह option चलान भुगतान करने के लिए है। इसपर click करके आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। फिर सारे steps Pay without Registration की तरह repeat होंगे।

Verify challan

इसमें आप चलान का status verify कर पाएंगे। यह उस समय काम आता है जब transaction शुरू हुई हो पर भुगतान complete ना हुआ हो।

Search challan

इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप चलान की details को निकाल सकते हैं। इसमें आपको Bank payment reference number/ GRN/ CIN भरना होता है।

Print challan

अगर आप अपने चालान को प्रिंट करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन पर दबाएं। इसमें आपको विभाग चुनना है और उसके अंतर्गत सभी challan की सूची आपको दिखेगी। उसमें से सही चालान चुने और उसको print करें।

Change password

इस लिंक की मदद से आप पासवर्ड बदल सकते हैं। इसमें आपको username, पुराना password और नया पासवर्ड डालना होगा।

Also read: Seva yojana registration

Logout

यह link आपकी profile से logout करने के लिए है।

Forgot password 

अगर आप किसी कारण अपना लॉगिन पासवर्ड भूल जाते हैं तो बड़ी आसानी से उसे reset कर सकते हैं। 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको rajkosh के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और login बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने login करने का पेज खुल जाएगा।
  • यहां forgot password लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको username, email id, security question चुनना होगा और उसका जवाब भरना होगा जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय चुना था। 
  • Submit बटन पर क्लिक करके आपके ईमेल पर reset लिंक आ जाएगा जिसकी मदद से आप पासवर्ड को बदल सकते हैं। 

ध्यान दें कि यह link सिर्फ 1 घंटे तक valid होगा।

Benefits

Rajkosh UP के कई फायदे हैं जैसे-

👉 सुविध: लोग घर बैठे अपनी मर्जी से किसी भी समय भुगतान कर सकते हैं। इससे काफी सुविधा मिली है। इससे नागरिकों को भुगतान करने के लिए अलग अलग दफ्तरों और विभाग में घुसना नहीं पड़ता।

👉 समय और पैसे की बचता: ऑनलाइन पेमेंट की मदद से लोग समय और पैसों की अच्छी बचत कर सकते हैं। जो पैसे वहां तक पहुंचने में लगते हैं, व्यक्ति उनको कहीं और लगा सकता है और निवेश कर सकता है।

👉 Revenue collection: Online payment के कारण error और delay का बहुत कम chance होता है जो manual payments में आ ही जाता है। जहां पहले इन errors की वजह से revenue loss होता था वहीं अब real time online collection सटीकता से संभव हो पाती है।

👉 सुरक्षा: Online payment घर पर करने से सुरक्षित कोई भी दूसरा विकल्प नहीं हो सकता। Encryption और authentication protocols की मदद से payments को सुरक्षित किया जा सकता है।

👉 पारदर्शिता: Online payments का रिकॉर्ड हमेशा बना रहता है उन्हें मिटाया नहीं जा सकता। साथ ही यह पैसा सीधा सरकार के पास जाता है जिससे भ्रष्टाचार और घूसखोरी कम होती है।

👉 Accessibility: Online payments की मदद से हर व्यक्ति पेमेंट कर सकता है। वे लोग जो विकलांग है या दफ्तर से बहुत दूर रहते हैं उनके लिए normally Tax भुगतान करना काफी मुश्किल होता है पर ऑनलाइन system से वह आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

👉 वातावरण पर प्रभाव: ऑनलाइन payment का प्रोत्साहन करके सरकार वातावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालती है क्योंकि लोगों के आने जाने से प्रदूषण, पेपर और अलग चीजों से छुटकारा मिलता है।  

Also Read: UP Koshvani- Check Salary details, Pension details

Rajkosh UP banks

इन बैंक की मदद से आप इस वेबसाइट पर भुगतान कर सकते हैं-

  1. SBI 
  2. SBI multiple option payment system की मदद से 50 से ज्यादा बैंक से भुगतान कर सकते हैं-
    • Axis Bank
    • HDFC Bank Limited
    • UCO Bank
    • Vijaya Bank
    • Bank of India
    • Yes Bank
    • RBL Bank
    • Bank of Maharashtra
    • Canara Bank
    • Federal Bank
    • IDBI Bank [Retail]
    • Punjab National Bank
    • ICICI Bank
    • ICICI Corporate NetBanking

Important links

Pay without registration
New Registration
Search challan
Departments
Login

Contact number

Email: rajkosh-up@up.gov.in
Contact Number: 0522-2286626

For failed transactions, contact SBI at digital.lholuc@sbi.co.in  

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Questions

Online challan payment up

Online challan payment आप rajkosh website पर registration या बिना registration के कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और Payment with registration/ Payment without registration पर क्लिक करना है। फिर आपको फॉर्म भरना है और अंत में भुगतान करना है।

UP rajkosh customer care number

Customer care नंबर है 0522-2286626, अगर आपकी transaction में प्रोब्लम आ रही है तो आप digital.lholuc@sbi.co.in पर contact कर सकते हैं।

5 thoughts on “Online challan payment UP Rajkosh”

  1. टैक्स जमा होने के कितने दिनों बाद समबन्धित विभाग में दिखने लगता है ।

    Reply

Leave a Comment