Niyojan Praman Patra download

भारत में करोड़ों लोग असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों के रूप में काम करते हैं। इन लोगों को वह सब लाभ नहीं मिलते जो बड़ी-बड़ी कंपनियों और सरकारी नौकरियों में मिलते हैं। रोजगार प्राप्त करने में तो इनको दिक्कत होती ही है साथ में इनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब होती है। ऐसे श्रमिक ज्यादातर अपनी जरूरतों को कम रोजगार की कारण पूरा नहीं कर पाते जैसे रेडी वाले, घरेलू कामगार, निर्माण श्रमिक, आदि।

ऐसे श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ जैसे पेंशन, बीमा, स्वास्थ्य देखभाल नहीं होता जिससे वह गरीबी और असुरक्षा के चक्र में घूमते रहते हैं।

इन कठिनाइयों को देखते हुए भारतीय सरकार ने कई योजना बनाई है जिससे श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और जन कल्याण का लाभ मिल सके। उनमें से एक पहल है e-श्रम कार्ड जिसकी मदद से वह कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैंइस कार्ड को बनाने में कई दस्तावेज और डिटेल्स लगती हैं जिनमें से एक है नियोजन प्रमाण पत्र।

Form को घर बैठे कैसे डाउनलोड करें, यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस प्रमाण पत्र के बारे में बताऊंगा कि किस बारे में है, इसे कैसे डाउनलोड करें, और कई submit करें।

अगर आप श्रमिक कार्य प्रमाण पत्र से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि form pdf kaise download kare.

Niyojan praman patra kya hai?

नियोजन प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जो श्रम कार्ड बनाने में काम आता है। भारतीय सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिक परिवारों के लिए श्रम कार्ड की सुविधा प्रदान की है जिसमें उनको सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय सहायता और कई लाभ मिलते हैं। इन लाभों को लेने के लिए श्रम कार्ड id लगती है।

श्रम कार्ड को बनाने के लिए नियोजन प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। इस पत्र में आवेदक के पिछले कार्यस्थल या नियोजक के बारे में जानकारी होती है और यह पत्र नियोजक के द्वारा sign या stamp भी किया जाता है। 

इस पत्र को बनाने के लिए आप online form print कर सकते हैं, सेवा केंद्र से ले सकते हैं और खुद अपने हाथ से भी लिख सकते हैं।

अगर आपको लिखना नहीं आता तो आप इसे अपने नियोजक/ ठेकेदार/ कंपनी/ गांव के प्रधान से बनवा भी सकते हैं। नियोजन प्रमाण पत्र में उस नियोजक का पता, नाम, और मोहर लगाई जाएगी।

यह आपके द्वारा किए गए रोजगार का सबूत बनेगा और इससे आप श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Also Read: Aadhar card se pan card kaise nikale ?

Overview

TermsDetails
StateAll India
DownloadClick here
DepartmentMinistry of Labour & Employment
Objectiveश्रम कार्ड को बनाने के लिए नियोजन प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है

Objective

e-श्रम कार्ड का आवेदन करने के लिए असंगठित श्रमिकों को कुछ details जैसे अपना नाम, उम्र, पता, रोजगार, आधार कार्ड नंबर देना पड़ता है। इसी के साथ- साथ उनको नियोजन प्रमाण पत्र भी देना होता है जिसमें उनके नियोजक द्वारा या अपनी स्व-घोषणा होती है जिसमें रोजगार के बारे में लिखा जाता है।

इसमें रोजगार जानकारी होती है जैसे नाम, पता, काम, नियोजक का नाम, मोबाइल नंबर, मोहर, आदि। इस दस्तावेज से status verify हो जाता है कि आवेदक ने पहले श्रमिक का काम किया है।

एक बार यह प्रमाण पत्र submit कर दिया जाता है तो e-श्रम कार्ड का पंजीकरण कर सकता हैं जिससे श्रमिक को वित्तीय सहायता, सामाजिक सहायता, पेंशन और बाकी लाभ मिलते हैं।

Also Read: Atal gramin Jan Kalyan yojana details | Online apply

PDF download

Niyojan प्रमाण पत्र pdf download link – 

इस नियोजन प्रमाण पत्र को मोबाइल में खोलने पर download बटन पर दबाएं और यह download हो जायेगा, अगर आप इसे कंप्यूटर में खोलेंगे तो pdf के अंदर download बटन पर click करें। Download करने के बाद इसको print करलें।

How to apply

नियोजन प्रमाण पत्र को खुद भर ही नहीं सकते बल्कि उसे खुद बना भी सकते हैं। नीचे दिए गए फॉर्म में जो जानकारी है उसे एक कागज पर लिखकर नियोजक की details भरें और मोहर लगवाएं। फिर उस फॉर्म की फोटो e-श्रम कार्ड पंजीकरण में अपलोड करें

नियोजन फॉर्म को इस तरह से भरें

इस पत्र में आपको सारी जानकारी सही- सही भरनी है। इसमें यह details भरें-

  • अपना नाम
  • कितने दिन काम किया है
  • क्या काम किया है जैसे चौकीदारी, ईंट भट्टे पर काम, रोड बनाने का काम, आदि।
  • फिर नियोजक का नाम
  • नियोजक का पता
  • नियोजक का मोबाइल नंबर
  • नियोजक की मोहर। मोहर की जगह हस्ताक्षर भी कर सकते हैं। 

इस प्रमाण पत्र को आप सेवा केंद्र से भी ले सकते हैं। 

 Niyojan praman patra

Also Read: Har Ghar Bijli yojana apply kaise kare, login, status check

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


Frequently asked Questions

नियोजन प्रमाण पत्र kya hai?

नियोजन प्रमाण पत्र एक दस्तावेज है जो श्रम कार्ड बनाने में काम आता है। इसे income certificate भी कहते हैं और इसमें पिछले कार्यालय, कंपनी में किए गए काम की जानकारी होती है को श्रम कार्ड बनाते समय सबूत के तौर पर इस्तेमाल होती है यह जांचने के लिए कि आपने श्रमिक का काम किया है या नहीं।

नियोजन प्रमाण पत्र kaise download kare

ऊपर दिए गए लिंक की मदद से इसे डाउनलोड करें और उसमें अपनी जानकारी भरें जैसे अपना नाम, कितने दिन काम किया है, रोजगार, नियोजक का नाम, पता, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर।

5 thoughts on “Niyojan Praman Patra download”

Leave a Comment