Mukhyamantri khet suraksha yojana

Mukhyamantri khet suraksha yojana– यह योजना  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का लाभ हमारे सभी किसान भाइयों को दिया जाएगा। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश की सरकार सोलर फेंसिंग  लांच कर रही है उन किसानों के लिए जिन की फसल जंगली जानवर नष्ट कर देते हैं। 

किसानों को दिन और रात भर अपनी पसंद का ध्यान रखना पड़ता था कि कोई भी जंगली जानवर उनकी फसल खराब ना करें। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार सोलर फेंसिंग  लेकर आई है जिसको आपको अपने खेत पर लगाना है। 

इस सोलर फेंसिंग की मदद से आपके खेत को किसी भी तरीके की हानि नहीं पहुंचेगी और जंगली जीव जंतु भी आप के खेत से दूर रहेंगे। Mukhyamantri khet suraksha yojana के तहत सरकार द्वारा दिए गए सिस्टम खरीदने में सरकार आपको 60% का अनुदान प्रदान करती है। बाकी की जानकारी  प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं हमने आपको वहां पर सारी जानकारी दे रखी है।

Mukhyamantri khet suraksha yojana शॉर्ट मे जानकारी 

योजना  का नाम Mukhyamantri khet suraksha yojana
वर्ष 2023
घोषणा माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश्य किसानो के खेत की सुरक्षा करना 
लाभ हंती उत्तर प्रदेश के किसान भाई 
ऑफिशियल वेबसाईट जल्दी शुरू होगी 

Mukhyamantri khet suraksha yojana क्या है?

Mukhyamantri khet suraksha yojana उत्तर प्रदेश  सरकार ने जारी की है। ऐसी योजना के तहत किसानों के खेतों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी जिन किसानों के खेत छुट्टा और जंगल  जीव जंतु नष्ट कर देते थे सरकार उन किसान भाइयों के लिए यह सोलर फेंसिंग सिस्टम लांच कर रही है।  इस सोलर फेंसिंग सिस्टम की मदद से आपके खेत में किसी भी तरीके के जीव जंतु नहीं आएंगे। 

यह सोलर फेंसिंग ऑफ के खेत के चारों तरफ लगाई जाएगी। इस सोलर फेंसिंग के अंदर 12 वोल्ट का करंट दौड़ेगा। अगर कोई भी पशु आपके खेत के  के अंदर घुसने की कोशिश करता है तो  पशु और सिर्फ एक जोर का झटका  लेकिन इस करंट  की  वजह से पशु को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

1.43 लाख प्रति हेक्टेयर लागत 60% अनुदान 

यह सारा सोलर  फेंसिंग सिस्टम सूरज की ऊर्जा और बैटरी पर काम करेगा। सोलर फेंसिंग की कुल लागत 1.43 लाख  रुपए तक आती है  लेकिन Mukhyamantri khet suraksha yojana के तहत सरकार इसका 60% अनुदान हमारे किसान भाइयों को देगी। इस सोलर फेंसिंग के अंदर 12 वोल्ट का करंट दौड़ेगा जो कि किसान और पशुओं दोनों के लिए नुकसानदायक नहीं है

इस योजना के माध्यम से पशु आपके खेत के अंदर आने से डरेंगे और आप की फसल को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। अब हमारे किसान भाइयों को डरने की या परेशानी झेलने की कोई भी आवश्यकता नहीं है सरकार द्वारा दिए गए इस सोलर फेंसिंग को अपने खेत पर लगाएं और अपनी फसल को नष्ट होने से बचाएं। 

सोलर फेंसिंग का आपके खेत के चारों ओर लगने का फायदा सिर्फ आपको ही नहीं आपके आसपास के किसानों को भी होगा। अगर आप दो-तीन किसान भाई मिलकर यह फेंसिंग लगा लेते हैं तो आपके पैसे भी कम लगेंगे और आप सब को इस सोलर फेंसिंग का लाभ मिलेगा। 

सोलर फेंसिंग के अंदर अगर कोई भी जानवर आने की कोशिश करता है तो चारों ओर लगी सोलर फेंसिंग को छूते हैं सायरन बजने लगेगा। और सायरन बजने के बाद जानवरों के खेत से दूर भागने लगेंगे और  सायरन की आवाज आप तक भी पहुंचेगी ताकि आप भी अपने खेत की देखरेख उस समय पर कर सके।

Mukhyamantri khet suraksha yojana का बजट 75 करोड़ से बढ़ाकर 350 करोड़ कर दिया  है।

इस योजना की शुरुआत सबसे पहले उत्तर प्रदेश  मैं एक जिला बुंदेलखंड में की गई थी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस योजना की सफलता देखने के बाद सरकार ने इस योजना का बजट 2023-24  में बढ़ाकर 350 करोड रुपए कर दिया है। 

इस योजना के अंदर  आप को आर्थिक तौर से पूरा लाभ सरकार द्वारा दिया जाएगा सोलर फेंसिंग खरीदने में जितनी भी राशि आपको लगे कि उसका  60% सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से गरीब किसानों की आर्थिक रूप से बहुत सहायता होगी। 

Mukhyamantri khet suraksha yojana का उद्देश्य

Mukhyamantri khet suraksha yojana

Mukhyamantri khet suraksha yojana का यह मुख्य उद्देश्य है कि किसानों की खेती में मदद करना।  इस योजना के तहत सरकार द्वारा सोलर फेंसिंग प्रदान की जाएगी।  इस सोलर फेंसिंग की मदद से जंगली पशु आपके खेत के अंदर आकर आप की फसलें नष्ट नहीं कर पाएंगे।  इस सोलर फेंसिंग के अंदर 12 वोल्ट का करंट दौड़ता है जो कि किसी भी पशु को हानि नहीं पहुंचाएगा।

इस योजना का बजट 75 करोड़  रुपए से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपए कर दिया है।  उत्तर प्रदेश की सरकार अब इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने की कोशिश करेगी। इस योजना की मदद से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा  और किसानों की वार्षिक आय में भी बढ़ोतरी दिखाई देगी।

Mukhyamantri khet suraksha yojana की विशेषताएं?

  • सोलर फेंसिंग की मदद से किसी भी तरीके के जंगली पशु आपके खेत के अंदर आकर आप की फसल खराब नहीं करेंगे
  • इस  योजना का लाभ  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा। 
  • सोलर फेंसिंग के अंदर 20 वोल्ट का करंट दौड़ेगा जिसकी वजह से जंगली पशु बिना नुकसान के आप के खेत से दूर जायेंगे। 
  • Khet suraksha yojana 23-24 का बजट पहले 75 करोड़  रुपए था यह योजना बुंदेलखंड जिले में पहले से चल रही थी।  वहां पर कामयाबी मिलने पर  इस योजना का बजट 75  करोड़ से  साडे 350 करोड़ कर दिया गया है
  • सोलर फेंसिंग की कुल लागत 1.43 लाख रुपए है इसमें से सरकार द्वारा आपको 60% अनुदान दिया जाएगा
  • Mukhyamantri khet suraksha yojana माध्यम से आप की फसल हमेशा हरी भरी रहेगी और आपको खेती में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 
  • सोलर फेंसिंग सिस्टम  की मदद से अगर कोई भी जंगली जानवर बाढ़ को छू लेता है तो  

Mukhyamantri khet suraksha yojana के लाभ 

  • फसल सुरक्षा:- Mukhyamantri khet suraksha yojana के माध्यम से किसी भी तरीके के  जंगली पशु आपके खेत के अंदर नहीं आ पाएंगे। सोलर फेंसिंग की मदद से  जंगली पशु आपकी फसल को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। 
  • आर्थिक सहायता:-  Mukhyamantri khet suraksha yojana के माध्यम से  सरकार  द्वारा आप को  सोलर फेंसिंग लगाने पर 60% का अनुदान दिया जाएगा। 
  • पशु सुरक्षा:- सोलर फेंसिंग के अंदर 12 वोल्ट का करंट दौड़ेगा  इस करंट से किसी भी पशु की  मृत्यु या किसी भी तरीके का नुकसान नहीं पहुंचेगा। यह सिर्फ जंगली  पशु को  खेत से  दूर रखने के लिए बनाया गया है। 
  • संरक्षित पर्यावरण:- यह  करंट सूरज की ऊर्जा के साथ  चलेगा। असली बिजली का किसी भी तरीके से इस योजना के अंदर प्रयोग नहीं किया जाएगा। 
  • सहकारिता:- एक से ज्यादा किसानों ने सोलर फेंसिंग सिस्टम लगवाने से फायदा उठाने का अवसर है। कई किसान साथ मिलकर इस सिस्टम को लगवा सकते हैं, जिससे उन्हें इसके लागत में कमी होगी और वे सभी इसका लाभ उठा सकते हैं।
  • कृषि विकास:- सोलर फेंसिंग सिस्टम लगाने के बाद किसानों के पैसे बचेंगे क्योंकि सरकार द्वारा 60% का अनुदान दीया  जा रहा है और तो और उनकी फसल भी खराब नहीं होगी इस वजह से उनकी वार्षिक आय में भी बढ़ोतरी नजर आएगी। 

Mukhyamantri khet suraksha yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना के अंदर आवेदन करने के लिए आपका उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंदर अप्लाई करने के लिए आपके पास उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर जमीन होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए पात्र बहुत कम किसान ही होंगे। 
  • इस योजना  के सारे लाभ पाने के लिए आप श्रमिक परिवार से होने चाहिए। 

जरूरी  दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र
  • उत्तर प्रदेश की जमीन के दस्तावेज 
  • उत्तर प्रदेश राज्य का निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो  

Mukhyamantri khet suraksha yojana online apply 

Mukhyamantri khet suraksha yojana कि अभी शुरुआत ही हुई है इस समय इस योजना  का कोई भी ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट अभी तक जारी नहीं की गई है लेकिन सरकार द्वारा जल्द से जल्द इस योजना के लिए कोई वेबसाइट या पोर्टल शुरू कर दिया जाएगा फिर आप इस योजना के अंदर आवेदन कर सकते हैं। तभी इस योजना के बारे में सरकार द्वारा ज्यादा जानकारी नहीं आई है।

अभी सिर्फ इतना ही बताया गया है कि यह Mukhyamantri khet suraksha yojana किसानों के लिए शुरू की गई है इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों की आर्थिक रूप से मदद करेगी। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें आगे आने वाली किसी भी तरीके की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

इन्हें भी पढ़ें 

FAQ’s

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना क्या है?

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना का मकसद उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों को उनके खेतों की सुरक्षा प्रदान करना है, जिन किसानों के खेत छूटा और जंगली जीव-जंतु उनकी फसल को नुकसान पहुंचाते थे। सरकार उन किसान भाइयों के लिए यह सोलर फेंसिंग सिस्टम लॉन्च कर रही है, जिसको आपको अपने खेत पर लगाना है।

सोलर फेंसिंग कैसे काम करता है?

सोलर फेंसिंग एक तरह का सुरक्षा सिस्टम है जो सौर ऊर्जा और बैटरी पर काम करता है। इसका काम है खेत के चारों ओर लगाकर किसी भी तरह के जीव-जंतु, जैसे जंगली जानवरों, जानवरों, या पशुओं को खेत में नहीं आने देने का। इसमें 12 वोल्ट का करंट दौड़ा जाता है। अगर कोई भी जीव-जंतु आपके खेत के अंदर घुसने की कोशिश करता है तो उसे सिर्फ एक झटका लगता है, लेकिन इस करंट की वजह से पशु को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

योजना में सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा अनुदान कितना है?

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के तहत, सरकार द्वारा दिए गए सोलर फेंसिंग सिस्टम की खर्चे में 60% का अनुदान प्रदान किया जाता है।

योजना का लाभ किस-किस प्रकार के  किसानों को मिलता है?

योजना का लाभ उन सभी किसान भाइयों को मिलता है, जिनके खेतों में जंगली जीव-जंतु फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इस योजना के माध्यम से उनके खेतों को सुरक्षित रखने का मौका मिलता है और उन्हें अपनी फसल के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहती है। इस योजना से उनकी फसल को नुकसान होने से बचाया जा सकता है।

Leave a Comment