Haryana manohar jyoti yojana | haryana govt solar panel scheme | haryana solar subsidy scheme in 2023 | saral haryana solar online apply
देश में हर साल बिजली की मांग बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर इसका उत्पादन कम होता जा रहा है क्योंकि दुनिया में धीरे-धीरे कोयले खत्म हो रहा है जो हमारे देश का के बिजली उत्पादन का सबसे बड़ा स्त्रोत्र है। इसी के चलते सरकार बिजली उत्पादन के नए तरीकों की खोज कर रही है जिससे पर्यावरण पर कोई दुष्प्रभाव ना पड़े।
ऐसी ही एक योजना है मनोहर ज्योति योजना जो हरियाणा सरकार ने निर्मित की है जिसके अंतर्गत घर मैं सोलर सिस्टम लगाया जाता है।
हरियाणा एक ऐसा राज्य है जहां पर ज्यादातर लोग कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं। फसलों की कटनी के समय ज्यादातर राज्य में बिजली नहीं होती क्योंकि यह कृषि के कार्यों में उपयोग होती है। इस समस्या का समाधान है कि लोग अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाएं और खुद की बिजली उत्पादन करें और उसे उपयोग करें। इससे सरकार से बिजली उत्पादन का बोझ कम होता है और देश में विकास होता है।
यही नहीं बिजली उत्पादन करने से परिवारों के बिजली बिल काफी कम होता है और कई मामलों में यह नेगेटिव में चला जाता है।
Haryana manohar jyoti yojana में कैसे registration करें, यह नीचे पढ़ें। इस लेख में मैं आपको इस योजना के बारे में बताऊंगा कि इसमें आवेदन देने के लिए क्या आवश्यकता है, क्या जरूरतें हैं और इससे कैसे लाभ लें।
अगर आप haryana solar subsidy scheme in 2023 के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि saral haryana solar online apply कैसे करें।
Manohar jyoti yojana details
Manohar jyoti yojana kya hai?
मनोहर ज्योति योजना हरियाणा सरकार द्वारा प्रमाणित सोलर scheme है जिसके अंतर्गत सरकार solar home system प्रदान करती है जिसमें 150W का solar module, 12.8V और 80Ah की lithium बैटरी, 1 पंखा, 3 led light और मोबाइल charging port मिलता है।
इसी योजना से करीब 16,700 परिवारों को लाभ होगा जिसका तकरीबन खर्चा होगा ₹35.50 करोड़। हर एक परिवार के लिए ₹22,500 का खर्चा आएगा जिसमें से उनको सिर्फ ₹7500 देने होंगे। इसके अलावा ₹15,000 का खर्चा सरकार की तरफ subsidy के रूप में दिया जाएगा।
इस योजना के पहले चरण में 4 जिलों के 2400 dhani परिवारों को लाभ मिलेगा। भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, उन परिवारों को प्राथमिकता मिलेगी जो गांव से 1 किलोमीटर दूर रहते हैं और जिनके पास बिजली का कनेक्शन नहीं है वह ऐसी योजना की योग्य है।
इस योजना के दौरान सरकार का लक्ष्य है एक लाख सोलर सिस्टम लगाना जिससे लोग अपने घर पर बिजली का उत्पादन कर सके और उसे उपयोग कर सकें।
Also Read: Saksham yojana haryana 2023
हरियाणा सोलर सब्सिडी स्कीम 2023 Overview
Terms | Details |
State | Haryana |
Website | https://saralharyana.gov.in/ |
Launch year | 2017 |
Department | Department of New & Renewable Energy |
Objective | बिजली के बिल को कम करना और उत्पादन बढ़ाना |
Helpline | 0172-2586933 |
Manohar Jyoti yojna updates
Manohar jyoti yojana उद्देश्य
जहां हर साल बिजली की खपत बढ़ रही है वहीं इसका उत्पादन कम हो रहा है। इसी कारण बिजली भी महंगी हो रही है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने मनोहर ज्योति योजना को शुरू किया जिसमें परिवार अपने घरों में खुद बिजली बना सकते हैं जिसकी मदद से उनके बिजली के बिल में काफी गिरावट आती है। ऐसे लोगों पर बिजली के खर्चे का बोझ नहीं पड़ता। देखा जाए तो घर का हर उपकरण अब बिजली पर दौड़ता है। ऐसी योजना की मदद से बिजली का उपयोग बढ़ता है और bill कम होता है।
मनोहर ज्योति योजना मुख्य बिंदु
मनोहर ज्योति योजना की खोज विशेष बातें जो आपको ध्यान रखना है
- इस योजना के अंतर्गत 150W का Solar PV module लगाया जाता है।
- 12.8V 80Ah LiFePo4(Lithium Ferro Phosphate) battery लगाई जाति है।
- इन्हीं के साथ 6W each के 2 LED luminator
- 1 LED tube light जो 9W की होगी।
- 25W का एक 48 inch DC ceiling fan
- 1 USB port और साथ में अन्य accessories
- इस पूरे सिस्टम की गारंटी 5 साल की होती है
- और Solar PV module की गारंटी 25 साल रखी जाती है।
- इस सारे system का खर्चा ₹22,500 है पर सरकार की तरफ से ₹15,000 की सब्सिडी के बाद लाभार्थी को सिर्फ ₹7500 देने पड़ते हैं।
- सारे system की handling, सारे समान को समय के अंदर घरों तक पहुंचाना, उसको लगाना और उसकी स्टोरेज, सारी जिम्मेदारी contractor की है जिसको सरकार ने tender दिया है।
- Solar system को लगाने के 5 साल तक maintenance की जिम्मेदारी contractor की है हालाकि daily care के बारे में आपको सीख लेना है।
- Charge controller की efficiency 90% से ज्यादा होनी चाहिए साथ ही उसके USB port को सिर्फ mobile charging के लिए ही इस्तेमाल करना है।
Haryana govt solar panel scheme पात्रता
मनोहर ज्योति योजना की पात्रता के लिए यह आवश्यकताएं पूरी करने जरूरी है
- जो परिवार इस योजना का लाभ लेना चाहता है उसके पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए।
- इस योजना का सभी वर्ग के लोग लाभ उठा सकते हैं हालांकि bpl, SC, ST, dhani, ग्रामीण महिला मुखिया परिवार, PMAY लाभार्थी, आदि को प्राथमिकता दी जाएगी।
- हरियाणा का निवासी होना आवश्यक है।
- एक घर में एक ही बार लाभ उठाया जा सकता है।
Manohar jyoti yojan।a में जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र ID
- Mobile नंबर
अगर आपका परिवार पहचान पत्र बना हुआ है तो दूसरे किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।
Manohar jyoti yojana apply online
मनोहर ज्योति योजना में online आवेदन करने के लिए आपको manohar jyoti yojana official website पर जाना होगा। या इस लिंक पर क्लिक करें।
- आपको सरल हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर register करना होगा।
- Register करने के बाद login करें।
- Login करते ही आपके सामने सरल हरियाणा का profile dashboard खुल जाएगा जहां आप हरियाणा सरकार द्वारा प्रदान अलग अलग सेवाओं और सुविधाओं में आवेदन कर सकते हैं।
- इसके लिए Apply for Services पर दबाएं और Solar सर्च करें। फिर आपके सामने solar से संबंधित सभी योजनाएं आ जाएंगी, यहां Application for Solar Home System link पर दबाएं।
- अगले पेज पर आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी details भरनी होंगी।
- यहां अपनी परिवार पहचान पत्र id भरें, फिर member चुनें। नीचे आपको OTP verify करना है , उस सदस्य के नंबर पर OTP आयेगा जिसका आपने चयन किया है।
- इसके बाद application में सारी details भर दें।
- पूर्ण हो जाने के बाद आपको Application Reference number मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने application status को चेक कर सकते हैं।
ALso Read: Swayam Sahayta Samuh | Self Help Groups क्या हैं?
Manohar jyoti yojana Status check
मनोहर ज्योति योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
- इस के होम पेज पर आपको username और पासवर्ड भरकर login करना है।
- फिर आपके सामने सरल हरियाणा का डैशबोर्ड खुल जाएगा यहां View status of application के नीचे Track application status पर दबाएं।
- उसके बाद अपना application reference नंबर भेरें जो आवेदन के समय मिला था।
- अब आप अपने application status को जान पाएंगे।
ALso Read: Pradhan Mantri Suraksha Bima yojana apply
Haryana govt solar panel scheme Benefits
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मनोहर ज्योति योजना के कई लाभ हैं जैसे
- इस योजना से renewable एनर्जी और सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन मिलता है।
- जो परिवार बिजली हो खरीद नहीं पाते वह इसका उत्पादन कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नागरिकों के बिजली के बिल में काफी गिरावट आती है जिससे बिजली सस्ती हो जाती है।
- लोगों को बिजली जाने की समस्या से मुक्ति मिलती है।
- इस योजना के द्वारा सरकार bulbs, fan और USB port भी देती है जिससे लोगों के जीवन का स्तर बढ़ जाता है।
- बिजली होने से bpl परिवारों में कई सुविधाएं मिलती है जैसे उन्हें बिजली की मदद से लाइट, खाना बनाना, मनोरंजन, स्वास्थ्य, आदि चीज़ों का लाभ उठाया जा सकता है।
- इस योजना की मदद से लोग घरों में बिजली उत्पादन कर सकते हैं जिससे उनके पास ऊर्जा के सुरक्षित स्त्रोत्र आ जाते हैं और उन्हें kerosene, लकड़ी, आग, जैसे माध्यम का उपयोग नहीं करना पड़ता।
- सोलर एनर्जी से जो बिजली उत्पादन होती है वह वातावरण के लिए अच्छी होती है।
Manohar jyoti yojana Important links
Also Read: Bina Mulya Samajik Suraksha Yojana
Manohar jyoti yojana Helpline
Department of New & Renewable Energy/HAREDA
Akshay Urja Bhawan, Institutional Plot No-1, Sector 17, Panchkula, Haryana 134109
Email: hareda@chd.nic.in
Phone: 0172-2586933
Conclusion
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Frequently asked Questions
होम सोलर सिस्टम सब्सिडी
मनोहर ज्योति योजना हरियाणा सरकार द्वारा प्रमाणित सोलर scheme है जिसके अंतर्गत सरकार solar home system प्रदान करती है जिसमें 150W का solar module, 12.8V और 80Ah की lithium बैटरी, 1 पंखा, 3 led light और मोबाइल charging port मिलता है।
इसी योजना से करीब 16,700 परिवारों को लाभ होगा जिसका तकरीबन खर्चा होगा ₹35.50 करोड़। हर एक परिवार के लिए ₹22,500 का खर्चा आएगा जिसमें से उनको सिर्फ ₹7500 देने होंगे। इसके अलावा ₹15,000 का खर्चा सरकार की तरफ subsidy के रूप में दिया जाएगा।
सरल हरयाणा सोलर ऑनलाइन अप्लाई
मनोहर ज्योति योजना में online आवेदन करने के लिए आपको manohar jyoti yojana official website पर जाना होगा।
सरल हरियाणा की वेबसाइट पर register करें फिर login करें।
Dashboard में Apply for Services पर दबाएं और Solar सर्च करें। फिर Application for Solar Home System link पर दबाएं और आवेदन पत्र में अपनी details भरें। PPP id भरें और OTP verify करें। अंत में Application Reference number नोट करलें।
1 thought on “Haryana Monahar Jyoti Yojana apply online”