Mukhya mantri seekho kamao yojana 2023 Kya hai?
आज हम आपके सामने एक ऐसी योजना लेकर आए हैं जिसके बदले आपको हजारों रुपए दिए जाएंगे इस योजना का नाम है mukhya mantri seekho kamao yojana. आप सब लोगों ने देखा होगा कि आप लोग जहां भी नौकरी करने जाते हैं वहां पर आप जिस तरह का काम करते हैं उस हिसाब से आपको पैसे दिए जाते हैं लेकिन इस योजना के अंदर आपको काम सीखने के पैसे दिए जाएंगे। इस चीज में आप के दो फायदे होंगे एक तो आप काम भी सीख जाएंगे और उसके बदले में आपको पैसे भी मिलेंगे।
पहले इस योजना का नाम mukhya mantri kaushal kamao yojana था उसके बाद सरकार ने इसका नाम बदल के mukhya mantri seekho kamao yojana रख दिया
Mukhya mantri seekho kamao yojana breif mein jaankari
Yojana ka Naam | Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana |
---|---|
Registration Form | 15 June se 15 July tak |
Yojana ka Uddeshya | Rojgar Pradan Karna |
yojana ki ghoshna | march 2023 |
Salary | ₹8000 se ₹10000 |
portal ka link | Click here>> |
Mukhya mantri seekho kamao yojana Uddeshya
- जैसा कि सरकार ने बोला था कि उनका उद्देश्य है 1 लाख युवाओं को नौकरी प्रदान करना
- योजना के अनुसार युवाओं को सीखने के साथ स्टाइपेंड भी मिलेगा।
- जब आप अपनी ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे तो आप कोई प्रमाण पत्र मिलेगा जिसमे आपके एक्सपीरियंस के बारे में लिखा जाएगा कि आप कहीं और नौकरी के लिए अप्लाई करें तो आप सर्टिफिकेट को दिखा कर बता सके कि मैंने पहले भी काम कर रखा है।
Mukhya mantri seekho kamao yojana Labh
- 1 लाख से उप्पर युवाओं को नौकरी प्रदान की जा रही ह।
- 12 वी और 12 वी कक्षा से उप्पर के बच्चो को नौकरी प्रदान की जाएग।
- काम सीखने के साथ एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी दिया जायेग।
- 8000 से 10000 रुपए का स्टिपेन्ड भी दिया जायेगा
Mukhya mantri seekho kamao yojana online registration
अगर आप Mukhya mantri seekho kamao yojana online registration करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको ही ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here>>
- आपके स्क्रीन पर वेबसाइट दोनों देश मिलकर आ जाएगा उधर आप “login” बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करें उसके बाद “ प्रतिष्ठान पंजीयन” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपसे आपका नाम और आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा वह भरने के बाद “send OTP” विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद नीचे दिए गए जगह पर अपना “OTP” लिख कर verify करें।
- उसके बाद आपको नीचे और विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दोबारा से दर्ज करना है और अपनी ईमेल आईडी दोबारा से आप के फोन पर OTP आएगा आपको OTP डालकर वेरीफाई करना है।
- यह सारा प्रोसेस करने के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे वह सारी जानकारी भरने के बाद “submit” विकल्प पर क्लिक करें
- अब आप अपनी रजिस्टर्ड लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है। लोगिन करने के बाद आपसे कुछ “Basic information पूछी जाएगी वह इनफॉरमेशन भर के आप अपना अकाउंट कंप्लीट कर सकते हैं।
अब आप का रजिस्ट्रेशन पूरी तरीके से हो चुका है। अब आप अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट मैं जा सकते हैं।
Mukhya mantri seekho kamao yojana online apply
जैन संस्थान से आपने प्रशिक्षण लेनी है उनका रजिस्ट्रेशन 7 जून से शुरू होगा और जो लोग वहां पर काम सीखने जा रहे हैं उनको रजिस्ट्रेशन 15 जून से शुरू होगा और प्लेसमेंट 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
अभ्यर्थी का पंजीयन
- सबसे पहले अभ्यर्थी को इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा रहा है उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें click here>>
- उसके बाद अपने दस्तावेज की जानकारी ध्यान से पढ़ें।
- अगर आप पत्रता पात्र अभ्यर्थी हो तो अपनी समग्र आईडी को दर्ज करें
- सामग्र आईडी डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
- सामग्र आईडी दर्ज कर देते हैं उसके बाद आपके s.m.s. में आपको आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा
- उसके बाद आपको पोर्टल पर जाना है और वहां जाकर अपने सारे दस्तावेज दर्ज करें
- जिस हिसाब से आपकी योग्यता होगी उस हिसाब से आप अपना कोर्स चुनें सकते हैं।
- अभ्यार्थी को जस भी जगह पर ट्रेनिंग करनी है। वह उस जगह को चुन सकता है।
संस्था का पंजीयन
- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें click here>>
- फिर आपको अपनी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपके पास जो स्वघोषणा पत्र है उसमें अपना GSTIN दर्ज करें।
- जितनी भी जानकारियां वहां पर पूछी गई है वह सारी जानकारी दर्ज करें।
- अपनी एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल में यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा
- यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद संस्था ने जो बेसिक जानकारी पूछी है उन्हें दर्ज करना है।
- अगर आपके पास EPF नंबर है है तो आप दर्ज कर सकते।
- Subcontractor की जानकारी भी दर्ज कर सकते हैं अगर आप applicable है तो।
Mukhya mantri seekho kamao yojana ki Patrata
- इस योजना के अंदर अप्लाई करने के लिए आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए। और अगर आप मध्य प्रदेश के बाहर के हैं लेकिन बहुत सालों से मध्यप्रदेश में रह रहे हैं और आपके पास मूल निवासी होने का पत्र भी है तो भी आप इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
- इस योजना के अंदर अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी आयु 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता आपकी कम से कम बार्बी होनी चाहिए अगर ITI और ग्रेजुएशन भी अगर हो रखी है तो और भी बढ़िया बात है। लेकिन कम से कम आप की 12 वी होनी जरूरी है।
Mukhya mantri seekho kamao yojana ka Pratima stipend
- जिन लोगों ने 12वीं या 12वीं से ऊपर शिक्षा प्राप्त करी है उन लोगों को ₹8000 प्रति महीना मिला करेगा
- जिन लोगों ने आईटीआई भी करी हुई है उन्हें ₹8000 तो मिलेंगे ही उसके ऊपर उनको ₹500 और मिलेंगे।
- जिन लोगों के पास डिप्लोमा है उन लोगों को ₹9000 दिए जाएंगे
- जिन लोगों ने ग्रेजुएशन करी है या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता उन लोगों को ₹10000 प्रति महिला मिला करेगा।
- जो स्टाइपेंड की 75% की राशि है वह आपको राज्य शासन की ओर से मिलेगी
- बचे हुए 25%का स्टाइपेंड आपको जिस संस्था में आप सीखने जा रहे हैं वहां से मिलेगा।
Zaruri Dastavej
- आधार कार्ड / पैन कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मार्कशीट (आपकी लेटेस्ट मार्कशीट इसमें लगेगी।)
- रोजगार पंजीयन
Contact us
Email: mmsky-mp@mp.gov.in
Toll free number: 0755-2525258
Time: 9am- 6pm
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
इन्हें भी पढ़ें
धन्यवाद……..।
FAQ’s
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई है इसके अंदर इसके माध्यम से पंजीकृत छात्रों को और जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का पंजीयन किस पोर्टल पर कर सकता है?
इस योजना का पंजीयन mmsky वेबसाइट द्वारा किया जाएगा अगर आप इस पोर्टल में जाना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें click here>>
क्या पोर्टल के पंजीयन में कोई शुल्क देना पड़ेगा?
इस पोर्टल में पंजीयन करने के लिए किसी भी तरीके का शुल्क नहीं देना होगा। MP online और CSC के माध्यम से आप अप्लाई कर सकते हैं।
पोर्टल पर पंजीयन उपरांत लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड कैसे प्राप्त होगा?
पंजीयन करते समय आपका लॉगिन और पासवर्ड आपके SMS ईमेल के द्वारा दिया जाएगा।
पंजीयन के समय किसी समस्या/ संस्था के समाधान हेतु कहां संपर्क करें?
किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए पोर्टल के हेल्प डेस्क पर जाएं वहां पर आपके हर समस्या का समाधान हो जाएगा।
4 thoughts on “Mukhya mantri seekho kamao yojana online apply”