Har Ghar Bijli | Har Ghar Bijli login | Har Ghar Bijli status check

Har ghar bijli yojana kya hai?

Har ghar bijli योजना, जो कि भारत सरकार की एक योजना है, को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2017 को लॉन्च किया था। इस योजना के अंतरगत, देश के सभी गरीब लोगो को बिजली कनेक्शन उपलभ कराया जाता है और उन्हें घर में रोशनी से जुड़े अन्य साधन का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की जाती है। ये योजना भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतरगत चलती जा रही है।

इस योजना के माध्यम से, हर एक घर के लिए 5 किलोवाट का बिजली कनेक्शन दिया जाता है, जिससे गरीब लोगों को  अपने घर में रोशनी का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा, योजना के माध्यम से, गरीब लोगो को रोशनी से जुड़े अन्य साधन जैसे पंखा, लाइट, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, कंप्यूटर  आदि का उपयोग करने की सुविधा भी दी जाती है।

ये योजना के अंतरगत बिजली कनेक्शन सोलर और दूसरे नए तारिको से दिया जाता है, जिससे पर्यावरण को बचाने में भी मदद मिलेगी। इस योजना के माध्यम से, गरीब लोगों की जीवन शैली और आर्थिक स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है।

Har ghar bijli brief jankari

Yojana ka naamhar ghar bijli
GovtGovt of bihar
uddeshyahar ghar bijli phauchana, gareebo ko bijli muft karna
kab shuru hui thi25 sept 2017
official websiteclick here >>

Har ghar bijli yojana ke uddeshya

Har ghar bijli योजना का लक्ष्य भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर में, देश के सभी गरीब लोगो को बिजली कनेक्शन उठाना है। ये योजना के अंतरगत, हर एक घर के लिए 5 किलोवाट का बिजली कनेक्शन दिया जाता है और इसके माध्यम से गरीब लोगों को घर में रोशनी से जुड़े अन्य साधन जैसे पंखा, लाइट, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, कंप्यूटर आदि का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की जाति है।

Har ghar bijli योजना के माध्यम से, देश के गरीब लोगों को बिजली से जुड़े अन्य साधन का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे बच्चों की पढ़ाई में और मेडिकल ट्रीटमेंट में भी काफी सुधार आने की उम्मीद है। इस योजना के अंतरगत बिजली कनेक्शन उपलब्ध करने के लिए किसी भी तरह के चार्ज या फीस देने की जरूरत नहीं है, जिससे गरीब लोगों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करने में कोई परेशानी ना हो।

  1. ग्रामीण इलाकों को सभी घरों को बिजली कनेक्शन देनाः योजना का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण इलाकों में सभी घरों को बिजली कनेक्शन दिया जाए।इसकी मदद से छोटे गांव घरों के लोगों को हर चीज में बहुत फायदा और भारत सरकार द्वारा सुविधाएं मिल जाती है।
  2. आर्थिक विकास को बढ़ाव देना: आर्थिक विकास के लिए बिजली के उपलब्ध होने का बहुत महत्व है, विशेष ग्रामीण इलाको में। योजना का लक्ष्य है कि बिजली सभी घरों तक पहुंचें उन्हें छोटे व्यापार चलें और घर नहीं आने वाली चीज को आगे बढ़ाने के लिए मौका दिया 
  3. स्वास्थ्य और शिक्षा को सुधारना: बिजली की कामी स्वास्थ्य और शिक्षा प्रभाव पर पड़ता है। योजना का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल को बिजली प्रदान की जाए ताकि उनको अच्छी तरह से चल सके। इसी तरह योजना का लक्ष्य है कि विद्यालय को बिजली प्रदान की जाए ताकि उन्हें कंप्यूटर लैब और अन्य सुविधा का प्रयोग करने की अनुमति दी जाए।
  4. नवीन ऊर्जा स्रोत का प्रयोग बढ़ाना: योजना का लक्ष्य है कि नवीन ऊर्जा स्रोत जैसे सूर्य ऊर्जा का प्रयोग ग्रामीण इलाको में वृद्धि जाए। इस से फोसिल उर्जा के प्रति आधारिता कम होगी और सस्टेनेबल विकास बढेगा।

Also read:- Tafcop.dgtelecom.gov.in | Tafcop.dgtelecom login

Har har bijli yojana ke fayde

Har ghar bijli योजना के बहुत से फायदे हैं। कुछ प्रमुख फायदे नीचे दिए गए हैं:

  • बिजली कनेक्शन ऊपरलब्ध होगा: Har ghar bijli योजना के अंतरगत, देश के सभी गरीबों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे गरीब लोग बिना किसी मुश्किल के अपने घर में लाइट का प्रयोग कर सकेंगे।
  • घर में रोशनी से जुड़े नए साधन: बिजली कनेक्शन के मिलने से घर में रोशनी से जुड़े नए साधन जैसे पंखा, लाइट, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, कंप्यूटर आदि का प्रयोग किया जा सकता है. इससे लोगों की जीवन शैली और घर की सुविधाओं में सुधार होगा।
  • बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य: बिजली कनेक्शन के मिलने से बच्चों की पढ़ाई में और मेडिकल ट्रीटमेंट में काफी सुधार आएगा. स्कूलों और अस्पतालों में रोशनी की सुविधा होने से बच्चों और बीमारियों से लोगों की सेवा में सुधार आएगा।
  • उत्पादकता और आय में वृद्धि(Increased productivity and income): बिजली कनेक्शन के उत्थान होने से किसान और उद्योगपतियों की उपज और मुनाफा बढ़ेगा। उद्योग में रोशनी के उत्थान होने से कामकाज और प्रोडक्शन बढ़ेगा और इससे लोगों की आमदानी भी बढ़ेगी।
  • कार्बन फुटप्रिंट कम करें: Har ghar bijli योजना के मध्यम से सोलर और दूसरे नया तारिको से बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी।

Har ghar bijli yojana ke liye zaruri dastavej

  • Personal identity proof: बिजली कनेक्शन के लिए, आपको एक सक्षम प्रमाण पत्र की जरूरत होगी जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या कोई अन्य सरकार प्रमाण पत्र।
  • Proof of address: आपको बिजली कनेक्शन के लिए अपने निवास का प्रमाण पत्र भी होगा जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल, बैंक स्टेटमेंट या कोई अन्य सरकार प्रमाण पत्र।
  • Load requirement: आपको बिजली कनेक्शन के लिए आपके घर की आवश्यकता के अनुसार बिजली लोड का भी विशेष करना होगा। ये आपके घर के साइज, परिवार के सदस्यो की सांख्य और प्रयोग की जरूरतों के लिए तय किया जाता है।
  • Indemnity bond:  बिजली कनेक्शन के लिए, आपको “Indemnity bond” भी देना होगा जिसमें आपके द्वारा बिजली कनेक्शन का प्रयोग गलत तारिके से किया जाने पर सरकार को कोई जिम्मेदरी नहीं होगी।
  • Fee payment:  बिजली कनेक्शन के लिए, आपको एक निर्धारित शुलक भी देना होगा। ये शुलक आपके घर की लोड रिक्वायरमेंट के अनुसार तय किया जाता है।
  • आन्या दस्तवेज: सरकार या बिजली कंपनी आप से और कोई दस्तवेज भी मांग सकते हैं जैसे बैंक स्टेटमेंट, प्रॉपर्टी पेपर्स, या कोई अन्य जरूरी दस्तवेज।

    ये सभी दस्तवेज आपके बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी है। इसके अलावा, आप बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और पूरे प्रोसेस को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं।

Har ghar bijli online regestration kaise kare

har ghar bijli के अंदर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  •  सबसे पहले आपको इनकी official website  पर जाना होगा।  इस लिंक पर क्लिक कर  के आप इनकी official website पर पहुंच जाएंगे Click here>>
  •  लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको एक बटन दिखेगा Consumer Suvidha Activities इस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा वहां पर आपको एक बटन दिखेगा Consumer Suvidha Activitiesइस पर क्लिक करें।
  • Consumer Suvidha Activities  इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।  इस पेज में आपको  एक ऑप्शन दिखाई देगी “नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें” इस ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  •  “नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें” इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो नए ऑप्शन खोलेंगे 
    • साउथ बिहार पावर डिo कंo लिo के लिए आवेदन
    • नॉर्थ बिहार पावर डिo कंo ओ के लिए आवेदन
  • इन दोनों में से उस ऑप्शन पर क्लिक करें बिहार के जिस जगह से आप है अगर आप “साउथ बिहार” से हैं तो आप “साउथ बिहार” वाले विकल्प पर जाएं और अगर आप “नॉर्थ बिहार” से हैं तो आप “नॉर्थ बिहार” वाले विकल्प हैभी ऑप्शन पर क्लिक करें।  उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  •   उस  नए पेज के अंदर आपको  अपना “Mobile number”  और “District“ डालने का ऑप्शन आ जाएगा।  सारी जानकारी भरने के बाद “Generate OTP”  बटन पर क्लिक करें।
    यह सारा प्रोसेस करने के बाद जब आप “OTP” वेरीफाई कर लेंगे तो आपका अकाउंट ऑटोमेटिक के लिए रजिस्टर हो जाएगा।

Also read:- CM kisan samman nidhi 2023 status check

Har ghar bijli online status kaise kare

Har ghar bijli ऑनलाइन स्टेटस चेक करना बहुत आसान है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  •  सबसे पहले आपको Har ghar bijli की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।  ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का home page open हो जाएगा। homepage open  होने के बाद आपको इस बटन पर क्लिक करना है “Consumer suvidha activities” 
  • आपके सामने वेबसाइट का एक नया पेज ओपन हो जाएगा अगर आपको ऑनलाइन स्टेटस चेक करना है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें “अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें (HT)” 
  • उसके बाद आपके सामने  नीचे एक ऑप्शन होगा “Enter request number” अपना “request number” enter करने के बाद “view status”   पर क्लिक करें आपकी  स्क्रीन पर “status”  आ जाएंगे

Har ghar bijli login kaise kare?

Har ghar bijli के अंदर Login करना बहुत ही आसान है बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको इनकी Official website के द्वारा इसके Login page पर जाना है। डायरेक्ट इसके login page पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें Click here>>
  • Login करने से पहले आपको चार ऑप्शन दिखाई 
    • Agency
    • PMA
    • Official
    • Applicant
  •  आपको choose करना है कि आपको इनमें से किस ऑप्शन के थ्रू इसके अंदर लॉगइन करना है।
  • उसके बाद आपको वहां पर “user id” और “password”  डालने का  विकल्प दिखाएगा  जिसमें आपको Har ghar bijli  का अपन “user id”  और “password”  डालना है।
  •  आखिर  मैं आपको “captcha code” डालने का ऑप्शन दिखेगा “captcha code”  भरके आपको लॉगइन बटन पर क्लिक  करना है।  इसके बाद आपका और घर बिजली में login जाएगा

Har ghar bijli bill check kaise kare

  • सबसे पहले आपको har ghr bijli  की official website पर जाना होगा । Officail website में जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद  आपको “instant payment” के ऑप्शन में  जाएं और वहां पर “view& pay bill” के विकल्प पर क्लिक करें 
  •  उसके बाद आपको वहां पर “कृपया उपभोक्ता संख्या डालें” ऑप्शन शो होगा उसमें अपनी “consumer id“  भरें consumer id  भरने के बाद “Submit” button  पर क्लिक करें।
  • “Submit”  करने के बाद आपको वहां पर आपकी सारी डिटेल दिखाई देंगी वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई “view bill” इस ऑप्शन पर क्लिक करें आपको वहां पर अपना बिजली बिल मिल जाएगा और आप उस बिल को PDF  के फॉर्म में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Har ghar bijli app download kaise kare

Har ghar bijli ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने Android फोन के Google Play Store या Apple फोन के ऐप स्टोर में जाएं।
  • सर्च बार में “Har ghar bijli” लिख सर्च करें।
  • सर्च रिजल्ट्स में “Har Ghar Bijli App” दिखाय देगा, उसको सेलेक्ट करें।
  • ऐप के विवरण और स्क्रीनशॉट चेक करें और “इंस्टॉल करें” बटन पर क्लिक करें।
  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद, ऐप डाउनलोड होने लगेगा।

डाउनलोड कम्प्लीट होने के बाद, ऐप को ओपन करें और योजना के अंतरगत बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइ

Also read:- CM kisan samman nidhi 2023 status check

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है।आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Frequently asked Questions

Har ghar bijli kya hai

Har ghar bijli योजना, जो कि भारत सरकार की एक योजना है, को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2017 को लॉन्च किया था। इस योजना के अंतरगत, देश के सभी गरीब लोगो को बिजली कनेक्शन उपलभ कराया जाता है और उन्हें घर में रोशनी से जुड़े अन्य साधन का उपयोग करने की सुविधा प्रदान की जाती है। ये योजना भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतरगत चलती जा रही है।

Har ghar bijli complaint status

अगर आप हर घर बिजली में किसी भी  तरीके की कंप्लेंट दर्ज करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करें click here>>

Har ghar bijli connection status

1.सबसे पहले आपको har ghr bijli  की official website पर जाना होगा । Officail website में जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें (NBPDCL): North Bihar Power Distribution Company Ltd
(SBPDCL): South Bihar Power Distribution Company Ltd
2.अपने  क्षेत्र के हिसाब से लिंक पर क्लिक करें अगर आप “नॉर्थ बिहार” से है   तो पहले लिंक पर क्लिक करें और अगर आप “साउथ बिहार” से हैं तो दूसरे लिंक पर क्लिक करें
3.लिंक पर क्लिक करने के बाद  आपको “instant payment” के ऑप्शन में  जाएं और वहां पर “view& pay bill” के विकल्प पर क्लिक करें 
4.उसके बाद आपको वहां पर “कृपया उपभोक्ता संख्या डालें” ऑप्शन शो होगा उसमें अपनी “consumer id“  भरें consumer id  भरने के बाद “Submit” button  पर क्लिक करें।
5.“Submit”  करने के बाद आपको वहां पर आपकी सारी डिटेल दिखाई देंगी वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई “view bill” इस ऑप्शन पर क्लिक करें आपको वहां पर अपना बिजली बिल मिल जाएगा और आप उस बिल को PDF  के फॉर्म में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

1 thought on “Har Ghar Bijli | Har Ghar Bijli login | Har Ghar Bijli status check”

Leave a Comment