Aadhar card se pan card kaise nikale ?

“Aadhar card se pan card kaise nikale” एक आम सवाल है जो लोगों के दिमाग में आता है जब उन्हें अपना पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड का प्रयोग करना है। आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनो ही भारतीय नागरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं। आधार कार्ड, सरकार पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जाता है और पैन कार्ड, कार सेवा में प्रयोग किया जाता है। प्रश्न का हल पाने के लिए, ऑनलाइन तारिके से पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड का उपयोग करने के लिए कुछ सरल कदम होते हैं। इस प्रकार, इस सवाल का उत्तर धुंधना बहुत आसान है।”

Aadhar card और PAN CARD दो महात्मा पूर्ण दस्तावेज हैं जो भारत में विभिन्‍न आर्थिक लेन-देन और अधिकार कार्यों के लिए आवश्यक होते हैं। आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी एक विशेष पहचान पत्र है, जबकी PAN CARD कर से संबंध कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है।

याद आप अपने आधार कार्ड की जानकारी का प्रयोग कराटे हुए अपना PAN CARD डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप को सरल उपाय को अनुकुल कर सकते हैं:

Aadhar card se pan card kaise nikale ?

आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले Income Tax Department website “www.incometax.gov.in” पर जाए।
  • वेबसाइट के टॉप मेन्यू बार में से “Link Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुला होगा जिसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, और नाम दर्ज करना होगा।
  • अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ पहला नाम और आखिरी नाम है, तो “Name as per Aadhaar” विकल्प पर टिक करें। अगर आपके आधार कार्ड में मिडल नेम भी है तो “Name as per PAN” ऑप्शन दिखेगा उसपे टिक करे
  • “Captcha code” दर्ज करें और “link aadhar” ऑप्शन दिखेगा इस्पे आप क्लिक करे
  • अगर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है, तो आपके स्क्रीन पर “Aadhaar-PAN linking is completed successfully” का संदेश शो होगा।
  • इसके बाद, आप “View/Download PAN Card” विकल्प पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह से आप आधार कार्ड से पैन कार्ड निकल सकते हैं Income Tax Department की वेबसाइट से. अगर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम, जन्मतिथि या कोई भी विवरण में मिसमैच है तो आपको इसे पहले अपडेट करना होगा।

Also read:-Haryana Ration Card Download

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों अलग-अलग पहचान दस्तावेज होते हैं जो भारत में इस्तेमाल किए जाते हैं। आधार कार्ड की मदद से आप अपनी पहचान और पता सत्यापित कर सकते हैं, जबकी पैन कार्ड की मदद से आप अपनी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है तो आप इसे पहले लिंक करें।

अगर आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर चुके हैं, तो आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले, एनएसडीएल ई-गवर्नेंस पैन सेवा पोर्टल पर जाए: https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
  • वेबसाइट पर जाने के बाद, “डाउनलोड ई-पैन” के विकल्प पर ऑप्शन करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको “डाउनलोड ई-पैन कार्ड (व्यक्तियों के लिए)” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि, और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद, आपको एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ओटीपी एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपका ई-पैन कार्ड जनरेट हो जाएगा और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ई-पैन कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा।
  • क्या तरह से अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे की ई-पैन कार्ड केवल आपके आधार कार्ड से लिंक होने के बाद ही डाउनलोड किया जा सकता है।

PAN CARD का  स्टेटस कैसे चेक करें | Pan card ka satus kaise check kare

अगर आप अपने PAN CARD का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले आपको NSDL  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा  https://tin.tin.nsdl.com/tan/StatusTrack.html इस लिंक पर क्लिक करते ही आप NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएंगे।
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगी “application type” इस ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको यह ऑप्शन दिखेगी“PAN-New/ change request” इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  3. Acknowledgement Number”  को एंटर करें जो आपको अपना PANCARD apply करते समय मिला था ।
  4.  यह सारे स्टेप्स पूरे करने के बाद “Captcha code” enter  करें।
  5. इसके बाद submit ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. अब आपकी screen पर आपके PAN CARD एप्लीकेशन के सारे स्टेटस दिखाई देंगे।

अगर आपने UTIITSL के through PAN CARD लिए apply किया है, तो आप PAN CARD स्टेटस को UTIITSL की official वेबसाइट https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#home पे जाकर check कर सकते हैं।

  1. Application Coupon number” को enter कीजिए जो आपको PAN CARD एप्लीकेशन के time दिया गया था ।
  2. “PAN number” और “Captcha code” enter करें।
  3. Submit” button पर क्लिक करें।
  4. यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप देख सकते हैं कि आपको अपना PAN CARD  स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा ।

यदी आपने offline mode में PAN CARD के लिए apply किया है, तो आपको PAN CARD  स्टेटस को चेक करने के लिए पैन कार्ड का acknowledgement receipt number की अवश्यकता होगी। आप अपनी पहचान इनकम टैक्स ऑफिस में जाकार अपना PAN CARD स्टेटस जान सकते हैं।

Also read:- Armaan app download v1.6.4

e-Filing Portal se Pan Card Kaise Nikale 

PAN card e-filing portal  से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें :-

  1. Income Tax Department के e-filing portal  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home की वेबसाइट पर जाएं।
  2. Registered User” का एक सेक्शन दिखाई देगा वहां पर आप अपनी “User ID”  और “Password” enter करें ।
  3. यह स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको एक “captcha code” मिलेगा  यह fill करने के बाद आप “login” बटन पर क्लिक करें।
  4. के बाद आपको एक ऑप्शन  मिलेगी “Download”  इस पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपको “PAN”  ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  6. यह सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपको अपने पैन कार्ड के लिए कुछ available forms  दिखाई देंगे।  वहां पर आपको एक form मिलेगा 26AS इस पर क्लिक करें।
  7. अब आपको फॉर्म 26AS की डिटेल करनी होगी, जैसे assessment year, format type, aur captcha code डालें।
  8.  फिर आपको एक बटन मिलेगा “View/Download” इस पर क्लिक करें।
  9. अब आपको अपने पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी (पीडीएफ फॉर्मेट) डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

यादी आपका पैन कार्ड अभी तक e-filing पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, तो आप इसे अपना email address पर प्राप्त कर सकते हैं।

  1.  वहां पर आपको एक सेक्शन मिलेगा “My Account” इस पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद “Profile Settings”  को सेलेक्ट करें।
  3. Contact Details“ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4.  आपके address को दर्ज करने की ऑप्शन आएगी अपना email address डालकर  “Save” बटन पर क्लिक करें।
  5. सारे steps चालू करने के बाद आपके email address पर आपके PAN CARD की Soft copy आ जाएगी।

इस तरह से आप पैन कार्ड का soft copy e-filing portal se download कर सकते हैं और वह आपके email address पर directly पहुंच जाएगी।

Instant E-Pan Card Kaise Banaye

Instant e-PAN card, जैसे “Instant PAN” के नाम से भी जाना जाता है, ऑनलाइन तारिके से तुरंत बनाया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. सबसे पहले आपको NSDL e- GOV साइट पर जाना होगा https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html  इस लिंक पर क्लिक करें।
  2. वहां पर आपको यह ऑप्शन दिखेगा “New PAN – Indian Citizen (Form 49A)”  इस पर क्लिक करें।
  3.  अब इसमें आपको अपनी कुछ details enter करनी होंगी जैसे  की personal details, communication details, aur document details।
  4.  जब आप अपनी सारी personal details enter कर देते हैं उसके बाद आपको यह सारा कुछ वेरीफाई करने के लिए “Captcha” पर enter करना होगा।
  5.  यहां तक पहुंचने के बाद आपको “Generate Aadhaar OTP” की ऑप्शन दिखाई देगी इस पर आपको क्लिक करना है।
  6. जिस नंबर पर आपका आधार कार्ड लिंक है उस  नंबर पर आए OTP  को enter  करें उसके बाद “Validate Aadhaar OTP and Submit” button पर क्लिक करें।
  7. अब आपके स्क्रीन पर आपका “PAN number” और “acknowledgement number” दिखाई देंगे।
  8. इसके अलावा, आपको “ई-पैन कार्ड डाउनलोड करें” विकल्प पर क्लिक करके अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प भी मिलेगा।

ध्यान रखने की तत्काल ई-पैन कार्ड के लिए आपका aadhar card pan से लिंक होना जरूरी है। इसके अलावा, आपके पास एक वैध आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। Instant e-PAN card आपके registered ईमेल पते पर भेजा जाएगा, और आप इसका हार्ड कॉपी भी प्रिंट कर सकते हैं।

Also read:- SSO ID kaise banaye? SSO ID registration

e-Pan Card Download Kaise Kare 

  1. सबसे पहले आपको NSDL e-Gov  की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा  https://www.tin-nsdl.com/ इस लिंक पर क्लिक करते ही आप NSDL e-Gov   की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे ।
  2. वेबसाइट के अंदर जाने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगी “Download e-PAN” इस पर क्लिक करें ।
  3. क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने एक form  आएगा जिसमें आपको PAN number, date of birth, aur captcha code enter  करना होगा।
  4. “Captcha code” enter  करके form को वेरीफाई करने के बाद अपना form submit  करें।
  5. अब आपकी screen पर आपको एक इमेज दिखाई देगी e-PAN card  की।
  6.   इस image  के नीचे ही आपको एक ऑप्शन दिखेगी “Download PDF” इस ऑप्शन को क्लिक करें।
  7.  आपके सामने “PDF file” खुल जाएंगे इस ‘PDF file” को save करने के लिए “save” option पर क्लिक करें।
  8. यह सारे स्टेप  फॉलो  करने के बाद आपके पास आपका e PAN CARD  पहुंच चुका है।

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 


Frequently asked Questions

  1. आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कैसे करें?

    आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने के लिए, आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर “लिंक आधार” विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और नाम को एंटर करके सबमिट कर देना होगा। लिंक सक्सेसफुल होने के बाद कन्फर्मेशन मैसेज आएगा।

  2. क्या आधार कार्ड बिना पैन कार्ड के इस्तेमाल किया जा सकता है?

    नहीं, कुछ लेनदेन और निवेश के लिए पैन कार्ड जरूरी है। आधार कार्ड के बिना आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर सकते।

  3. आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिए फीस कितनी होती है?

    आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने के लिए फीस रु. 115 से रु. 1,180 तक हो सकता है, ये फीस आपके एप्लीकेशन मोड और कैटेगरी पर निर्भर करता है।

  4. आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने के लिए क्या दस्तावेज की जरूरत होती है?

    आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपको कोई भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर को लिंक करना होगा।

  5. क्या पैन कार्ड बिना आधार कार्ड के बनाया जा सकता है?

    जी हां, पैन कार्ड बिना आधार कार्ड के बनाया जा सकता है। पैन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं और दस्तावेज जमा करने होते हैं। लेकिन आधार कार्ड के बिना पैन कार्ड इस्तेमाल करने में कुछ सीमाएं होती हैं।